Friday , November 22 2024

खेल

17 वर्ष में पहली बार चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में नॉकआउट की रेस से बाहर हुई ये टीम

पांच बार का यूरोपीय चैंपियन बार्सिलोना 17 वर्ष में पहली बार चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई है।

बार्सिलोना को ग्रुप ई के अपने अंतिम मुकाबले में बायर्न म्यूनिख के हाथों एकतरफा मुकाबले में 0-3 से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही उसका बीते निरंतर 17 सालों से नॉकआउट में पहुंचने का अभियान भी रुक गया है।

जिसके पूर्व बार्सिलोना 2004 में अंतिम-16 में अपना स्थान नहीं पंहुचा पाई। दिग्गज लियोनल मेसी के क्लब का साथ छोड़ने के उपरांत से बार्सिलोना अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। टीम ला लिगा में टीम 15 मैचों में सिर्फ 6 जीत से सातवें स्थान पर है।

बायर्न म्यूनिख ने तीनों गोल 28 मिनट के अंदर दागे। उसके लिए थॉमस मूलर (34वें मिनट), लेरॉय साने (43वें मिनट) और जमाल मुसियाला (62वें मिनट) ने गोल दागे। म्यूनिख की यह निरंतर छठी जीत है।

यंग ब्यॉज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए मेसन ग्रीनवुड (9वें मिनट) और यंग ब्यॉज फैबियन रिएडर (42वें मिनट) ने एक-एक गोल दाग दिया।

 

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में आखरी बार नजर आएँगे ये दिग्गज खिलाड़ी, बने इस टीम का हिस्सा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 में अंतिम बार खेलते नज़र आएंगे.आफरीदी और इंग्लिश बल्लेबाज जेम्स विंस आगामी सीजन मे क्वेटा ग्लैडियेटर्स में शामिल होंगे.

एक अन्य डील में ग्लैडियेटर्स ने विकेटकीपर-बैट्समैन आजम खान को इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथों ट्रेड कर दिया, अपनी चौथी PSL फ्रेंचाइजी में जाने के बाद आफरीदी ने कहा कि, ‘मैं क्वेटा ग्लैडियेटर्स में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, एक ऐसा पक्ष जिसने 2019 में खिताब जीतने के बाद भी पिछले कुछ आयोजनों में उतार-चढ़ाव देखा है.’

आफरीदी ने आगे कहा कि, ‘PSL एक ऐसा आयोजन है जो एक प्लेयर को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करता है. मैं अपनी टीम की सहायता करने के लिए उसी मोटिवेशन का इस्तेमाल करूंगा और ऐसा प्रदर्शन करूंगा.

रवि शास्त्री ने फिर किया एक बड़ा खुलासा कहा-“कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मै भारतीय टीम का कोच बनूं”

भारतीय क्रिकेट इन दिनों कुछ बदलाव के दौर से गुजर रहा है।टीम इंडिया लीडरशिप रोल में बदलाव कर रही है, जिसमें पूर्व कोच रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ मुख्य कोच बने तो वहीं विराट कोहली अब टी20 फॉर्मेट के बाद वनडे के कप्तान भी नहीं रहे हैं।

रवि शास्त्री को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद से ही कोचिंग कार्यकाल खत्म हो गया और अब राहुल द्रविड़ इस भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच पूर्व कोच रवि शास्त्री एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं।

रवि शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने जबरदस्त हमला किया है। रवि शास्त्री ने दो-टूक अंदाज में ये कह दिया कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि वो कोच पद पर बने रहे, तो भरत अरुण को भी गेंदबाजी कोच नहीं चाहते थे।

‘अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान, मैं एक बड़े विवाद में उलझ गया था और ये सचमुच उन लोगों के चेहरे पर धब्बा था, जो मुझे इस जिम्मेदारी से दूर करना चाहते थे। उन्होंने किसी को चुना और 9 महीने बाद, वे उसी आदमी के पास वापस आ गए जिसे उन्होंने बाहर फेंक दिया था। ये वही लोग थे जो नहीं चाहते थे कि भरत अरुण कोचिंग स्टाफ में आए।’

 

क्या धमाकेदार बैटिंग के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाएंगे Venkatesh Iyer ?

वेंकटेश अय्यर ने पिछले कुछ समय में अपनी बैटिंग से खुद को टीम इंडिया में खेलने की दावेदारी पेश की है. आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सबका ध्यान खींचा था.

इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. लेकिन वे केवल टी20 के ही खिलाड़ी नहीं है. उन्होंने 50 ओवर क्रिकेट में भी जलवे बिखेरे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने 9 दिसंबर को शतक लगाया.

वेंकटेश अय्यर के अलावा एमपी के लिए शुभम शर्मा ने 82, अभिषेक भंडारी और रजत पाटीदार ने 49-49 रन बनाए. हालांकि आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने के चक्कर में एमपी ने विकेट गंवा दिए.

दोनों 108 रन तक पवेलियन लौट गए. ऐसे में एमपी फिर से परेशानी आ गया. तब वेंकटेश अय्यर और शुभम शर्मा ने चौथे विकेट के लिए 169 रन की पार्टनरशिप की. शुभम 67 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से 82 रन बनाने के बाद आउट हुए. दूसरे छोर पर वेंकटेश अय्यर डटे रहे और उन्होंने अपना तीसरा लिस्ट ए शतक पूरा किया.

अब वेंकटेश अय्यर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं. अब वे खुद को फिनिशर के रूप में भी आजमा रहे हैं. वैसे भी हार्दिक पंड्या के बाहर रहने से भारत को अभी एक फिनिशर खिलाड़ी की तलाश है.

 

वन डे टीम की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे विराट कोहली लेकिन इस वजह से BCCI ने लिया था ये फैसला

सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने  भारत साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया ही ये भी बता दिया कि अब रोहित शर्मा वन डे टीम के अगले कप्तान होंगे, विराट कोहली को हटा दिया गया है.

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कोहली कप्तानी छोड़ने के मूड में नहीं थे. यानी अब इस बात पर बहस हो रही है कि क्या विराट कोहली ने कप्तानी खुद से छोड़ी या फिर उन्हें हटा दिया गया.

कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं. साथ ही कोहली अपने फैसले खुद लेते हैं. आईपीएल में RCB की कप्तानी हो या फिर T20 मैच की कप्तानी, उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी. अब ऐसे में अचानक BCCI की तरफ से इतना बड़ा फैसला हो जाता है तो बहस तो होनी ही चाहिए.

विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के अलावा एक फैसला कमिटी ने किया है. वो है रोहित शर्मा को टेस्ट का उप-कप्तान बनाना. लंबे समय से रहाणे अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे साथ ही रोहित का कद तीनों ही फॉर्मेट में बढ़ गया है. रोहित ने नेशनल टीम के साथ-साथ आईपीएल में भी अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है.

Ashes Series: पहले टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने कर दिखाया बड़ा कमाल, 85 गेंदों पर पूरा किया शतक

एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्ट में जो काम डेविड वॉर्नर नहीं कर पाए थे वो काम ट्रेविस हेड ने कर दिया है. वॉर्नर 94 रनों पर आउट हो कर शतक बनाने से चूक गए थे लेकिन हेड ने ये मौका नहीं जाने दिया.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले मैच के दूसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को संभाला. हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाए. उन्होंने महज 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.  उन्होंने अपनी पारी में अभी तक महज 95 गेंदें खेली हैं और 19 चौकों के साथ दो छक्के मारे हैं.

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे एलेक्स कैरी ने इस बीच हेड का साथ दिया और इन दोनों ने 41 रनों की साझेदारी की. कैरी हालांकि अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए.

शतक पूरा करने के बाद हेड बुरी तरह से चोटिल होने से बच गए. इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद ले ली थी. मार्क वुड के हाथ में गेंद थी. वह 82वां ओवर फेंकने आए थे. पहली ही गेंद वुड के हाथ से फिसल गई और सीधे वुड के सिर पर जाकर लग गई. हेड वहीं जमीन पर बैठ गए. वुड ने हालांकि तुरंत अपनी गलती की माफी मांगी.

 

एमबापे चैंपियंस लीग: पेरिस सेंट जर्मेन ने क्लब ब्रूज को हराकर जीता मैच, ऐसा रहा मुकाबला

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और काइलन एमबापे (Kylian Mbappe) के दो-दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने क्लब ब्रूज को 4-1 से हराया.

इसके साथ ही एमबापे चैंपियंस लीग के इतिहास में सबसे तेज 30 गोल करने वाले युवा खिलाड़ी बन गए हैं. एमबापे ने 22 साल 352 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने मेसी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 23 साल 131 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था.

