Friday , November 22 2024

खेल

वेस्टइंडीज दौरे के लिए Rohit Sharma की हुई कप्तान के रुप में वापसी इन खिलाडियों का कटा पत्ता

भारतीय टीम  में नियमित कप्तान रोहित शर्मा  टीम में वापसी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे।ये दौरा भारतीय टीम के काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले दौरे में भारतीय टीम तीन मैच की सीरीज में तीनों मैच हार गई थी।

जिसके बाद अब ये दौरा टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। पिछली सीरीज में हार की मुख्य वजह मीडिल आर्डर रहा था। जिसके बाद अब रोहित शर्मा  इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर सकते हैं।

भारतीय टीम के मीडिल आर्डर बल्लेबाज श्रेयस इस समय अपनी निराशाजनक फार्म के कारण आलोचनाओं से घिरे हुए हैं। आईपीएल में दिल्ली की टीम ने श्रेयस अय्यर  को रिटेन नहीं किया है। इस समय श्रेयस अय्यर आक्शन में हैं।

श्रेयस अय्यर की फार्म के चलते इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा  अपने धुरंधऱ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को प्लेइँग 11 स्थान दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव पिछली सीरीज में स्कायड का हिस्सा थे। लेकिन उन्हें मात्र अंतिम मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में स्थान पर मिल पाया था।

अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराने के उद्देश्य से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, लेकिन हो सकती हैं ये परेशानी

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल स्पॉट के लिए भिड़ेंगे। इंग्लैंड पहले ही अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंच गया है।

भारत ने अगर आज इसे जीत लिया तो 5वीं बार खिताब जीतने की चाह को नए पंख लगना तय है, लेकिन भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से सावधान रहने की जरुरत है।

भारतीय टीम की बात करें तो पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम उप-विजेता रही थी और उससे पहले खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।

अंडर-19 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच एंटिगा एंड बारबाडोस के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है।भारतीय समयानुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा।

 

1998 के बाद पहली बार मार्च में पाकिस्तान का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, जोश हेजलवुड ने दौरे को लेकर कहा ये…

 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मार्च में पाकिस्तान का दौरा करने की उम्मीद है और 1998 के बाद यह पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान का दौरा करेगा।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस दौरे से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर उनकी तरफ से कुछ खिलाड़ी सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा नहीं करना चाहते हैं तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा।

हेजलवुड ने कहा कि वहां बहुत सी चीजें हैं और सीए और एसीए द्वारा बहुत काम किया गया है। इसलिए खिलाड़ियों से काफी भरोसा है लेकिन निश्चित रूप से खिलाड़ियों से कुछ चिंताएं होंगी और मैं करूंगा अगर उनमें से कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान का दौरा नहीं करते हैं तो आश्चर्यचकित न हों।

एशेज में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से जीतकर कैसा लगा? इस पर तेज गेंदबाज ने कहा कि यह बहुत निराशाजनक था। आपको शायद अब इसका उतना एहसास नहीं है, लेकिन जब आप 10 साल में पीछे मुड़कर देखते हैं … लोग इस बारे में बात करेंगे एशेज जब उन्होंने 2021 में 4-0 से जीती थी … और यह आपको फिर से प्रभावित करेगा।

ईडन गार्डन में आयोजित होने वाले टी20 इंटरनेशनल मैच में शामिल होंगे दर्शक, सीएबी ने दी अनुमति

टीम इंडिया सीमित ओवरों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी जिसमें तीन वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मैच होंगे। तीनों एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे जबकि कोलकाता में प्रतिष्ठित ईडन गार्डन फाइनल की मेजबानी करेगा।

 दर्शकों को ईडन गार्डन के अंदर तीनों टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेल देखने की अनुमति दी जाएगी और ऐतिहासिक स्टेडियम में सबसे छोटे प्रारूप के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति होना तय है।

अधिकारी ने को कहा, सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों को आयोजन स्थल की 75 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी। स्टेडियम के अंदर 75% दर्शकों की अनुमति के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्य सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार को धन्यवाद देते हुए कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार द्वारा की गई ।

