Saturday , November 23 2024

खेल

IPL 2022: CSK की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ये दो बड़े मैच विनर खिलाड़ी हुए रिटेन लिस्ट से बाहर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में फैंस के सबसे फेवरेट टीम में शामिल सीएसके (CSK) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. चार बार की आईपीएल विजेता जिन खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही उसके बारे में जान कर प्रसन्नता होगी दूसरी तरफ टीम के मैच विनर खिलाड़ियों को रिलीज के बारे में जान कर हैरानी होगी.

चेन्नई सुपरकिंग्स के खेमे ने अपने वो चार खिलाड़ियों को तय कर लिया है जिन्हें टीम में बरकरार रखा जायेगा. इन लिस्ट में कई मैच विनर खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है. खासकर, पिछले सीजन में ये खिलाड़ी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं.

रिटेन करने वाले खिलाड़ियों में पहला नाम चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी हैं जिन्होंने टीम को 4 खिताब जिताया है. चेन्नई सुपरकिंग्स को ब्रांड बनाने में धोनी का बड़ा योगदान है. अनजाने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन कराने की कला धोनी के अंदर है. धोनी ने अपने खिलाड़ियों से टीम के लिए जबर्दस्त कामयाबी भी दिलाई है.

 

स्पिनर आर अश्विन ने फैंस को दी बुरी खबर कहा- “618 टेस्ट विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो जाऊंगा”

टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप-3 में जगह बना ली है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पर खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अश्विन ने कुल छह विकेट लिए और 80वें टेस्ट में 417 विकेट का आंकड़ा पार कर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया।

। इन सब के बीच अश्विन का एक पुराना बयान फिर से चर्चा में आ गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि 618 टेस्ट विकेट लेते ही वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

भारत की ओर से अनिल कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं और उनसे आगे इस लिस्ट में और कोई नहीं है। 2017 में गल्फ न्यूज से अश्विन ने कहा था, ‘मैं अनिल कुंबले का बड़ा फैन हूं और उन्होंने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं और अगर मैं 618 टेस्ट विकेट तक पहुंच जाता हूं और अगर मैं 618 विकेट तक पहुंच गया, तो यह मेरे करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा।’

कानपुर टेस्ट में आखिरी करीब 50 गेंदों पर टीम इंडिया को एक विकेट की जरूरत थी, लेकिन रचिन रविंद्र और एजाज पटेल ने मिलकर कीवी टीम के लिए यह मैच ड्रॉ करा लिया।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पछाड़ सातवीं बार लियोनेल मेसी को मिला ‘बलोन डी ओर ‘ पुरस्कार

लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड सातवीं बार वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का ‘ बलोन डी ओर ‘ पुरस्कार मिला, जिन्होंने बार्सीलोना के साथ आखिरी सत्र में शानदार प्रदर्शन किया और अर्जेंटीना के साथ पहला अंतरराष्ट्रीय खिताब जीता।

महिला वर्ग में अलेक्सिया पुतेलास ने बार्सीलोना और स्पेन के लिये अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पुरस्कार जीता।34 वर्ष के मेसी के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेटीना ने जुलाई में कोपा अमेरिका खिताब जीता। मेसी ने पुरस्कार जीतने के बाद अनुवादक की मदद से कहा ,’मैं बहुत खुश हूं। नये खिताबों के लिये लड़ते रहना अच्छा लगता है।’

मेसी के 613 अंक रहे, जबकि पोलैंड के स्ट्राइकर राबर्ट लेवांडोवस्की 580 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। मेसी ने कहा ,” मैं रॉबर्ट से यह कहना चाहता हूं कि तुम्हारा प्रतिद्वंद्वी होना सम्मान की बात है ।

उन्होंने चेल्सी के खिलाफ चैम्पियंस लीग फाइनल में भी गोल किया था। वह यूएफा की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी भी रही। उन्होंने कहा ,” यह बहुत खास पल है। मैं बहुत भावुक हो गई हूं ।मैं अपने साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद देना चाहती हूं।”

IND vs NZ: दूसरे सेशन का खेल शुरू होते ही भारत को मिला विकेट, उमेश यादव ने विलियम समरविल को किया आउट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को दूसरे सेशन का खेल शुरू होते ही भारत को विकेट मिल गया है।

उमेश यादव ने विलियम समरविल को कैच आउट कराकर भारत को दूसरी सफलता दिलाई है। भारत को मैच जीतने के लिए 8 विकेट की और जरूरत है।

