Friday , November 22 2024

खेल

Pro Kabaddi League: बंगाल वॉरियर्स ने यूपी योद्धा के खिलाफ 19 अंक हासिल कर ग्रीन स्लीव्स पर किया कब्जा

बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 69वें मुकाबले में यूपी योद्धा  ने बंगाल वॉरियर्स  को 40-36 से हरा दिया. इस जीत के साथ यूपी योद्धा अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

मैच की शुरुआत हुई तो मनिंदर सिंह की बदौलत बंगाल ने धमाकेदार शुरुआत की लेकिन यूपी के डिफेंडर्स ने मैच में वापसी कराई और पहले हाफ तक एक अंक की बढ़त लेते हुए स्कोर 19-18 कर दिया.

पहले हाफ में योद्धाओं ने 7 टैकल प्वाइंट हासिल किया था, तो वॉरियर्स की टीम सिर्फ 2 टैकल प्वाइंट हासिल कर पाई थी. बंगाल ने पहले हाफ में 15 रेड प्वाइंट हासिल किया था, तो योद्धा की टीम 7 रेड प्वाइंट हासिल कर पाई थी.

मैच की शुरुआत से ही हरियाणा ने दिल्ली के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखा और पहले हाफ तक 19-11 से बढ़त हासिल कर ली. इस दौरान दबंग दिल्ली ने डिफेंस में एक भी अंक हासिल नहीं किया था और रेड में 10 अंक हासिल कर पाई थी.

दूसरे हाफ में टीम ने वापसी की कोशिश की और आशु मलिक  के कुछ बेहतरीन टैकल से टीम बराबरी के करीब पहुंची. इस जीत के साथ स्टीलर्स ने इस सीजन पहली बार टॉप 6 टीमों में जगह बनाई है.

आईपीएल 2022: मेगा ऑक्शन में करीब 1,214 खिलाड़ियों की होगी नीलामी, लेकिन नहीं शामिल होंगे ये प्लेयर

आईपीएल 2022 की तैयारियों में तेजी आ गई है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन की तारीख का इंतजार कर रही हैं. क्योंकि मेगा ऑक्शन में ही फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए नई टीम तैयार करेंगी.

 आईपीएल के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से जानकारी दी गई है कि आईपीएल 2022 के लिए 1,214 खिलाड़ियों का नाम नीलामी के लिए रजिस्टर किया गया है.

आपको बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 896 देशी खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. वहीं 318 विदेशी खिलाड़ियों की भी किस्मत दांव पर रहेगी. इस साल मेगा ऑक्शन होने की वजह से दो दिनों तक नीलामी होगी.

लखनऊ ने केएल राहुल मार्कस स्टोनिस रवि बिश्नोई को टीम में शामिल किया है.  अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान शुभमन गिल को मेगा ऑक्शन से पहले अपनी टीम में शामिल किया है.

इस एक गलती की वजह से साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का टीम इंडिया का सपना रह गया अधूरा

टीम इंडिया बड़ी उम्मीदों के साथ साउथ अफ्रीका  के लिए रवाना हुई थी. उम्मीद थी वहां इतिहास रचने की. पहली दफा टेस्ट सीरीज जीतने की.सेंचुरियन का इतिहास बदला तो उम्मीद परवान भी चढ़ी. लेकिन, फिर अगले दो टेस्ट हारते ही सारे अरमान धूल गए.

टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना अधूरा रह गया. ये टूटा सपना टिस देने वाला था. भारतीय क्रिकेट फैंस को ये उम्मीद रही कि आने वाली वनडे सीरीज उस पर मरहम लगाएगी. लेकिन हालात नहीं बदले.

भारतीय टीम खेल के हर डिपार्टमेंट में साउथ अफ्रीका के आगे वनडे सीरीज में फीकी नजर आई. अब ऐसे में मेजबानों को 2-0 की अजेय बढ़त तो मिलनी ही थी. हालात इतने पर भी नहीं बदले तो टीम इंडिया को केप टाउन में वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का दंश भी झेलना पड़ सकता है.

भारतीय गेंदबाजों के बीते 2 साल का रिपोर्ट कार्ड देखें तो वो पावरप्ले यानी कि पहले 10 ओवर में बुरी तरह नाकाम रहे हैं. साल 2020 के बाद भारतीय गेंदबाजों का पावरप्ले में औसत 123 का है और उन्होंने सिर्फ 6 विकेट चटकाए हैं.

