Friday , November 22 2024

खेल

IPL 2022: तो क्या दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ अहमदाबाद टीम की कमान संभालेगे श्रेयस अय्यर

 आईपीएल 2022 का समय धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. अब दो नई टीमों लखनऊ अहमदाबाद की स्कॉवड भी सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अहमदाबाद की टीम ने हार्दिक पांड्या, राशिद खान शुभमन गिल से कॉंट्रैक्ट फाइनल कर लिया है.

श्रेयस अय्यर पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे.  आईपीएल 2021 के पहले फेस में वह चोटिल हो गए कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में चली गई. इसके बाद दूसरे फेज में चोट से ठीक होकर वह लौटे तो सिर्फ बतौर खिलाड़ी खेले.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि श्रेयस अय्यर कप्तान बनना चाहते थे. ऐसे में बिना कप्तानी दिए रिटेंशन संभव नहीं हो रहा था. आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स श्रेयस अय्यर की राहें जुदा हो गईं.

इसके बाद अहमदाबाद श्रेयस अय्यर के बीच कॉंट्रैक्ट की बात सामने आई. इसमें भी दावा किया गया कि अय्यर को कप्तान बनाने की बात चल रही है. ऐसे में लगा कि अहमदाबाद की टीम श्रेयस अय्यर के फिर से आईपीएल टीम का कप्तान बनने के सपने के पूरा कर देगी.

इस लिस्ट में सबसे ऊपर है पंजाब किंग्स. पंजाब की टीम मेगा ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरेगी क्योंकि रिटेंशन में उसने काफी कम पैसे खर्च किए हैं. पंजाब किंग्स के कप्तान की भी तलाश है.

ऑस्ट्रेलियन ओपेन: पहले राउंड में सानिया मिर्जा को करना पड़ा हार का सामना, एश्ले बार्ट तीसरे दौर में पहुंचीं

ऑस्ट्रेलियन में ओपेन में भारत की एकमात्र महिला खिलाड़ी सानिया मिर्जा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। महिला युगल के पहले राउंड में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

यूक्रेन की नादिया केचिनोक के साथ जोड़ी बनाने वाली सानिया को पहले मैच में के जुवान और टी जिदानसेक की जोड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय और यूक्रेन की खिलाड़ी की जोड़ी ने यह मैच 4-6, 6.6-7.7 के अंतर से गंवाया।
विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने लूसिया ब्रोंज़ेटी को सिर्फ दो गेम में जीत हासिल की। शीर्ष वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 52 मिनट तक चले मैच में इटली की खिलाड़ी को 6-1, 6-1 से हराया।

अगले दौर में बार्टी का सामना इटली की कैमिला जॉर्जी से होगा। 30वीं वरीयता प्राप्त कैमिला ने तेरेज़ा मार्टिनकोवा को 6-2, 7-6 (2) से हराकर अपने करियर में तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपेन में तीसरे दौर में प्रवेश किया।

बडोसा वर्तमान में लगातार सात मैचों की जीत चुकी हैं, जिसने पिछले हफ्ते सिडनी में अपने करियर का तीसरे डब्ल्यूटीए एकल खिताब जीता था। 15वीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने फ्रांस की हार्मनी टैन को 6-3, 5-7, 5-1 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।

टीम इंडिया की कप्तानी से हटने के बाद भी क्या देश के टॉप पेड सेलीब्रेटी की लिस्ट में शुमार रहेगा विराट कोहली का नाम ?

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली महान क्रिकेटर होने के साथ सबसे बड़े ब्रांड भी हैं. 33 वर्षीय कोहली देश के टॉप पेड सेलीब्रेटी हैं. उन्होंने हाल में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. कप्तानी छोड़ने के बाद भी कोहली देश मे टॉप पेड सेलीब्रेटी बने रहेंगे.

