Friday , November 22 2024

खेल

U19 World Cup: फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर पांचवी बार चैंपियन बनी टीम इंडिया

भारतीय टीम  अंडर-19 वर्ल्ड कपके फाइनल में इंग्लैंड को हराकर पांचवी बार चैंपियन बन चुकी हैं. इन सब के बीच वर्ल्ड कप विजेता इस टीम के युवा खिलाड़ियों के घर का माहौल और भी ज्यादा देखने लायक है.

हरनूर के पिता मिठाई बांटते हुए कहते हैं, ‘हमारी धड़कनें बहुत ज्यादा बढ़ गई थी. लेकिन सभी बच्चों की परफॉर्मेंस देखते हुए लग रहा था कि भारतीय टीम यह खिताब अपने नाम कर लेगी. हालांकि क्रिकेट ऐसा खेल है जो कभी भी गिरगिट की तरह रंग बदल देता है, तो आखरी गेंद तक सांसे अटकी रही थी.’

हरनूर के दादाजी से जब अपने पोते के प्रदर्शन पर बातचीत की, तो उनका कहना था, ‘जब कोई अपने परिवार का खेल रहा हो तो मजा तो बढ़ता ही है और प्रेशर भी बढ़ जाता है. हम तो भगवान का नाम लेते रहे और दुआ करते रहे कि भारत विजेता बन जाए.’

हरनूर सिंह अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज थे. यह खिलाड़ी भारत के सभी 6 मुकाबलों में नजर आया. हरनूर सिंह ने पूरे टूर्नामेंट में 23.50 की औसर से 141 रन बनाए.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच आज, टॉस जीतकर टीम इंडिया ने चुनी गेंदबाजी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारत का यह 1000वां वनडे मैच है। टीम इंडिया ने अब तक 518 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है। रोहित शर्मा इस सीरीज से पहली बार बतौर फुलटाइम कप्तान के रूप में टीम की कमान संभाल रहे हैं।

वेस्टइंडीज पारी- मोहम्मद सिराज ने शाई होप को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई है। ब्रेडन किंग भी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। उन्हें स्पिनर वाशिगटन सुंदर ने सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट करवाया।

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिर गया है। वाशिंगटन सुंदर ने अपने तीसरे ही ओवर में पहला विकेट झटका। उन्होंने ब्रैडन किंग को पवेलियन भेजा।ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 30 रन है। ब्रैंडन किंग 8 रन पर और डैरन ब्रावो 11 रन पर नाबाद है।

होप के आउट होने के बाद डैरन ब्रावो बल्लेबाजी के लिए आए हैं। उनके साथ ब्रैंडन किंग मौजूद है।मोहम्मद सिराज ने शाई होप को बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई है। होप ने 10 गेंदो पर दो चौकों की मदद से 8 रन बनाए।

 

 

 

 

विराट कोहली से लेकर शिखर धवन तक अंडर-19 वर्ल्ड कप ने बदल दी इन खिलाडियों की जिंदगी

अंडर-19 वर्ल्ड कप की सबसे सफल भारतीय टीम कप्तान यश धुल की अगुआई में शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में खिताबी ‘पंच’ लगाने के लिए उतरेगी। भारत ने लगभग 22 साल पहले कोलंबो में श्रीलंका को हराकर पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

 भारतीय टीम ने पहली बार 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में, दूसरी बार 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में, तीसरी बार 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में और चौथी बार 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता है।

विराट कोहली

विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 2008 में दक्षिण अफ्रीका को हराकर दूसरी बार अंडर-19 विश्व कप जीता था। उस फाइनल में भारत ने डकवर्थ लुइस नियम के तहत 12 रन से जीत हासिल की थी।  कप्तान कोहली उस मैच में केवल 19 रन बनाकर आउट हो गए थे।  उन्होंने शानदार कप्तानी से टीम को चैंपियन बनाया था।  कोहली के नाम 255 वनडे मैच है।

शिखर धवन

शिखर धवन 2004 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा थे। यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में खेला गया था और पाकिस्तान ने खिताब जीता था। सीनियर क्रिकेट में धवन ने टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक बनाकर तहलका मचाया था। उन्होंने अब तक 34 टेस्ट मैचों मे 8 शतक जमाए हैं। वहीं, 148 वनडे में उनके नाम 17 शतक हैं।