स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह के फैंस के लिए आई बुरी खबर, सोशल मीडिया पर पोस्ट देख लोग कर रहे दुआएं

टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह कोविड -19 पॉजिटिव पाए गए हैं। पूर्व ऑफ स्पिनर ने सोशल मीडिया के माध्यम से ये जानकारी दी कि वह कोरोना संक्रमित हैं।

हरभजन ने लिखा,”मेरी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है, मैंने खुद को फिलहाल क्वारंटीन कर लिया है और सभी आवश्यक सावधानी बरत रहा हूं। मैं उन लोगों से अनुरोध करूंगा जो मेरे संपर्क में आए थे, वे जल्द से जल्द अपना टेस्ट करवाएं। कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें।”

हरभजन की पत्नी गीता बसरा को भी कोविड-19 हो गया है। उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, “इतनी सावधानी बरतने और 2 साल तक इसको चकमा देने की कोशिश करने के बाद, वायरस ने आखिरकार हमें पकड़ लिया।”

हरभजन ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद वह अपने यूट्यूब चैनल ‘द टर्बनेटर’ पर काफी सक्रिय रहे हैं, जहां वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा दौरे में भारत के प्रदर्शन का विश्लेषण करते हैं।

हरभजन ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने साल 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भज्जी ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला था।

विराट कोहली के बाद अब ये खिलाड़ी करेगा भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी, नाम जानकर चौक जाएंगे आप

टेस्ट टीम में कप्तानी भी विराट कोहली ने अपनी कप्तानी छोड़ दी है। टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी  पोस्ट कर के उन्होंने छोड़ ने की घोषणा की थी।

पहले भी T20 की कप्तानी विराट कोहली छोड़ चुके थे और वन डे की कप्तानी उससे ले ली थी। किसी भी फॉर्मेट में अब विराट कोहली कप्तान नही रहे लेकिन ये सवाल उनकी कप्तानी छोड़ने के साथ ही आया की नया कप्तान कोन होंगा?

बीसीसीआइ के पांच मुख्य पदाधिकारियों ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से हारने के बाद बैठक करके अलग-अलग फार्मेट में अलग-अलग कप्तानों पर और विराट कोहली की कप्तानी चर्चा की थी।

उन्होंने हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार अंदाज से शतक जड़ के सब को चौका दिया था। सबसे बड़े दावेदार की बात करे तो ऋषभ पंत बन सकते है भारतीय टेस्ट क्रिकेट के अगले कप्तान। ऋषभ पंत ने काफी समय से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। फिलहाल ऋषभ पंत का पलड़ा ही भरी लग रहा है।

लेकिन, वे टीम को जीत नहीं दिला सके इस वजह से भारतीय टीम ज्यादा भरोसा नहीं दिखा सकती लेकिन बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक शायद राहुल अगले कप्तान बन सकते है।

IND vs SA: क्या दूसरे मैच में भारतीय टीम दिखा पाएगी अपना कमाल, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पार्ल में कल दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाना है। पार्ल में ही खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

अब भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का हो गया है अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो भारत टेस्ट सीरीज की तरह वनडे सीरीज भी गवा देगी।

राहुल का बल्ला पहले एकदिवसीय मुकाबले में नहीं चल पाया था लेकिन उसके बावजूद कप्तान केएल राहुल सलामी बल्लेबाजी में ही खेलते हुए दिखाई देंगे।

भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर की बात करें तो नंबर 3 पर पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।  क्योंकि श्रेयस अय्यर भी इस टीम में मौजूद थे लेकिन ऋषभ पंत को पहले एकदिवसीय मुकाबले में नंबर चार पर भेजा गया था अब देखना यह है कि नंबर चार पर श्रेयस अय्यर खेलते हैं ।

केएल राहुल, (कप्तान) शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर रविचंद्रन अश्विन, यूज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

कोरोना वैक्सीन न लगवाने की बड़ी कीमत चुकाने के बाद Novak Djokovic खोज रहे हैं कोरोना का इलाज

वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को वैक्सीन के खिलाफ अपने रुख के चलते हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होना पड़ा था. वे पिछले साल से ही वैक्सीन की अनिवार्यता का विरोध करते रहे हैं.

जोकोविच बिना वैक्सीन के कोरोना का इलाज खोजने में लगे हुए हैं. उन्होंने डेनमार्क की एक बड़ी फार्मा कंपनी में निवेश कर रखा है. यह फर्म फिलहाल कोरोना का इलाज खोजने में जुटी हुई है.

