Saturday , November 23 2024

खेल

सेंचुरियन टेस्ट में ये गलतियाँ पड़ी टीम इंडिया पर भारी, ICC ने स्लो ओवर रेट के लिए लगाया भारी जुर्माना

भारत ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका पर भले ही टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली हो, लेकिन उसे एक गलती भारी पड़ गई. ICC ने भारतीय क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगा दिया. आईसीसी ने टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों की 20 प्रतिशत मैच फीस काटने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में से टीम का एक अंक काट दिया है. सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया निश्चित वक्त में पूरे ओवर्स नहीं फेकें थे.

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में से अब तक तीन अंक कटवा चुकी है. सेंचुरियन टेस्ट से पहले नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी भारत के दो अंक काटे गए थे.

अब भारत को जोहान्सबर्ग और केपटाउन में टेस्ट मैच खेलने हैं. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर होगी.

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के डेब्यू मैच में जब भारतीय खिलाड़ी ने बटोरी थी सुर्खियाँ, देखते रह गए थे फैंस

साल 1992, सिडनी का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का तीसरा टेस्ट मैच. तारीख थी 2 जनवरी. भारत ने टॉस जीता और फील्डिंग चुनी. उस वक्त यह किसी को पता नहीं था कि जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेब्यू मैच खेलने मैदान में उतर रहा है,इस मैच में महफिल तो एक भारतीय खिलाड़ी ने लूट ली.

टीम इंडिया 1992 में मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी. इस दौरान उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी थी. 2 जनवरी से टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला गया.

भारत ने टॉस जीता और फील्डिंग चुनी. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में 313 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी खेलने उतरी. भारत के लिए रवि शास्त्री और नवजोत सिंह सिद्धू ओपनिंग करने आए.

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरी. इस दौरान वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सकी और 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए. लेकिन मैच का पांचवां दिन होने की वजह से यह मुकाबला ड्रॉ हो गया. शास्त्री ने इस दौरान 25 रन देकर 4 विकेट भी झटके.

खराब प्रदर्शन के कारण Hardik Pandya को लगा एक और झटका, IPL 2022 में इस प्लेयर ने किया रिप्लेस

हार्दिक पांड्या  को फिर साउथ अफ्रीका वन डे सीरीज से भी बाहर कर दिया है. पांड्या बीते कुछ समय से चोट खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. बल्ला जैसे रन बनाना भूल सा ही गया है.

जिसे हार्दिक के ऑप्शन के तौर पर देखा जा रहा है, उसने सिर्फ 10 आईपीएल मैच ही खेले हैं.  इन 10 मैचों में क्या धमाकेदार बल्लेबाजी शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है.

वेंकेटश अय्यरने आईपीएल 2021 के 10 मैचों में 370 रन बनाए थे. साथ ही 3 खतरनाक विकेट भी अपने नाम किए थे. कोलकाता के लिए मिडिल ऑर्डर की जान बन चुके हैं अय्यर.

इन सभी के अलावा अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी जादू करके दिखाया है. विजय हजारे ट्रॉफी के 6 मैचों में उन्होंने 379 रन बनाए हैं. औसत रहा है 63 का. इसके साथ ही 9 विकेट भी उन्होंने अपने नाम किए थे.

अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच की शुरुआत कर चुके हैं. अब के एल राहुल (KL Rahul) को यही उम्मींद होगी कि उनकी डेब्यू कप्तानी सीरीज में अय्यर फिर से कुछ जादू बिखेरें सीरीज भारत को दिलाएं.

 

साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुई टीम इंडिया क्या अगले मैच में भी दिखा पाएगी कमाल

 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानिसबर्ग के वंडर्स स्टेडियम में खेला जाना है.भारत सीरीज में 1-0 से आगे है और अब उनके पास वंडर्स स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत हासिल करने का मौका है. पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो पाएगी.

