Friday , November 22 2024

खेल

साउथ अफ्रीका के दौरे पर यदि टीम इंडिया को जीताना हैं मैच तो विराट को करनी होगी सचिन की बराबरी!

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर पहुंच चुकी है. इस दौरे पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है.

भारत के कई कप्तानों ने पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट जीते हैं. विराट कोहली को भी इसका अनुभव है. हालांकि, इस बार उनके पास कुछ अलग करने का मौका होगा. अगर वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट जीतते हैं तो दो बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने वाले पहले भारतीय बनेंगे.

यहां तक कि इस पूरे साल टेस्ट में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है. भारत ने इस साल अब तक 13 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 7 जीते और 3 गंवाए हैं. जबकि 3 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. अब कुछ ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद भारतीय टीम से साउथ अफ्रीका में भी होगी.

क्रिकेट एक टीम गेम है और साउथ अफ्रीका में बेहतर करने के लिए पूरी टीम का अच्छा खेलना जरूरी है. लेकिन, जिस एक खिलाड़ी का प्रदर्शन सीरीज की दशा और दिशा तय कर सकता है, वो नाम है विराट कोहली का.

अब आप सोच रहे होंगे कि सचिन तेंदुलकर के किस रिकॉर्ड की बराबरी करने से विराट कोहली की कप्तानी में साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना सच हो सकता है. तो हम आपको बता दें कि ये रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने से जुड़ा है.

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन को मिल सकती हैं आईपीएल 2022 में SRH की टीम में ये जगह

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त कर सकती है। स्टेन और हैदराबाद के अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है और अगले हफ्ते तक फ्रेंचाइजी इस बारे में कोई आधिकारिक एलान कर सकती है।

95 आईपीएल मैच खेलने वाले स्टेन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अगस्त के महीने में ही सभी तरह की लीग से संन्यास लिया है।

क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक स्टेन ने 93 टेस्ट में 439 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट में उनका औसत 22.95 का रहा है। हैदराबाद में स्टेन टॉम मूडी के साथ काम करेंगे। मूडी इस सीजन से टीम के मुख्य कोच होंगे।

आईपीएल में उन्होंने डेक्कन चार्जस, गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 97 विकेट अपने नाम किए। क्रिकबज की खबर के अनुसार फ्रेंचाइजी और स्टेन के बीच बातचीत हो चुकी है।

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस, बल्लेबाजी कोच ब्रेड हैडिन और मेंटर वीवीएस लक्ष्मण टीम का साथ छोड़ चुके हैं। इसके बाद उन्हें नए कोचिंग स्टाफ की जरूरत थी। अब टॉम मूडी, डेल स्टेन और बधानी हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं।

एडिलेड टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा बड़ा इतिहास, मैदान पर उतरते की कर दिखाया ये

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने व्यक्तिगत तौर पर नई उपलब्धि हासिल की। उन्होंने यह कीर्तिमान मैदान पर उतरते ही हासिल किया।

वह इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के सिर्फ दो खिलाड़ी ही बना पाए थे। ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम से बाहर रहने वाले ब्रॉड एडिलेड में अपने टेस्ट करियर का आज 150वां मुकाबला खेल रहे हैं।

पूर्व कप्तान कुक ने 161 मुकाबले खेले थे। स्टुअर्ट ब्रॉड 150 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर हैं। साल 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करे वाले ब्रॉड का जलवा अभी भी क्रिकेट मैदान पर जारी ही। उनका शुमार दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में किया जाता है।

 उनके अलावा रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट, स्टीव वॉ 168 टेस्ट, जेम्स एंडरसन 167 टेस्ट, जैक्स कैलिस 166 टेस्ट, शिवनारायण चंद्रपॉल 164 टेस्ट, राहुल द्रविड़ 164 टेस्ट, एलिस्टर कुक 161 टेस्ट और एलन बॉर्डर 156 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड अपना 150वां मुकाबला खेल रहे हैं।

PAK vs WI: T20 Series पर छाए कोरोना संकट के बादल, वेस्टइंडीज टीम के 5 सदस्य हुए कोविड पॉजिटिव

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज  पर कोरोना का बड़ा खतरा मंडरा रहा है और इस अहम सीरीज को बीच में ही रद्द किया जा सकता है।

पाकिस्तान  दौरे पर आई वेस्टइंडीज टीम के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के कहर के चलते यह सीरीज मुश्किल ही खेली जाएगी। इसी बीच पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का एक मुकाबला खेलना बाकी है

