Friday , November 22 2024

खेल

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में Joe Root ने कर दिखाया ऐसा कमाल, सचिन और गावस्कर को भी छोड़ा पीछे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भले ही जो रूट 62 रन पर आउट हो गए लेकिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 2021 में अपने बल्ले का भरपूर उपयोग किया।

दाएं हाथ के बल्लेबाज डो रूट ने इस साल सबसे ज्यादा बड़ी पारियां खेली। एक साल में सबसे ज्यादा चेस्ट क्रिकेट में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में जो रूट ने भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को भी पीछे छोड़ दिया है।

दो विकेट गिरने के बाद से इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड के कप्तान जो रूट जिन्होंने पारी को संभाला।  रन के मामूली स्कर पर दो विकेट गंवा चुकी इंग्लैंड टीम को उस समय एक मजबूत साझेदारी की जरूरत थी।

जो रूट ने 62 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने सुनील गावस्कर सचिन तेंदुलकर और माइकल क्लार्क का टेस्ट क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी: सेमीफाइनल मुकाबले में पुरूष हॉकी टूर्नामेंट का होगा जापान से सामना

धीमी शुरूआत के बाद शानदार वापसी करने वाली गत चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी पुरूष हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मंगलवार को एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता जापान से खेलेगी तो उसका पलड़ा भारी होगा।

पिछले राउंड रॉबिन मैच में जापान को 6.0 से हराने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं। अब उसकी नजरें एक और धमाकेदार जीत पर लगी होंगी। भारत को हालांकि आत्ममुग्धता से बचना होगा वरना उसकी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

पांच देशों के टूर्नामेंट के राउंड रॉबिन चरण में भारत के दस अंक है जबकि कोरिया छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। जापान और पाकिस्तान के पांच पांच अंक है और मेजबान बांग्लादेश ने खाता नहीं खोला है।

युवा गोलकीपर सूरज करकेरा ने अभी तक जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। हरमनप्रीत सिंह के साथ डिफेंडरों ने जापान के खिलाफ पांच पेनल्टी कॉर्नर बचाए। भारत को इतने पेनल्टी कॉर्नर देने से बचना होगा। मामूली सी चूक उन्हें लगातार दूसरा एसीटी खिताब जीतने से वंचित कर सकती है। इस बीच दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान का सामना कोरिया से होगा।

न्यूजीलैंड टीम के इस 28 साल के क्रिकेटर ने 6 गेंदबाजों को अच्छे से फोड़ा, दर्शकों के भी उड़ गए होश

T20 का इतिहास एक से बढ़कर एक तेज तर्रार पारियों से भरा पड़ा है. उसी लिस्ट में अब एक और इनिंग दर्ज हो गई है. ये धुआंधार पारी खेली है न्यूजीलैंड के एक 28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने.

  उसने 30 मिनट मैच को खत्म करने में लिए. अपने बल्ले से वेलिंग्टन की पिच पर ऐसी तबाही मचाई कि समझ लीजिए कि फील्डर, दर्शक बन गए.

सुपर स्मैश में मुकाबला था वेलिंगटन और कैंटरबरी के बीच. फ्लेचर इस मुकाबले में कैंटरबरी टीम के विकेटकीपर थे. पहले बैटिंग वेलिंगटन ने की और 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए. वेलिंगटन की ओर से सर्वाधिक 32 रन टिम रोबिन्सन ने बनाए.

कैम फ्लेचर ने 31 मिनट की अपनी बल्लेबाजी में 28 गेंदों का सामना किया और इस पर नाबाद 52 रन बनाए. उनकी पारी 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. यानी करीब 182 की स्ट्राइक रेट से खेली अपनी इनिंग में उन्होंने 44 रन सिर्फ 9 गेंदों पर बटोरे.

कैम फ्लेचर का T20 में ये छठा अर्धशतक था. इसी के साथ उन्होंने अब तक खेले 72 T20 मैचों में 1343 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 130 का रहा है और उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 74 रन का रहा है.