कोहली के पास मौका है कि वह वंडर्स स्टेडियम पर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने के साथ-साथ खुद को भी साबित करें. यह मैदान वैसे भी कोहली के लिए काफी लकी है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

इस टीम में केएल राहुल (KL Rahul) को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही टीम में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी वापसी की है।

कोहली ने वंडर्स स्टेडियम में दो मुकाबले खेले हैं. इन दो मुकाबलों में उन्होंने 77.50 के औसत से उन्होंने 310 रन बनाए हैं. साल 2013 में उन्होंने इसी मैदान पर 119 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं साल 2018 में उन्होंने इस मैदान पर खेले गए टेस्ट की दो पारियों में उन्हों 95 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था.

वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर कहा-“भारतीय अंडर-19 टीम की एशियाई कप में खिताबी जीत प्रशंसा की पात्र”

 राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि भारतीय अंडर-19 टीम की एशियाई कप में खिताबी जीत प्रशंसा की अधिक पात्र है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले खराब मौसम के कारण खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित होने के बावजूद यह जीत मिली।

भारत ने महाद्वीप के आयु वर्ग के शीर्ष टूर्नामेंट में एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए शुक्रवार को दुबई में वर्षा से प्रभावित खिताबी मुकाबले में श्रीलंका को नौ विकेट से हराकर रिकॉर्ड आठवीं बार खिताब जीता।

लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ”भारत अंडर-19 टीम को एशियाई कप अंडर-19 खिताब जीतने के लिए बधाई। उनकी तैयारी मौसम से प्रभावित रही और साथ ही अन्य समस्याएं भी थी लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि प्रत्येक मैच के साथ वे बेहतर होते गए।”

उन्होंने कहा, ”यह भी खिताब जीतने जितना ही संतोषजनक है। विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने के लिए आदर्श जीत।” फाइनल में भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 33 ओवर में श्रीलंका का स्कोर सात विकेट पर 74 रन कर दिया था जिसके बाद बारिश के कारण दो घंटे से अधिक खेल रुका रहा।

खेल शुरू होने पर इसे 38 ओवर का मुकाबला कर दिया था और श्रीलंका ने नौ विकेट पर 106 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने भी इस जीत पर टीम को बधाई दी।

सेंचुरियन टेस्ट में KL Rahul को अपने धमाकेदार प्रदर्शन के लिए मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड

सेंचुरियन टेस्ट में सुपरस्पोर्ट मैदान में खेले गए पहले टेस्ट (IND vs SA) में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही सेंचुरियन में जीत दर्ज करने वाला भारत एशिया का पहला देश बन गया।

टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में उपकप्तान KL Rahul का अहम योगदान रहा। उन्होंने पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

भारत ने KL Rahul के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 327 रन बनाने के बाद मेजबान टीम की पहली पारी 197 रन पर समेट दी। KL Rahul ने 260 गेंदों की अपनी शानदार पारी में 17 चौके और 1 छक्का जड़ा और उन्होंने 123 रन बनाए।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पूछे जाने पर उन्होंने अपनी जबरदस्त पारी के बारे में बात करते हुए कहा,आगे बातचीत में KL Rahul ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करी और कहा, “यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे (उनके विदेशी शतकों) गर्व है।

हमें (शमी) पार्क में थोड़ा कम मौका मिला। न सिर्फ आज बल्कि पिछले कुछ वर्षों में तेज गेंदबाजी इकाई ने बहुत कमाल दिखाया है। शमी के साथ ही बाकी तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से अपना दमखम दिखाया मैं उससे खुश हूं। जै”

साल 2021 में ICC की रैंकिंग में ये खिलाड़ी बने नंबर 1 बल्लेबाज और गेंदबाज़, डाले लिस्ट पर एक नजर

नए साल में बहुत कुछ नया होगा. ICC रैंकिंग में भी हलचल देखने को मिलेगी. लेकिन, नए साल की हलचल को देखने से पहले साल 2021 की आखिरी ICC रैंकिंग पर निगाह डाल लेना जरूरी है.  किस खिलाड़ी ने नंबर वन बल्लेबाज या फिर गेंदबाज बनकर साल 2022 में प्रवेश किया.

