Friday , November 22 2024

खेल

इंडिया ओपन 2022 के दूसरे दौर में किया साइना नेहवाल ने प्रवेश, चेक रिपब्लिक को दी पहले मैच में मात

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल इंडिया ओपन 2022 के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। इस टूर्नामेंट में उनका पहला मैच चेक रिपब्लिक की तेरेजा स्वाबिकोवा के खिलाफ था।

चेक रिपब्लिक की खिलाड़ी यह मैच पूरा नहीं कर सकीं और दूसरे गेम में ही उन्होंने मैच छोड़ दिया। इसके साथ ही साइना दूसरे दौर में पहुंच गई। साइना को इस प्रतियोगिता में चौथी वरीयता दी गई है।

किदांबी श्रीकांत भारत के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले पुरुष खिलाड़ी हैं और पुरुष खिलाड़ियों में उन्हीं से पदक की उम्मीद रहेगी। केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में मंगलवार से यह टूर्नामेंट शुरू हुआ है।  इसके अलावा विश्व नंबर-8 इंडोनेशिया के फजर अलफियान और मोहम्मद रियान आर्दियांतो की जोड़ी से भी कड़ी टक्कर हो सकती है।

यह टूर्नामेंट एचएसबीसी बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 का हिस्सा होगा। लोह कीन, जिन्होंने बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया, इस टूर्नामेंट के अंतरराष्ट्रीय लाइन अप को लीड करेंगे। वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट की दो साल के ब्रेक के बाद वापसी हो रही है। इसे कोरोनाकाल में स्थगित कर दिया गया था। यह इस टूर्नामेंट का 11वां संस्करण होगा। इंडिया ओपन 2022 इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हॉल में खेला जाएगा।

सिद्धार्थ के अभद्र ट्वीट के मामले पर साइना नेहवाल ने तोड़ी चुप्पी कहा-“इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता…”

अभिनेता सिद्धार्थ के अभद्र ट्वीट के मामले में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि उन्हें यह पता ही नहीं था कि इस मामले को इतना तूल क्यों दिया जा रहा है।

 इसके साथ ही उन्होंने खुशी जताई कि सिद्धार्थ ने माफी मांग ली है। इसके साथ उन्होंने कहा है कि उन्हें इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन एक महिला को इस तरीके से निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।

 उनकी इस टिप्पणी पर काफी लोगों ने आपत्ति जताई थी और सिद्धार्थ को औरतों से नफरत करने वाला भी बताया गया था। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी ट्विटर से तुरंत सिद्धार्थ का अकाउंट बंद करने की मांग की थी।

साइना ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा “उन्होंने पहले ऐसा कहा और अब इस पर माफी मांग रहे हैं। उस मैंने खुद को ट्विटर पर ट्रेंड करते देखा और मैं चौक गई थी। मैंने उनसे बात नहीं की है, लेकिन खुश हूं कि उन्होंने माफी मांग ली है। देखिए यह महिलाओं के बारे में है, उन्हें किसी महिला को इस तरह से निशाना नहीं बनाना चाहिए था, लेकिन ठीक है। मुझे इस बात की चिंता नहीं है।”

Pro Kabaddi League: तेलुगू टाइटंस से भिड़ेगी गुजरात जायंट्स, दोनों टीमें अबतक खेल चुकी हैं 7 मुकाबले

बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में खेले जाने वाले प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 48वें मुकाबले में तेलुगू टाइटंस  का सामना गुजरात जायंट्स  से होगा. दोनों टीमें इस सीजन अभी तक 7-7 मुकाबले खेल चुकी हैं और आखिरी की दो पायदान पर हैं. तेलुगू टाइटंस का प्रदर्शन इस सीजन निराशाजनक रहा है.

गुजरात जायंट्स ने इस सीजन जयपुर पिंक पैंथर्स  के खिलाफ जीत हासिल की है, जिसने इस सीजन की सबसे मजबूत टीम को हराया है. टीम ने यूपी योद्धा , पटना पायरेट्स  और दंबग दिल्ली  जैसी टीमों के खिलाफ अच्छा किया है.

गुजरात जायंट्स को पटना पायरेट्स के खिलाफ आखिरी मुकाबले में 26-27 से हार का सामना करना पड़ा था. सब्स्टीट्यूट महेंद्र राजपूत सात रेड प्वाइंट के साथ शीर्ष रेडर थे जबकि अंकित तीन टैकल प्वाइंट के साथ सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर थे.

