Thursday , September 19 2024

खेल

पंजाब किंग्स के इस खिलाडी को बचपन से नहीं पसंद था क्रिकेट जानिए कैसे आज कर रहे धोनी की बराबरी

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. टीम ने खेले 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं. 8 अंक के साथ वह प्वाइंट टेबल में 5वें नंबर पर है.

टीम ने एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 13 रन से हराया. तो पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 214 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट पर 201 रन ही बना सकी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी 4 विकेट झटके और पंजाब की जीत में अहम रोल निभाया.

29 साल के विकेटकीपर बैटर जिमेश शर्मा की बात करें, तो यह उनका सिर्फ दूसरा ही आईपीएल सीजन है, लेकिन उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सभी को खुश होने का मौका दे दिया.

4 छक्के की मदद से 25 रन बनाए. 44 रन बेस्ट प्रदर्शन है,  इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158 का है, जो टी20 के लिहाज से अहम है. वे 33 चौके और 22 छक्के जड़ चुके हैं. हालांकि क्रिकेट जिमेश शर्मा का पसंदीदा खेल नहीं रहा. एग्जाम में 4 प्रतिशत एक्स्ट्रा नंबर के लिए वे क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हुए थे.

भारत की वीमंस और मेंस टीम एशिया के सबसे बड़े खेल इवेंट में इस वजह से नहीं लेगी हिस्सा

टीम इंडिया के सामने इस साल 2 बड़े टूर्नामेंट हैं. पहला एशिया कप और फिर वनडे वर्ल्ड कप. इसी के चलते बीसीसीआई ने झटका देने वाला फैसला लिया है. बीसीसीआई ने फैसला लिया है

भारत की वीमंस और मेंस टीम एशिया के सबसे बड़े खेल इवेंट में हिस्सा नहीं लेगी. इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच चीन में एशियन गेम्स का आयोजन होना है और इस इवेंट में बीसीसीआई ने टीम ना भेजने का फैसला लिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार एशियन गेम्स के लिए भारत के चीफ भूपिंदर बाजवा का कहना है कि क्रिकेट के अलावा सभी खेलों की एंट्री भेज दी गई है. क्रिकेट टीम ना भेजने के पीछे वजह बीसीसीआई ने बिजी शेड्यूल बताया है

भारतीय पुरुष टीम को सितंबर में एशिया कप और फिर अक्टूबर में वर्ल्ड कप खेलना है.  एशिया कप के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी. वो न्यूट्रल वेन्यू पर टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार है.

लखनऊ में आईपीएल से पहले देखें को मिला ईद का जश्न, लखनऊ सुपरजायंट्स के आवेश खान ने भी कहा- ईद मुबारक

लखनऊ में मैच से पहले ईद का जश्न मनता दिखा.मैदान पर उतरने से पहले खिलाड़ी गले मिलते दिखे. सबने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. नए कपड़ों में मिलजुलकर साथ में तस्वीरें खिंचवाई और पूरी दुनिया को प्यार और भाईचारे का संदेश दिया.

 राशिद खान और मोहम्मद शमी समेत गुजरात टाइटंस के दूसरे कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं. इन सभी के लिए ये ईद खास रहने वाली है क्योंकि इस ईद पर ये ईदी किसी और से लेंगे नहीं बल्कि खुद को ही देना चाहेंगे.

गुजरात टाइटंस ने अब तक 5 मैच खेले हैं और 3 जीते हैं. ये टीम अंकतालिका में फिलहाल चौथे नंबर पर है. ऐसे में आज अगर ये लखनऊ को हराने में कामयाब रहते है तो जीत के साथ अंकतालिका में भी इनका उछाल दिख सकता है. मतलब डबल ईदी मिल सकती है.

अर्जुन तेंदुलकर की इस कामयाबी की वजह से सचिन तेंदुलकर की आँखों में आए आंसू

 पिता कितनी भी शोहरत हासिल कर लें, हर चाह पूरी हो सके, उस मुकाम पर पहुंच जाए, फिर भी वो सपना देखता है कि उसके बच्चे बिना सहारे के खुद के पैरों पर खड़े हो, उनसे आगे निकले.

 अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल में डेब्यू करते हुए देख महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए.अर्जुन ने भी पिता के विश्वास को बनाए रखा और उनके 50वें बर्थडे से पहले उन्हें जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा दिया. 24 अप्रैल को सचिन पूरे 50 साल के होने वाले हैं और उन्होंने क्रिकेट के लिए जो किया, उसी के चलते उन्हें क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है.

उन्होंने पिता से खेल की बारीकियां तो सीखी, मगर करियर की शुरुआत के लिए उनका सहारा नहीं लिया. उन्हें आईपीएल में डेब्यू से पहले 2 सीजन तक बेंच पर बैठना पड़ा. 2021 में अर्जुन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस में खरीदा था, मगर उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला. 2022 का सीजन भी उनका बेंच पर बैठे हुए निकल गया. 2023 के शुरुआती मुकाबलों में वो पानी तक पिलाते हुए नजर आए.

धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर आई बड़ी खबर, सुनकर फेंस हो जाएंगे इमोशनल

पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट्स इसको लेकर अलग-अलग तरह की बातें कह रहे हैं. वहीं, धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को भी इसकी आशंका सता रही है और इसलिए वे हर जगह बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं.

चेपॉक स्टेडियम में शुक्रवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी गुजरी. आखिर टीम ने बड़ी आसानी से सनराइजर्स हैदराबाद को पस्त कर दिया था. रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी और डेवन कॉनवे की दमदार पारी के अलावा विकेट के पीछे एमएस धोनी का कैच, स्टंपिंग और एक रन आउट भी इसकी बड़ी वजह रहा

उसने जरूर चेन्नई और धोनी के फैंस को थोड़ा झटका दिया होगा और अब उनके मन में एक ही सवाल होगा- कहीं ये धोनी का आखिरी सीजन तो नहीं? तो फिर धोनी ने ऐसा क्या कहा? असल में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हर्षा भोगले के साथ बात करते हुए धोनी ने कहा कि ये उनके करियर का आखिरी चरण है, फिर चाहे वह जब तक खेलें और इसलिए वह इसको पूरी तरह से इंजॉय करना चाहते हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ने किया टीम की हार को लेकर बड़ा खुलास…

 सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ब्रायन लारा ने आईपीएल के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने टीम की कुछ कमियों के बारे में बताया है. जिसके कारण SRH को मैच में हार झेलनी पड़ रही है.

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 18 अप्रैल को आईपीएल का 25वां मैच खेला गया था. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने SRH को 14 रन से हराया था.

SRH के मुख्य कोच ब्रायन लारा का मानना है कि आईपीएल के मौजूदा सीजन में पावरप्ले में कई विकेट गंवाना उनकी टीम की परेशानी बनी हुई है और उन्हें मध्यक्रम में लंबी पारी खेलकर फिनिशर की भूमिका निभाने वाला बल्लेबाज चाहिए. कहा है कि ‘विकेट गंवाने से हमेशा आप दबाव में आ जाते हैं.

हमने जब भी जीत दर्ज की है तब सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी बल्लेबाजी में कितनी गहराई है.

डेविड वॉर्नर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स को हर मैच में करना पड़ा हार का सामना

ईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। टीम का परफॉर्मेंस इस सीजन बेहद खराब रहा है। इस बीच टीम को एक और बड़ा झटका लगा है।

डीसी ने अभी तक इस सीजन कुल 5 मुकाबले खेले हैं और डेविड वॉर्नर की अगुवाई में टीम को हर मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दिल्ली कैपिटल्स ही अभी तक इस सीजन एकमात्र ऐसी टीम है जो प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोलने में नाकाम रही है।

