Friday , November 22 2024

खेल

IND vs SA: BCCI की सलेक्शन कमिटी ने किया वनडे सीरीज के लिए टीम का एलान, इन खिलाडियों को नहीं मिली जगह

टीम इंडिया को 19 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी और इसके लिए BCCI की सलेक्शन कमिटी ने टीम का ऐलान कर दिया गया है।

साउत अफ्रीका दौरे के लिए वन डे टीम में वेंकटेश अय्यर को भी चुना गया है जो मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और आईपीएल में केकेआर की तरफ के ऑलराउंडर के साथ सलामी बल्लेबाज भी हैं। अय्यर को ज्यादातर ओपनिंग करते हुए ही देखा गया है लेकिन भारतीय टीम में उनकी भूमिका क्या होगी, इसके बारे ने उन्हें बहुत अच्छे से समझ आ गया है।

उन्होंने आगे कहा,बता दें कि वेंकटेश अय्यर  को ज्यादातर सफलता बतौर सलामी बैट्समैन ही मिली है। मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए उन्होंने रन तो बनाए ही, साथ ही साथ उन्होंने आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में भी काफी सुर्खियां बटोरी। अपने शानदार प्रदर्शन से वो रातों रात स्टार भी बन गए।

फिनिशर की भूमिका उठाने की बात कह कर Venkatesh Iyer ने हार्दिक पांड्या  के लिए टीम इंडिया में एंट्री की राह मुश्किल कर दी है जो बतौर ऑलराउंडर लंबे अरसे से खेलते रहे है, उनके इंजर्ड होने पर ही अय्यर को टीम में जगह मिली है।

IND vs SA: 11 जनवरी को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा आखिरी मुकाबला, किसको मिलेगी सिराज की जगह ?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार (11 जनवरी) से केपटाउन में खेला जाएगा। टीम इंडिया के पास इस मैदान पर पहली बार टेस्ट जीतने की चुनौती होगी।

अगर टीम इंडिया इस टेस्ट में पास हो जाती है तो वह दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में भी कामयाब हो सकती है। तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव होंगे। विराट कोहली की वापसी तय है। वहीं, मोहम्मद सिराज का चोट के कारण बाहर जा सकते हैं।

विराट की वापसी का मतलब है कि हनुमा विहारी को बाहर जाना पड़ेगा। हनुमा ने जोहानिसबर्ग की दूसरी पारी में छोटी मगर बेहतरीन पारी खेली थी। हनुमा ने टीम के लिए महत्वपूर्ण नाबाद 40 रन बनाए थे। टीम प्रबंधन अनुभव के आधार पर उन्हें लगातार मौके दे रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर को भी केपटाउन टेस्ट में मौका नहीं मिलेगा।
ऋषभ पंत की जगह को लेकर भी बराबर बात हो रही है, लेकिन द्रविड़ उन्हें एक और मौका देना चाहते हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि वे पंत की बल्लेबाजी से खुश हैं।
केपटाउन टेस्ट में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव या ईशांत शर्मा।

लीजेंड लीग क्रिकेट: अमिताभ बच्चन पर लगा क्रिकेट प्रेमियों के बीच ये गलत जानकारी फैलाने का आरोप

20 जनवरी से शुरू हो रही लीजेंड लीग क्रिकेट में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भाग नहीं ले रहे हैं। सचिन की कंपनी एसआरटी स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है।

अमिताभ बच्चन ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के एक विज्ञापन के लिए काम किया था, जिसमें वो बताते है कि लीजेंड लीग क्रिकेट में कौन से दिग्गज खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इसमें वो शुरुआत में ही सचिन तेंदुलकर का नाम लेते हैं। इस वीडियो को फिर से शेयर करते हुए सचिन की कंपनी 100एमबी की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस लीग में सचिन नहीं खेल रहे हैं।

एलएलसी के पहले सत्र में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर भाग लेंगे। इसमें तीन टीमें भाग लेंगी जिसमें भारत, एशिया और शेष विश्व की टीमें शामिल हैं।  एलएलसी संन्यास ले चुके क्रिकेटरों की पेशेवर लीग है। इसमें तीन टीमें हिस्सा लेंगी। इंडिया महाराज के अलावा एशिया और शेष विश्व बाकी की दो टीमें हैं।