पिछले मैच में सात रेड पॉइंट के साथ राकेश गौड़ा  गल्ला राजू  उनके प्रमुख रेडर रहे. डिफेंडर्स में मोहम्मद चियाह  ने प्रो कबड्डी में अपने पदार्पण मैच में ही हाई-5 पूरा किया.

टाइटंस के लिए अंकित बेनीवाल  सात मुकाबलों में 40 रेड प्वाइंट्स के साथ शीर्ष रेडर रहे हैं, जबकि रुतुराज कोरवी 16 टैकल प्वाइंट्स के साथ टॉप डिफेंडर रहे हैं. टीम को इस सीजन अपनी पहली जीत का इंतजार है.

क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट से की संन्यास लेने की घोषणा, आईपीएल में बने थे सबसे महंगे खिलाड़ी

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने  क्रिकेट के हर फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

मॉरिस इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी रह चुके हैं. राजस्थान रॉयल्स   ने 2021 के ऑक्शन में उन्हें 16.25 में खरीदा था.

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले संन्यास लिया है। अब वह किसी लीग में भी खेलते नजर नहीं आएंगे। वह अब दक्षिण अफ्रीकी लीग में टाइंटस टीम के कोचिंग रोल में नजर आएंगे।

मॉरिस ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की.  मॉरिस की पहचान एक बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में रही, जो अक्सर 140kph की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे. वह निचले क्रम पर आकर तेजी से रन भी बनाते थे.

उन्होंने 22 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था. मॉरिस ने नवंबर 2012 में टी20आई, जून 2013 में वनडे और 2016 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया.

IND vs SA: तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, क्या भारत केपटाउन में रच पाएगा इतिहास

भारत  और दक्षिण अफ्रीका  के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड  में खेला जा रहा है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीता था.

दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की झोली में गया था. तीसरे मुकाबले से इस सीरीज का फैसला हो जाएगा. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही.

केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे.

ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर पिछले मुकाबलों की तरह पूरा दारोमदार टिका होगा. इसके अलावा पिछले मुकाबले में 7 विकेट हासिल करने वाले शार्दुल ठाकुर पर भी अच्छी गेंदबाजी की जिम्मेदारी रहेगी. अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बढ़िया रहा, तो टीम इतिहास रच सकती है.

कप्तान विराट कोहली केपटाउन टेस्ट मैच से पहले करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, खेलेंगे अपने करियर का 99वां टेस्ट मैच

 भारत की टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. उन्होंने सेंचुरियन और जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की थी. वे हाल ही में हुए विवाद के बाद मीडिया से दूर थे. अब वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच से पहले मीडिया के सामने आएंगे.

राहुल द्रविड़ ने जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच से ठीक पहले संकेत दिया था कि विराट कोहली केपटाउन टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करेंगे. बीसीसीआई की मीडिया टीम ने उन्हें उनके 100वें टेस्ट मैच के लिए अलग रखा है।

बता दें कि टीम इंडिया के कैप्टन विराट ने अब तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 166 पारियों में 7854 रन बनाए हैं. कोहली ने इस फॉर्मेट में 27 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है. इसके साथ-साथ उन्होंने 254 वनडे मैचों में 12169 रन बनाए हैं. कोहली ने वनडे में 43 शतक और 62 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने लंबे समय से शतकीय पारी नहीं खेली है.

प्रो कबड्डी लीग: 45वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज से होगी हरियाणा स्टीलर्स की भिडंत, जाने किसमें कितना है दम

प्रो कबड्डी लीग Season-8 के 45वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज की भिड़ंत हरियाणा स्टीलर्स से होगी.अब तक लीग में दोनों टीमों का प्रदर्शन औसत रहा है. दोनों टीमें अब तक टॉप-6 के अंदर बाहर होती रही हैं.

तमिल थलाइवाज ने इस सीजन के 7 मैचों में अब तक महज एक मैच गंवाया है. हालांकि टीम को जीत भी केवल 2 ही मैचों में मिली है. टीम के 4 मैच टाई रहे हैं. टीम के कप्तान सुरजीत सिंह जोरदार डिफेंस के साथ विपक्षी रेडर्स के लिए परेशानी बने हुए हैं. इन्होंने 7 मैचों में 22 सफल टेकल किए हैं. .