कमलेश नागरकोटी पीठ की चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इससे पहले एक खबर यह भी आई थी कि दिल्ली कैपिटल्स के कैंप में अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के कप्तान प्रियम गर्ग और अभिमन्यू ईश्वरन को ट्रायल के लिए बुलाया था।

उम्मीद है इनमें से कोई एक खिलाड़ी कमलेश नागरकोटी का रिप्लेसमेंट बनेगा।  ऐसे में पूरी उम्मीद है कि गर्ग और ईश्वरन में से ही कोई एक नागरकोटी को रिप्लेस करेगा।

लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हराया, ऐसा रहा मुकाबला

खनऊ सुपर जायन्ट्स ने जयपुर में खेले गए एक रोमांचक मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया.लखनऊ ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन बना सकी.

हार के बाद भी राजस्थान की टीम प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा, “ये स्कोर बड़ा नहीं था और हमें जीत हासिल करनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने (लखनऊ ने) अच्छी गेंदबाज़ी की.”

संजू ने कहा, “हमें आने वाले मैचों में अच्छा खेल दिखाना होगा.” लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने भी अपनी टीम के गेंदबाज़ों की तारीफ की.राहुल ने कहा कि उनकी टीम के गेंदबाज़ों ने ज़्यादा अच्छी बॉलिंग की. जीत की वजह यही रही.

जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी आईपीएल-2023 में तेज़ शुरुआत के लिए मशहूर हो चुकी है लेकिन जयपुर में ये दोनों बल्लेबाज़ भी रन बनाने में वैसे ही संघर्ष करते दिखे जैसे लखनऊ के ओपनर मुश्किल में दिखे थे.

इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल को आख़िरकार नसीब हुई जीत, लीड्स को 6-1 से हराया

लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग में पांच मैचों बाद जीत नसीब हुई। उसने लीड्स को 6-1 के बड़े अंतर से पराजित किया। लिवरपूल की जीत में मिस्र के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह ने दो गोल किए।
एक-एक गोल नीदरलैंड के कोडी गाक्पो और डार्विन नुनेज ने किया। छह सप्ताह पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड को 7-0 से परास्त करने के बाद लिवरपूल की यह पहली जीत है। ईपीएल अंक तालिका में वह आठवें स्थान पर बनी हुई है।

पहले हाफ में विश्वकप में नीदरलैंड के लिए तीन गोल करने वाले कोडी गाक्पो ने लिवरपूल को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद सालाह ने दूसरा गोल किया। पहले हाफ में लिवरपूल 2-0 की बढ़त पर था.

लीड्स को असली झटका दूसरे हाफ में लगा। मध्यांतर के दो मिनट बाद ही इब्राहिम कोनाटे ने लीड्स के लिए गोलकर स्कोर 1-2 कर दिया, लेकिन पांच मिनट बाद ही लिवरपूल ने जोटा के गोल की बदौलत बढ़त फिर दो गोल की कर ली।

आईपीएल पर बोले रवि शास्त्री-“आईपीएल में शुरू से ही गुणवत्ता थी लेकिन…”

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुरू से ही गुणवत्ता थी लेकिन 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजन से यह अगले स्तर तक पहुंचा और विदेशों में भी इस प्रतियोगिता को लेकर दिलचस्पी पैदा हुई।
भारत में आम चुनाव के कारण दूसरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। शास्त्री ने आईपीएल के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, अगर आप इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों पर गौर करो तो क्रिकेट की गुणवत्ता इतनी अच्छी थी कि यह लीग चल पड़ी। लेकिन इस पर अंतिम मुहर तब लगी जब इसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया।

शास्त्री ने कहा, उस समय तक दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों ने अपनी पसंदीदा टीम चुननी शुरू कर दी थी।  उन्होंने कहा, इंग्लिश प्रीमियर लीग वर्षों से चल रही है जिसमें आर्सेनल और मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसी टीम हैं लेकिन आईपीएल में दो साल में ही लोगों ने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी पसंदीदा टीम चुनना शुरू कर दिया था।