Sunday , November 24 2024

खेल

इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल को आख़िरकार नसीब हुई जीत, लीड्स को 6-1 से हराया

लिवरपूल को इंग्लिश प्रीमियर लीग में पांच मैचों बाद जीत नसीब हुई। उसने लीड्स को 6-1 के बड़े अंतर से पराजित किया। लिवरपूल की जीत में मिस्र के स्टार स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह ने दो गोल किए।
एक-एक गोल नीदरलैंड के कोडी गाक्पो और डार्विन नुनेज ने किया। छह सप्ताह पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड को 7-0 से परास्त करने के बाद लिवरपूल की यह पहली जीत है। ईपीएल अंक तालिका में वह आठवें स्थान पर बनी हुई है।

पहले हाफ में विश्वकप में नीदरलैंड के लिए तीन गोल करने वाले कोडी गाक्पो ने लिवरपूल को शुरुआती बढ़त दिलाई। इसके बाद सालाह ने दूसरा गोल किया। पहले हाफ में लिवरपूल 2-0 की बढ़त पर था.

लीड्स को असली झटका दूसरे हाफ में लगा। मध्यांतर के दो मिनट बाद ही इब्राहिम कोनाटे ने लीड्स के लिए गोलकर स्कोर 1-2 कर दिया, लेकिन पांच मिनट बाद ही लिवरपूल ने जोटा के गोल की बदौलत बढ़त फिर दो गोल की कर ली।

आईपीएल पर बोले रवि शास्त्री-“आईपीएल में शुरू से ही गुणवत्ता थी लेकिन…”

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुरू से ही गुणवत्ता थी लेकिन 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजन से यह अगले स्तर तक पहुंचा और विदेशों में भी इस प्रतियोगिता को लेकर दिलचस्पी पैदा हुई।
भारत में आम चुनाव के कारण दूसरा आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। शास्त्री ने आईपीएल के शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, अगर आप इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों पर गौर करो तो क्रिकेट की गुणवत्ता इतनी अच्छी थी कि यह लीग चल पड़ी। लेकिन इस पर अंतिम मुहर तब लगी जब इसका आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया।

शास्त्री ने कहा, उस समय तक दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों ने अपनी पसंदीदा टीम चुननी शुरू कर दी थी।  उन्होंने कहा, इंग्लिश प्रीमियर लीग वर्षों से चल रही है जिसमें आर्सेनल और मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसी टीम हैं लेकिन आईपीएल में दो साल में ही लोगों ने मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स या रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपनी पसंदीदा टीम चुनना शुरू कर दिया था।

आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने हासिल की जीत, रोहित ने फ्रेंटफुट से टीम का किया नेतृत्‍व

मुंबई इंडियंस की टीम ने मंगलवार रात हैदराबाद के राजीव गांधी स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद पर 14 रन से करीबी जीत दर्ज की.

मुंबई की जीत में कैमरन ग्रीन ने अर्धशतक के साथ एक विकेट निकालकर सबसे अहम भूमिका निभाई. वहीं, तिलक वर्मा और अर्जुन तेंदुलकर के योगदान को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. मुंबई की जीत में टीम को साल 2020 में जीती ट्रॉफी वाले शुभ संकेत भी मिले. इस सीजन रोहित शर्मा एंड कंपनी ने खिताब पर कब्‍जा किया था.

दो हार के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा एक्‍शन में आए. पहले दो मैचों में मिले अनुभव के आधार पर कैमरन ग्रीन जैसे हैवी वेट ऑलराउंडर भी खुद को भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से बदलने में सफल रहे. यही वजह है कि इसके बाद हिटमैन की टीम ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को छह विकेट से हराया.

हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 से सम्मानित हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह

बीसीसीआई सचिव जय शाह को हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें खेलों को प्रोत्साहन और सराहनीय पहल के लिए मिला है.