फ्यूचरब्रांड्स इंडिया के एमडी और सीईओ संतोष देसाई ने कहा कि कोहली की ब्रांड वैल्यू प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि उनकी फॉर्म महत्वपूर्ण होगी. उन्होंने यह भी बताया कि अनुष्का शर्मा के साथ दिल्ली के बल्लेबाज का रिश्ता यह सुनिश्चित करेगा कि एक सेलिब्रिटी ब्रांड एंडोर्सर के रूप में उनकी कीमत कम न हो.

इसके अलावा, सचिन तेंदुलकर जैसे कई खिलाड़ी अपने करियर के अंतिम दिनों में भी सुर्खियों में और आज भी वे विज्ञापन करते हैं. हरीश बिजूर कंसल्ट्स के सीईओ हरीश बिजूर ने कहा कि ब्रांड एंडोर्समेंट आमतौर पर टॉप पर काबिज स्टार्स का पीछा करते हैं.

 

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब को बचाए रखने की उम्मीदें हुई खत्म, ऑस्ट्रेलिया छोड़ पहुंचे दुबई

कोविड-19 रोधी टीकाकरण की आवश्यकता से जुड़े विवाद के बाद ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित किए जाने के बाद टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सोमवार तड़के दुबई पहुंचे.

जोकोविच को लेकर आ रहा विमान मेलबर्न से साढ़े 13 घंटे का सफर पूरा करने के बाद यहां पहुंचा. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने एक अदालत में दलील दी थी कि उन्हें देश में रहने दिया जाए और इस चिकित्सकीय छूट के तहत उन्हें टूर्नामेंट में खेलने दिया जाए कि पिछले महीने ही वह कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे.

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की वाणिज्यिक राजधानी दुबई में यात्रियों के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं है, हालांकि किसी विमान में सवार होने से पहले उन्हें संक्रमित ना होने की पुष्टि करने वाली पीसीआर रिपोर्ट दिखानी होती है.

उन्हें टूर्नामेंट के टीके के नियमों से छूट दी गई थी, क्योंकि वह पिछले छह महीने के भीतर संक्रमित हुए थे.जोकोविच को टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहने की अनुमति मिल गई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री ने बाद में उनका वीजा रद्द कर दिया.

बिग बैश लीग खेल रहे अपने सभी खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस वजह से बुलाया वापस

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग खेल रहे अपने सभी राष्ट्रीय खिलाड़ियों को फौरन देश लौटने का फरमान जारी किया है.

पाकिस्तान सुपर लीग के सातवें सीजन से पहले खिलाड़ियों को आराम देने और घरेलू फ्रेंचाइजी लीग की तैयारी करने के लिए पाक बोर्ड ने यह आदेश जारी किया है. PSL का अगला सीजन 27 जनवरी से शुरू हो रहा है.

PCB ने इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PSL को रद्द नहीं किया जाएगा और न ही शेड्यूल में कोई परिवर्तन होगा. PSL के सभी मुकाबले तय समय पर 2 फेज में कराची और लाहौर में ही खेले जाएंगे.

लीग में कुल 34 मैच खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. पाकिस्तान सुपर लीग में 6 टीमें हिस्सा लेती हैं. इनमें कराची किंग्स, पेशावर जालमी, इस्लामाबाद यूनाइटेड, लाहौर कलंदर, क्वेटा ग्लेडिएटर, मुल्तान सुल्तान्स शामिल हैं.

इस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते देखना चाहते हैं सुनील गावस्कर

विराट कोहली के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया के अगले टेस्ट कैप्टन को लेकर बहस गर्म है.केएल राहुल दौड़ में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं. वहीं रोहित शर्मा को भी तीनों फॉर्मेट में कप्तान बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.

