Friday , November 22 2024

खेल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021: कल फाइनल मुकाबले में आमने सामने होंगी कर्नाटक-तमिलनाडु की टीम

 घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में 22 नवंबर की दोपहर 12 बजे खेला जाएगा.फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु और कर्नाटक आमने-सामने होंगे.

तमिलनाडु की नजर 2 साल पहले हुए इस फाइनल का हिसाब चुकता करने पर होगी. वह 2020 की विजेता भी रही है. साल 2020-21 के इस घरेलू टूर्नामेंट के फाइनल में तमिलनाडु ने बड़ौदा को हराकर ट्रॉफी जीती थी.

कर्नाटक के सलामी बल्लेबाज रोहन कदम अच्छे फार्म में हैं और फाइनल मुकाबले में उनसे एक और बड़ी पारी की उम्मीद है. विदर्भ के खिलाफ उन्होंने 56 गेंद पर 87 रन की पारी खेली थी.

कर्नाटक को अपने गेंदबाजी आक्रमण की ज्यादा चिंता होगी. विद्याधर पाटिल अभी तक टूर्नामेंट में महज चार विकेट ले पाए हैं. वी व्यशाक (सात विकेट) और एम बी दर्शन (छह विकेट) का प्रदर्शन भी औसत रहा है.

टी-20 सीरीज: क्लीन स्वीप पर टिकी टीम इंडिया की निगाहें, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप की निराशा को पीछे छोड़ते हुए अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है और अब टीम की निगाहें क्लीन स्वीप पर हैं।

पूरी तरह से टी-20 कप्तान बनने के बाद रोहित की यह पहली सीरीज है, जिसमें पहले दोनों मैचों में उन्होंने टॉस जीते हैं। इससे उन्हें हालात का फायदा उठाने में मदद मिली है और गेंदबाजों तथा बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है।

रोहित ने ईडन गार्डन्स पर ही वनडे क्रिकेट में 264 रनों का स्कोर बनाया था और यहीं पर कप्तान के तौर पर पहली सीरीज 3-0 से जीतना उनके लिए सोने पे सुहागा होगा।

आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप हासिल करने वाले गायकवाड़ पहले तीन स्थानों में से किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।  राहुल को बाहर करना सटीक होगा क्योंकि चार दिन बाद उन्हें टेस्ट सीरीज खेलनी है।

 प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज।

आखिरी टी20 मैच में क्या न्यूजीलैंड की टीम को हरा पाएगी टीम इंडिया, रिजर्व खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच जीतने के बावजूद कप्तान रोहित शर्मा अपने आक्रामक तेवर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन आज तीसरे और आखिरी टी20 मैच में रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

इतने बेरहम शेड्यूल और कप्तान केन विलियमसन की गैर मौजूदगी के कारण 0-3 से हार की कगार पर पहुंची कीवी टीम का मानमर्दन तो हुआ होगा लेकिन द्विपक्षीय सीरीज के नतीजे से उतना फर्क नहीं पड़ता.

रोहित ने ईडन गार्डन पर ही वनडे क्रिकेट में 264 रन बनाये थे और यहीं पर कप्तान के तौर पर पहली सीरीज 3-0 से जीतना उनके लिये सोने पे सुहागा होगा. कोच राहुल द्रविड़ को इस तरह की शानदार जीत के बाद नयी भूमिका में ढलने में मदद मिलेगी.

रोहित और द्रविड़ अब रिजर्व खिलाड़ियों को मौका देकर परखना चाहेंगे. छठे गेंदबाज को चुनने की दशा में वेंकटेश अय्यर से गेंदबाजी कराई जा सकती है चूंकि हुगली नदी से उठने वाली हवाओं से उन्हें अतिरिक्त स्विंग मिलेगी.

दो और एक विकेट लिया. वह ‘प्लेयर आफ द सीरिज’ पुरस्कार के दावेदार बन गए हैं जबकि चार साल तक उन्हें सीमित ओवरों की टीम में उतारा नहीं गया.

क्या पैट कमिंस के हाथ लगेगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी, टैंपरिंग विवाद के कारण हुए थे बाहर

साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुए बॉल टैंपरिंग विवाद के बाद कप्तान पद से हटाया गया था.

 टिम पैन ने एक पुराने सेक्स चैट मामले को लेकर टेस्ट टीम की कप्तानी से हटने का फैसला लिया है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो टेस्ट कप्तानों को खराब बर्ताव के आरोपों के चलते अपनी कप्तानी छोड़नी पड़ी है.

