Friday , November 22 2024

खेल

IND VS SA: दूसरे मैच के दौरान Rishabh Pant ने कर दी कुछ ऐसी हरकत जिसे देख हर कोई हुआ हैरान

जोहानिसबर्ग में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 266 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया।

इस मैच की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य राहणे का बल्ला थोड़ा ही सही लेकिन चला तो जरूर। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली।दूसरी पारी में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत  का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। क्रीज पर पंत ने कुल तीन गेंदों का सामना किया और रन बनाए शून्य। इसके बाद वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए।

दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि जब रिषभ पंत  आउट हुए तो वो भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने के बजाय दक्षिण अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में घुस गए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस दौरान उन्होंने यह ध्यान ही नहीं दिया कि वो किसके ड्रेसिंग रूम में घुस रहे हैं। रिषभ पंत (Rishabh Pant) अचानक ही दक्षिण अफ्रीका के ड्रेसिंग रूम में घुस गए लेकिन तभी उन्हें यह एहसाह हुआ कि वो गलती कर रहे हैं तो वो फिर वापस भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में चले गए।

 

 

Ind Vs Sa: शार्दुल ठाकुर के बेहतरीन प्रदर्शन ने बटोरी सुर्खिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘Lord Shardul’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर के बेहतरीन प्रदर्शन ने काफी सुर्खियां बटोरी। सोशल मीडिया पर भी ‘Lord Shardul’ ट्रेंड करने लगा।

अफ्रीका पहली पारी को सिर्फ 229 रनों पर समेटने वाले शार्दुल ने 7 विकेट चटकाए। एक वक्त पर अफ्रीका टीम पार्टनरशिप बना रही थी, लेकिन शार्दुल ने उनकी हर कोशिश को फ़ैल कर दिया।

दूसरे दिन मैदान से बाहर जाने के बाद बॉलिंग कोच पारस म्हाब्रे से बातचीत के दौरान शार्दुल ठाकुर ने बताया कि वह मैदान पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उतरते हैं। यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। मैं हमेशा जीत के लिए ही खेलता हूं। गेंदबाजी करते वक्त एक ही सोच रहती है कि मैं सही एरिया में बॉल डाल सकूं, यहां पिच से भी कुछ मदद मिल रही थी।

पारस म्हाब्रे ने शार्दुल ठाकुर से ‘Lord Shardul’ के बारे में भी पूछा। शार्दुल ने यह भी बताया कि सचिन तेंदुलकर द्वारा की गई तारीफ मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। शार्दुल ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार विकेट लेने पर किसी ने लॉर्ड नाम दिया .

न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार बांग्लादेश ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब, जश्न मनाते नजर आए खिलाडी

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर हराया। बंगाल टाइगर ने कीवी टीम को 8 विकेट से मात दी।

7 जनवरी 2011 के बाद बांग्लादेश ऐसी पहली एशियाई टीम बनी है, जिसने न्यूजीलैंड को उसकी सरजमीं पर मात दी है। इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उनके घर में शिकस्त दी थी।

ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल देखने को मिला। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडिया शेयर किया है। बांग्लादेशी टीम के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया, ‘माउंट माउनगनुई में जीत के बाद बांग्लादेश टीम ड्रेसिंग रूम सेलिब्रेशन।’

मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए। डेवॉन कॉन्वे ने 122 रन बनाए। वह साल 2022 में सेंचुरी बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। बांग्लादेश ने इसके जवाब में 458 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 169 रन बनाए। अंतिम इनिंग में बांग्लादेश केो जीत के लिए मात्र 40 रनों का लक्ष्य मिला जिसे बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर बना लिया।

Pro Kabaddi League: 32वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स से भिड़ेगी यू मुंबा, जानिए आखिर किसकी होगी जीत

मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 32वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स  का सामना यू मुंबासे होगा. सीजन दो की चैंपियन यू मुंबा का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है और अपने 5 मुकाबलों में वो दो जीत और दो टाई के साथ चौथे स्थान पर हैं.

दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां स्टीलर्स को जीत मिली थी, तो मुंबा को टाई से संतोष करना पड़ा था. दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल कर अंक तालिका में अपनी स्थिति को और बेहतर करना चाहेंगी.