सुनील गावस्कर ने कहा है, ‘अगर आप मुझसे पूछें, तो मैं ऋषभ पंत को भारत के अगले कप्तान के रूप में देखूंगा. इसके पीछे एक ही वजह है. जैसे- रिकी पोंटिंग के मुंबई इंडियंस की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को जिम्मेदारी दी गई थी, उसके बाद रोहित की बल्लेबाजी में आए बदलाव को देखिए. अ

वे 30, 40 और 50 रन की पारियों को 100, 150 और 200 तक पहुंचाने लगे. मुझे लगता है कि ऋषभ पंत पर जिम्मेदारी आने पर, उनसे न्यूलैंड्स की तरह कई और बेहतरीन पारियां देखने को मिलेंगी.’

सुनील गावस्कर ने यह भी कहा कि मंसूर अली खान पटौदी ने 21 साल की उम्र में भारत की कमान संभाली थी और बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन किया था. गावस्कर ने कहा, ‘जब नारी कांट्रेक्टर चोटिल हो गए थे तो टाइगर पटौदी महज 21 साल की उम्र में कठिन परिस्थितियों में कप्तान बनाए गए थे. आप देख सकते हैं उन्होंने उसके बाद क्या किया.

प्रो कबड्डी लीग 8: 60वें मुकाबले में पुणेरी पलटन से होगी यूपी योद्धा की भिडंत, ड्रीम-11 पर डाले एक नजर

प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 60वें मुकाबले में पुणेरी पलटन की भिड़ंत यूपी योद्धा से होगी.लीग टेबल में यूपी योद्धा 28 अंक के साथ छठे पायदान पर मौजूद है, पुणेरी पलटन 21 पॉइंट के साथ 10वें स्थान पर है.

पुणेरी पलटन के लिए कप्तान नितिन तोमर की वापसी इस युवा टीम को जरूरी अनुभव दे रही है. नितिन ने पिछले मैच 4 टच पॉइंट और 5 टेकल पॉइंट हासिल किए थे.

यूपी योद्धा के खिलाफ भी टीम के आक्रमण की जिम्मेदारी इन्हीं दोनों खिलाड़ियों पर ज्यादा निर्भर करेगी. इसी के साथ डिफेंस का जिम्मा विशाल भरद्वाज और अभिनेष नादार्जन पर टीका होगा. विशाल ने पिछले मैच में 5 और अभिनेष ने 4 सफल टेकल किए थे.

पिछले मैच में इन्होंने 6 सफल रेड की थी. इस मैच में भी इनसे काफी उम्मीदें होंगी. टीम डिफेंस की बात करें तो कप्तान नितेश कुमार और सुमित की जोड़ी विपक्षी रेडर्स के लिए लगातार परेशानी खड़ी करती रही है.

ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे Novak Djokovic, फेडरल कोर्ट ने लिया वीजा रद्द करने का फैसला

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच  का टेनिस टूर्नामेंट ‘ऑस्ट्रेलियन ओपन’  खेलने का सपना टूट गया है. सर्बियाई खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया की फेडरल कोर्ट से भी झटका लगा.

कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज करते हुए सरकार के उस फैसले को बरकरार रखा, जिसमें सरकार ने जोकोविच का वीजा रद्द करने का फैसला किया था. जोकोविच को अब स्वदेश वापस भेजा जाएगा.

ऑस्ट्रेलियन इमीग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक  ने  को जोकोविच का वीजा रद्द करने का फैसला सुनाया था, जिसके खिलाफ सर्बियाई खिलाड़ी ने कोर्ट में अपील की थी.

जोकोविच मामले को लेकर ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया के बीच राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. पिछले दिनों सर्बिया के राष्ट्रपति ने ऑस्ट्रेलिया की इस कार्रवाई को राजनीतिक साजिश बताया था. दोनों देशों के बीच अब तनातनी बढ़ने की आशंका है.

पिछले दिनों कोर्ट में जोकोविच के वकील ने बताया कि जोकोविच दिसंबर 2021 में कोराना से संक्रमित हो गए थे जिसकी वजह से वह वैक्सीन नहीं लगवा पाए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियन अथॉरिटी ने इसे पर्याप्त नहीं माना और उनका वीजा रद्द कर दिया.