मुरलीधरन के 800 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने पर पहली बार अश्विन ने दिया बयान, दंग रह गए फैंस

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के पास है। श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुरलीधरन ने 133 टेस्ट मैच में 800 विकेट प्राप्त किये हैं।

 टेस्ट क्रिकेट में उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना काफी मुश्किल नजर आता है लेकिन मुथैया मुरलीधरन ने हाल ही में यह माना था कि यदि रविचंद्रन अश्विन मौजूदा फॉर्म के साथ गेंदबाजी करते रहे तो वह यक़ीनन इस रिकॉर्ड को छू सकते हैं।

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने फ़िलहाल 81 टेस्ट मैचों में 427 विकेट हासिल किये हैं। मुथैया मुरलीधरन के इस बड़े बयान पर अश्विन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अश्विन ने 800 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने को लेकर आगे कहा कि, ‘अगर उन्होंने ऐसा कहा है तो मैं वाकई में उनका शुक्रगुजार हूं, लेकिन 800 विकेट का लक्ष्य पहुंच से बहुत दूर है।

मुझे पता है कि आप सभी को यह आशा है कि मैं उस मुकाम तक पहुंच जाऊं, लेकिन यह बहुत दूर है। इसलिए मेरा ध्यान एक समय में एक विकेट लेने की कोशिश करना है और इसी तरह मैं चीजों को देख रहा हूं। इस साल जनवरी में टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में मुरली ने कहा था कि कैसे अश्विन के पास 800 टेस्ट विकेट तक पहुंचने का मौका है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए जमकर प्रैक्टिस करती दिखी टीम इंडिया

 भारत और दक्षिण अफ्रीका  के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा और इसके लिए टीम इंडिया वहां पहुंच चुकी है.

टीम के खिलाड़ियों ने शनिवार को जमकर प्रैक्टिस की. इसकी कुछ तस्वीरें कप्तान विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. भारतीय टीम के पास आगामी सीरीज में इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.

विराट कोहली ने प्रैक्टिस सेशन 1 पूरा होने के बाद टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इसमें कप्तान पुजारा, अश्विन सिराज और ईशांत समेत कई खिलाड़ियों के साथ नजर आ रहे हैं. विराट की सोशल मीडिया पर करोड़ों में फैन फॉलोइंग है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा. दूसरा मैच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग और तीसरा व आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा.

 

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, इस खिलाडी ने किया टीम को छोड़ने का एलान

आईपीएल के मंच पर कुछ खिलाड़ियों का एक खास तरह का प्रभाव रहा है। जिसमें एक नाम आर अश्विन का भी माना जा सकता है। आर अश्विन आईपीएल की शुरुआत से ही खेल रहे हैं, जिन्होंने अब तक अलग-अलग फ्रेंचाइजी से खेलने में सफलता हासिल की।

आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल में साल 2008 से 2015 तक लगातार खेलते रहे। तमिलनाडू के रहने वाले आर अश्विन का अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी से नाता 2016 में तब टूटा जब

पिछले 2 सीजन से आर अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रहे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है और वो अब नीलामी में उतरने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल में फिर से सीएसके की टीम में जाने की इच्छा जाहिर की है।

अश्विन ने कहा कि ‘सीएसके मेरे दिल के सबसे करीब फ्रेंचाइजी है। मेरे लिए सीएसके एक स्कूल की तरह है। यहीं से मैंने प्री केजी, एलकेजी, यूकेजी, प्राइमरी स्कूल में दाखिला लिया, फिर मैंने अपना मिडिल स्कूल किया, और फिर हाई स्कूल शुरू किया और 10वीं कक्षा पूरी की। बोर्ड की परीक्षा में, मैं एक अलग स्कूल में चला गया।’

‘मैंने अपनी 11वीं और 12 वीं एक-दो साल, बाहर की। फिर मैंने जूनियर कॉलेज के कुछ साल किए। लेकिन सब कुछ पूरा करने के बाद, जाहिर है कि किसी को अगर सही घर आना होगा तो मैं भी घर वापस आना पसंद करूंगा।’

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022: अहमदाबाद ने अपनी टीम में इन खिलाड़ियों की जगह की पक्की, डाले एक नजर

आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर तैयारी जोरों पर है. सभी को इंतजार है कि कब अहमदाबाद की टीम को लेटर ऑफ इंटेंट मिले कब मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो.

अब खबर ये सामने आ रही है कि अहमदाबाद की टीम ने अपनी टीम तैयार करनी शुरू कर दी है कुछ खिलाड़ियों का अहमदाबाद की टीम में आना पक्का हो गया है.

