Friday , November 22 2024

खेल

रवि शास्त्री ने कीगन पीटरसन की तारीफ में कह दी ऐसी बात जिसे सुनकर टीम इंडिया के खिलाडियों को आई शर्म

भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कीगन पीटरसन की तारीफ करते हुए कहा कि दक्षिण अफ्रीका का यह बल्लेबाज उन्हें गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है।

पीटरसन ने भारत पर टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने तीसरे टेस्ट में दो अर्धशतक जमाए और प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर आफ द सीरीज भी रहे।

शास्त्री ने ट्वीट किया कि कीगन पीटरसन। एक दिन दुनिया का महान खिलाड़ी बनेगा। मेरे बचपन के हीरो गुंडप्पा विश्वनाथ की याद दिलाता है। अपने दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में रहे विश्वनाथ ने भारत के लिए 91 टेस्ट और 25 वनडे खेले।

उन्होंने तीनों टेस्ट मैच में अहम पारियां खेली। वह इस टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। पीटरसन ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 272 रन बनाए।

 

IPL 2022: लखनऊ फ्रेंचाइजी केएल राहुल के साथ साथ इन दो धाकड़ खिलाडियों को अपनी टीम में देगी जगह

आईपीएल के अगले सीजन के लिए होने वाली मेगा ऑक्शन से पहले दोनों नई टीमों को अपने रिटेन किये हुए खिलाडियों की लिस्ट सौंपने के लिए 22 जनवरी तक का समय दिया गया है.

इसी बीच भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल का लखनऊ फ्रेंजाइजी में जाना लगभग तय माना जा रहा है. इसके अलावा पहले माना जा रहा था कि राशिद खान भी इस टीम के साथ जुड़ सकते हैं,  जिन्हें लखनऊ की टीम रिटेन कर सकती है.

लखनऊ फ्रेंचाइजी केएल राहुल के साथ साथ रवि बिश्नोई और मार्कस स्टोइनिस को अपनी टीम में शामिल कर सकती है. दरअसल रवि बिश्नोई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी हैं और उन्हें रिटेन कर लखनऊ की टीम मेगा ऑक्शन से पहले बड़ी रकम बचा सकती है.

इसके अलावा अगर लखनऊ की टीम मार्कस स्टोइनिस को रिटेन करती है, तो यह काफी चौंकाने वाला फैसला होगा. ऑस्ट्रेलिया का ये ऑलराउंडर पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा था. पिछले साल इस खिलाड़ी का प्रदर्शन काफी साधारण रहा था. साल 2021 में कुल 10 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 89 रन बनाए और दो विकेट चटकाए.

IND vs SA: जानिए आखिर कैसे DRS विवाद में टीम इंडिया को भटका कर साउथ अफ्रीका ने मारी मैच में बाज़ी

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में डीआरएस का मुद्दा एक बार फिर चर्चा में आ गया. इस पर फिर सवाल उठने लगे हैं.

मैच के तीसरे दिन रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर  को अंपायर ने आउट दे दिया था लेकिन रिव्यू लेने के बाद ये फैसला पलट दिया गया .

टीम के कप्तान एल्गर ने अब इस मुद्दे पर कहा है कि डीआरएस विवाद से उन्हें भारत के खिलाफ निर्णायक तीसरे टेस्ट में लक्ष्य तक पहुंचने का समय मिल गया क्योंकि इससे टीम इंडिया का ध्यान भटक गया था.

एल्गर ने कहा ,”इससे हमें समय मिल गया और हमने तेजी से रन बनाए. इससे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिली. इससे हमें फायदा हुआ. उस समय वे मैच के बारे में भूल ही गए थे और जज्बाती हो गए थे. मुझे इसमें काफी मजा आया. शायद वे दबाव में थे और हालात उनके अनुकूल नहीं थे जबकि उन्हें इसकी आदत नहीं है.”

बॉक्सिंग डे टेस्ट में 113 रन से हार के बाद एल्गर ने टीम के साथ तल्ख बातचीत की जिसका नतीजा अनुकूल रहा. उन्होंने कहा ,”घरेलू सीरीज का पहला मैच हारना कभी भी आदर्श नहीं होता. साउथ अफ्रीका में हालांकि धीमी शुरुआत करने का चलन बन गया है. हम पहला टेस्ट हारने के बाद जागे और अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करके बाकी मैच जीते. ”

 

SA vs IND: DRS को लेकर मैदान पर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा, भारतीय खिलाड़ियों ने पार की सारी हदें

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखरी टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां तीसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। लेकिन इस दिन मैदान में एक हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला जब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली स्टंप माइक पर आकर बहस करने लगे।

ऐसा करने वाले कोहली अकेले नहीं थे बल्कि टीम इंडिया के और भी खिलाडियों ने भी कुछ ऐसी ही हरकत की। कप्तान कोहली किसी और पर नहीं बल्कि तीसरे अंपायर द्वारा दिए गए एक फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे।

