Tuesday , September 17 2024

खेल

डब्ल्यूटीसी के दूसरे चक्र के फाइनल के लिए BCCI ने की भारत की 15 सदस्यीय स्कॉड की घोषणा

बीसीसीआई ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के दूसरे चक्र के फाइनल के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्कॉड की घोषणा की है। भारत की फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी, जो 7 जून से इंग्लैंड में खेला जाएगा।

भारतीय स्क्वॉड में सबसे चौंकाने वाला नाम अचिंक्य रहाणे का रहा।  रहाणे जनवरी 2022 से टेस्ट टीम से बाहर हैं। हालांकि, वह आईपीएल 2023 में धमाकेदार बल्लेबाजी कर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में काफी अच्छे फॉर्म में थे। उन्होंने घरेलू सीजन में मुंबई के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। अब सवाल है कि प्लेइंग इलेवन में कौन खेलेगा? फाइनल में विकेटकीपर केएस भरत होंगे या केएल राहुल। हमें इसे लेकर इंतजार करना होगा।”

गावस्कर ने साथ ही डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन चुनी। उन्होंने इसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल को सलामी बल्लेबाज के रूप में जगह दी। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को वन डाउन और कोहली को चौथे नंबर पर रखा।  उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन से अक्षर पटेल को बाहर कर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को रखा। गावस्कर ने तीन तेज गेंदबाजों- जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को चुना।

आपको हर टूर्नामेंट के हिसाब से ढांचागत सुविधाओं और प्रशिक्षण पर फोकस करना होगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ढांचागत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केंद्र और राज्य खेल मंत्रियों को एकजुट होकर काम करने के लिए कहा।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खेल मंत्रियों के चिंतन शिविर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ज्यादा प्रतियोगिताएं कराने की जरूरत है, ताकि खिलाड़ियों को जरूरी अनुभव मिल सके। हमें यह भी देखना होगा कि कोई भी खेल प्रतिभा नजरंदाज न हो।
वर्चुअल संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आपको हर टूर्नामेंट के हिसाब से ढांचागत सुविधाओं और प्रशिक्षण पर फोकस करना होगा। आपको लघु, मध्यम और दीर्घकालिक योजनाएं बनानी होंगी।
खिलाड़ी अपने आपको तैयार करते हैं और अब समय है कि राजनीतिज्ञ खेल प्रतियोगिताओं को लेकर नई सोच के साथ काम करें। खेलो इंडिया योजना के बारे में कहा कि इससे निश्चित रूप से जिला स्तर से खेलों की सुविधाओं का विकास होगा।

राजस्थान के वेटरन टेबल टेनिस खिलाड़ी अरुण सिंह का हुआ निधन

राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस टूर्नामेंट खेलने पहुंचे विश्व मास्टर्स टेबल टेनिस 2023 में कांस्य पदक जीतने वाले राजस्थान के वेटरन टेबल टेनिस खिलाड़ी अरुण सिंह का यहां निधन हो गया।
 राजस्थान टीम के साथ इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए आए थे।  अपने होटल में पहुंचे और शाम को चैंपियनशिप के आयोजन स्थल पर जाने वाले थे, लेकिन जब उनके साथी उन्हें लेने आए तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला।

होटल कर्मियों के सहयोग से दरवाजा खोला गया तो अरुण सिंह की हालत नाजुक थी। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत्यु का कारण घातक दिल का दौरा बताया गया है।

अरुण सिंह के निधन पर भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की अध्यक्ष मेघना अहलावत ने दुख जताया है। उन्होंने राष्ट्रीय मास्टर्स टेबल टेनिस में कई खिताब जीते थे।

आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बनाया 319 रन का स्कोर

यरलैंड के कप्तान एंडी बिलबिर्नी और पॉल स्टर्लिंग के बीच 115 रन की साझेदारी से आयरलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन चार विकेट पर 319 रन का स्कोर बना लिया। यह आयरलैंड का टेस्ट में दूसरा श्रेष्ठ स्कोर है।
बिलबिर्नी 95 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 163 गेंदों की पारी में 14 चौके लगाए। स्टर्लिंग जो 74 रन बना चुके हैं। उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा।उन्होंने 133 गेंदों की पारी में तीन छक्के और छह चौके लगाए हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज लोरेन टकर 78 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि कर्टिस 27 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी पर उतरी मेहमान टीम का स्कोर लंच के समय तीन विकेट पर 106 रन था और दूसरे सत्र में उसने 93 रन जोड़े थे।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान की टीम को घर में धोया, बाबर आजम पर भारी पड़े नए खिलाड़ी

न्यूजीलैंड की टीम इस समय पाकिस्तान के दौरे पर है.कीवी टीम के सीनियर खिलाड़़ी दूसरी ओर आईपीएल 2023 में उतर रहे हैं. ऐसे में नए खिलाड़ियों को पाकिस्तान में खेलने का मौका मिला. 

बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम टी20 सीरीज नहीं जीत सकी.  एक तरह से वर्ल्ड कप से पहले पाक टीम के लिए बड़ा झटका है. सोमवार रात खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया. इस तरह सीरीज 2-2 से बराबर हो गई. 

टीम सीरीज में एक समय 0-2 से पीछे थी. घर में लगातार 5वीं इंटरनेशनल सीरीज में बाबर आजम की जीत दर्ज करने में असफल रही है. पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 193 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया था.

मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंद पर नाबाद 98 रन बनाए. 7 चौका और 4 छक्का जड़ा. जवाब में न्यूजीलैंड ने 26 रन देकर 3 विकेट खो दिए थे. इसके बाद मार्क चैपमैन ने टी20 इंटरनेशनल का अपना पहला शतक ठोककर टीम को जीत दिलाई. 

विश्व कप स्टेज-1 के फाइनल में रिकर्व तीरंदाजी टीम को मिला रजत

भारतीय रिकर्व तीरंदाजी टीम को रविवार को यहां विश्व कप स्टेज-1 के फाइनल में चीन के खिलाफ शूटऑफ में नजदीकी अंतर से हार के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
पिछले 13 साल में पहला विश्व कप स्वर्ण जीतने की दावेदारी में उतरी भारतीय टीम में तरुणदीप राय, अतानु दास और धीरज बोमादेवरा ने 0-4 से पिछड़ने के बाद स्कोर को बराबर किया और मुकाबले को शूटऑफ में ले आए।
चीनी टीम में ली झोंगगुवान, जियांगशुओ और वेई शाओक्सू ने नाटकीय ढंग से जीत हासिल की। उसके बाद रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा में सेना के तीरंदाज धीरज ने कजाखस्तान के इलफात अब्दुलिन को 7-3 से हराकर कांस्य पदक के रूप में रविवार को दूसरा पदक दिलाया।

धीरज के खिलाफ इससे पहले कम से कम रजत पदक जीतने का भी मौका था जब उन्होंने सेमीफाइनल में मोल्डोवा के डेन ओलारू के खिलाफ एक सतय 4-0 की बढ़त बना ली थी.

सचिन तेंदुलकर द्वारा पहले मैन ऑफ द मैच की शैंपेन बोतल को 8 साल बाद खोलने के पीछे आखिर क्या थी वजह ?

 1989 में जब सचिन रमेश तेंदुलकर ने टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया तो वे भारत की तरफ से इन फॉर्मेट में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे।

सचिन तेंदुलकर को 1990 में पहला टेस्ट शतक जड़ने के बाद मैनचेस्टर में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। उस दौरान उन्हें पुरस्कार में शैंपेन का बॉटल मिली लेकिन तब सचिन 18 साल के नहीं हुए थे और उन्होंने वह बॉटल नहीं खोली।

आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि सचिन ने 8 साल तक वह बॉटल अपने पास रखी और बेटी सारा के पहले बर्थडे पर उन्होंने शैंपेन की वह बॉटल खोली।सचिन तेंदुलकर ने 17वें जन्मदिन से लेकर 25वें जन्मदिन तक लगातार क्रिकेट खेला और एक भी मैच मिस नहीं किया। इस दौरान उन्होंने कुल 239 मैच खेले।