दूसरी ओर ग्रुप ए में मैनचेस्टर सिटी को हालांकि आरबी लिपजिग से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. सिटी ग्रुप में शीर्ष पर रहकर जबकि पीएसजी दूसरे स्थान की टीम के रूप में आगे बढ़ने में सफल रही. इस बीच अजॉक्स ने स्पोर्टिंग को 4-2 से हराकर ग्रुप सी में लगातार छठी जीत दर्ज की.

मिलान को लिवरपूल ने 2-1 से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की. ऐसे में पोर्टो और एटलेटिको का मैच महत्वपूर्ण बन गया था. एटलेटिको के दो और पोर्टो के एक खिलाड़ी को लाल कार्ड मिलने के कारण दूसरे हाफ में मैदान छोड़ना पड़ा था.  पोर्टो को इसके बाद आखिरी क्षणों में पेनल्टी मिली जिसे सर्जियो ओलिवियरा ने गोल में बदला.

AUS vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने 50.1 ओवर में दस विकेट खोकर बनाए 147 रन, यहाँ देखे अपडेट

इंग्लैंड के गाबा में पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन टॉस जितने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50.1 ओवर में दस विकेट खोकर 147 रन बनाए।खेल के दूसरे सत्र में इंग्लैंड की टीम ने आठ विकेट गंवाए।ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी इयान चैपल ने कहा टीम के कप्तान जो रूट एक बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं फिर भी वे 0 पर आउट हो गए।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्स का विकेट गंवा दिया. बादल छाए हुए थे, पिच पर घास है और ऐसे में रूट का फैसला गलत साबित हुआ. स्टार्क की स्विंग लेती यॉर्कर पर बर्न्स मैच और सीरीज की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए.

वे खाता भी नहीं खोल पाए. 1936 के बाद पहला अवसर था जब ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में पहली गेंद पर विकेट गिरा. संयोग से85 साल पहले 1936 का मैच भी गाबा में ही खेला गया था. इंग्लैंड ने पहली गेंद पर विकेट गंवाया और उसका स्कोर तीन विकेट पर 20 रन हो गया लेकिन उसने अच्छी वापसी करके मैच जीता था.

हालांकि, चैपल को नए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से बहुत उम्मीदें हैं, जिन्होंने कहा कि वह एक अच्छा कप्तान साबित होगा। कमिंस ने टिम पेन से नेतृत्व की भूमिका संभाली ह.

अमेरिका के बाद अब इस देश ने किया चीन में आयोजित होने वाले 2022 के शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार

अमेरिका के साथ अब ऑस्ट्रेलिया ने भी चीन में 2022 के शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा कर दी है. अमेरिका के इस कदम की बीजिंग ने आलोचना की थी.

रिपोर्ट में कहा गया था कि व्हाइट हाउस ने कहा कि चीन के मानवाधिकार रिकॉर्ड की चिंताओं के कारण खेलों में कोई आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी एथलीट इसमें भाग ले सकते हैं.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को बहिष्कार की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन ओलंपिक में कोई योगदान नहीं देगा. उन्होंने आगे कहा, अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व इन खेलों को हमेशा की तरह पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन अत्याचारों के खिलाफ है.

लंबे समय के बाद एक साथ दिखी युवराज सिंह और एमएस धोनी की जोड़ी, देखे ये ख़ास तस्वीर

दिग्गज खिलाड़ी एमएस धोनी और युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के जाने-माने नाम हैं। युवी और धोनी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के वक्त एक साथ भारतीय टीम के लिए कई मैच जीते।

इसके बाद साल 2011 में दोनों ने 28 साल के बाद टीम इंडिया को वनडे प्रारूप में वर्ल्ड चैम्पियन बनाने में अहम रोल अदा किया। वहीं 2004-17 के बीच दोनों खिलाड़ियों का भारत के मिडिल ऑर्डर पर पुरजोर दबदबा रहा। खासकर एकदिवसीय मैचों में,जहां युवराज का करियर 2000 से 2017 तक चला।

हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान धोनी अपने पुराने साथी युवराज सिंह से मिले। ऐसे में युवी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो धोनी के साथ सोफे पर बैठकर आपस में बातचीत करते नजर आ रहे है। वैसे अब तक युवराज और धोनी के मिलने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। लेकिन यह फोटो कॉमर्शियल शूट का हिस्सा हो सकता है क्योंकि धोनी को हाल ही में आगामी प्रो कबड्डी लीग के विज्ञापन में देखा गया था।

महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2021 में अपनी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल का चैम्पियन बनाया था। वहीं आईपीएल के अगले सीजन में भी धोनी चेन्नई की जर्सी में खेलते दिखाई देंगे।