मैदानी अंपायर ने आउट दे दिया। लेकिन एल्गर ने DRS की मांग की। और तीसरे अम्पायर ने कुछ ऐसा किया जिसके उम्मीद किसी को नहीं थी उन्होंने इस फैसले को पलट दिया और एल्गर को नॉट आउट करार दिया।

अश्विन स्टंप माइक के करीब आते हैं और मेजबान ब्रॉडकास्टर की बॉल-ट्रैकिंग तकनीक पर हमला करते हुए कहते हैं कि आपको सुपरस्पोर्ट जीतने के बेहतर तरीके खोजने चाहिए। इसके बाद विराट कोहली स्टंप माइक के पास गए और कहा, “अपनी टीम पर भी फोकस करिए। सिर्फ विपक्षी टीम पर न ध्यान दें। हर समय लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रहे है।

लुंगी एनगिडी ने DRS विवाद पर दिया बड़ा बयान कहा, “भारतीय टीम की जो प्रतिक्रिया है यह…”

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने डीआरएस विवाद पर अपना बयान दिया है। लुंगी एनगिडी ने कहा कि रिव्यू पर भारतीय टीम की जो प्रतिक्रिया है यह उनकी निराशा दिखा रही है।

 

अश्विन ने एल्गर को एल्बीडब्ल्यू की अपील की थी जिसे अंपायर ने आउट दे दिया पर बॉल-ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद स्टंप्स को नहीं लग रही थी। इस पर ही भारतीय टीम ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी थी।

लुंगी एनगिडी ने कहा कि मुझे लगता है कि इस तरह की प्रतिक्रियाएं थोड़ी निराशा दिखाती हैं। कभी-कभी टीमें इसका फायदा उठाती हैं। आप वास्तव में कभी भी इतना इमोशन नहीं दिखाना चाहते हैं पर मुझे लगता है कि हम स्पष्ट रूप से देख सकते थे कि भारतीय टीम काफी इमोशन में थी।

एनगिडी ने आगे रिव्यू सिस्टम का समर्थन किया। एनगिडी ने कहा कि हां हम डीआरएस पर भरोसा करते हैं। मेरा मतलब है, हमने इसे दुनिया भर में कई मौकों पर इस्तेमाल किया है। यह एक सिस्टम है और इसका उपयोग क्रिकेट में किया जाता है।

एनगिडी ने आगे कहा कि यह हमेशा एक टीम प्रयास होता है। कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाता तो आप रनों को रोकने की कोशिश करते हो। अगर यह आपका दिन होता है तो आप इसे भुनाते हैं और वह सेशन मेरी ही होता है। खेल के बाकी दिनों में जेनसन और रबाडा ने भारतीय खिलाड़ियों को बांधे रखा।

Australia की सरकार ने इस वजह से दूसरी बार रद्द किया Novak Djokovic का वीजा, ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 से हो सकते हैं बाहर

नोवाक जोकोविच का वीजा ऑस्ट्रेलिया सरकार  ने दूसरी बार रद्द कर दिया है. इसके बाद सर्बिया के इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया छोड़ना पड़ सकता है.

नोवाक जोकोविच बिना कोरोना वैक्सीन लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022  में खेलने के लिए गए थे. ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मंत्रालय के अनुसार 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलिया का वीजा तीन साल के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया सरकार के इस फैसले के बाद जोकोविच का ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना मुश्किल हो गया है. यह टूर्नामेंट 17 जनवरी से शुरू होना है. टूर्नामेंट के ड्रॉ में जोकोविच को शामिल किया गया था.

 ऑस्ट्रेलिया सरकार के फैसले के खिलाफ जोकोविच के वकील कोर्ट जा सकते हैं. जब पहली बार जोकोविच का वीजा कैंसिल किया गया था तब भी वे कोर्ट गए थे जहां से राहत मिली थी और वीजा बहाल कर दिया गया था.

इसके बाद जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. हालांकि 13 जनवरी को उन्होंने माना कि ऑस्ट्रेलिया आने के लिए जो दस्तावेज उनकी तरफ से दिए गए थे उनमें एक जानकारी गलत भर दी गई थी. साथ ही उन्हें कोरोना होने की जानकारी थी इसके बाद भी वे पत्रकार को इंटरव्यू देने गए थे. इन नई जानकारियों के बाद जोकोविच के खिलाफ माहौल काफी गर्म हो गया था.

