Saturday , November 23 2024

खेल

India vs South Africa: विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, कुछ ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उसकी धरती पर शिकस्त देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने को बेताब है।भारत ने दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा 1992 में किया था, लेकिन वह अभी तक यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है।

दक्षिण अफ्रीका अब पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मजबूत टीम नहीं रही क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से वह परिवर्तन के दौर से गुजर रही है।

इसे यादगार बनाने के लिये प्रतिबद्ध होंगे। कोहली उस टीम के खिलाफ अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे जिसके केवल दो खिलाड़ियों कप्तान डीन एल्गर (69 टेस्ट) और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (53 टेस्ट) ने ही 50 से अधिक मैच खेले हैं।

टीम इस प्रकार हैं :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन।

तीसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी का ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन के दौरान एक वर्ष में कप्तान के रूप में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने के दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रूट (50) ने रविवार को मेलबर्न में अर्धशतकीय पारी खेली स्मिथ ने 2008 में प्रोटियाज के कप्तान के रूप में 1,656 रन बनाए थे।इंग्लैंड के कप्तान इस स्कोर के साथ तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ (2006 में 1,788 रन) वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर विवियन रिचर्डस (1,710 रन 1976 में) के नाम यह रिकार्ड बना हुआ है।

 ब्रिस्बेन एडिलेड में हार के बाद, इंग्लैंड पांच दिवसीय सीरीज में 2-0 से पीछे है सीरीज को जीतने के लिए यह टेस्ट इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू होगी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज, भारतीय टीम के आगे होगी ये बड़ी चुनौती

टीम इंडिया आज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है. भारतीय टीम इसके बाद इसी दौरे पर तीन ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी.

इस दौरे के लिए कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है. लेकिन टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका करियर अब लगभग खत्म हो गया है.  जाधव लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. जिसके बाद इस टीम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

खराब प्रदर्शन के बाद केदार जाधव को अब उनकी आईपीएल टीम ने भी ड्रॉप कर दिया है. आईपीएल के पहले फेज की ही तरह दूसरे फेज में भी जाधव का बल्ला बिल्कुल नहीं चल पाया था. जिसके बाद उन्हें टीम से निकाल दिया गया. बता दें कि जाधव को एमएस धोनी की टीम सीएसके ने भी खराब प्रदर्शन के लिए ड्रॉप कर दिया था. ऐसे में अब उनके करियर पर खत्म होने का खतरा मंडरा रहा है.

केधार जाधव की टीम सनराइजर्स हैदराबाद भी इस साल आईपीएल में सबसे ज्यादा खराब खेलने वाली टीम रही. 14 मैचों में से इस टीम को 11 में हार का सामना करना पड़ा है और प्लेऑफ की रेस से भी ये टीम सबसे पहले बाहर हुई थी. ये आईपीएल इतिहास में पहला ही मौका है

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न के मैदान पर उतरते ही जेम्स एंडरसन रचेंगे ये बड़ा इतिहास…

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने जा रहा है.जेम्स एंडरसन इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. ऐसे में इस टेस्ट को खेलने एंडरसन जब MCG पर उतरेंगे तो एक नया कीर्तिमान बनाएंगे.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न के मैदान पर उतरते ही जेम्स एंडरसन छाने वाले हैं.बिना कोई विकेट चटकाए ही वो ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराएंगे, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व कप्तानों की कतार में लाकर खड़ा कर देगा.

ये रिकॉर्ड सर्वाधिक टेस्ट खेलने से जुड़ा है. स्टीव वॉ और पॉन्टिंग, दोनों ने 168 टेस्ट मैच खेले हैं.  168 टेस्ट मैच खेलने की रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले एंडरसन पहले गेंदबाज होंगे. यानी, बतौर गेंदबाज उनसे ज्यादा टेस्ट किसी गेंदबाज ने नहीं खेले हैं.

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने अपने 24 साल के करियर में 200 टेस्ट खेले हैं.

