Saturday , November 23 2024

खेल

कल आमने-सामने होगी भारत-न्यूजीलैंड की टीम, सूर्यकुमार की एंट्री के बाद ऐसी होगी भारत की प्लेयिंग 11

भारत-न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में 25 नवंबर से खेला जाएगा. मैच के ठीक पहले अच्छी लय में दिख रहे केएल राहुल इंजुरी के कारण टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह अब टीम में सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई है.

माना जा रहा था कि उनके साथ मयंक अग्रवाल ओपनिंग साझेदार होंगे. राहुल के चोटिल होने पर मयंक का खेलना तो अब तय है लेकिन उनके जोड़ीदार कौन होंगे इस पर संस्पेंस बना हुआ है. मयंक के जोड़ीदार के लिए सबसे पहला नाम शुभमन गिल का आता है.

तीसरे स्थान के लिए तो चेतेश्वर पुजारा फिक्स हैं, लेकिन चौथा स्थान खाली है. विराट कोहली इस क्रम पर बैटिंग करते आए हैं. इस स्थान पर सूर्यकुमार यादव या श्रेयस अय्यर को उतारा जा सकता है.

पांचवे स्थान के लिए कैप्टन रहाणे परफेक्ट हैं. छठी पोजिशन पर सूर्यकुमार या श्रेयस में से कोई एक बल्लेबाजी कर सकता है. यह भी हो सकता है कि टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ उतरे.

कू से जुड़े मशहूर क्रिकेटर शुभमन गिल, कुलदीप यादव और उमेश यादव

अपनी भाषा में प्रशंसकों के साथ बातचीत करने के लिए मशहूर क्रिकेटर शुभमन गिल, कुलदीप यादव और उमेश यादव अब भारत के कई भाषाओं वाले माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ऐप में शामिल हो गए हैं।

इस अनोखे प्लेटफॉर्म में दी गई कई भाषाओं वाली सुविधा का फायदा उठाते हुए शुभमन गिल ने अंग्रेजी और हिंदी में टीम इंडिया की अगली सीरीज़ के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं। शुभमन ने अपनी कू पोस्ट में लिखा, “टीम इंडिया को T20 सीरीज़ में न्यूजीलैंड के साथ होने वाले मैच के लिए शुभकामनाएंI उम्मीद है कि आप सब अच्छा खेलेंगे और आपका एक बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा

वहीं, उमेश यादव ने हिंदी और अंग्रेजी भाषा में टीम की हौसलाफजाई करने के लिए कू पोस्ट में लिखा, “आप सबके लिए हम सभी चीयर कर रहे हैं, मुझे यकीन है कि आप हमें गौरवान्वित करेंगे। पूरी भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

कुलदीप यादव ने हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं में कू करते हुए भारतीय टीम को शुभकामनाएं दीं, “हमारी भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के लिए मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं और अटूट समर्थन।

इससे पहले कू ऐप पर वीरेंद्र सहवाग, वसीम अकरम, वेंकटेश प्रसाद, निखिल चोपड़ा, सैयद सबा करीम, पीयूष चावला, हनुमा विहारी, जोगिंदर शर्मा, प्रवीण कुमार, वीआरवी सिंह, अमोल मजूमदार, विनोद कांबली, वसीम जाफर, आकाश चोपड़ा, दीप दासगुप्ता जैसे दिग्गज क्रिकेटर काफी सक्रियता से कू करते हैं और भारी तादाद में मौजूद अपने फॉलोअर्स से जुड़े रहते हैं। क्रिकेटर और कमेंटेटर भारतीय भाषाओं में खेल के बारे में अपनी समझ और अंतर्दृष्टि भी साझा कर रहे हैं और इस तरह Koo पूरे भारत में यूज़र्स को भाषा का व्यापक अनुभव प्रदान कर रहा है।

हाल के दिनों में इस मेड-इन-इंडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट से जुड़ी बातचीत ने काफी तेज़ी पकड़ी है, विशेष रूप से टी20 विश्व कप 2021 के दौरान #SabseBadaStadium कैंपेन ने कई देसी भाषाओं में यूज़र्स को इससे जुड़े अपडेट दिए।

क्यूबा की एक महिला ने लगाया फुटबॉलर डिएगो माराडोना पर ये गंभीर आरोप…

अर्जेंटीना के दिवंगत फुटबॉलर डिएगो माराडोना पर रेप का आरोप लगा है। फुटबॉल के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल माराडोना पर यह आरोप क्यूबा की एक महिला माविस अल्वारेज ने लगाया है।

माविस अब अमेरिका के मियामी में रहती हैं। उन्होंने कहा कि माराडोना ने उनके साथ बलात्कार करके उनका बचपन लिया। अल्वारेज के इस सनसनीखेज खुलासे के बाद ज्यादातर लोगों ने हैरानी जताई है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्यूबा की महिला ने कहा कि यह मामला 2001 का है। जब माराडोना ने मेरा बलात्कार किया उस समय मैं 16 साल की थी और वह 40 वर्ष के थे, माराडोना से मेरी मुलाकात क्यूबा में उस वक्त हुई थी । उन्होंने मेरा रेप हवाना के एक क्लीनिक में रेप किया था जहां वह रह रहे थे, उस समय मेरी मां बगल के कमरे में थीं।