लोंकेरविच ने बताया कि डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया और स्लोवेनिया में क्वांटबायोरेस के 11 रिसर्चर कोविड-19 का इलाज खोजने में लगे हुए हैं. लोंकेरविच ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी कंपनी के रिसर्चर कोविड-19 का इलाज खोज रहे हैं न कि इसके लिए वैक्सीन. ये रिसर्चर एक पेप्टाइड विकसित करने में लगे हुए हैं.

इस साल की शुरुआत में नोवाक जोकोविच को वैक्सीन न लगवाने की बड़ी कीमत चुकाना पड़ी. वैक्सीन की अनिवार्यता का विरोध करने वाला यह खिलाड़ी जब ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा तो उन्हें मेलबर्न एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया.

Under-19 World Cup: आयरलैंड को 174 रनों से हराकर टीम इंडिया ने बनाई क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह

 टीम इंडिया का अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. उसने  आयरलैंड को 174 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल में दाखिल हो गई है. ग्रुप बी में शामिल टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी जीत है.

वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 307/5 का स्कोर बनाया.’मैन ऑफ द मैच’ हरनूर सिंह ने 88 और अंगकृष रघुवंशी ने 79 रनों की पारी खेली. वहीं राजवर्धन हंगरगेकर ने 39 रनों की पारी खेली.

बड़े लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम 39 ओवर में सिर्फ 133 रन बनाकर ढेर हो गई. कौशल ताम्बे, अनीश्वर गौतम और गर्व सांगवान ने दो-दो विकेट चटकाए.

भारतीय टीम की कप्तानी निशांत संधू ने की. भारतीय टीम का अगला मुकाबला 22 जनवरी को यूगांडा के खिलाफ होगा. वहीं आयरलैंड का सामना 21 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा.

 

Devdutt Padikkal को रिटेन न करने का फैसला कही RCB को न पड़ जाए भारी, SRH को जिससे मिलेगा फायदा

इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के ऑक्शन में कई टीमों की नजर युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल पर होगी. जब खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी तब वह उन्हें फिर से खरीदने की कोशिश करेगी.

देवदत्त पडिक्कल ने आईपीएल के 29 मैचों में 31.57 की औसत से 884 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 125.04 का रहा है. कर्नाटक के इस ओपनर ने आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ आईपीएल के कई मैचों में ओपनिंग भी की है.

आरसीबी के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि देवदत्त पडिक्कल की एक बार फिर टीम में वापसी होगी. पडिक्कल पर जिस फ्रेंचाइजी की सबसे ज्यादा नजर होगी वो सनराइजर्स हैदराबाद हो सकती है.

देवदत्त पडिक्कल को लंबे समय के लिए संभावित खिलाड़ी के रूप में देखा जाएगा. पडिक्कल पूरे 20 ओवर खेलने की क्षमता रखते हैं. वह तेजी से रन बटोरने के साथ स्ट्राइक रोटेट भी करते हैं. सनराइजर्स अगर पडिक्कल को साइन करती है

पडिक्कल अपनी बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. सनराइजर्स के पास मनीष पांडे और डेविड वॉर्नर के रूप में दो अच्छे फील्डर थे. अब ये दोनों टीम का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में पडिक्कल उनकी भरपाई कर सकते हैं.

 

हॉकी एशिया कप 2022 के खिताब पर अपना कब्ज़ा करने के लिए ओमान रवाना हुई भारत की महिला हॉकी टीम

 भारतीय महिला हॉकी टीम मस्कट के सुल्तान काबूस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 21-28 जनवरी तक होने वाले हॉकी एशिया कप में अपने खिताब का बचाव करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), बेंगलुरु से ओमान की यात्रा करने के लिए रवाना हुई।

भारत बेशकीमती ट्रॉफी की प्रतियोगिता में चीन, इंडोनेशिया, जापान, मलेशिया, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और थाईलैंड से मुकाबला करेगा और इस टूर्नामेंट की शीर्ष चार टीमें स्पेन और नीदरलैंड में होने वाले 2022 एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। .

सविता ने भारतीय टीम के लिए महिला हॉकी एशिया कप के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि टूर्नामेंट में खेलने से वर्ष में आने वाली चुनौतियों से पहले उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

इस साल के अंत में विश्व कप और एशियाई खेलों सहित कई बड़े टूर्नामेंट आ रहे हैं। हमारे पास इस साल एफआईएच प्रो लीग मैच भी हैं। चूंकि हमने ओलंपिक के बाद ज्यादा मैच नहीं खेले हैं, इसलिए यह टूर्नामेंट 2022 में हमारे सामने आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार होने में मदद करेगा।