 

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले RCB के लिए आई बुरी खबर, सुनकर फैंस को लगेगा झटका

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की डेट सामने आ चुकीं हैं. 12 13 फरवरी के दिन बड़े-बड़े खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. इससे पहले BCCI ने सभी टीमों को मौका दिया था कि वो अपने साथ चार-चार खिलाड़ी को रिटेन कर सके. जिसमें अगर हम बात RCB की करें तो विराट कोहली  को 15 करोड़ में, ग्लेन मैक्सवेल  को 11 करोड़ में मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ में अपने साथ जोड़े रखा है.

  इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बेश लीग  चल रही है. मैक्सवेल मेलबोर्न स्टार्स के कप्तान हैं,  इसे देख कर RCB मेनेजमेंट परेशान हो गया है क्योंकि ये उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है. जैसा आप जानते हैं कि मैक्सवेल के लिए RCB ने कई अहम खिलाड़ियों को छोड़ा है. जिसमें पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल चहल शामिल हैं.

मैक्सवेल के प्रदर्शन की बात करें तो बिग बैश में अभी तक 4, 16, 40, 12 रन उनके बल्ले से निकले हैं. बिल्कुल आउट ऑफ़ फॉर्म इस समय ये दिग्गज खिलाड़ी दिख रहा है. यहां तक कि उनके बल्ले के साथ गेंदबाजी भी फ्लॉप रही है. आईपीएल करियर की बात करें तो 97 मैचों में 2018 रन बनाए हैं, साथ ही 22 विकेट अपने नाम किए हैं.

Ind vs SA: कल से होगा दोनों टीमो के बीच तीन मैचों की सीरीज का आगाज, जानिए आखिर किसकी होगी जीत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट रविवार को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में शुरू हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका एक ऐसा देश है जहां भारत ने अभी तक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज नहीं की है।

हालांकि, भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट की पहली पारी में प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करना होगा। दक्षिण अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, बेउरान हेंड्रिक्स का शक्तिशाली गेंदबाजी आक्रमण है और वे आसानी से रन बनाने नहीं देंगे।

पिछली कुछ सीरीज से, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर फोकस रहा है। दोनों से एक ठोस पारी की उम्मीद है। लंबे वक्त से इन दोनों दिग्गजों का बल्ला नहीं चला है। रहाणे को खराब फाॅर्म के चलते उप कप्तान से भी हाथ धोना पड़ा। कप्तान विराट कोहली भी सूखे की स्थिति में हैं क्योंकि उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में आया था।

साउथ अफ्रीकी टीम
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, सरेल इरवी, कीगन पीटरसन, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेन्सन, वियान मुलडर, प्रेनेलन सुब्रेयन, क्विंटन डी कॉक, काइल वेरेने, रयान रिकेल्टन, कगिसो रबाडा, बेउरन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ग्लेनटन स्टुरमैन, सिसांडा मगला, डुआने ओलिवियर।

भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, प्रियांक पांचाल, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।

स्पिनर हरभजन सिंह ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, ऐसा रहा क्रिकेटर का अबतक का सफर

भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। हरभजन सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हरभजन सिंह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं।

हरभजन ने ट्वीट कर लिखा,’सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया।

उन्होंने साल 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भज्जी ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला था।

 आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से भी खेल चुके हैं। हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच खेले और 417 विकेट लिए। वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने भारत की तरफ से 236 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए।

आईपीएल में हरभजन सिंह ने 163 मैचों में 150 विकेट लिए हैं। हरभजन ने 21 साल की उम्र में साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हैट्रिक लेकर भारत को मैच जिताया था।

क्या डेब्यू मैच में इस बार का सीजन जीतेगी अहमदाबाद की टीम, IPL 2022 में मचा सकती हैं धूम

आईपीएल मेगा ऑक्शन  की तारीख पास आ रही है. ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी है. अब जब अहमदाबाद की टीम को BCCI की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है तो ये टीम भी अपनी आईपीएल जीतने के प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है.