प्रो कबड्डी सीजन 2 की चैंपियन यू मुंबा ने सीजन 6 की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. हालांकि उन्हें दबंग दिल्ली  ने अगले ही मैच में हरा दिया लेकिन उसके बाद टीम शानदार फॉर्म में है और यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज से टाई खेलने के अवाला पहले सीजन की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स  को हरा चुकी है.

स्टीलर्स ने पिछले मैच में गुजरात जायट्स  को रोमांचक मुकाबले में हराकर ये दिखाया कि ये टीम आखिरी लम्हों में अपनी भावनाओं को नियंत्रण कर सकती है और बड़ी से बड़ी टीम को हरा सकती है. इस सीजन पिंक पैंथर्स  और पटना पायरेट्स के खिलाफ कांटे की टक्कर में हराने के बाद सिदार्थ बाहुबली देसाई की टीम को हराकर स्टीलर्स ने पहली जीत दर्ज की.

 

IND vs SA: भारत के लिए आई अच्छी खबर, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिर मैदान में करेंगे वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए।इसके जवाब में अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज एक बार फिर अफ्रीकी टीम को 200 रन के अंदर समेटना चाहेंगे।

 दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और भारत के लिए अच्छी खबर आई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिट हैं और दूसरे दिन मैदान में भी आए हैं। इस मैच के पहले दिन वो चोटिल हुए थे

सिराज फिट होकर मैदान में लौटे नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहानिसबर्ग के मैदान में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए।
 रहाणे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं पुजारा सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए। भारत के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी पीठ में तकलीफ है।उन्होंने इस मैच में 3.5 ओवर की गेंदबाजी की और इसके बाद मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैदान से बाहर चले गए।
सिराज के न रहने पर बुमराह और शमी पर ही विकेट लेने का दारोमदार रहेगा। क्योंकि शार्दुल एक ऑलराउंडर के रूप में खेल रहे हैं उम्मीद की जा रही है कि सिराज आज फिट होंगे और गेंदबाजी करेंगे।

SA v IND: कगिसो रबादा की खतरनाक बाउंसर पर जसप्रीत बुमराह ने लगाया छक्का, देखिए वायरल विडियो

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 202 रन पर सिमट गई।

उन्होंने इस पारी में नाबाद 14 रन बनाए। बुमराह ने इस दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने ये कगिसो रबादा की एक खतरनाक बाउंसर को छक्के के लिए स्टैंड में भेज दिया।

उन्होंने कगिसो रबादा की खतरनाक बाउंसर पर बेहतरीन पुल शॉट खेलकर छह रन बटोरे। बुमराह का यह छक्का देखकर उनकी पत्नी संजना गणेसन खुशी से पागल हो गईं।

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 11 गेंद में 14 रन की पारी खेली और नाबाद पवेलियन लौटे। हालांकि मैच के पहले दिन बुमराह के हाथ कोई विकेट नहीं लगा। उन्होंने कुल आठ ओवर की गेंदबाजी की और 14 रन दिए।

जसप्रीत का छक्का क्रिकेट फैंस को भी खूब पसंद आया। उनके छक्के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी बल्लेबाजी की काफी तारीफ कर रहे हैं और रबाडा की पिटाई होने पर उनके मजे भी ले रहे हैं।

अंपायरों के परिवार से तालुक रखने वाले अल्लाहुद्दीन पालेकर का इंतज़ार हुआ खत्म, आज खेलेंगे पहला डेब्यू मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इस मैच में अल्लाहुद्दीन पालेकर भी डेब्यू करने जा रहे हैं. हालांकि, वो बतौर खिलाड़ी नहीं, बल्कि अंपायर अपने पहले टेस्ट में उतरेंगे.

पालेकर को यहां तक पहुंचने में 15 साल लग गए. उनके लिए यह सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा. वो 2 दिन पहले ही 44 बरस के हुए हैं. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वो ऐसा करने वाले 497वें व्यक्ति होंगे.