लखनऊ की टीम को भी बीसीसीआई ने निर्देश दे रखा है कि जब तक अहमदाबाद की टीम को लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिल जाता तब तक लखनऊ की टीम भी खिलाड़ियों का ऐलान नहीं कर सकती.

आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ की टीम के बारे में भी दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल राशिद खान से टीम का कॉंट्रैक्ट लगभग फाइनल हो चुका है. इसके अलावा तीसरे खिलाड़ी के रूप में युजवेंद्र चहल का नाम सामने आ रहा है.

लखनऊ अहमदाबाद की टीमें खिलाड़ियों से बात तो कर सकती हैं लेकिन जब तक अहमदाबाद की टीम को लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिलता तब तक औपचारिक घोषणा नहीं की जा सकती. ऐसे में मीडिया सूत्र तमाम दावे करने में लगे हुए हैं .

विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद बोले सुनील गावस्कर-“हम दो साल पुराने विराट को देख सकते हैं”

विराट कोहली ने पिछले ही दिनों वनडे कप्तानी से हटा दिया गया। कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान और इसके बाद कोहली का उस बयान को लेकर असहमति जताना इन दिनों बड़ा मुद्दा बन गया है।

। सुनील गावस्कर ने माना कि सफेद गेंद की क्रिकेट में कप्तानी छुटना उनकी बल्लेबाजी के लिए अच्छा कदम साबित होगा। स्पोर्ट्स तक पर उन्होंने कहा कि ‘हम दो साल पुराने विराट को देख सकते हैं, जो सेंचुरी के बाद सेंचुरी जड़ते थे।’

विराट कोहली पिछले करीब 2 साल से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके हैं। वो स्कोर तो कर रहे हैं, लेकिन बड़े स्कोर नहीं बना पा रहे हैं, 70 इंटरनेशनल शतक लगा चुके कोहली के लिए इस शतकीय सूखे को खत्म करने का हर किसी को इंतजार है।

जहां विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी सौंप दी गई तो, अब विराट केवल टेस्ट क्रिकेट में ही कप्तानी करेंगे। कोहली को लेकर हुए विवाद के बीच वनडे कप्तानी छुटना कुछ दिग्गज अच्छा भी मान रहे हैं।

Sourav Ganguly ने दिया बड़ा बयान कहा-“दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर होगी श्रेयस अय्यर की असली परीक्षा”

श्रेयस अय्यर ने कानपुर में न्यूजीलैंड की ओर से अपने टेस्ट करियर की सनसनीखेज शुरुआत की। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली पारी में शतक बनाया और उसके बाद दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया।

अय्यर को दक्षिण अफ्रीका के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में चुना गया है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अय्यर की जमकर तारीफ की है और साथ ही कहा कि अय्यर की असली परीक्षा तब होगी जब वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएंगे।

गांगुली ने कहा कि अय्यर का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में लगभग एक दशक से औसत 50 से अधिक रहा है और एक साधारण बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सकता।

गांगुली ने एक शो के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि वह लंबे समय तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 50 का औसत रखता है। मैंने उनका प्रथम श्रेणी का औसत देखा, 10 वर्षों की अवधि के लिए उनका औसत 52 था और आप ऐसा करने के लिए सामान्य नहीं हो सकते।

गांगुली ने कहा, मैं बेहद खुश हूं कि उसने अपने पहले टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उसकी असली परीक्षा तब होगी जब वह दक्षिण अफ्रीका जाएगा। जब वह दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड जाता है, गति और उछाल के साथ, उम्मीद है कि वह खड़ा होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2021 से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले सौरव गांगुली ने की बड़ी भविष्यवाणी, ये टीम जीतेगी टेस्ट सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर पहुंच गई है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका के 44 दिन के दौरे के लिए अपने कदम रख दिए हैं।

दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के अलावा 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, और इस दौरे का आगाज 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज के साथ होने जा रहा है।

भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं, जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, रवीन्द्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

सौरव गांगुली को भी लग रहा है कि इस बार भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो सकती है। सौरव गांगुली ने इसे लेकर कहा कि ‘मैदान के बाहर की चीजें भारतीय टीम को मैदान पर परेशान नहीं करेंगी और टीम एकजुट होकर खेलती दिखेगी और वहां जीत दर्ज करेगी।’

भारतीय क्रिकेट इस समय विवादों में घिरा हुआ है, जहां पिछले ही दिनों विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने के बाद से लगातार बयानबाजी हो रही है। जिसमें