इनमें इरफान पठान, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया और अमित भंडारी शामिल हैं। संजय हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच नियुक्त गए हैं। वहीं, इरफान फिलहाल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं।

जोहानिसबर्ग के मैदान पर मिली जीत को लेकर SA की टीम के कप्तान ने कहा-“टीम में अभी सुधार की…”

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने कहा है कि जोहानिसबर्ग के मैदान पर मिली जीत उनकी टीम के लिए सही दिशा में एक कदम है। उन्होंने स्वीकार किया कि उनकी टीम में अभी सुधार की जरूरत है.

इस सीरीज के पहले मैच में अफ्रीकी टीम को 113 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद दूसरे मैच में अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए सात विकेट से जीत दर्ज की। अब तीन मैच की सीरीज में दोनों टीमों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

स्पोर्ट्स 24 से बातचीत में एल्गर ने कहा “यह सकारात्मक कदम है, कोई संदेह नहीं कि यह सही दिशा में है। हमें अभी भी आने वाले मैचों में मुश्किल चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। शुरू हो रहे टेस्ट में भी हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। हमें कई तरह के हालातों का सामना करना पड़ेगा और ऐसे समय में खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करते हैं यह अहम होगा।”

एल्गर ने कहा हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और इससे टीम के कई खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। भारत की तुलना में हमारे पास कम अनुभवी खिलाड़ी हैं, लेकिन हमें पता है कि सब कुछ हमारे पक्ष में नहीं होने वाला। भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार से केप टाउन के मैदान में खेला जाएगा। डीन एल्गर का मानना है कि इस मैच में अफ्रीकी टीम के पास सुधार करने का मौका है।

Tennis Australia पर बरसे Djordie Djokovic कहा-“उनके साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार…”

नोवाक जोकोविच के भाई जोर्डी जोकोविच ने टेनिस ऑस्ट्रेलिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहा है कि इस पूरे विवाद का कारण एसोसिएशन ही है।

जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया में एंट्री करने से रोक दिया गया था और उनका वीजा रद्द कर दिया गया था, जब सर्ब ने सोशल मीडिया पर कहा था कि उन्हें देश में प्रवेश करने और ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेने के लिए मेडिकल छूट मिली थी।

जोकोविच का मामला ऑस्ट्रेलिया और सर्बिया के बीच कूटनीतिक संकट में बदलने की संभावना है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को फिर से दोहराया था कि कोई भी देश सीमा नियमों से ऊपर नहीं है, क्योंकि उन्होंने जोकोविच का वीजा रद्द करने का आदेश दिया था।

जोकोविच के मेलबर्न पहुंचने पर ऑफिशियल्स ने पाया कि उन्होंने वैक्सीन नही लगवाने को लेकर चिकित्सकीय छूट देने वाले वीजा के लिए अनुरोध नहीं किया था।ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने एक बयान जारी कर कहा कि जोकोविच प्रवेश आवश्यकताओं को पूरा करने में विफल रहे।

उन्होंने कहा, “उनके पास दूसरे टेनिस खिलाड़ियों की तरह ही दस्तावेज थे, जो पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में हैं। नोवाक और उनकी टीम के पास संघीय अधिकारियों से संपर्क करने का कोई साधन नहीं था। उन्हें एक प्रवासी होटल में बिना किसी सामान के एक गंदे कमरे में ले जाया गया और उन्हें बताया गया कि उनका सामान यूरोप लौटने पर उन्हें वापस कर दिया जाएगा।

 

 

टी-20 क्रिकेट: अब धीमी ओवर गति पर होगा गेंदबाजों का नुकसान, लागू हुआ ये नया नियम

आईसीसी ने टी-20 क्रिकेट में भी धीमी ओवर गति पर जुर्माना लगाने का नियम ला दिया है। अब टी-20 में भी जो टीम निर्धारित समय पर 20 ओवर पूरे नहीं कर पाएगी, उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।