U19 World Cup: कप्तान यश धुल की बदौलत भारत ने पहले मैच में बनाए 232 रन, ऐसा रहा मुकाबला

अंडर-19 विश्व कप-2022 के अपने पहले मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 45 रनों से हराया। कप्तान यश धुल की 82 रन की बदौलत भारत ने पहले 46.5 ओवर में 232 रन बनाये।  चार बार के चैंपियन भारत ने खेल के हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करके दक्षिण अफ्रीका को 45 रन से हराकर अंडर-19 विश्व कप में अपने अभियान की जीत से शुरुआत की।

प्रोविडेन्स स्टेडियम में शनिवार को खेले गये मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद कप्तान यश धुल की 82 रन की जिम्मेदारी भरी पारी की मदद से 46.5 ओवर में 232 रन बनाये।

ब्रेविस और किटाइम ने इसके बाद बावा के अगले ओवर में 17 रन जुटाये। जब ये दोनों हावी होने की कोशिश कर रहे थे तब ओस्तवाल ने किटाइम को विकेटकीपर दिनेश बाना के हाथों कैच कराकर साझेदारी तोड़ी।

ओस्तवाल ने 21वें ओवर में जीजे मारी (आठ) को विकेट के पीछे कैच कराकर स्कोर तीन विकेट पर 83 रन कर दिया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को संभलने का मौका नहीं दिया।

इससे पहले भारतीय टीम ने 11 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाजों अंगकृष रघुवंशी (पांच) और हरनूर सिंह (एक) के विकेट गंवा दिये थे। धुल और शेख राशिद (31) ने तीसरे विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला।

टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला लेने वाले कोहली को सैयद किरमानी ने बताया ‘Bad Looser’

 दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली ने भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी छोड़कर सभी को चौंका दिया है. कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने विराट कोहली को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

इसी कड़ी में भारत 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान सैयद किरमानी ने कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए लताड़ लगाई है.

पूर्व विकेटकीपर और धाकड़ बल्लेबाज सैयद किरमानी ने विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने को लेकर कहा कि वह ऐसा जाहिर कर रहे हैं, जैसे वो एक वैड लूजर हैं, जो कि वो हैं नहीं. कोहली हमेशा ही हार को लेकर सीरियस रहता है. क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है. हर खिलाड़ी और टीम को ये समझने की जरूरत है कि हम हर बार चैंपियन नहीं बन सकते हैं. क्रिकेट में हार जीत होनी भी जरूरी है. हमने 1983 में वर्ल्ड चैंपियन को हराकर वर्ल्ड कप जीता है.

सैयद किरमानी भारत के महान विकेटकीपर्स में से एक हैं. वह 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे हैं. जिम्बाब्वे के खिलाफ कपिल देव के साथ उन्होंने एक अहम साझेदारी की थी. किरमानी ने भारत के लिए 88 टेस्ट मैचों में 2759 रन बनाए हैं, जिसमें दो आतिशी शतक शामिल हैं. उन्होंने भारत के लिए 49 वनडे मैच भी खेल हैं. वह निचले क्रम पर बेहतरीन पारियां खेलने के लिए याद किए जाते हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी छोड़ने के साथ ही ट्विटर पोस्ट में कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को धन्यवाद दिया है. उन्होंने आगे लिखा, ‘रवि भाई और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद जो इस गाड़ी का इंजिन रहे जो टेस्ट क्रिकेट में लगातार आगे बढ़ती रही. सभी ने इसमें अपना योगदान दिया.’ धोनी के बारे में उन्होंने लिखा, ‘आखिर में एम एस धोनी को बहुत धन्यवाद जिन्होंने बतौर कप्तान मुझ पर भरोसा किया और मुझे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने में सक्षम पाया.’