Saturday , November 23 2024

खेल

एक बार फिर मैदान पर अंपायर से हुई विराट कोहली की बहस कहा-“हमें गेंद चुनने का मौका नहीं दिया…”

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली और अंपायर के बीच कई बार बहस देखने को मिली. मैच में भारतीय टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया.

 मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के ओपनर दूसरी पारी की शुरुआत करने मैदान पर आ चुके थे. टीम इंडिया ने फील्डिंग भी जमा ली थी. तभी कोहली ने खेल को रोक दिया और कहा कि उन्हें जो बॉल दी गई है, वह पुरानी है.

इस दौरान कोहली के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी दिखे. कोहली और अश्विन ने सभी बॉल की ग्रिप और सीम को चेक किया. इनमें से अश्विन को एक बॉल पसंद आई और उससे मैच शुरू किया गया.

इसी दौरान भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हर एक बॉल का आकार, रंग और वजन काफी महत्वपूर्ण होता है. सभी में काफी फर्क होता है. यही वजह है कि टीम इंडिया मनपसंद नई बॉल चाह रही थी.

Ashes सीरीज: तीन मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को Geoffrey Boycott ने किया टारगेट कहा ये…

एशेज सीरीज  के शुरुआती तीन मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) निशाने पर हैं. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) ने रूट की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.

रूट की कप्तानी वाली ये टीम तीन दिन में ही ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए. पूरी टीम दूसरी पारी में महज 68 रनों पर सिमट गई. रूट ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 6 और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. इसी के साथ इंग्लैंड सीरीज में 0-3 से पीछे हो गई है.

बॉयकॉट ने कहा कि अब ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है और एशेज हमारे हाथ से जा चुकी है, क्या रूट कृपया यह कहना बंद कर देंगे कि ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर नहीं है? वे हमें बच्चा बनाने की कोशिश करना बंद करें. अगर वह वास्तव में जो कहते हैं उस पर विश्वास करते हैं तो शायद यही समय है कि उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.

बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लैंड एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है. टीम बल्लेबाजी में ज्यादातर रूट और स्टोक्स पर निर्भर करती है तो गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन पर. रूट ने साल 2016 में इंग्लैंड टीम की कप्तानी संभाली थी. एलिस्टर कुक के इस्तीफा देने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रूट की कप्तानी में इंग्लैंड टीम 59 टेस्ट मैच खेली है, जिसमें से 27 में उसे जीत मिली है.

 

IND vs SA: मैच के तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे, साल 1888 में लॉर्ड्स में गिरे थे 27 विकेट

भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सेंचुरियन के मैदान में खास रिकॉर्ड बना। इस मैच के तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे, जो कि इस मैदान पर सबसे ज्यादा हैं।

इससे पहले 2007 में यहां एक दिन में 16 विकेट गिरे थे। यह भी मैच का तीसरा दिन था और आखिरी दिन भी साबित हुआ था। भारत और अफ्रीका के मैच में तीसरे दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने की वजह से मैच बहुत बेहतर स्थिति में पहुंच गया है ।
साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच में तीसरे दिन 16 विकेट गिरे थे। इस मैच में अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 10 विकेट अपने नाम किए थे।

साल 1888 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का एक टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया था। इस मैच में दूसरे दिन 27 विकेट गिरे थे। एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने के मामले में यह रिकॉर्ड सबसे ज्यादा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर ने 10 विकेट अपने नाम किए थे।

इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 197 रनों पर सिमट गई और भारत को 130 रनों की अहम बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं और चौथे दिन अगर भारतीय बल्लेबाज 250 रन और बना लेते हैं ।

टेस्ट क्रिकेट से विदाई लेने से पहले डेविड वॉर्नर ने जताई ये दो इच्छा कहा-“भारत को उसकी सरजमीं पर हराना…”

 आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने से पहले इंग्लैंड में 2023 एशेज सीरीज जीतना और भारत को उसकी सरजमीं पर हराना चाहते हैं।

 उन्होंने कहा, ‘हमने अभी भारत को भारत में नहीं हराया है। हम ऐसा करना चाहेंगे। इंग्लैंड में 2019 में श्रृंखला ड्रॉ रही थी लेकिन उम्मीद है कि अगली बार हम जीतेंगे।’

इंग्लैंड में तीन सीरीजों में 13 और भारत में दो सीरीजों में आठ टेस्ट खेल चुके वॉर्नर का दोनों देशों में खराब रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने क्रमश: 26 और 24 की औसत से रन बनाए और एक भी शतक नहीं जमा सके।

उन्होंने कहा, ‘जेम्स एंडरसन ने उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए मानदंड कायम कर दिए हैं। मैं अपनी ओर से रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। मैं फॉर्म में हूं। नए साल में एक बड़ी पारी का इंतजार है।’

धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्‍स को लगा तगड़ा झटका, इस भारतीय बल्‍लेबाज ने की संन्‍यास की घोषणा

करीब 2 साल पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास का ऐलान करने के 2 महीने बाद ही वापसी करने वाले भारतीय बल्‍लेबाज अंबाती रायुडू  ने बताया कि वो क्रिकेट के मैदान को अलविदा कहेंगे.

दरअसल वनडे वर्ल्‍ड कप टीम में न चुने जाने के बाद 36 साल के रायुडू ने जुलाई 2019 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया था, मगर 2 महीने के अंदर ही उन्‍होंने अपना फैसला बदल लिया. रायुडू ने कहा कि वह कम से कम अगले 3 साल और खेलना चाहते हैं .

हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र के लिये खेलने वाले रायडू ने पीटीआई से कहा, ‘जब तक फॉर्म में हूं और फिट हूं, मैं खेलते रहना चाहता हूं. मैं अगले सत्र की तैयारी कर रहा हूं जो तीन साल का है. अपनी फिटनेस पर काफी मेहनत कर रहा हूं.’