 

IPL 2022 के लिए BCCI ने शुरू की तैयारियां, वेन्यू के लिए UAE के बदले इन 2 देशो का दिया सुझाव

IPL 2022 का सभी को बेसब्री से इंतजार हैं, फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन के बाद IPL 2022 की तारीख का अनुमान लगाया जा सकेगा। लेकिन IPL 2022 के शुरूआत होने से पहले कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेदी से अपना कहर बरसा रहा है, ऐसे में सोचने वाली बात है कि कोरोना का कहर ऐसे ही चलता रहा तो IPL 2022 की वेन्यू पीछले साल की तरह दूसरे देश में करने का निर्णय लेना पड़ सकता हैं।

IPL 2022 का मेगा ऑक्शन फरवरी में होने जा रहा हैं लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह तय कर पाना मुश्किल है कि IPL 2022 का आयोजन भारत में ही होगा या इस बार फिर से विदेश में इसका आयोजन करना पड़ेगा।

ऐसा देखा गया है कि UAE हमेशा से BCCI की पहली पसंद रहा है लेकिन इस बार BCCI ने UAE के बदले दो अन्य देशों के नाम का सुझाव दिया हैं जिनमें एक साउथ अफ्रीका है तो दूसरा श्रीलंका।

IPL 2022 के वेन्यू के लिए जिस देश का नाम सामने आया हैं उनमें सबसे पहला नाम है साउथ अफ्रीका का। साउथ अफ्रीका को राइट च्वाइस इसलिए बताया गया है क्योंकि उनका समय भारत के समय से 3 घंटा 30 मिनट आगे हैं।

IPL 2022 के वेन्यू के लिए साउथ अफ्रीका का नाम सबसे पहले है, क्योंकि वहां भारत के साथ होने वाले सीरीज चाहे वह इंडिया ए के साथ हो या फिर सीनियर प्लेयर्स के साथ खेले जा रहे सीरीज हो सफलतापूर्वक खत्म हो रहा है।

Australian Open 2022: नोवाक जोकोविच लेंगे हिस्सा, मिओमिर केकमानोविच से होगा पहला मुकाबला

साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्या ड्रॉ की घोषणा हो चुकी है। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और नौ बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन नोवाक जोकोविच को भी इसमें जगह मिली है।

इसके साथ ही सर्बियाई दिग्गज के प्रतिष्ठित ग्रैंडस्लैम में हिस्सा लेने की भी पुष्टि हो गई है। जोकोविच का पहला मुकाबला मिओमिर केकमानोविच से होगा.

नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द होने के बाद उनके ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2022 में हिस्सा लेने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार के खिलाफ वहां के कोर्ट में लड़ाई लड़ी और केस जीतने में सफल रहे।

क्या था पूरा मामला जोकोविच ने अब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है और उन्होंने इसे निजी मामला बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई ओपन के नियमों को मानने से इन्कार कर दिया था।  जोकोविच के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद उनसे मेडिकल परेशानी के सबूत मांगे गए।

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022: भारत के सात स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पाए गए कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई खेल टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया गया है। वर्तमान में चलते टूर्नामेंट भी इसकी जद में आ रहे हैं।

इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारत के सात स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं। पॉजिटिव होने के चलते इन्हे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। इन खिलाड़ियों में किदांबी श्रीकांत, रीतिका ठक्कर, अश्विनी पोनप्पा, त्रिसा जॉली, मिथुन मंजुनाथ, सिमरन सिंह और खुशी गुप्ता शामिल हैं।

संघ ने एक बयान में कहा, ‘खिलाड़ियों ने मंगलवार को अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण के लिए सकारात्मक परिणाम लौटाया. सात खिलाड़ियों के करीबी संपर्क में आने वाली युगल जोड़ीदार भी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. खिलाड़ियों को मुख्य ड्रॉ में नहीं बदला जाएगा और उनके विरोधियों को अगले दौर में वॉकओवर दिया जाएगा.’

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) की ओर से आयोजित इंडिया ओपन 2022 इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में बंद दरवाजों के पीछे आयोजित किया जा रहा है. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार सभी खिलाड़ियों एवं कोचों का होटल और स्टेडियम के बाहर प्रतिदिन कोविड-19 परीक्षण किया जा रहा है.

TATA Group आईपीएल और भारतीय क्रिकेट के साथ मिलाएगा हाथ जिससे चीन को लगेगा बड़ा झटका

टाटा ग्रुप एक ऐसा नाम जिस पर पूरा भारतदेश आँख बंद कर भरोसा करता है. करे क्यों भी ना भारत के लिए टाटा ने जो काम किया है, उसे भुला पाना शायद ही मुमकिन हो पाए.

अब इंडियन प्रीमियर लीग वीवो आईपीएल की जगह टाटा आईपीएल के नाम से जाना जाएगा। चीनी मोबाइल कंपनी वीवो (Vivo) ने आईपीएल (IPL) के मुख्य स्पांसरशिप से अपना नाम खींच लिया है।

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के दौरान स्पॉन्सरशिप में बदलाव पर फैसला लिया गया।टाटा ग्रुप 100 साल से भी पुराना है 100 से ज्यादा देशों में काम कर रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा मौका है कि टाटा से जुड़ कर हम अपने खेल को नए आयाम तक ले कर जाएं.

इन दो साल के लिए टाटा BCCI को 670 करोड़ रुपए देगा. यानी इस बार का आईपीएल दर्शकों के लिए कई मामले में नया होने जा रहा है. पहले तो दो नई टीमें इसके साथ जुड़ी हैं फिर दूसरा ये कि लोगों के दिलों पर राज करने वाला टाटा ग्रुप आईपीएल की शान बढ़ाएगा.