विलियम समरविल के आउट होने के बाद कप्तान केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 37 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर दो विकेट पर 80 रन है। कीवी टीम को मैच जीतने के लिए अभी 204 रन बनाने हैं।

भारत पहले सेशन में लंच तक कोई विकेट नहीं चटका पाया। भारत को मैच जीतने के लिए 9 विकेट की और जरूरत है जबकि न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत के लिए 205 रन और बनाने हैं। टॉम लैथम 35 रन पर और विलियम समरविल 36 रन पर नाबाद है।

पांचवें और अंतिम दिन सोमवार को पहले सोशन खेल शुरू हो गया है। भारत को मैच जीतने के लिए 9 विकेट की और जरूरत है जबकि न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत के लिए 280 रन और बनाने हैं। कीवी टीम ने 284 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट पर 4 रन बना लिए हैं। टॉम लैथम और विल यंग दो-दो रन से आगे खेल रहे हैं।

इस बार IPL 2022 में टूटेगा बड़ा रिकॉर्ड, मेगा ऑक्शन पर मिलेगा IPL का सबसे महंगा खिलाड़ी

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन पर सभी की निगाहें हैं. सबसे बड़ी बात है कि इस बार आईपीएल का अब तक का सबसे महंगा खिलाड़ी मिल सकता है. अभी 30 नवंबर तक सभी पुरानी फ्रेंचाइजी की रिटेंशन लिस्ट आएगी.

इसमें सबसे महंगा खिलाड़ी 16 करोड़ रुपये का होगा. दरअसल, बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि टीमें अधिकतम चार-चार खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकेंगी.

अगर चार खिलाड़ियों को रिटेन किया तो सबसे पहले खिलाड़ी की कीमत 16 करोड़, दूसरे खिलाड़ी की कीमत 12 करोड़, तीसरे की कीमत 8 करोड़ चौथे की कीमत 6 करोड़ रुपये होगी. इससे कम में खिलाड़ियों को रिटेन नहीं किया जा सकेगा.

इसके अलावा बीसीसीआई ने इस बार सभी फ्रेंचाइजी टीमों के पर्स में पैसे बढ़ा दिए हैं. इस बार सभी फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों को खरीदने में 90 करोड़ रुपये तक खर्च कर सकती हैं.

यहां बता दें कि पुरानी आठ फ्रेंचाइजी टीमों को रिटेंशन लिस्ट 30 नवंबर तक सौंपनी है. इसके बाद दो नई टीमें यानी लखनऊ अहमदाबाद तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं. इसके बाद मेगा ऑक्शन होंगे. मेगा ऑक्शन दिसंबर अंत या जनवरी शुरू तक हो सकते हैं. इस बार बढ़चढ़कर बोली लगने की उम्मीद है.

तो इस वजह से IPL 2022 में एंट्री लेने से पहले ही बाहर हो सकती हैं अहमदाबाद की टीम, खड़ा हुआ बड़ा सवाल

 आईपीएल 2022 में एक ओर जहां टीमें अपने खिलाड़ियों की स्क्वॉड तैयार करने में लगी हैं, वहीं अहमदाबाद की टीम मुश्किल में फंसी हुई है. अहमदाबाद ऐसी टीम है, जो पहली बार आईपीएल में भाग ले रही है उसे अपनी पूरी स्क्वॉड पहली बार तैयार करनी है

लखनऊ की टीम 7090 करोड़ रुपये में आरपीएसजी ग्रुप ने खरीदी. इसके अलावा अहमदाबाद की टीम सीवीसी कैपिटल्स नाम कंपनी ने 5625 करोड़ रुपये में खरीदा है.

बीसीसीआई ने अभी तक सीवीसी कैपिटल्स कंपनी को अहमदाबाद के टेंडर के कागज नहीं सौंपे हैं यानी अभी तक अहमदाबाद कागजों पर अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की मालिक कंपनी नहीं बनी है.

30 नवंबर को पुरानी आठ फ्रेंचाइजी टीमों के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो जाएगी. इसके बाद लखनऊ अहमदाबाद की टीम को 1 से 25 दिसंबर के बीच तीन-तीन खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने की सुविधा होगी.  क्या अहमदाबाद आईपीएल में भाग ले पाएगी या नहीं.