डॉक्टर अक्शाई मानसिंह, असिस्टेंट कोच रॉडी एस्टविक, शाई होप, अकील हुसैन समेत जस्टिन ग्रीव्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब इन के साथ वेस्टइंडीज टीम में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक प्रेस रिलीज के दौरान कोरोना पॉजिटिव  पाए जाने वाले सदस्यों की जानकारी सभी को दी। रिलीज में कहा, पाए गए टीम के 3 खिलाड़ी आगामी मुकाबलों का हिस्सा नहीं होंगे और सभी 5 कोरोना पॉजिटिव सदस्यों को टीम से अलग कर दिया जाएगा।

अगर वेस्टइंडीज टीम में कुल कोरोना पॉजिटिव खिलाड़ियों की बात करें तो अब उनकी संख्या बढ़कर 6 हो गई है। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी खिलाड़ीयों को इस सीरीज से बाहर किया जा चुके हैं।

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आखिर किसके हाथों में होगी भारतीय टीम के उप कप्तान की कमान

भारतीय टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका  के दौरे पर रवाना होगी. रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए.रोहित को हाल में ही अजिंक्य रहाणे की जगह टीम का उप कप्तान बनाया गया था. इसके साथ ही रोहित को वनडे टीम की कप्तानी दी गई. विराट कोहली को टेस्ट टीम के कैप्टन के रूप में बरकरार रखा गया है.

 इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही विराट वनडे सीरीज में अपनी भागीदारी साफ करेंगे. उप कप्तानी की बात करें तो केएल राहुल इस रेस में मुख्य दावेदार हैं. राहुल तीनों फार्मेट में रोहित-विराट के साथ भारत के मुख्य बल्लेबाज हैं.

हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि रहाणे को ही फिर से उप कप्तान बनाना चाहिए. इसके अलावा चोपड़ा ने इस पद के लिए रविचंद्रन अश्विन के नाम का भी समर्थन किया.

World Cup 2022: तो इस दिन भारत-पकिस्तान की महिला टीम के बीच आयोजित होगा वर्ल्ड कप

जो सपना हमारे पुरुष क्रिकेटर नहीं पूरा कर सके, वो अब महिला क्रिकेटर करेंगी. जी. वो सपना है वर्ल्ड कप को भारत में लाना. दरअसल ICC ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2022) की डेट फाइनल कर दी है.

इस डेट में वो महामुकाबला भी है जिसके लिए हम सभी भारतीय ICC टूर्नामेंट का इंतजार करते हैं. बिल्कुल ठीक समझे आप. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच की. वर्ल्ड कप शुरू होगा 4 मार्च से.

जिसमें भारत का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक रहा था, पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से मात दी थी. इसका बदला अब महिला क्रिकेटर अपने खेल से लेंगी. उम्मींद है कि पुरुष टीम के जैसे गलती ना करते हुए महिला भारतीय टीम पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी.

अब अगर एंट्री की बात करें तो इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड साउथ अफ्रीका सीधे तौर पर वर्ल्ड कप में पहुंची हैं. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश वेस्टइंडीज क्वालिफायर खेल कर आए हैं. 6 मार्च की डेट को अपने कैलेंडर में सेव कर लीजिए. क्योंकि इस दिन फिर एक बार दो देशों की नजर क्रिकेट के मैदान पर आकर रुक जाएगी.

Press Conference में पहली बार द. अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलने पर कप्तान विराट कोहली ने किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. टीम इंडिया की कप्तानी विवाद के बाद से विराट कोहली पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आए और मीडिया से बात की.

 साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के ऐलान के साथ ही विराट कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाए जाने का भी ऐलान हुआ था. इसके बाद से ही बीसीसीआई के इस फैसले पर विवाद चल रहा था.

इस बीच रोहित शर्मा के चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर होने की खबर आई और उसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाने लगा कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने आराम मांगा है.

कोहली ने कहा है कि वह शुरू से ही वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध थे और उनके न खेलने की खबरें गलत थीं. कोहली ने कहा कि उन्होंने किसी तरह का आराम न तो मांगा था और न ही इस बारे में BCCI से कोई बात की.

मैन ऑफ रिकॉर्ड पंकज आडवाणी ने 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी (राइफल) चैंपियनशिप के प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया

 

भोपाल में आयोजित होने वाली 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में इस साल कई युवा प्रतिभाएं नजर आएंगी। चैंपियनशिप का उद्घाटन प्रिंस ऑफ इंडिया पंकज आडवाणी की उपस्थिति में किया गया। उन्होंने 64वें बिलियर्ड्स और स्नूकरनेशनल्स में अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर इस गर्मजोशी भरे पल का हिस्सा बनने में कामयाबी हासिल की। गोल्डनबॉय ऐसी महान प्रतिभाओं से घिरे हुए प्रसन्न था। अधिकारियों ने पंकज आडवाणी का प्यार की निशानी के बाद गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। जिसके बाद सभी विजेताओं को पंकज के हाथों मेडल और फूल देकर सम्मानित किया गया. विश्व चैम्पियनशिप ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरणा के अपने बुद्धिमान शब्दों से प्रोत्साहित किया। इस वर्ष चैंपियनशिप में देश भर की 41 इकाइयों के कुल 3524 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