अविषेक डालमिया ने कहा, ‘हम माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुख्य सचिव और पश्चिम बंगाल सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने खेल गतिविधियों को फिर से शुरू करने की घोषणा की और साथ ही दर्शकों की 75 प्रतिशत क्षमता को स्टेडियम में वापस लाने की अनुमति दी।

चेन्नई सुपर किंग्स का ड्वेन ब्रावो को रिटेन करने का फैसला क्या सच में हैं सही ? BPL में दिखा ऐसा अंदाज़

चेन्नई सुपर किंग्स की ड्वेन ब्रावो  को रिटेन करने वाली चाल कामयाब दिख रही है.कैरेबियाई ऑलराउंडर, जिसे दुनिया भर में सबसे ज्यादा टी20 खेलने का तजुर्बा हासिल है, उसने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में गेंद से गर्दा मचा रखा है.

उम्र ढलान पर है पर परफॉर्मेन्स है कि कमजोर पड़ने को तैयार ही नहीं. बांग्लादेश प्रीमियर लीग  में ब्रावो अपनी टीम फॉर्च्यून बारीशल के लिए तो सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ही.

मुकाबले में ड्वेन ब्रावो की शानदार गेंदबाजी की बदौलत उनकी टीम फॉर्च्यून बारीशल 6 रन से मुकाबला जीतने में कामयाब रही. ब्रावो इस मैच में थोड़े महंगे जरूर रहे पर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे.

 इस दौरान 30 रन पर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा. गेंदबाजी के इन आंकड़ों के साथ वो अपनी टीम के तो हाईएस्ट विकेटटेकर हैं ही साथ ही टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के बीच तीसरे नंबर पर हैं.

बल्ले से कमाल करने वाले शाकिब ने बतौर कप्तान गेंद से भी अपनी टीम फॉर्च्यून को फ्रंट से लीड किया और ब्रावो के साथ मिलकर खुलना टाइगर्स के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी. वो 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सके.

टेनिस स्टार राफेल नडाल ने 21वां ग्रैंड स्लैम किया अपने नाम, सचिन तेंदुलकर ने यूँ दी बधाई

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने  टेनिस स्टार राफेल नडाल को बधाई दी, जब स्पैनियार्ड ने पुरुषों का रिकॉर्ड तोड़ 21 वां ग्रैंड स्लैम जीता।

अपनी जीत के साथ, नडाल ने रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम खिताब के रिकॉर्ड के एकमात्र स्वामित्व का दावा किया है, जो दोनों 20 प्रमुख ताज पर हैं।

सचिन ने ट्वीट कर कहा की “यह बिल्कुल शानदार है। कम से कम कहने के लिए आश्चर्यजनक। 2 सेट से वापस आने और अपना 21 वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए अविश्वसनीय है। बधाई @RafaelNadal!”

लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा की, “यह खत्म होने तक खत्म नहीं हुआ है। 2 सेट से, वापसी और भव्य शैली में जीतना एक महत्वपूर्ण प्रयास है। #RafaelNadal को 21वें ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड पर बधाई और #AustralianOpen को शानदार तरीके से जीतने के लिए।”

 

शोएब अख्तर ने की भारत और पाकिस्तान के बॉलर की तुलना व कहा-“भारतीय गेंदबाजों में ऊर्जा की कमी”

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की तुलना करते हुए एक दिलचस्प टिप्पणी की.अख्तर ने हाल के वर्षों में भारतीय तेज गेंदबाजी की प्रगति की सराहना की

पाकिस्तानी गेंदबाजों से तुलना करते हुए ऊर्जा की कमी बतायी. शोएब अख्तर ने कहा कि पाकिस्तान और भारत में अंतर है. भारत अच्छे तेज गेंदबाज पैदा कर रहा है, लेकिन दुर्लभ से उनमें ऊर्जा की कमी है.