 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह को स्पोर्ट्स फील्ड में अपने योगदान के लिए खास सम्मान मिला है. उन्हें Hello Award देकर सम्मानित किया गया है और हैल्लो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड 2023 के खिताब से नवाजा गया है. BCCI ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करके दी है.

बीसीसीआई ने एक फोटो ट्वीट की है. इस तस्वीर में BCCI चीफ जय शाह अवॉर्ड लेते हुए दिआई दे रहे हैं. इस दौरान सोमवार को जय शाह ने क्रिकेट के लिए एक खास घोषणा भी की थी. उन्होंने घरेलू क्रिकेट लीग की प्राइज मनी में कुछ बदलाव किया है.

विजय हजारे ट्रॉफी जीतने वाली टीम और इस टूर्नामेंट में दूसरे स्थान वाली टीम को करीब अब 3 गुना बढ़कर प्राइज मनी मिलेगी. वहीं, महिला क्रिकेट की प्राइज मनी भी बढ़ाई गई है. अब विमेंस प्लेयर को करीब 8 गुना ज्यादा प्राइज मनी दी जाएगी.

IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान बने केएल राहुल ने किये थे जीवन में क्रिकेटर बनने के लिए इतने संघर्ष

टीम इंडिया के ओपनर और IPL में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल  राहुल 30 वर्ष के हुए. 18 अप्रैल 1992 में जन्मे KL राहुल की जिंदगी की खास बातें जानिए. केएल राहुल  के बारे में कुछ ऐसा ही माना जाता है.

टीम इंडिया के इस ओपनर का आज 31वां जन्मदिन है. 18 अप्रैल, 1992 को कर्नाटक में जन्मे राहुल को वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप बल्लेबाजों में से एक कहा जाता है. फॉर्मेट चाहे टेस्ट हो या फिर वनडे. या फिर फटाफट क्रिकेट, केएल राहुल हर मोर्चे पर सुपरहिट हैं.

राहुल  की बल्लेबाजी तकनीक को हर कोई सलाम करता है और यही कारण कि उन्हें सबसे काबिल बल्लेबाजों में से एक कहा जाता है.केएल राहुल इस वक्त टीम इंडिया के बड़े मैच विनर में से एक हैं.

KL राहुल को लखनऊ ने 17 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. ये रकम इस बात को भी व्यक्त कर रही कि केएल राहुल का इस वक्त वर्ल्ड क्रिकेट में क्या रुतबा है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स में धोनी ने मारी बाज़ी, ऐसा रहा मैच

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच के बाद लंबी मुलाकात हुई।

लंबे समय के बाद एमएस धोनी और विराट कोहली मिले और ऐसे में कई मिनटों तक दोनों के बीच बातचीत हुई। इसका वीडियो आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है, जिसमें धोनी लगातार विराट कोहली को किसी खास चीज के बारे में बता रहे हैं।

इस मैच की बात करें तो मेजबान आरसीबी को सीएसके के हाथों हार का सामना करना पड़ा। टीम 8 रन से मुकाबला हारी। ये मैच हाई स्कोरिंग था, जिसमें दोनों टीमों की तरफ से 210-210 से ज्यादा रन बने।

विराट ने हमेशा एमएस को अपना कप्तान माना है। विराट ने अपने करियर के ज्यादातर मैच धोनी की कप्तानी में ही खेले हैं। यहां तक कि जब धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और विराट कोहली कप्तान थे तो वे अक्सर धोनी की सलाह लिया करते थे।

पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का बदला राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में किया पूरा

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले सीजन के फाइनल में मिली हार का बदला गुजरात टाइटंस से चुकता कर लिया है.टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और गुजरात की टीम को 7 विकेट पर 177 रन के स्कोर पर रोका. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और दोनों ओपनर को जल्दी गंवाया.

यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर जब टीम का स्कोर 4 रन था तो वापस लौट चुके थे. जायसवाल को हार्दिक पंड्या जबकि बटलर को मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया. कप्तान संजू सैमसन ने यहां से आकर धुंआधर पारी खेली और मैच में वापसी कराई.

