Saturday , November 23 2024

खेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐसा रहा दूसरे दिन का मैच, भारत ने 6 विकेट खोकर बनाए 285 रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था.

जबकि दूसरा मुकाबला 1988 में हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने 132 रनों से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम ने अब तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 25 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम को 11 मैचों में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 7 मैच ड्रॉ हुए हैं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम सोमरविले.

भारी बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले आई ये बड़ी मुसीबत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। दो मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है और यहां जीतने वाली टीम ट्रॉफी भी अपने नाम कर लेगी।

इसके बाद एक बार फिर 10.30 बजे पिच का मुआयना किया गया जिसके बाद टॉस 11.30 बजे और मैच दोपहर 12 बजे शुरू होने का फैसला लिया गया। वहीं ओवर घटाकर 78 कर दिए गए हैं।

बारिश रूक चुकी है लेकिन अंपायरों का कहना है कि 30 गज का सर्कल और गेंदबाजों का रनअप मुख्य मसला है।

बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किए गए अपडेट में बताया गया कि तीनों ही खिलाड़ी कानपुर टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और मैच में उतरने के लिए फिट नहीं हैं।

भारत : शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रचिम रवींद्रन, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, विल सोमरविले

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने सुनील नरेन को किया रिटेन तो क्रिकेटर ने कहा-“यह मेरा दूसरा घर है…”

इंडियन प्रीमियर लीग कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के अहम खिलाड़ी सुनील नरेन ने फ्रेंचाइजी द्वारा एक बार फिर रिटेन करने पर बड़ा बयान दिया है। साल 2012 और 2014 में केकेआर को आईपीएल का खिताब जिताने वाले नरेन ने कहा, यह फ्रेंचाइजी उनके लिए घर की तरह है और वह इससे अलग होकर किसी दूसरी टीम में नहीं जाना चाहते हैं।

फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वेस्टइंडीज के खतरनाक गेंदबाज सुनील नरेन ने कहा, मेरे लिए केकेआर के अलावा और कोई टीम नहीं है, मैंने आईपीएल में सारा क्रिकेट यहीं पर खेला है, मुझे इस फ्रेंचाइजी के लिए आगे खेलना अच्छा लगेगा, यह घर से दूर मेरे लिए एक दूसरे घर की तरह है, मैं इस टीम के अलावा दूसरी टीम में जाना नहीं चाहता।
केकेआर ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जिनमें टीम कप्तान इयोन मोर्गन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल के नाम शामिल हैं। फेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन किया है।

सुनील नरेन ने साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए थे। तब से वह लगातार इस टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने केकेआर के लिए आईपीएल में 134 मैच खेले हैं जिनकी 133 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 143 विकेट लेने में सफल रहे।

न्यूजीलैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, कोहनी की चोट के कारण केन विलियमसन हुए मैच से बाहर

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाईं कोहनी की तकलीफ फिर उभरने के कारण भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रहा दूसरा और आखिरी टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कानपुर टेस्ट के दौरान चोट फिर से उभर आई और अभी तक ठीक नहीं हो सकी है। इसी वजह से उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘ऐसे बार-बार उभरने वाली चोट से निपटना केन के लिए आसान नहीं है। हम साल भर इससे बचाव में कामयाब रहे और टी20 विश्व कप में भी।”

उन्होंने कहा, ‘कानपुर टेस्ट तो उसने खेल लिया लेकिन यहां नहीं खेल सकेगा। यह साल चोट की वजह से उसके लिए कठिन रहा और अब हमें ऐसी रणनीति बनानी होगी कि चोट बार बार उसे परेशान नहीं करे। उसे आराम की जरूरत है।’

30 साल की उम्र में महिला टेनिस खिलाड़ी जोहाना कोंटा ने किया ये बड़ा एलान, फैंस हुए सुनकर शॉक

दुनिया की पूर्व नंबर चार खिलाड़ी जोहाना कोंटा ने 30 साल की उम्र में पेशेवर टेनिस से संन्यास ले लिया। कोंटा 2017 में विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची थी। वह पिछले 39 साल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले ब्रिटेन की पहली खिलाड़ी बनी थी।

वह 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और 2019 में फ्रेंच ओपन के भी अंतिम चार में पहुंची। यूएस ओपन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2019 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचना रहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की घोषणा की। उन्होंने अपने कॅरिअर में चार डब्ल्यूटीए खिताब जीते।

कोंटा, जो चार में से तीन मेजर के सेमीफाइनल में पहुंची, साथ ही यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में, सोशल मीडिया पर ‘आभारी’ शीर्षक के साथ अपनी घोषणा की। उसने लिखा, “यह वह शब्द है जिसका मैंने शायद अपने करियर के दौरान सबसे अधिक उपयोग किया है और यह वह शब्द है जो मुझे लगता है कि अंत में इसे सबसे अच्छा समझाता है।”

भारत की लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जार्ज को मिला वुमन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

वर्ल्ड एथलेटिक्स ने भारत की लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जार्ज को वुमन ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा है। विश्व एथलेटिक्स ने उन्हें यह पुरस्कार उन्हें खेल को भारत में बढ़ावा और बहुत बड़ी संख्या में महिला को प्रेरित करने के लिए दिया गया है।

इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अंजू ने साल 2016 में युवा लड़कियों के लिए ट्रेनिंग एकेडमी खोली जिसके तहत अंडर-20 पदक विजेताओं को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभार्ई।
भारत की पूर्व अंतरराष्ट्रीय लॉन्ग जंपर और इंडियन एथलेटिक्स फेडरेशन की सीनियर वाइस प्रेसीडेंट अंजू बॉबी जॉर्ज ने खेलों में हमेशा लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की वकालत की है।
इसके बाद 2005 उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स फाइनल में स्वर्ण पदक जीता। 2002 मैनचेस्टर कॉमनवेल्थ गेम्स में वह कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। वहीं, 2002 बुसान एशियाड में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता। 2006 में दोहा एशियाई खेलों में वह रजत पदक जीतने में सफल रहीं।

कल न्यूजीलैंड और भारत के बीच होगा टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच, जानिए आखिर किसका कटेगा पत्ता

भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी. इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम में वापस लौटेंगे. इसके अलावा भी टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है.

इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था और भारतीय टीम जीत के बेहद करीब जाकर चूक गई थी. ऐसे में इस मैच में टीम किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहेगी. टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन समेत कुछ महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डाल लेते हैं.

पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई करने वाले अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में केवल 4 रन बनाए थे. लंबे समय से रहाणे अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में रहाणे को दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर किया जा सकता है.

पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन वे चोटिल हो गए थे. अगर दूसरे टेस्ट मैच के लिए वह फिट नहीं हुए तो उनकी जगह केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में आज बेल्जियम से भिड़ेगी भारतीय टीम

दो धमाकेदार जीत के बाद लय हासिल कर चुकी गत चैंपियन भारतीय टीम एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को यूरोपीय दिग्गज बेल्जियम के खिलाफ उतरेगी तो उसकी उम्मीदें शानदार फॉर्म में चल रहे अपने ड्रैग फ्लिकरों पर टिकी होंगी।

इसके बाद हालांकि भारत ने वापसी करते हुए कनाडा को 13-1 और पोलैंड को 8-2 से हराकर पूल बी में दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरी बार खिताब जीतने के लिए भारत को अब हर मैच में उम्दा प्रदर्शन करना होगा।

भारत के पास उत्तम सिंह, अरिजीत सिंह हुंडल, सुदीप चिरमाको और मनिंदर सिंह जैसे स्ट्राइकर हैं। उत्तम और मनिंदर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा पेनल्टी कॉर्नर में अनेक विकल्प होने का भी भारत को फायदा है। उपकप्तान संजय कुमार, हुंडल, शारदानंद तिवारी और अभिषेक लाकड़ा ने गोल किए हैं।

संजय खास तौर पर शानदार फॉर्म में हैं जिन्होंने फ्रांस और कनाडा के खिलाफ हैट्रिक लगाई। हुंडल ने भी पोलैंड के खिलाफ तीन गोल किए। मिडफील्ड में कप्तान विवेक सागर प्रसाद हैं जो टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा थे।  दिन के अन्य क्वार्टर फाइनल में जर्मनी का सामना स्पेन से, नीदरलैंड का अर्जेंटीना से, फ्रांस का मलयेशिया से मुकाबला होगा।

तो इस वजह से आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स से अलग होंगे केएल राहुल, कोच अनिल कुंबले ने किया खुलासा

पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है।

पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने बताया कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को अपने साथ जोड़े रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और ये उनका अधिकार है।

अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,’ जाहिर है कि हम उन्हें(केएल राहुल) को रिटेन करना चाहते थे। इसी वजह से हमने 2 साल पहले उन्हें कप्तान चुना। लेकिन उन्होंने नीलामी में जाने का फैसला किया। हम इसका सम्मान करते हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। ये खिलाड़ी का विशेषाधिकार है।’

हालांकि केएल राहुल कप्तान के तौर पर कुछ खास नहीं कर पाए। वो पंजाब को अपनी कप्तानी में 2 सीजन में लीग स्टेज से आगे नहीं ले पाए। पंजाब किंग्स ने साल 2014 के बाद से कोई प्लेऑफ मैच नहीं खेला है। उन्होंने 2020 में 420 रन बनाए और इस साल 441 रन बनाए।

IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इन 5 धुरंधर खिलाड़ियों पर लगेगा महंगा दांव, डाले एक नजर

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है, उनके नामों की घोषणा कर दी गयी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन से पहले अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली, जबकि मुंबई इंडियन्स ने उम्मीद के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेनकिया.

1. शिखर धवन

शिखर धवन ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए तीन सीजन खेले और तीनों में उन्‍होंने 500 से ज्‍यादा रन का योगदान दिया. धवन की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने काफी सफलता हासिल की.

2. हार्दिक पांड्या

पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. T20 World Cup 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में भी नहीं चुना गया था. हार्दिक के अलावा उनके भाई क्रुणाल पांड्या  को भी मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया है.

3. सुरैश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारको न रिटेन करना एक चौंकाने वाला फैसला है. बता दें कि आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में शामिल सीएसके के लिए सुरेश रैना किसी भी प्लेयर से कम नहीं हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना चौथा स्थान पर हैं.

4. इशान किशन

इशान किशन – रांची के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के बारे में कहा जा रहा था कि इन्‍हें रिटेन किया जाएगा. मगर इशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल के मेगा ऑक्‍शन में अपना जलवा बिखेरेंगे. किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए कई बेहतरीन और यादगार पारियां खेली हैं.

5. श्रेयस अय्यर

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अपने नेतृत्‍व में खिताब के करीब पहुंचाने को रिटेन नहीं किया गया. फ्रेंचाइजी के कप्तान ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्खिया को अपने साथ बरकरार रखा है.