पृथ्वी शॉ

पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पीटकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया।भारत ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में खिताब पर कब्जा जमाया था। अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद पृथ्वी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया और उन्होंने पहली पारी में ही शतक भी जमा दिया।

 

जस्टिन लैंगर के इस्तीफे के बाद एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को बनाया गया ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच

ऑस्ट्रेलिया ने हेड कोच जस्टिन लैंगर  के शनिवार को कोच पद से इस्तीफा देने के बाद उनका उत्तराधिकारी का चयन कर लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर के इस्तीफे के तुरंत बाद ट्वीट कर बताया कि पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को टीम का अंतरिम कोच  बनाए जाने की जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच बनने के बाद मैक्डॉनल्ड अब पाकिस्तान दौरे से टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। लैंगर ने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है।

इसके अलावा लैंगर के कोच रहते ही ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वह चार साल तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे।

51 साल के लैंगर की मैनेजमेंट कंपनी डीएसईजी ने शनिवार सुबह इस्तीफे की पुष्टि की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि DSEG कन्फर्म करता है कि हमारे क्लाइंट जस्टिन लैंगर ने आज सुबह ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।

Under-19 World Cup-2022: इंग्लैंड से आज शाम होगी टीम इंडिया की टक्कर, कोहली ने युवा क्रिकेटरों को दी बधाई

भारतीय टीम आज शाम को अंडर-19 वर्ल्ड कप  के फाइनल में इंग्लैंड से टक्कर लेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगा के नॉर्थ साउंड स्थित सर विविय रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस महामुकाबले से पहले सीनियर टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने युवा क्रिकेटरों को फाइनल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। अपनी कप्तानी में भारत को 2008 में अंडर-19 चैंपियन बना चुके कोहली ने युवा लड़ाकों को फाइनल मुकाबले से कुछ टिप्स भी दिए थे।

बीसीसीआई ​द्वारा ट्विटर पर जारी एक वीडियो में धुल ने कहा, ‘उन्होंने (विराट कोहली) ने हमें अपनी शुभकामनाएं दी। और साथ ही कहा कि अगर टीम अच्छा करती है तो इससे टीम का कॉन्फिडेंस बढ़ता है।

अगर सीनियर प्लेयर हमसे बात करते हैं तो टीम का मनोबल ऐसे ही काफी हाई हो जाता है। उन्होंने हमें कुछ टिप्स भी दिए कि कैसे टीम को अपनी रणनीति बनानी है। सीनियर खिलाड़ियों के साथ बातचीत करने से टीम के अंदर पॉजिटिव बातें आती है।’

 

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच आयोजित होने वाली वनडे सीरीज के शेड्यूल में हुआ बदलाव, NCB ने किया नई तारीख का ऐलान

भारत और न्‍यूजीलैंड की महिला टीम के बीच आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2022  से पहले इस महीने टी20 और वनडे सीरीज खेली जानी है, मगर सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले ही इसकी तारीखों में बदलाव कर दिया गया.

न्‍यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को वनडे सीरीज की नई तारीख का ऐलान किया. भारतीय टीम अपने दौरे का आगाज 9 फरवरी को क्‍वींसटाउन में एकमात्र टी20 मैच से करेगी.

टी20 मैच की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया, मगर 5 वनडे मैचों की सीरीज में कुछ बदलाव किया गया है. न्‍यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अधिकारिक बयान जारी करके कहा कि वनडे सीरीज के शुरुआती 3 मैच पहले 11, 14 और 16 फरवरी को खेले जाने थे.

जबकि आखिर के दोनों मैच तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेले जाएंगे. पिछले महीने ही बीसीसीआई ने वर्ल्‍ड कप और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम भारतीय महिला टीम का ऐलान किया था.

भारतीय वर्ल्‍ड कप टीम: मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, स्‍मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, स्‍नेह राणा, झूलन गोस्‍वामी, पूजा वस्‍त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, तान्या भाटिया, राजेश्‍वरी गायकवाड़, पूनम यादव

रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में पर्पल कैप धारक हर्षल पटेल ने कह दी ये बात, क्या जानते हैं आप ?