शोएब अख्तर ने इस बात पर जोर दिया कि तेज गेंदबाजों को सबसे बड़ा हथियार उनका आक्रामक रवैया होता है. आपके चेहरे पर एक गुस्सा दिखना चाहिए. यह रवैया दिखना चाहिए कि बल्लेबाजा को लगे कि गेंदबाज उसे मारने आ रहा है. शोएब अख्तर ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर ब्रेट ली के साथ पॉडकास्ट पर बात करते हुए यह बात कही.

अख्तर ने एक अजीब बयान में कहा कि आप वही बनते हैं जो आप खाते हैं. मेरा देश बहुत सारे जानवर खाता है और हम जानवरों की तरह बन जाते हैं. जब तेज गेंदबाजों की बात आती है तो हम शेरों की तरह दौड़ते हैं.

एश्ले बार्टी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 महिला सिंगल का खिताब किया अपने नाम, डेनिएल कोलेन्स को हराया

ऑस्ट्रेलियाई ओपन की महिला सिंगल का ख़िताब एश्ले बार्टी ने जीता। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की डेनिएल कोलेन्स को लगातार दो सेट में हराकर साल का पहला ग्रैंडस्लैम टाइटल अपने नाम किया।

एश्ले बार्टी के कई वीडियो वायरल हुए थे, जिसमे वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 के मैचों से पहले क्रिकेट खेलती हुई नजर आईं थी। आपको बता दें कि एश्ले बार्टी पूर्व महिला क्रिकेटर रही हैं, जिन्होंने बिग बैश लीग में भी कई मैच खेले हैं।

2014 यूएस ओपन के बाद एश्ले बार्टी ने टेनिस जगत से दूरी बनाने का फैसला लिया था, एश्ले ने ऐसा करने के पीछे का कारण अपनी कम उम्र को बताया।एश्ले बार्टी ने महिला बिग बैश लीग में बतौर क्रिकेटर हिस्सा भी लिया था.

क्रिकेट करियर की शुरुआत वेस्टर्न सुबुरबस डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए की, ये ब्रिस्बेन वीमेन प्रीमियर क्रिकेट लीग की एक टीम है।

उन्होंने इस टीम के लिए खेलते हुए अपने दूसरे ही मैच में प्रभावी प्रदर्शन किया, उन्होंने 63 रन बनाए और साथ ही 2 विकेट भी चटकाए। इस टीम के लिए उन्होंने 13 मैच खेले, और इसमें अच्छा करने के कारण उन्होंने बिग बैश लीग के पहले सीजन में ब्रिस्बेन हीट टीम में जगह पाई।

भारत दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का एलान, इन खिलाडियों को मिली जगह

वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर टी-20 सीरीज के लिए टीम का एलान कर दिया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज चयन समिति ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को चुना है, जो इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं।

वेस्टइंडीज की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि सीरीज के चौथे में कैरिबियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वेस्टइंडीज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें दो-दो की बराबरी पर खड़ी हैं।

इससे पहले टी-20 वर्ल्डकप में भी वेस्टइंडीज का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और यह टीम सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाई थी। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ भी विंडीज को हार का सामना करना पड़ा था।

टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडेन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर।

टी-20 सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर, अवेश खान, हर्षल पटेल।

तीनों फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद आखिरकार विराट कोहली ने किया खुलासा, बताया किस शख्स से हैं मुकाबला

तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली नए अवतार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए बताया है कि हमेशा से उनका मुकाबला किसके साथ था और कौन उनका सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी है।

विराट ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार के बाद 15 जनवरी को कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद वनडे सीरीज में वो बतौर बल्लेबाज भारत के लिए खेले। हालांकि वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया को 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।

दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इससे पहले विराट नए अवतार में नजर आ रहे हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है और अब वो अपने बल्ले से कमाल करने के लिए तैयार हैं।

विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में 68 में से 40 टेस्ट जीते हैं। वो पहले एशियाई कप्तान भी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जाकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की है।
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 11 साल के अंदर 70 शतक लगाने वाले विराट पिछले दो साल से शतक के लिए तरस रहे हैं। ऐसा नहीं है कि विराट की फॉर्म खराब है और वो लगातार छोटे स्कोर पर आउट हो रहे हैं। विराट लगातार अर्धशतकीय पारियां खेल रहे हैं।