उन्‍होंने कहा में ही विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्‍व किया था. रायुडू ने पीटीआई से कहा कि जब तक फॉर्म में हूं और फिट हूं, मैं खेलते रहना चाहता हूं. मैं अगले सत्र की तैयारी कर रहा हूं जो 3 साल का है.  मैं फिट हूं और उम्मीद करता हूं कि अगले तीन साल ऐसा ही रहूंगा.

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में रोहित शर्मा नहीं बल्कि ये खिलाडी हो सकता हैं टीम का कप्तान

 दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है। लेकिन परेशानी की बात ये है कि कप्तान रोहित शर्मा के वनडे सीरीज में भी खेलने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

दरअसल रोहित शर्मा की चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है और ऐसे में उनका वनडे सीरीज खेल पाना भी मुश्किल लग रहा है। इस वजह से BCCI ने वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान भी अगले 3-4 दिनों के लिए टाल दिया है।

रोहित शर्मा इन दिनों हैमस्ट्रिंग इंज्यूरी से जूझ रहे हैं और फिलहाल वो बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। वैसे तो रोहित शर्मा फिट दिख रहे हैं।

30 या 31 दिसंबर तक रोहित शर्मा वनडे सीरीज के लिए फिट नहीं पाये गये, तो केएल राहुल को टीम की कमान संभालने का मौका मिल सकता है। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे।

दोनों ही खिलाड़ियों ने विजय हजारे ट्रॉफी और IPL में शानदार प्रदर्शन किया था। चर्चा है कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज शाहरुख खान के नाम पर भी चर्चा हो सकती है।

IND vs SA 1st Test Day: भारत का चौथा विकेट गिरा, 123 रन बनाकर आउट हुए लोकेश राहुल देखें लाइव स्कोर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश के कारण दूसरे दिन कोई खेल नहीं हुआ।
लोकेश राहुल 123 रन बनाकर आउट भारत का चौथा विकेट गिर चुका है। लोकेश राहुल 123 रन बनाकर कगिसो राबादा की गेंद पर कैच आउट हुए। उनका कैच विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने पकड़ा।
रबादा की छोटी गेंद पर राहुल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके ग्लव्स में लगकर कीपर के दस्तानों में चली गई।  आज 98 ओवर का खेल होगा। दिन का पहला और तीसरा सेशन दो-दो घंटे का होगा, जबकि दूसरा सेशन डेढ़ घंटे का होगा।

 वह 81 गेंदों पर 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। राहुल फिलहाल 122 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही थी। मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी निभाई।

भारत का चौथा विकेट गिरा, राहुल 123 रन बनाकर रबादा का शिकार बने  नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बनाए थे।

 

एशेज सीरीज पर छाए कोरोना संकट के बादल, इंग्लैंड के दो सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना का साया एशेज पर भी पड़ा है। दूसरे दिन के खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के 4 सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसकी वजह से खेल देरी से शुरू हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक दो सपोर्ट स्टाफ और दो खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की वजह से ही एशेज सीरीज का 5 वां और आखिरी टेस्ट मैच का आयोजन स्थल बदल दिया गया है।  14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा और यह डे नाट टेस्ट मैच होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा है और कहा है कि इंग्लैंड कैंप में मिले कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों और पूरे स्टाफ का रेपिड एंटीजन टेस्ट भी कर लिया गया है।

एशेज सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड पर हावी नजर आ रही है। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को महज 185 रन पर ऑल आउट कर दिया।

टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन सेंचुरियन के मैदान में भारी बारिश, खराब मौसम की वजह से नहीं शुरू हो पाया मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बनाए थे।
मैच के दूसरे दिन सेंचुरियन में भारी बारिश दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले सेंचुरियन के मैदान में भारी बारिश हो रही है। मैदान के ऊपर बादल छाए हुए हैं और पूरे दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
आज सेंचुरियन के आसमान पर दूसरे दिन भी बादल छाए रहेंगे। मैच के दूसरे दिन बारिश की संभावना सबसे ज्यादा है। हालांकि इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम बहुत बेहतरीन है और बारिश रुकने के बाद खेल शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

 टेस्ट में 11वीं बार शून्य पर आउट हुए पुजारा मयंक 60 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई।
विराट 94 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए।

पूरे दिन खराब रहेगा मौसम नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।

एटीपी कप से पहले दुनिया के पांचवें नबंर के इस टेनिस खिलाड़ी को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

दुनिया के पांचवें नबंर के खिलाड़ी एंड्री रुबलेव कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अबूधाबी के इवेंट में खेलने के बाद उन्हें यह संक्रमण हुआ है।

उनसे पहले राफेल नडाल और उनके कोच कार्लोस मोया भी कोरोना संक्रमित हुए थे। डेनिस शापोवलोव , ओलंपिक टेनिस चैंपियन बेलिंडा बेनसिक और जैबुएर इस वायरस से ग्रसित हो चुके हैं।

रुबलेव ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए लिखा “मैं फिलहाल बार्सिलोना में हूं और कोरोना से संक्रमित हो चुका हूं। प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और डॉक्टर मेरी देख रेख कर रहे हैं। जैसा कि आपको पता है, मैंने कोरोना का टीका लगवाया है। मैं एटीपी कप और ऑस्ट्रेलियन ओपेन की तैयारी कर रहा था। अब मुझे कोरोना से ठीक होना है और मैं तभी मेलबर्न जाऊंगा, जब यह सभी के लिए सुरक्षित होगा।”
रूस के एंड्री रुबलेव ने मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। अबू धाबी में खेले गए फाइनल में उन्होंने ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मरे को सीधे सीटों में हराकर यह खिताब जीता था।