डिफेंस में सुरेंदर नड्डा टीम की रीढ़ हैं. इन्होंने इस सीजन में 20 सफल टेकल किए हैं. हरियाणा के लिए ऑलराउंडर मीतू ने भी पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 पॉइंट जुटाए थे. डिफेंडर मोहित भी लय में नजर आ रहे हैं.

चिन्नास्वामी स्टेडियम से वायरल हुआ शिखर धवन का ऐसा विडियो जिसे देख फैंस भी हुए दंग

शिखर धवन एक बार फिर से मैदान पर वापसी करने को तैयार है। बैंगलोर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। चिन्नास्वामी स्टेडियम से धवन ने आज सोशल मीडिया पर एक स्टोरी शेयर की।

जिसमें वह भारतीय जवानों के साथ अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन ‘हाई-5’ करते हुए नजर आए। शिखर धवन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से टीम मे वापसी करेंगे।

शिखर धवन आखिरी बार जुलाई में श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए खेलते नजर आए थे। IPL 2021 के पहले चरण में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद, श्रीलंका दौरे में दोनों प्रारूपों में खराब वापसी के बाद गब्बर टी- 20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह नहीं बना पाए।

चाहे क्रिकेट परफॉर्मेंस की बात की जाए या पर्सनल लाइफ की, शिखर धवन का समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन अपनी पत्नी आयशा मुखर्जी से अलग हो गए हैं।

शिखर धवन और आयशा मुखर्जी ने शादी के आठ साल बाद तलाक ले लिया है। आयशा मुखर्जी ने इस बात का खुलासा इंस्टाग्राम पोस्ट में किया था की अब वह दो बार तलाक ले चुकी हैं।

टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड ​के लिए नामित हुए ये भारतीय खिलाड़ी

भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के चलते दिसंबर महीने के लिए ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड ​के लिए नामित किया गया है।

मयंक के अलावा भारतीय मूल के ही न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को भी इस अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है।

रोहित शर्मा और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में मयंक ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिले मौके का पूरा फायदा उठाया है। इस दौरान उन्होंने 2 मैचों में 69.00 की औसत से 276 रन बनाए हैं, जिसमें 2 हाफ सेंचुरी और एक सेंचुरी शामिल है।

उनके इस प्रदशर्न के दम पर भारत मुकाबला जीतने में सफल रहा था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में भी केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 117 रन की अहम साझेदारी कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

इनके अलावा भारत में जन्में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। एजाज ने पिछले महीने 3 मैचों में 19.64 की औसत से 14 विकेट लिए और 58.50 की औसत से 117 रन बनाकर बल्ले से भी कमाल दिखाया था।

AUS vs ENG: एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट ड्रॉ के साथ हुआ समाप्त, लीच को स्मिथ ने पवेलियन भेजा

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट बेहद रोमांचक अंदाज में ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड के सामने 388 रन का लक्ष्य रखा था।

जवाब में इंग्लिश टीम ने पांचवें दिन 270 रन पर नौ विकेट गंवा दिए थे। उस वक्त दिन का खेल समाप्त होने में दो ओवर बाकी थे।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने एक ओवर और जेम्स एंडरसन ने आखिरी ओवर खेलकर इंग्लैंड को हार से बचा लिया। इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का उन्हें व्हाइटवॉश करने का सपना भी तोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट पर 416 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी। इसके बाद इंग्लैंड को पहली पारी में 294 पर ऑलआउट कर दिया और 122 रन की लीड बनाई।

 इसके बाद डेविड मलान कुछ खास नहीं कर सके और चार रन बनाकर आउट हुए। क्राउली ने इस बीच टेस्ट करियर की पांचवीं फिफ्टी लगाई। वह 100 गेंदों पर 13 चौके की मदद से 77 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान जो रूट और बेन स्टोक्स ने पारी संभाली।

इसके बाद स्टोक्स ने 26वां टेस्ट अर्धशतक लगाया। वह 123 गेंदों पर 60 रन बनाकर आउट हुए। स्टोक्स और बेयरस्टो के बीच 37 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद जोस बटलर कुछ खास नहीं कर सके। 85वें ओवर में कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड को दो झटके दिए।