Friday , November 22 2024

खेल

अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर कभी अपने किट बैग में एक पैकेट में गाय का गोबर रखता था ये खिलाड़ी

क्रिकेट के मैदान पर अक्सर खिलाड़ियों को गजब के कारनामे करते हुए देखा जाता है. इस खेल को खेलने वाले कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं, जो अंधविश्वास में भरोसा रखते हैं.

अंधविश्वास में इतना भरोसा रखते हैं कि लोग उसके बारे में सुनकर भी हैरान रह जाते हैं. ऐसा ही कुछ किस्सा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मखाया एंटीनी के बारे में भी सुनने को आया है.

एंटीनी  के बारे में ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि खुद उन्होंने ही किया था.  एंटीनी ने कहा था, ‘ मेरे पूरे करियर में मेरे पास गाय के गोबर का एक पैकेट हमेशा रहा और मैं उसे अपना लकी-चार्म मानता था.

स पैकेट की वजह से मैं हमेशा जमीन से जुड़ा रहा. मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मैं उसे चूम लिया करता था. वो हमेशा मेरे लिए काम आता था.’

इतना ही नहीं अपने करियर के ही दौरान एंटीनी  के ऊपर रेप के भी आरोप लगाया था. उनके ऊपर आरोप था कि उन्होंने 21 साल की एक लड़की का रेप किया था. कोर्ट ने उन्हें सजा भी दी थी, लेकिन बाद में वो जेल से बरी होकर बाहर आ गए थे. इसके बाद उन्होंने नेशनल टीम में वापसी करके फिर से कमाल किया था.

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल को टीम ने दिखाया बहार का रास्ता, कभी भारत के खिलाफ 10 विकेट लेकर रचा था इतिहास

भारत के खिलाफ 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) को टीम से बाहर कर दिया गया है.एजाज ने हाल ही में मुंबई में खेले गये भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट में एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा किया था. ऐसा करने वाले वह दुनिया के तीसरे और न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बने थें.

इस सीरीज के लिए मेजबान न्यूजीलैंड के टीम का ऐलान कर दिया गया है. टेस्ट सीरीज के लिए कीवी टीम की कमान टॉम लाथम संभालेंगे जो चोटिल केन विलियमसन की जगह कप्तानी करेंगे.

एजाज पटेल (Ajaz Patel) जिम लेकर और अनिल कुंबले के बाद क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज बने थे, जबकि न्यूजीलैंड के लिए और बाएं हाथ के गेंदबाजों में वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

न्यूजीलैंड ने इस टीम से ऐजाज पटेल को बाहर किया है और स्पिनर्स की भूमिका निभाने के लिए रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल को टीम में रखा है. ऐजाज पटेल को टीम से बाहर करने के चौंकाने वाले फैसले के बारे में जब न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड से सवाल हुआ .

प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन का आज से होगा आगाज, 12 टीमों के खिलाड़ी मैदान में दिखाएंगे अपना दबदबा

 भारत के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत आज से हो रही है.लीग में भाग लेने वाले सभी 12 टीमों के खिलाड़ी मैदान में उतरने के लिए बेताब हैं. लीग का आगाज पूर्व चैंपियन यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के मैच से होगा.

कबड्डी बेशक भारतीय खेल माना जाता है पर इसमें तमाम विदेशी खिलाड़ी भी प्रतिभा दिखाते हैं. प्रो कबड्डी लीग में भारत के अलावा पूरी दुनिया के कबड्डी प्लेयर्स हिस्सा लेते हैं. प्रो कबड्डी लीग में इस बार 22 विदेशी खिलाड़ी शामिल किए गए हैं.

ईरान के फजल अत्राचली पीकेएल इतिहास के सबसे सफल और लोकप्रिय विदेशी खिलाड़ी हैं. उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में काफी सफलता हासिल की है. यू-मुम्बा के कप्तान के तौर पर उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है .

ईरान के खिलाड़ियों के अलावा अगर किसी और देश के विदेशी प्लेयर ने प्रो कबड्डी लीग में अपना वर्चस्व स्थापित किया है तो वो कोरिया के रेडर जांग कुन ली हैं. वो पीकेएल इतिहास के सबसे सफल विदेशी रेडर हैं.

दबंग दिल्ली की तरफ से खेलते हुए मिराज शेख ने अपनी स्किल से काफी प्रभावित किया था. मिराज शेख अहम मौकों पर बोनस के अलावा टच प्वॉइंट भी लेकर आते थे. उन्होंने 2017 में टीम की कप्तानी भी की. प्रो कबड्डी लीग का सीजन पांच मिराज के लिए सबसे सफल सीजन था

ब्रॉन्ज मेडल पर क्या अपना हक़ जमा पाएगी टीम इंडिया, अगले मुकाबले में होगी पाकिस्तान से भिडंत

भारत सेमीफाइनल में हार के बाद अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए पाकिस्तान से भिड़ेगा. दिलचस्प बात यह है कि छह दिनों के अंदर भारत-पाकिस्तान के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा.