आईसीसी का यह नया नियम सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच होने वाले मैच से लागू होगा। यह मैच आठ जनवरी को खेला जाएगा। आईसीसी का यह नया नियम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2022 टी-20 वर्ल्डकप में भी लागू होगा।

महिला और पुरुष दोनों के लिए यह नियम लाया गया है। अब दो देशों के बीच टी-20 सीरीज के दौरान हर पारी के बीच में पानी और बाकी डिंक्स के लिए निर्धारित समय दिया जाएगा। हालांकि यह खिलाड़ियों के ऊपर होगा कि वो यह ब्रेक लेना चाहते हैं या नहीं।

आईसीसी के नए नियम के अनुसार अगर कोई टीम निर्धारित समय में अपना आखिरी ओवर नहीं शुरू करती है तो उस समय के बाद जितने भी ओवर होंगे उसमें गेंदबाजी करने वाली टीम को एक अतिरिक्त फील्डर तीस गज के दायरे के अंदर रखना होगा। इससे आखिरी के ओवर करने वाले गेंदबाजों को मुश्किल होगी और उनकी गेंदों पर ज्यादा रन बनने की संभावना रहेगी।

AUS vs ENG: चौथे टेस्ट मैच के दौरान बेन स्टोक्स ने कर दिया कुछ ऐसा काम जिसे देख सचिन और कार्तिक भी हुए हैरान

एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में एक अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला। बेन स्टोक्स के क्लीन बोल्ड के बाद भी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया और वो क्रीज पर बने रहे।

मजेदार बात तो यह है की स्टोक्स को भी यह पता था कि गेंद उनके ऑफ स्टंप पर लगी है। इसके बाद भी उन्होंने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया।
इंग्लैंड का पारी के 31वें ओवर में कैमरून ग्रीन की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी और बेन स्टोक्स ने इसे छोड़ने का फैसला किया। यह गेंद बाद में स्विंग होकर अंदर आई और स्टोक्स के ऑफ स्टंप पर लगी। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की और अंपायर ने स्टोक्स को आउट दे दिया।
क्रिकेट में आमतौर पर एलबीडब्ल्यू और कैच आउट के फैसले पर बल्लेबाज रिव्यू लेते हैं, लेकिन स्टोक्स ने क्लीन बोल्ड होने के बाद रिव्यू लिया और उनका रिव्यू सफल भी रहा। इस समय वो 16 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने 66 रन की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को फॉलोऑन के खतरे से बचाया।

स्टोक्स के साथ हुई इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और सभी इसे देखकर हैरान हैं। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और दिनेश कार्तिक ने भी इस बात पर हैरानी जताई है।

Happy Birthday Kapil Dev कपिल देव. वो कप्तान जिन्होंने टीम इंडिया को बनाया विश्व चैंपियन

क्रिकेट की दुनिया में भगवान का दर्जा सचिन तेंदुलकर को प्राप्त है, लेकिन कपिल देव इस खेल के ऐसे देवता रहे हैं, जिनके आगे बड़े-बड़े तुर्रम खां नतमस्तक हो गए हैं। एक बल्लेबाज के तौर पर उनके सामने कोई बल्लेबाज नहीं था। एक गेंदबाज के तौर पर उनके सामने किसी गेंदबाज की नहीं चलती थी। वहीं, जब वे कप्तान के तौर पर मैदान पर होते थे तो फिर विपक्षी टीमों के पास उनकी चाल के लिए कोई जवाब नहीं होता था।

भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के महान आलराउंडरों में शुमार कपिल देव आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। वे क्रिकेट की दुनिया से दूर हैं, लेकिन आज भी उनकी मिसाल क्रिकेट के इस खेल में दी जाती है। हर एक आलराउंडर कपिल देव जैसा बनना चाहता है, जो बल्ले के साथ-साथ गेंद से और फिर मैदान पर अपना 110 फीसदी देने के लिए मशहूर थे। एक कप्तान के तौर पर भी उन्होंने सिद्ध कर दिया था कि वे ऐसी टीम को विश्व चैंपियन बना सकते हैं, जिसके बारे में शायद किसी ने कल्पना भी नहीं थी।

कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 का विश्व कप जीता था। भारत को दूर-दूर तक उस मेगा इवेंट का चैंपियन नहीं देखा जा रहा था, लेकिन खुद पर विश्वास के भरोसे टीम इंडिया ने वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। भारत ने कपिल देव की कप्तानी में विश्व कप के फाइनल में उस टीम को हराया था, जिसने लगातार दो बार ट्राफी अपने नाम की थी। इसी टूर्नामेंट में कपिल देव ने क्रिकेट की अपनी हर एक कला से लोगों को वाकिफ कराया था कि वे क्रिकेट के लिए क्या-क्या करने के लिए बने हैं।

16 साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेले कपिल
कपिल देव ने भारत के लिए 16 साल एक्टिव क्रिकेट खेली। इसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट की सेवा एक प्रशासक और एक कोच के तौर पर की। उन्होंने साल 1978 में टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में कदम रखा था और साल 1994 में वे आखिरी बार देश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरे थे। उन्होंने 131 टेस्ट और 225 वनडे इंटरनेशनल मैच देश के लिए खेले। एक बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव ने 8 शतक और 27 अर्धशतकों के साथ 5248 रन बनाए थे।

वहीं, 225 वनडे मैचों में कपिल देव के बल्ले से एक शतक और 14 अर्धशतकों के साथ 3783 रन निकले थे। वहीं, एक गेंदबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में कपिल देव ने 434 विकेट चटकाए थे, जबकि वनडे क्रिकेट में उनके नाम 253 विकेट लेने का रिकार्ड दर्ज है। ये आंकड़े अपने आप में कपिल देव की महानता का वर्णन करते हैं, क्योंकि एक आलराउंडर के तौर पर बहुत कम खिलाड़ी इतने लंबे समय तक खेल पाते हैं और इतने अच्छे आंकड़े उनके होते हैं।

घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लिखा सभी एसोसिएशन को पत्र व कहा ये…

बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सभी एसोसिएशन को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने भरोसा दिलाया है कि बोर्ड इनके आयोजन के लिए सब कुछ करेगा.

रणजी ट्रॉफी और सीके नायुडू ट्रॉफी इस महीने शुरू होनी थी जबकि सीनियर महिला टी20 लीग फरवरी में आयोजित होती. समाचार एजेंसी पीटीआई के पास गांगुली द्वारा राज्य एसोसिएशन को लिखा ईमेल है. इसमें कहा गया है, ‘आप इस बात से वाकिफ ही हो कि हमें कोविड-19 हालात के खराब होने के कारण मौजूदा घरेलू सत्र को रोकना पड़ा. ‘

रणजी ट्रॉफी की शुरुआत से पहले मुंबई और बंगाल टीम में कोरोना के मामले भी सामने आए थे. बंगाल टीम के सात सदस्य और भारतीय ऑल राउंडर शिवम दुबे के साथ मुंबई टीम के वीडियो विश्लेषक रणजी ट्रॉफी के शुरू होने से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाये गये थे.

इसके बाद बीसीसीआई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजये हजारे ट्रॉफी, सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी और कुछ जूनियर टूर्नामेंट कराए हैं. लेकिन उसके सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी पर संकट के बादल गहरा गए हैं.

 

IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को बनाने होंगे 122 रन, लेकिन सामने आई ये समस्या

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. ये दिन इस मैच का निर्णायक दिन है. साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 122 रनों की जरूरत है जबकि उसके पास दो दिन और आठ विकेट हैं.

 तीसरे दिन का अंत साउथ अफ्रीका ने दो विकेट के नुकसान पर 118 रनों के साथ किया था. भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा मेजबान टीम के कप्तान डीन एल्गर का है. एल्गर 46 रन बनाकर नाबाद लौटे थे और आज उनकी पारी उनकी टीम के लिए अहम रहेगी साथ ही भारत के लिए भी उनका विकेट बेहद अहम होगा.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीकाः डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डुसैं, टेंबा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुएन ओलिवियर और लुंगी एनगिडी.