एशेज सीरीज में महज 2 हफ्ते ही बाकी हैं. दूसरा यह कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अब ऐसा कप्तान खोजना चाहेगी, जो व्यवहारिक रूप से और क्रिकेट के नियमों के अंतर्गत रहकर टीम की कमान संभाल सके. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी के लिए जो सबसे पहला नाम सामने आ रहा है वो टीम के सीनियर तेज गेंदबाज पैट कमिंस का है.

उन्होंने पैट कमिंस को अपनी पहली पसंद बताया था. ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ट्रेविस हेड ने भी शुक्रवार को मीडिया के सामने पैट कमिंस को कप्तान बनाए जाने के संकेत दिए थे. उन्होंने कहा था, ‘पैट निश्चित तौर पर कप्तान बनने के दावेदार हैं. उन्हें मौका न देना मुश्किल दिखाई देता है. उनमें लीडर बनने की हर योग्यता है.’

FIFA World Cup 2022: बोलिविया से 3-0 से हारने के बाद उरुग्वे के खेलने की उम्मीद हुई कम

बोलिविया से 3-0 से हारने के बाद उरुग्वे के कतर वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीद बेहद कम हो गई है.इस हार के बाद उरुग्वे की टीम 10 टीमों के दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर ग्रुप में सातवें स्थान पर है.

अगले साल होने वाले विश्व कप में पहुंचने के लिए अब उरुग्वे के पास महज चार गेम बाकी रह गए हैं. 74 वर्षीय तबरेज ने उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम के कोच के रूप में अपने दूसरे कार्यकाल में पिछले तीन विश्व कप सहित 15 साल गुजारे.

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2010 के टूर्नामेंट में उरुग्वे को चौथे स्थान पर भी पहुंचाया. उरुग्वे फुटबॉल महासंघ ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, ‘यह एक मुश्किल फैसला था लेकिन मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए और भविष्य के प्रति प्रतिबद्धता के लिए हमें यह फैसला लेना पड़ा.’

तबरेज ने फुटबॉल महासंघ के इस फैसले पर गुस्सा जाहिर किया है. अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा है, ‘मैं एक पेशेवर हूं, मैंने एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं और इसमें वह सब कुछ लिखा है जो मुझे करना चाहिए. मुझे नहीं पता कि कौन मुझे इस्तीफा देने के लिए कह सकता है.’

टी-20 मुकाबले के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हर्षल पटेल ने डिविलियर्स की इस सलाह को बताया अपना सक्सेस मंत्र

हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया. इस मुकाबले में उन्होंने 25 रन देकर दो विकेट चटकाए और टीम इंडिया की जीत के नायक बन गए.

डेब्यू मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ रहने वाले इस खिलाड़ी से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में हालिया सफलता का राज पूछा गया तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डिविलियर्स की एक सलाह को इसका श्रेय दिया.

हर्षल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘एबी का मेरे कैरियर पर बड़ा असर रहा है. मैं हमेशा उन्हें चुपचाप देखता आया हूं.  जब बल्लेबाज अच्छी गेंद पर भी शॉट मारे तो भी बदलाव मत करो. बल्लेबाज को उन्हीं गेंदों पर शॉट मारने पर मजबूर करो क्योंकि वह सोचेगा कि आप दूसरी गेंद डालोगे लेकिन ऐसा नहीं होगा.

इसी दिन दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर डिविलियर्स ने क्रिकेट के सारे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा भी की. उन्होंने शुक्रवार दोपहर एक ट्वीट के जरिए क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

AB Devilliers के संन्यास की घोषणा सुनकर विराट कोहली ने किया ये भावुक पोस्ट कहा-“I Love You”

साउथ अफ्रीका के महान बल्लेबाजों में शुमार एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) ने शुक्रवार को सभी को हैरान करते हुए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. डिविलियर्स इंटरनेशनल क्रिकेट तो 2018 में ही छोड़ चुके थे लेकिन फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे थे.

वह इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते थे.  अपने संन्यास का ऐलान किया तो कोहली अपना भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपने खास दोस्त को भावुक संदेश भेजा.

कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनका दिल दुखी है लेकिन डिविलियर्स ने खुद के लिए और खुद के परिवार के लिए सही फैसला लिया है. कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा. ‘इससे मेरा दिल दुखी है, लेकिन मैं जानता हूं कि तुमने अपने और अपने परिवार के लिए हमेशा की तरह सही फैसला लिया है. आई लव यू.’ अपन दोस्त का ये संदेश देखकर डिविलियर्स ने भी जवाब देते हुए लिखा, ‘लव यू टू मेरे भाई.’

कोहली ने एक और ट्वीट करते हुए डिविलियर्स को अपने समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. उन्होंने लिखा,’हमारे समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज. मैं जितने लोगों से मिला हूं उनमें से सबसे प्ररेणादायी इंसान.

कोहली और डिविलियर्स ने गुजरात लायंस के खिलाफ 14 मई 2016 को बेंगलुरू में 229 रनों की साझेदारी की थी. यह आईपीएल इतिहास में अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.जिसमें 52 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 12 छक्के मारे थे.

इंडोनेशिया मास्टर्स 2021: क्वार्टरफाइनल्स में भारतीय खिलाडियों ने बनाई अपनी जगह, पीवी सिंधु का नाम भी हैं शामिल

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणॉय ने  इंडोनेशिया मास्टर्स के अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टरफाइनल्स में जगह बना ली.

उन्होंने टोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसेन को हराकर क्वार्टरफाइनल्स में एंट्री ली. प्रणॉय ने पहला गेम गंवाने के बाद विश्व रैंकिंग के दूसरे नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ शानदार वापसी की.

उधर, महिला वर्ग में मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने 47वीं रैंक की खिलाड़ी स्पेन की क्लारा आजुरमेंडी को हराकर क्वार्टरफाइनल्स में प्रवेश किया है. सिंधु ने अपना पहले गेम 17-21 से गंवा दिया था .

इंडोनेशिया मास्टर्स में भारत के लिए एक और खुशखबरी किदांबी श्रीकांत लेकर आए. विश्व के पूर्व नंबर एक पुरुष खिलाड़ी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के छठी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी को एक घंटे दो मिनट तक चले मुकाबले में 13-21, 21-18, 21-15 से हराया.

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कहा ‘अलविदा’

साउथ अफ्रीका के तुफानी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने सभी तरह के क्रिकेट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. वे अब आईपीएल जैसी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग में नजर नहीं आएंगे. इंटरनेशनल क्रिकेट से वे 2018 में ही सन्यास ले चुके थे.

डिविलियर्स ने लिखा है, ‘मेरी यात्रा शानदार रही है, लेकिन अब मैंने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास लेने का फैसला किया है. घर के पीछे अपने बड़े भाइयों के साथ क्रिकेट खेलने से लेकर अब तक मैंने इस खेल को खूब मजे और ऊर्जा के साथ खेला है.

एबी डिविलियर्स आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. उन्होंने 184 आईपीएल मैचों में 39.70 की औसत से 5162 रन बनाए हैं. इनमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 क्वालीफायर्स मुकाबले में इक्वाडोर ने 2-0 से हासिल की बड़ी जीता

कतर में खेले जाने वाले फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन दिनों क्वालीफायर्स मुकाबले खेले जा रहे हैं।  चिली और इक्वाडोर के बीच मैच खेला गया। इस मैच के दौरान मैदान पर ऐसी घटना हूई जो कभी-कभार होती है।

चिली और इंटर मिलान के स्टार फुटबॉलर आर्टुरो विडाल को विपक्षी टीम के खिलाड़ी के चेहरे पर लात मारने के चलते मैदान से बाहर भेज दिया गया।

इस हार के बाद चिली के फीफा वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करने के चांस कम हो गए हैं। वह 16 अंकों के साथ अपने ग्रुप में छठे स्थान पर है। ब्राजील और अर्जेंटीना पहले ही विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। जबिक, इक्वाडोर तीसरे स्थान पर है।

इस दौरान विडाल के हाव-भाव से लगा कि उन्होंने जानबूझकर लात नहीं मारी है। इस घटना को देखते हुए मैच रेफरी ने विडाल को लाल कार्ड दिखाया। उन्हें खेल के 13वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया।

इसके बाद इंजरी टाइम में मोइसेस कैसेडो ने गोलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। इस दौरान 10 खिलाड़ियों से साथ मैदान पर खेल रही चिली की टीम पूरे मैच में सघर्ष करते नजर आई और वह कोई भी गोल नहीं कर सकी।