ICC ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 915 रेटिंग अंक के साथ बल्लेबाजों के बीच नंबर वन हैं. उनके ठीक पीछे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट है

न्यूजीलैंड के कप्तान टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर जबकि भारत के रोहित शर्मा 5वें नंबर पर हैं.

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने अपनी नंबर वन की पोजीशन के साथ साल 2021 का अंत किया है. उनके बाद दूसरे नंबर पर भारत के आर.

टेस्ट में लाबुशेन तो वनडे बल्लेबाजी की ICC रैंकिंग में साल 2021 का अंत टॉप पर रहकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने किया है. उनके 873 रेटिंग अंक हैं. वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. वहीं वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट नंबर वन पर रहे.

 

Centurion Test में भारतीय टीम ने हासिल की 1-0 से बढ़त, सौरव गांगुली ने ट्वीट कर दी बधाई

भारतीय टीम ने  साउथ अफ्रीका (South Africa) को सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) में मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले एशिया की कोई भी टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) को सेंचुरियन में मात नहीं दे सकी थी हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया.

सौरव गांगुली ने टीम की जीत के बाद साफ कहा कि वो इस जीत से हैरान नहीं हैं. दादा ने ट्वीट कर लिखा कि ‘टीम इंडिया के लिए शानदार जीत. नतीजे से बिल्कुल भी हैरान नहीं. इस सीरीज को हराने के लिए एक कठिन टीम होगी.

दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करने के लिए अपनी खाल से खेलना होगा. नए साल का आनंद लें.’ इस सीरीज से पहले सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच कप्तानी को लेकर विवाद हुआ था हालांकि गांगुलू के ट्वीट ने इस विवाद पर विराम का काम कर दिया है. सीरीज से पहले भी गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में इतिहास रचकर लौटेगी. कोहली ने इस जीत से खुद को एक शानदार कप्तान शामिल किया है.

 

 

IND vs SA: टेस्‍ट मैच में अंतिम दिन आखिर क्या हैं सेंचुरियन का हाल, जानें आखिर कितने घंटे संभव है मैच

सेंचुरियन के सुपर स्‍पोट्स पार्क में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में अंतिम दिन का खेल खेला जाना है.टीम इंडिया मैच में बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. उसे इस मुकाबले पर कब्‍जा करने के लिए महज छह विकटों की दरकार है.

भारत और जीत के बीच आज सबसे बड़ा रोड़ा साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि बारिश है. मौसम विभाग की तरफ से आज कोई शुभ संदेश नहीं मिला है.भारतीय कप्‍तान विराट कोहली उम्‍मीद कर रहे होंगे कि उन्‍हें कम से कम एक सेशन गेंदबाजी के लिए जरूर मिले.

जिस तेजी से बीते दो दिनों में विकटों का पतन हुआ है उसे देखते हुए एक सेशन का खेल भारत को जीत दिलाने के लिए अहम साबित हो सकता है.

चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक डीन एलगर की कप्‍तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. उन्‍हें जीत के लिए 211 रन की दरकार है जो इस पिच पर इतना आसान नजर नहीं आता है. कप्‍तान एलगर इस वक्‍त 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर ने किया संन्यास का ऐलान, ट्वीट कर कहा-“17 साल के मेरे करियर में इतना सपोर्ट…”

न्यूजीलैंड के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी रॉस टेलर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। टेलर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं इस होम समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा।

रॉस टेलर ने 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच 4 अप्रैल को हैमिल्‍टन में खेलेंगे। टेलर को ऐसे तो कई वजहों से याद रखा जाएगा।

2011 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम पल्लेकेल में पाकिस्तान से भिड़ रही थी। इस मैच में टेलर ने तूफानी पारी खेली थी। आखिरी ओवरों में उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर कूटा।

वो ऑन साइड पर काफी मजबूत माने जाते हैं। करियर की शुरुआत में स्लॉग स्वीप खासा भाता था, लेकिन कई बार इसके चलते अपना विकेट भी गंवा देते थे।

रॉस टेलर दुनिया के एकमात्र ऐसे इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, जो खेल के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट में रॉस के नाम 110 टेस्ट की 193 पारियों में 44.87 की औसत से 7584 रन बनाए हैं।