IPL 2021 पर्पल कैप धारक हर्षल पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी T20 श्रृंखला में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके डेब्यू पर प्लेइंग इलेवन में उनका स्वागत किया था।

हर्षल पटेल ने कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में बात करते हुए कहा, “रोहित शर्मा को अगर आप की गेंदबाजी पर भरोसा है तो वह मूल रूप से आपको गेंद देंगे और वह आपको नहीं बताएँगे कि क्या करना है। रोहित कहते हैं, ‘आप जानते हैं कि क्या करना है, बस जाओ और करो’। और वह एक कप्तान के रूप में उस व्यक्तित्व में फिट बैठते हैं।”

हर्शल ने द्रविड़ के बारे में बात करते हुए कहा, “कोच राहुल द्रविड़ ने मुझे कहा, ‘हम जानते हैं कि आप बहुत आत्मविश्वासी गेंदबाज हैं। हम जानते हैं कि आप क्या करना चाहते हैं,  हम आपका समर्थन करेंगे, चाहे कुछ भी हो।’ मुझे यह सुन कर बहुत खुशी हुई थी।” हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रांची में पदार्पण किया।

हर्षल पटेल आईपीएल 2021 के 32 विकेट के साथ सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिसमें मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक भी शामिल है। भारत के इस तेज गेंदबाज ने अपना आधार मूल्य अधिकतम 2 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया है।

जहां आरसीबी को उनके लिए बैंक तोड़ने की उम्मीद है, वहीं अन्य टीमों की भी उन पर नज़र होगी क्योंकि इस साल नीलामी में उनके सबसे महंगे खरीद में से एक होने की उम्मीद है।

बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार में अब जुड़ा भारत का नाम, अमेरिकी सीनेट ने भारत के फैसले पर कहा ये…

चार से 20 फरवरी के बीच बीजिंग में आयोजित होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का भारत ने बहिष्कार कर दिया है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन जैसे देशों के बाद भारत ने बीजिंग ओलंपिक के बहिष्कार का समर्थन किया है।

चीन की चाइना कम्यूनिस्ट पार्टी ने मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हुए हांग कांग, तिब्बत और अपनी उइगर आबादी की शोषण किया है। साथ ही शीतकालीन ओलंपिक के जरिए चीन अपनी छवि सुधारना चाह रहा है।

अमेरिका के द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में भारत के शामिल होने के बाद अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के चेयरमैन ने भारत की सराहना की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा “मैं बीजिंग ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार में शामिल होने के लिए भारत की सराहना करता हूं। हम उन सभी देशों के साथ खड़े हैं जो सीसीपी के जघन्य मानवाधिकारों के हनन और ओलंपिक 2022 को राजनीतिक जीत में बदलने के प्रयास को खारिज करते हैं।”

चीन अपनी उइगर आबादी के साथ कठोर व्यवहार, हांगकांग में बढ़ती अधीनता, तिब्बत के दमन, दक्षिण चीन सागर में अवैध क्षेत्रीय दावों और ताइवान के खिलाफ जबरदस्ती के मामले पर दुनिया भर में तीखी प्रतिक्रिया का सामना कर रहा है।

साल 2018 में आज ही के दिन पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम इंडिया ने हासिल किया था ये मुकाम

आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में यश धुल की कप्तानी वाली भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है और इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है जहां उसका सामना इंग्लैंड की टीम से होगा।

भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल करते हुए लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। और एक बार फिर यश धूल की कप्तानी वाली भारतीय टीम से उम्मीद जग गई है ।

3 फरवरी 2018 को पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर फाइनल जीता था। भारतीय टीम की ओर से फाइनल मुकाबले में मनजोत कालरा ने 101 रनों की शानदार पारी खेली थी तो वही पृथ्वी शॉ ने 29 रनों की पारी खेली थी .

अब एक बार फिर से अंडर-19 टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और दिल्ली के रहने वाले यश धूल की कप्तानी में भारतीय टीम से एक बार फिर अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीतने की उम्मीद लग गई है और उम्मीद के मुताबिक इस युवा भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन भी किया है।

उत्तराखंड: राष्ट्रीय शीतकालीन खेल का 7 फरवरी से होगा आगाज, दो सौ खिलाड़ी लेंगे भाग

प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए औली में सात फरवरी से राष्ट्रीय शीतकालीन खेल शुरू किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इन खेलों में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों से 16 टीमों के दो सौ खिलाड़ी भाग लेंगे।

पर्यटन विभाग, गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन), जिला प्रशासन, आईटीबीपी, स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर समेत अन्य राज्यों की 16 टीमों के 200 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
साथ ही मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बर्फबारी की संभावनाएं जताई हैं। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इन खेलों से प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ कारोबारियों को भी लाभ मिलेगा।