मुझे इस मुकाम तक पहुंचने में काफी वक्त लग गया है. इसके लिए कड़ी मेहनत, संयम और परिवार से मजबूत समर्थन की जरूरत है. क्योंकि अंपायरिंग की वजह से आप लंबे वक्त तक घर से दूर रहते हैं.’

अल्लाहुद्दीन ने आगे कहा कि मेरे पिता मेरे लिए शीर्ष पर पहुंचने और अपने सपने को पूरा करने के लिए एक बड़ी प्रेरणा थे, जो वह हासिल नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि पिता हमेशा प्रथम श्रेणी के अंपायर बनना चाहते थे, लेकिन वो उस मुकाम तक नहीं पहुंच सके.

क्रिकेट साउथ अफ्रीका के मुताबिक, पालेकर अंपायरों के परिवार से आते हैं. उनके पिता जमालुद्दीन भी एक अंपायर हैं, जो अभी भी केपटाउन में स्कूल क्रिकट टूर्नामेंट में अंपायरिंग करते हैं. वो 90 के दशक में सीएसए की क्लब चैंपियनशिप जैसी प्रतियोगिताओं में भी अंपायरिंग कर चुके हैं. उनके एक चाचा भी हैं, जो अभी भी अंपायर हैं.

 

तो इस वजह से जोहानसबर्ग में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए कोहली व केएल राहुल को दी कप्तानी

भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान विराट कोहली अगर जोहानसबर्ग में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेलने उतरते तो ये उनसे टेस्ट करियर का 99वां मैच होता।

दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने से ठीक पहले पीठ में खिंचाव की वजह से वो प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए। विराट के दूसरे टेस्ट से बाहर होने की वजह से टीम की कप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई तो वहीं प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह हनुमा विहारी को मौका दिया गया।

विराट के प्रदर्शन को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा था कि यहां पर उनके शतक का सूखा भी खत्म हो सकता है। विराट साल 2019 के बाद से क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं और एक बड़ी पारी का इंतजार उनके बल्ले से क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं। फिलहाल उनकी पीठ में खिंचाव की वजह से ये इंतजार थोड़ा और लंबा हो गया।

जोहानसबर्ग में टेस्ट मैचों में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो साल 2013 में उन्होंने यहां पर खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 119 रन की पारी खेली थी तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 96 रन बनाए थे। इसके बाद साल 2018 में एक बार फिर से इस मैदान पर कोहली ने पहली पारी में 54 रन जबकि दूसरी पारी में 41 रन की पारी खेली थी।

IND vs SA: दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने लिया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीता और विराट कोहली की अनुपस्थिति में कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

राहुल और मयंक ने पारी का आगाज किया है। दोनों चाहेंगे कि पहले विकेट के लिए ज्यादा से ज्यादा रन जोड़ पाएं।विराट कोहली की बैक में दिक्कत है, जिसके चलते वह इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। विराट की जगह प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी को जगह मिली है। इसके अलावा टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है।

वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं। क्विंटन डिकॉक ने सेंचुरियन टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। उनकी जगह टीम में काइल वेरेने को शामिल किया गया है, जबकि मुल्डर की जगह डुआने ओलाइवर खेल रहे हैं।

इस मैदान पर टीम इंडिया ने अभी तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया है। सेंचुरियन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी।

Johannesburg Test में इन दिग्गज खिलाडियों को पछाड़ ये खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कप्तान कोहली

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी से मुकाबला शुरू हो जाएगा. टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

सेंचुरियन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन जोहान्सबर्ग टेस्ट उनके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है.जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जैक कालिस के नाम दर्ज है. उन्होंने 31 पारियों में 1148 रन बनाए हैं.

कोहली के बाद भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ हैं. उन्होंने 4 पारियों में 262 रन बनाए हैं. जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 4 पारियों में 229 रन बनाए हैं. पुजारा ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है.

भारत ने पिछले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया था. इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ के साथ खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए. बीसीसीआई ने हाल ही में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की तस्वीरें ट्वीट की थीं. इसमें कप्तान कोहली, पुजारा और उमेश यादव समेत सभी खिलाड़ी दिखाई दिए.