मैन ऑफ रिकॉर्ड्स ने परिसर का दौरा किया और शूटिंग स्थलों का दौरा किया। उन्होंने विभिन्न राइफलों की भी खोज की और विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में शूटिंग की भी कोशिश की। अपना आभार व्यक्त करते हुए चैंपियन ने कहा, “मैं 64वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप का हिस्सा बनकर खुश हूं। सभी प्रतिभागी कुशल हैं और उनमें अपार प्रतिभा है। मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं और होने वाले मैचों की प्रतीक्षा कर रहा हूं। मुझे भोपाल और उसकी गर्माहट भी बहुत पसंद है।” पंकज की उपस्थिति से प्राधिकरण और प्रतिभागी उत्साहित थे।

चैंपियन वर्तमान में विश्व चैंपियनशिप के लिए तैयार है जो दिसंबर के अंत में दोहा में होने वाली है, जो भोपाल के सबसे प्रसिद्ध संस्थान, सेज यूनिवर्सिटी में आयोजित 64 वीं राष्ट्रीय बिलार्ड्स और स्नूकरचैंपियनशिप में उनके शानदार प्रदर्शन के बाद है। विश्वविद्यालय अपने हरे भरे परिसर के लिए लोकप्रिय है जो 75 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। यह भोपाल के सबसे लोकप्रिय विश्वविद्यालयों में से एक है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्टसानियाशाहदादपुरी से शादी की।

 

~The End ~

रोहित शर्मा के चोटिल होने से क्या टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर पड़ेगा भारी असर ?

भारत दक्षिण अफ्रीका की सीरीज अब करीब है. भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है. इससे पहले भारतीय टीम 16 दिसंबर को मुंबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी.

टीम इंडिया इस वक्‍त मुंबई में है अपना क्‍वारंटीन का वक्‍त पूरा कर रही है. भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्‍ट तीन वन डे मैच खेलने हैं. टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है इसके कप्‍तान विराट कोहली ही होंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. इस टीम में अजिंक्‍य रहाणे को हटाकर रोहित शर्मा को उपकप्‍तान बनाया गया था. हालांकि अजिंक्‍य रहाणे टीम इंडिया के सदस्‍य हैं.

बीसीसीआई अगर भविष्‍य के लिए देखेगी तो फिर केएल राहुल या फिर रिषभ पंत इस टीम के उप कप्‍तान हो सकते हैं. माना जा रहा है कि जल्‍द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा.

जब सेलेक्‍टर्स ने टेस्‍ट टीम का ऐलान किया था, उसी दिन वन डे टीम की कप्‍तानी विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा को दी गई थी, लेकिन अगर वे कहीं वन डे सीरीज से पहले फिट नहीं हो पाए तो टीम इंडिया को नया कप्‍तान भी मिल सकता है.

विराट कोहली टेस्‍ट सीरीज में तो रहेंगे लेकिन वन डे सीरीज के लिए उन्‍होंने बीसीसीआई से आराम की बात कही है उसके बाद आगे के ऐलान किए जाएंगे. सभी की नजर इस बात पर है कि बीसीसीआई क्‍या फैसला करती है.

SA vs IND: तीन टेस्ट की सीरीज से बाहर हुए कप्तान विराट कोहली, क्या टीम इंडिया जीत पाएगी मैच ?

 भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से नाम वापस ले लिया है। रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका दौरा लगातार चर्चा में है।

कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए जनवरी में ब्रेक मांगा है। गौरतलब है कि कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका 9 जनवरी 2022 को एक साल की हो जाएगी।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने एएनआई को पुष्टि की कि कोहली ने वास्तव में बोर्ड से अगले साल जनवरी में एक छोटे से ब्रेक के लिए कहा है। सूत्र ने कहा, “हां, कोहली ने अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए जनवरी में एक छोटा ब्रेक मांगा है।”

दरअसल, BCCI ने विराट से T20I कप्तान के रूप में पद छोड़ने का अनुरोध नहीं किया था और चयनकर्ताओं ने तब दो अलग-अलग कप्तानों को रखना सही नहीं समझा। गांगुली ने बताया था कि तो विराट टेस्ट कप्तान के रूप में जारी रहेगा और रोहित सफेद गेंद के कप्तान के रूप में पदभार संभालेंगे।