अहमदाबाद एक बड़े फैसले पर काम कर रही है वो है टीम को कोच दिलाने पर. इसके लिए टीम ने एक मास्टर स्ट्रोक खेला है. अहमदाबाद के मालिक इस समय गैरी कर्स्टन  के साथ बात कर रहे हैं.

गैरी कर्स्टन का कोचिंग करियर इंटरनेशनल मैचों में शानदार रहा है. भारत को उन्होंने विश्व विजेता बनवाया साथ ही आईपीएल की बात करें तो RCB की टीम का कोर उन्होंने सेट किया। गैरी कर्स्टन हमेशा से ऐसे कोच माने जाते हैं .

विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ गैरी कर्स्टन  की बॉन्डिंग अच्छी रही. कहने का मतलब ये है कि किसी भी टीम में गैरी रहे हों, वो हमेशा खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहते हैं.  अहमदाबाद की टीम गैरी कर्स्टन को अपने साथ जोड़ने में सफल रह जाती है तो लखनऊ के बराबर जाकर खड़ी हो जाएगी।

जनवरी में अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद ये होगा टीम इंडिया का फरवरी में Schedule, डालिए एक नजर

जनवरी में अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया फरवरी में कैरेबियाई टीम की मेजबानी करेगी। वेस्टइंडीज लंबे वक्त के बाद भारत आ रही है।

कैरेबियाई टीम भारत में टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। यह दौरान करीब 15-20 दिन लंबा होगा। इस अंतराल में दोनों सीमित ओवरों की सीरीज पूरी कर ली जाएंगी।

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद में होगा। वहीं दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें जयपुर जाएंगी जहां 9 फरवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।

तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 15 फरवरी को पहले टी-20 मैच के साथ शुरु होगी। ये मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी-20 18 फरवरी को वाइजैग में होगा। तीसरा और आखिरी टी-20 तिरुवनंतपुरम में 20 फरवरी को आयोजित होगा।

साल 2022 में वनडे क्रिकेट में आयरिश बल्लेबाजों ने जमकर बरसाए रन, डाले स्कोर पर एक नजर

इस साल वनडे क्रिकेट में आयरिश बल्लेबाजों ने खूब रन बरसाए.टीम के बैट्समैन पीआर स्टर्लिंग साल 2021 में वनडे इंटरनेशनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

बड़ी टीमों के मुकाबले क्रिकेट की नई टीमों ने ज्यादा संख्या में वनडे मुकाबले खेले हैं. यही कारण है कि वनडे इंटरनेशनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में बड़ी टीमों के खिलाड़ी नदारद हैं. ये हैं टॉप-5..

1. पॉल स्टर्लिंग: आयरलैंड का यह ऑलराउंडर साल 2021 में वनडे इंटरनेशनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाडी है. दौरान उन्होंने 3 शतकें भी जड़ी हैं.

2. जेएन मलान: दक्षिण अफ्रीका के इस युवा बल्लेबाज ने इस साल 8 वनडे मैचों में 84 की औसत से 509 रन जुटाए हैं.  बड़ी टीमों से इस लिस्ट में वे एकमात्र खिलाड़ी हैं.

3. तमीम इकबाल: बांग्लादेश के तमीम इकबाल ने साल 2021 में 12 मैचों में 38 की औसत से 464 रन बनाए हैं. उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं.

4. हैरी टेक्टर:इस साल सबसे ज्यादा रन वनडे रन बनाने वाले टॉप-5 में यह दूसरा आयरिश खिलाड़ी है. . टेक्टर के नाम इस साल 4 अर्धशतकें दर्ज हैं.

5. एंडी बालबर्नी: आयरलैंड का यह खिलाड़ी यूं तो स्पिनर है लेकिन इस साल इनके बल्ले से खूब रन बरसे हैं.  उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक भी दर्ज हुई हैं.