अल्वारेज के मुताबिक, उनके परिवार ने उन्हें उम्र में काफी बड़े माराडोना के साथ संबंध रखने की अनुमति दी जिसकी वजह तत्कालीन राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो थे। क्योंकि माराडोना की कास्त्रो के साथ गहरी दोस्ती थी, जिसके चलते मेरे परिवार को यह गलत निर्णय लेना पड़ा।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले कानपुर टेस्ट में क्या शुभमन गिल मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे? जानिए यहाँ

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से शुरू हो रहे कानपुर टेस्ट में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा गैरमौजूद रहेंगे. ऐसे में टीम के बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं. माना जा रहा है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में उतारा जा सकता है.

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेले जाने वाले इस मुकाबले में शुभमन गिल को विराट कोहली की जगह लेने को कहा जा सकता है. टीम मैनजमेंट के पास मिडिल ऑर्डर में विराट का विकल्प खोजने का यह सही मौका भी होगा. वैसे टेस्ट टीम में विराट की जगह लेने के लिए श्रेयस अय्यर भी एक विकल्प हैं. वनडे और टी-20 में वे चौथे क्रम पर ही खेलना पसंद करते हैं.

यहां सवाल उनके जोड़ीदार का रहेगा. शुभमन गिल को अगर मिडिल ऑर्डर में उतारा जाता है तो मयंक अग्रवाल टीम में राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे. इस साल मयंक ने अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. उनके नाम 14 टेस्ट मैचों में 45 की औसत से 1052 रन हैं.

 

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे मैच में दिखा गजब नज़ारा, डी सिल्वा का ये वीडियो हुआ वायरल

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच गाले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंकाई बल्‍लेबाज धनंजय डी सिल्‍वा अजीबोगरीब अंदाज में अपना विकेट गंवा बैठे.

वे एक गेंद को बैकफुट पर डिफेंस कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्टंप के ठीक ऊपर हवा में चले गई. गेंद स्टम्प पर न गिरे इसलिए उन्होंने फौरन दो बार बैट से गेंद को मारने की कोशिश की.

डी सिल्वा श्रीलंका की पारी के 95वें ओवर में शेनन गैब्रियल की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए. धनंजय डी सिल्‍वा (61) अच्‍छी लय में नजर आ रहे थे. चौथे विकेट के लिए वे करूणारत्ने के साथ 111 रन की साझेदारी कर चुके थे. लेकिन इस हिटविकेट के बाद उन्हें पवेलियन जाना पड़ा.

टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोए थे. वेस्टइंडीज के गेंदबाज शैनन गेब्रियल 95वां ओवर फेंक रहे थे. उन्होंने अपनी चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर फेंकी. धनंजय ने पीछे मुड़कर गेंद को स्टम्प पर लगने से बचाने के लिए बैट घुमाया. डी सिल्वा ने फिर बैट घुमाया लेकिन इस बार बैट स्टम्प पर जाकर लगा और वह हिट-विकेट आउट हो गए.

प्रो कबड्डी लीग टीम गुजरात जायंट्स ने कू (Koo) ज्वाइन किया

अहमदाबाद, 22 नवंबर 2021: प्रो कबड्डी लीग की मशहूर टीम गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) ने अपने प्रशंसकों से उन्हीं की भाषा में जुड़ने के लिए हाल ही में बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू (Koo) ज्वाइन किया है।

गुजरात जायंट्स टीम अपने आधिकारिक हैंडल @gujaratgiants से Koo पर अपने खिलाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर उनकी तैयारियों को दिखाते हुए सक्रिय बनी हुई है।दिसंबर 2021 में प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन की शुरुआत हो रही है।

दिलचस्प बात है कि प्रो कबड्डी लीग ने कबड्डी जैसे इस देसी खेल में क्रांति लाकर इसे जबर्दस्त ढंग से बेहतरीन बना दिया है। लीग ने इस खेल में पेशेवर कौशल के स्तर को बढ़ाते हुए इसे आने वाले नए खिलाड़ियों और प्रशंसकों के बीच समान रूप से महात्वाकांक्षी भी कर दिया है।

हाल ही में प्रो कबड्डी लीग की यू मुंबा, यूपी योद्धा, पुनेरी पलटन, पटना पाइरेट्स, बेंगलुरु बुल्स और तेगुलू टाइटन्स जैसी टीमों ने भी अनोखे मेड इन इंडिया प्लेटफॉर्म कू (Koo) पर अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिए लॉगिन किया है। इन मशहूर टीमों की मौजूदगी खुद को अभिव्यक्त करने वाले कू (Koo) मंच पर कबड्डी के एक्शन और रोमांच का भरपूर मजा देने के साथ ही यूजर्स को एक शानदार अनुभव प्रदान करेगी।

कू (Koo) के बारे में:

कू (Koo) की स्थापना मार्च 2020 में भारतीय भाषाओं के एक बहुभाषी, माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में की गई थी और अब इसके डेढ़ करोड़ से ज्यादा यूज़र्स हो गए हैं। इनमें काफी प्रतिष्ठित लोग भी शामिल हैं। भारत के विभिन्न हिस्सों के लोग, तमाम भारतीय भाषाओं में मौजूद इस मंच के जरिये मातृभाषा में अपनी अभिव्यक्ति कर सकते हैं। एक ऐसे देश में जहां भारत के सिर्फ 10% लोग अंग्रेजी बोलते हैं, एक ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बेहद जरूरत है जो भारतीय यूज़र्स को भाषा का व्यापक अनुभव दे सके और उन्हें जोड़ने में मदद कर सके। Koo भारतीय भाषाओं को पसंद करने वाले लोगों की आवाज़ के लिए एक मंच प्रदान करता है।

टी-20 सीरीज न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने के बाद कप्तान रोहित ने इस खिलाडी को लेकर कही बड़ी बात

न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 3-0 से हराने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑफ स्पिनर अश्विन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि टी-20 मैच में बीच के ओवरों में अश्विन हमेशा से ही एक आक्रामक विकल्प रहे हैं।

जब टीम को विकेटों की जरूरत होती है तब वो अहम मौकों पर विकेट निकालते हैं। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में टीम की गेंदबाजी सबसे अच्छी रही है और टीम इंडिया के लिए यह सबसे अच्छी चीज है।

जब आपकी टीम में उनके जैसा कोई खिलाड़ी रहता है तो आपके पास बीच के ओवरों में विकेट निकालने का मौका रहता है और हमें पता है कि वह फेज कितना महत्वपूर्ण है।”

 अश्विन ने पहले मैच में 23 रन देकर दो विकेट लिए थे और दूसरे मैच में 19 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। रोहित ने कहा कि बीच के ओवरों में आपको रन गति पर लगाम लगाने की जरूरत होती है और विकेट भी निकालने होते हैं। मुझे लगता है कि अश्विन ने अक्षर के साथ मिलकर यह काम किया।

बांग्लादेश के खिलाफ आखरी टी20 मैच में नहीं खेलेंगे पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शोएब मलिक, बताई ये वजह

पाकिस्तान के बल्लेबाज शोएब मलिक बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने ये जानकारी साझा की है।

शोएब मलिक अपने बच्चे की बीमारी के कारण आज बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे और मैच से पहले दुबई के लिए रवाना हो जाएंगे।

पाकिस्तान की टी20 टीम मंगलवार को दुबई के रास्ते ढाका से पाकिस्तान के लिए रवाना होगी। उस्मान कादिर और इमाद वसीम अपने परिवार के साथ दुबई में कुछ दिन बिताएंगे।

पाकिस्तान के गेंदबाजी सलाहकार वर्नोन फिलेंडर पहले टेस्ट के बाद टीम छोड़ देंगे क्योंकि वह तीन टी20 इंटरनेशनल और पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध थे।

जर्मनी के अलक्जेंडर ज्वेरेव ने एटीपी फाइनल्स 2021 का खिताब किया अपने नाम

विश्व के तीसरे वरीयता प्राप्त जर्मनी के अलक्जेंडर ज्वेरेव ने इटली के तूरिन में खेली गई प्रतियोगिता एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले मे दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव को सीधे सेटो में हराया।

फाइनल मुकाबले में अलकजेंडर ज्वेरेव के सामने रूसी स्टार दानिल मेदवेदेव टिक नहीं पाए। वह दोनों सेटों में बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। ज्वेरेव की झन्नाटेदार शॉट्स का मेदवेदेव के पास कोई जवाब नहीं था। दूसरे सेट में भी ज्वेरेव उन पर भारी पड़े और इसे भी 6-4 के अंतर से जीता।

वह अभी तक ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए हैं। बीते साल 2020 में ज्वेरेव यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचे थे लेकिन तब खिताबी मुकाबले में डोनोमिक थीम ने उन्हें पांच सेट तक चले मुकाबले में हराया था।

ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में इटावा के खिलाड़ियों का मथुरा मे रहा दबदबा

इटावा
मथुरा में आयोजित हुई पांचवी ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में इटावा के खिलाडि़यो का दबदबा रहा इस प्रतियोगिता में दो छात्रों ने रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया

इंटरनेशनल कराटे एकेडमी के कोच प्रीति बाथम तथा नेहा ने बताया कि मथुरा में पांचवी ऑल इंडिया कराटे चैंपियन शिप का आयोजन किया गया था जिसमें शहर के विनीत विहार कॉलोनी के रहने वाले कुनाल बाथम तथा मेहरा पाठक के रहने वाले अनमोल कुशवाहा ने रजत पदक जीतकर इटावा का नाम रोशन किया वहीं पक्का बाग कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले अनुराग ओझा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया खिलाड़ियों की इस कामयाबी पर परिवारी जनों सहित शहर के कई लोगों ने उन्हें बधाई दी