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2021-22 में भारतीय हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. भारत को जापान ने 5-3 से हराया. जबकि इससे पहले भारत ने जापान को 19 दिसंबर को खेले गए मैच में 6-0 से हराया था.

सेमीफाइनल में पाकिस्तान को दक्षिण कोरिया और भारत को जापान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारत-पाकिस्तान की टीमें टूर्नामेंट में दूसरी बार आमने-सामने होंगी. इससे पहले 17 दिसंबर 2021 को खेले गए मैच में टीम इंडिया 3-1 से जीती थी.

इससे पहले टूर्नामेंट के इतिहास में चार बार नॉकआउट मुकाबलों में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच भिड़ंत हुई है, लेकिन सभी मैच फाइनल थे. भारत ने साल 2011 में पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था.

साल 2011 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें नौ बार आमने-सामने हुई हैं. भारत को पांच में जीत मिली है. पाकिस्तान केवल दो मुकाबलों में जीत हासिल कर सका है. दो मैच ड्रॉ रहे हैं. गोल में भी भारत हावी रहा है. उसने 24 गोल दागे हैं. पाकिस्तान 19 गोल ही कर सका है.

आईपीएल 2022: लखनऊ की टीम ने की एक और बड़ी घोषणा, विजय दहिया को मिली ये अहम जिम्मेदारी

आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले सभी टीमों ने अपनी रणनीति बनाने पर काम शुरू कर दिया है. आईपीएल में पहली बार जुड़ी लखनऊ की टीम लगातार बड़ी डील साइन कर रही है और इसी कड़ी में अब विजय दहिया को अहम जिम्मेदारी दी गई है.

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय दहिया को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 से पहले बुधवार को लखनऊ फ्रेंचाइजी का सहायक कोच नियुक्त किया गया.

भारत की तरफ से दो टेस्ट और 19 वनडे खेलने वाले दहिया ने यहां जारी बयान में कहा, ‘लखनऊ आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम करने का मौका से मिलने से मैं खुश और आभारी हूं.’

लखनऊ टीम को संजीव गोयनका के RPSG ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था, टीम ने अभी तक कई अहम पदों पर दिग्गजों की तैनाती की है. जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लॉवर को लखनऊ ने मुख्य कोच बनाया है, जबकि गौतम गंभीर को मेंटर बनाया गया है.केएल राहुल पंजाब की टीम छोड़ चुके हैं, माना जा रहा है कि वह लखनऊ के कप्तान बन सकते हैं.

 

जानिए आखिर क्या हुआ जब हाथ में बैट लेकर मैदान में क्रिकेट खेलने उतरे उत्तराखंड के सीएम धामी

अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी देहरादून में मुख्यमंत्री-इलेवन और भाजयुमो-इलेवन के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। मुख्यमंत्री-इलेवन ने यह मैच चार रन से जीता।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारा लक्ष्य उत्तराखंड का सतत विकास करना एवं अंतिम पंक्ति तक के लोगों तक पहुंचना है। उन्होंने कहा कि राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए नई खेल नीति लाई गई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कप्तानी में मुख्यमंत्री-इलेवन की टीम ने सात ओवर के मैच में दो विकेट खोकर 49 रन बनाए।मुख्यमंत्री धामी ने नाबाद 14 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए खेलने उतरी भाजयुमो की टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में निर्धारित सात ओवर में एक विकेट खोकर 45 रन बनाए।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक खजान दास, सहदेव पुंडीर, देशराज कर्णवाल, भजपायुमो के पदाधिकारी एवं सीएम कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मैदान पर मैच खेलते-खेलते अकस्मित इस खिलाडी को होने लगा सीने में दर्द, अस्पताल में करवाना पड़ा भर्ती

पाकिस्तान के टेस्ट सलामी बल्लेबाज आबिद अली को कायद-ए-आजम ट्रॉफी मैच के दौरान सीने में दर्द की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मध्य पंजाब के लिए खेलने वाले आबिद को यहां यूबीएल क्रिकेट ग्राउंड में खैबर पख्तूनख्वा के खिलाफ 61 रनों पर बल्लेबाजी करते हुए दो बार सीने में दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा।

सेंट्रल पंजाब के मैनेजर अशरफ अली ने एक पाकिस्तान क्रिकेट वेबसाइट (क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम डॉट पीके) से पुष्टि की है कि आबिद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अशरफ ने कहा, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, वास्तविक स्थिति जांच के बाद ही सामने आएगी।