IND vs NZ: 32 रन बनाकर आउट हुए अश्विन, क्या आज के मैच में न्यूजीलैंड को हरा पाएंगी टीम इंडिया

न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर की शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 345 रन बनाए।

 न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम के 95 रन की पारी की मदद से 296 रन बनाए। भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट अक्षर पटेल ने हासिल किए। अक्षर ने 5 कीवी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। भारत ने चौथे दिन 5 विकेट गंवाकर 84 रन (लीड 133) बना लिए हैं।

  • अश्विन 5 चौकों की मदद से 32 रन बनाकर जेमीसन की गेंद पर बोल्ड हुए।
  • भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपना खाता खोलने में नाकाम रहे और दूसरी ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इस दौरान गेंदबाजी पर साउथी थे।
  • ओपनर मयंक अग्रवाल 53 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर लाथम के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौटे।
  • चेतेश्वर पुजारा 33 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 22 रन बनाकर जैमीसन की गेंद पर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हो गए।

प्लेइंग इलेवन

भारत : आंजिक्य रहाणे (कप्तान),चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान),मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रविन्द्र जडेजा, साहा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल,उमेश यादव, इंशात शर्मा।

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), टाम लेथन (विकेटकीपर),विल यंग,रास टेलर,हेनरी निकोलस,टाम ब्लंडेल,रचिन रविन्द्र,काइल जेमिसन,टिम साउदी,एजाज पटेल और विलियम सोमरविल्ले।

भारत और न्यूजीलैंड के मैच पर दिखा कोरोना के नए वेरिएंट का असर, इस स्टेडियम में 25% दर्शकों की होगी एंट्री

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 से 7 दिसंबर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने  मैच में दर्शकों की अधिकतम सीमा तय कर दी है. वानखेड़े स्टेडियम में केवल 25% दर्शक क्षमता के लिए एक आदेश जारी किया है.

वानखेड़े स्टेडियम के क्षमता 33,000 दर्शकों की है. यानी अब केवल 8,250 दर्शक ही दूसरे टेस्ट मैच को स्टेडियम में जाकर देख सकेंगे. महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना के मामलों में अब गिरावट देखने को मिल रही है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पीए और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन मिलिंद नार्वेकर ने कहा है, ‘दक्षिण अफ्रीका में मिले नए कोराना वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार भीड़भाड़ वाले आयोजनों में बहुत सतर्कता बरत रही है. फिर भी मुंबई टेस्ट में 25% दर्शकों की अनुमति देने के लिए हम सरकार के आभारी हैं.’

IND vs NZ: कानपुर टेस्ट के चौथे दिन भारत की आधी से ज्यादा टीम लौटी पवेलियन, देखें लाइव अपडेट

भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया को मैच में पकड़ बनाने के लिए पहले सेशन में अच्छा खेल दिखाना होगा. मयंक अग्रवाल (4) और चेतेश्वर पुजारा (9) पर यह जिम्मेदारी होगी.

कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर शतक चूके. भारतीय स्पिनरों ने टीम इंडिया को मैच में वापसी कराई. अक्षर पटेल ने 5 विकेट चटकाए. आर अश्विन ने 3 और जडेजा और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिला.

कानपुर टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और रविन्द्र जडेजा ने अपनी पहले दिन की नाबाद पारियों को आगे बढ़ाते हुए की. दूसरे दिन मैच के पहले सत्र में ही भारतीय बल्लेबाज एक के बाद पवेलियन लौटते गए.

दोनों टीमें:

टीम इंडिया: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले

आईपीएल 2022: रिटेंशन को लेकर रविंद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर CSK से किया ये बड़ा सवाल

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजियों को 30 नवंबर तक उन खिलाड़ियों के नाम तय करने को कहा है, जिन्हें उन्होंने आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले रिटेन किया है।

इसे लेकर फ्रेंचाइजियों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।  फैन्स सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी के साथ रिटेन खिलाड़ियों को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।  चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रविंद्र जडेजा के बीच सोशल मीडिया पर सवाल जवाब देखने को मिला।

सीएसके ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया और फैन्स को मौका दिया है  इसी क्रम में जडेजा ने भी तीन चार बार की चैंपियन से एक सवाल पूछा है। चेन्नई सुपर किंग्स और जडेजा के बीच इस सवाल-जवाब को खूब पसंद किया जा रहा है।

जडेजा ने सीएसके के ट्विटर पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘क्या मुझे बताना चाहिए?’ उनके इस ट्वीट पर सीएसके ने जवाब देते हुए लिखा, ‘अभी नहीं..’।

मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अगले तीन सीजन के लिए रिटेन करने का प्लान है। सीएसके धोनी के अलावा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी रिटेन करेगी।