185 वनडे और 54 टेस्ट मैच शामिल रहे। यह भी एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 22 साल 91 दिनों तक क्रिकेट खेला जबकि टेस्ट क्रिकेट में वे 24 साल 1 दिन तक खेलते रहे। यह किसी भी क्रिकेटर का सबसे लंबा करियर है।

क्या आईपीएल 2023 की ट्राफी पर इस बार कब्ज़ा करेंगे एमएस धोनी के धुरंधर ? देखें Points Table

आईपीएल 2023 का एक और डबल हेडर वाला दिन पूरा हो गया और दिन का अंत उस अंदाज में हुआ, जिसकी उम्मीद और ख्वाहिश बहुत से फैंस कर रहे होंगे.

पहले विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत दर्ज की और फिर दूसरे मैच में एमएस धोनी की कप्तानी वाली csk ने लगातार तीसरी जीत के साथ अपना जलवा बरकरार रखा है. इन नतीजों ने पॉइंट्स टेबल को हिला कर रख दिया और CSK को सबसे बड़ा फायदा हुआ है.

रविवार 23 अप्रैल का दिन बड़े स्कोर वाले मुकाबलों का रहा. असली महफिल तो ईडन गार्डन्स में जमी, जहां चेन्नई ने इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर, 235 रन बनाए. केकेआर की हर कोशिश नाकाम रही और 49 रन से हार गई.

पिछले सीजन के 14 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीतकर नौवें स्थान पर रहने वाली चेन्नई ने इस बार सिर्फ 7 मैचों में ही 5 जीत हासिल कर ली हैं. चेन्नई इस सीजन में पांच मैच जीतने वाली पहली टीम भी बन गई है. इस तरह चेन्नई ने पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर अपनी जगह बनाई है.

1 साल के भीतर सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड पाने वाले खिलाडी बने ये…

क्रिकेट के खेल में जब भी कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिलता है और किसी भी खिलाड़ी के लिए यह अवार्ड जीतना सम्मान की बात होती है. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हैं और मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतते रहते हैं.

सचिन तेंदुलकर भारत के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. 1998 में सचिन तेंदुलकर ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने पांच टेस्ट मैच खेले थे जिसमें 3 शतक बनाए थे और 34 वनडे मैचों में उन्होंने 9 शतकीय पारियां खेली थी. उस साल उन्होंने कुल मिलाकर 13 मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते थे.

रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने साल 2019 में 9-9 बार मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता था.विराट कोहली का नाम है जिन्होंने 2016 में शानदार प्रदर्शन किया था और 9 बार मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था

दिल्ली कैपिटल्स का सामान चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दबोचे 2 गुनहगार

दिल्ली कैपिटल्स का गुनहगार आखिरकार पकड़ में आ ही गया. पुलिस ने बेंगलुरु में टीम के 2 गुनहगारों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल बीते दिनों बेंगलुरु से दिल्ली आने के बाद टीम के खिलाड़ियों को पता चला कि उनका काफी सामान गायब है.

पुलिस ने 2 दिन पहले चोरी हुआ आधा सामान तो बरामद कर लिया था. जिसकी पुष्टि खुद कप्तान वॉर्नर ने की. अब इस कांड को अंजाम देने वाले चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस ने उनसे सब कुछ उगलवा लिया है. गिरफ्तार दोनों चोरों ने बताया कि रास्ते में कैसे चोरी की.

दिल्ली कैपिटल्स ने चोरी का मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद कब्बन पार्क पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 16 लाख रुपये की कीमत वाले सामान बरामद किए, जिसमें 12 बल्ले शामिल थे. वॉर्नर ने बरामद सामान की फोटो शेयर करते हुए कहा था कि कुछ सामान अभी भी गायब है. पुलिस को जो सामान मिला.