2007 में अपने कायद-ए-आजम ट्रॉफी की शुरुआत के बाद से आबिद 6,000 से अधिक रन बनाकर पाकिस्तान के घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

तो इस वजह से साल 2018-2020 के बीच कई बार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के मन में आया था संन्यास लेने का फैसला

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 2018 2020 के बीच कई बार संन्यास लेने के बारे में सोचा था, क्योंकि उन्हें लगा था कि चोटों के कारण वह दोबारा मैदान पर नहीं उतर पाएंगे। यहां तक की लोगों का भी उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा था।

अश्विन, जो वर्तमान में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर हैं, उन्होंने कहा है कि 2017 2019 के बीच उन्हें चोट लगी, जिससे उनका चलना भी दूभर हो गया दर्द के कारण उन्होंने सेवानिवृत्ति के बारे में भी सोचा।

उन्होंने कहा, आप मुझे कुछ भी कह सकते हैं या आप मुझे बाहर निकाल सकते हैं, जो की ठीक है। लेकिन आप मेरे इरादे या मेरे संघर्ष पर संदेह नहीं कर सकते हैं, जिससे मुझे बहुत दुख पहुंचा है। मैंने कई कारणों से संन्यास के बारे में सोचा। मुझे लगा कि लोग मेरी चोटों के प्रति संवेदनशील नहीं थे। मैंने देखा है कि बहुत सारे लोगों का समर्थन किया गया है, मुझे क्यों नहीं? मैंने टीम के लिए बहुत सारे मैच जीते हैं मेरा ही कोई समर्थन नहीं कर रहा है।

अश्विन ने कहा कि उन्होंने महसूस किया कि उनके करियर में कई बार उतार-चढ़ाव आए हैं। ऐसे समय में उनकी पत्नी पिता ही उनका समर्थन कर रहे थे। जो हमेशा आशावादी थे कि मैं वापसी करूंगा।

 

दक्षिण अफ्रीका का ये धाकड़ खिलाड़ी पूरी टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम से बाहर, वजह जानकार उड़ जाएंगे होश

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच दिन बाद 26 दिसंबर से सेंचूरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जाना है, लेकिन उससे पहले मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीकी टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे चोटिल होकर पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।

 बयान में कहा गया कि एनरिक नोर्त्जे चोट के कारण तीन मैचों की #BetwayTestSeries से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर कोई रिप्लेसमेंट नहीं आएगा।’सीएसए के बयान में आगे कहा गया, ‘दुर्भाग्य से, वह आगामी टेस्ट मैच के लिए गेंदबाजी का भार लेने के लिए पर्याप्त रूप से ठीक नहीं हो पाए हैं और वर्तमान में विशेषज्ञों के साथ परामर्श कर अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं।’

डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक, कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, ब्युरन हेन्ड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसन, काइल वेरेन , मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रयान रिकेल्टन, डुआन ओलिवर

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शऩ से पहले श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या पर लटकी तलवार, हुआ ये…

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शऩ से पहले श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या कुछ खिलाड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. इस मुश्किल या असमंजस का कारण है अहमदाबाद की टीम. इस असमंजस को समझने के लिए अहमदाबाद की टीम की स्थिति को समझना होगा.

इस समय अहमदाबाद की टीम का मामला अधर में फंसा हुआ है. अहमदाबाद की टीम का टेंडर सीवीसी कैपिटल्स को मिला था लेकिन अभी तक इस कंपनी को लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिला है.

अहमदाबाद की टीमों को तीन-तीन खिलाड़ियों से कॉंट्रैक्ट करने के लिए 1 से 25 दिसंबर का समय दिया गया था. साथ ही क्रिकेट एक्सपर्ट यह उम्मीद जता रहे थे कि जनवरी के पहले या दूसरे हफ्तेमें मेगा ऑक्शन हो सकते हैं. मेगा ऑक्शन की तारीख अब जनवरी के अंतिम हफ्ते में होने का संभावना जताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अहमदाबाद की टीम तमाम खिलाड़ियों से बात करने में लगी हुई है. दावा ये भी किया जा रहा है कि अहमदाबाद की टीम ने श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, डेविड वार्नर, क्विंटन डी कॉक, कुणाल पांड्या से बातचीत लगभग फाइनल कर ली है. इन्हीं में से तीन खिलाड़ियों से करार किया जाएगा.

श्रेयस अय्यर को कप्तानी भी सौंपने का दावा किया जा रहा है. अब इन खिलाड़ियों को समस्या ये होगी कि अगर अहमदाबाद की टीम को लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिला तो उनकी प्लानिंग भी खराब हो जाएगी. टीम से बातचीत करने में जो समय मेहनत लगी वह भी बरबाद होगी.