महज 26 गेंद पर इस बैटर ने नाबाद 56 रन की पारी खेली और टीम को जीत के दरवाजे तक पहुंचाया. 44 मिनट तक बल्लेबाजी की जिसमें 2 चौक और 5 आसमानी छक्के जमाए. -AP

मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज का खिताब 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें किया अपने नाम

 मेनोर्का इंटरनेशनल शतरंज में अपने खिताब को बचाने उतरे भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी 16 वर्षीय ग्रांड मास्टर डी गुकेश नें आखिरकार सफलता पा ली है यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है ।

अंतिम राउंड के बाद 7 अंको पर उन्हे बराबर टाईब्रेक अंको के चलते हमवतन ग्रांड मास्टर प्रणव वी से ब्लिट्ज़ टाईब्रेकर खेलना पड़ा जिसमें गुकेश 1.5-0.5 से जीतने में सफल रहे,प्रणव को उपविजेता का स्थान मिला ।

2730 रेटिंग वाले गुकेश प्रतियोगिता के बाद 2 अंको का सुधार करते हुए लाइव रेटिंग में 2732 अंको के साथ 3 स्थान का सुधार करते हुए विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर पहुँच गए है ।

नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट जॉर्डन तीसरे स्थान पर रहे जबकि अन्य खिलाड़ियों में भारत के आर्यन चोपड़ा , रूस के व्लादिमीर फेडोसीव ,यूएसए के नीमन हंस मोके ,इसराइल के कोबो ओरी ,रूस के मकसीम चिगेव ,चीन के क्सू जियांगयू और भारत के कौस्तव चटर्जी क्रमशः चौंथे से दसवें स्थान पर रहे ।

 

अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल में डेब्यू मैच के साथ ही रच दिया बड़ा इतिहास…

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर के लिए खास रहा। उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया और एक इतिहास रच दिया। सचिन और अर्जुन की पहली ऐसी जोड़ी है, जो आईपीएल में खेली है।

सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अर्जुन, आज आपने एक क्रिकेटर के रूप में अपनी यात्रा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। आपके पिता के रूप में, जो आपसे प्यार करता है और खेल के प्रति जुनूनी है, मुझे पता है कि आप खेल को वह सम्मान देना जारी रखेंगे, जिसका वह हकदार है और खेल आपको वापस प्यार करेगा। आपने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है और मुझे यकीन है कि आप ऐसा करना जारी रखेंगे। यह एक खूबसूरत यात्रा की शुरुआत है। शुभकामनाएं!”

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की एक तरह से अपने बेटे को यह सलाह कही जाएगी पहला और तीसरा ओवर किया, लेकिन 17 रन खर्च करने के बावजूद उनको सफलता नहीं मिली। इसके बाद नए नवेले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनका इस्तेमाल नहीं किया।

आईपीएल 2023 में आज गुजरात टाइटंस का होगा राजस्थान रॉयल्स से सामना, देखें लाइव अपडेट

आज (16 अप्रैल) आईपीएल 2023 डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में गत विजेता गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. दोनों टीमों ने इस सीजन अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों ही टीमें 4 में से 3 मैच जीत चुकी है.

ऐसे में यह मुकाबला काटें की टक्कर का होने वाला है. वहीं इस मुकाबले से पहले आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो इस मैच में धमाल मचा सकते हैं.

गुजरात टाइटंस के स्टार ओपनर शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनके लिए आईपीएल का यह सीजन काफी अच्छा बीत रहा है. ऐसे में राजस्थान के मुकाबले में भी सभी को उनसे काफी उम्मीदे रहेंगी.

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजी के सबसे मजबूत पक्ष राशिद खान है. वह आईपीएल के 16वें सीजन में हैट्रिक भी ले चुके हैं. राशिद मैच के महत्वपूर्ण मौके पर टीम को ब्रेकथ्रू दिलाते हैं.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला इस साल के शुरुआत से ही जमकर बोल रहा है. संजू किसी भी मैदान पर छक्कों की बारिश करते हैं.