Friday , November 22 2024

खेल

विश्व क्रिकेट को मिला एक नया टी-20 चैंपियन, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पीटकर ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास

टी-20 विश्व कप 2021 का चैंपियन मिल चुका है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से पीटकर पहली बार फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया।

महामुकाबले में कंगारू टीम चढ़कर खेली और किसी भी समय मैच में पीछे होती हुई नजर नहीं आई। टीम की ओर से मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और टीम को पहली दफा टी-20 चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया।

मिचेल मार्श

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और कप्तान आरोन फिंच का विकेट जल्दी गंवाने के चलते टीम पर दबाव बढ़ रहा था। मिचेल मार्श ने क्रीज पर कदम रखते ही पहली तीन गेंदों में इस प्रेशर को रिलीज कर दिया। मार्श ने एडम मिल्ने के खिलाफ सिक्स लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की और अगली दो गेंदों पर दो जोरदार चौके जड़े।

डेविड वॉर्नर

वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म को लेकर उठ रहे तमाम सवालों के जवाब डेविड वॉर्नर ने बड़े मैचों में अपने बल्ले से दिए। सेमीफाइनल में 49 रनों की पारी खेलने के बाद दुबई में भी कंगारू ओपनर का बल्ला जमकर बोला।

जोश हेजलवुड

सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 49 रन लुटाने वाले जोश हेजलवुड ने फाइनल मैच में ऐसा कमबैक किया कि हर कोई उनका मुरीद हो गया। चार ओवर के स्पैल में इस तेज गेंदबाज ने महज 16 रन खर्च किए और तीन बड़े विकेट अपने नाम किए।

WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने शेयर की धोनी की ऐसी तस्वीर, एक घंटे में पोस्ट को मिले 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स

WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो अपलोड की है. जॉन सीना ने इस तस्वीर में कोई कैप्शन तो नहीं दिया है लेकिन इतना जरूर साफ हो गया है कि धोनी की फैंस लिस्ट में वे भी शामिल हो चुके हैं.

वह भारत में काफी लोकप्रिय हैं. जॉन सीना ने काफी लंबे समय बाद इसी साल जुलाई में मनी इन द बैंक पीपीवी में वापसी की थी. इसके बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप में रोमन रेंस से हार के बाद वे WWE टीवी पर नजर नहीं आए.

धोनी ने भारत के लिए 350 वनडे, 98 टी-20 इंटरनेशनल और 90 टेस्ट मैच खेलकर कुल 17,266 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 108 अर्धशतक और 16 शतक भी लगाए. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया तीन आईसीसी खिताब जीतने में सफल रही थी.

क्रिकेट फैंस के लिए आई बेहद बुरी खबर, जल्द इन 3 क्रिकेटर्स का खत्म हो जाएगा टेस्ट करियर

टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है, जिससे आने वाले दिनों में कुछ बड़े क्रिकेटर्स का क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है. युवाओं के रहते जल्द बड़े फैसले लिए जा सकते हैं, जिसके लिए टीम इंडिया में अभी से ही तैयारी होने लगी है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रेयस अय्यर, केएस भरत और प्रसिद्द कृष्णा जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. आइए एक नजर डालते हैं टीम इंडिया के 3 ऐसे खिलाड़ियों पर जिनकी टीम इंडिया में जगह को खतरा है.

1. अजिंक्य रहाणे

भारतीय क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे एक बड़े खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेली है, 2011 में डेब्यू करने वाले रहाणे ने भारत के लिए 90 वनडे और 20 टी20 मैचों में शिरकत की है.

रहाणे अगर इस सीरीज में फ्लॉप रहते हैं, तो उनकी टेस्ट उपकप्तानी के साथ-साथ टीम से भी छुट्टी हो जाएगी. श्रेयस अय्यर जैसे टैलेंटेड युवा बल्लेबाज टेस्ट टीम में रहाणे की जगह ले सकते हैं.

2. ईशांत शर्मा

सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच से शुरू की थी और उसी के अगले महीने ईशांत को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला.

लेकिन चयनकर्ताओं ने इन्हें 2016 से एक भी वनडे मैच में खेलने का मौका नहीं दिया है. टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है. सिराज जैसे गेंदबाज टेस्ट फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं.

3. ऋद्धिमान साहा

ऋद्धिमान साहा के साथ एक समस्या ये रही कि जब तक एमएस धोनी क्रिकेट में बन रहे ऋद्धिमान साहा को कभी वनडे या टी20 क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिले, यहां तक कि धोनी के संन्यास लेने के बाद ही इस खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिल पाया.

सीनियर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा  का टेस्ट करियर अब पंत की वजह से लगभग खत्म हो रहा है. साहा धोनी के टेस्ट क्रिकेट से रिटायर होने के बाद लगातार टीम में विकेटकीपर के तौर पर खेलते थे.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने किया खुलासा,”टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में टॉस…”

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में टॉस बड़ा फैक्टर नहीं होगा. सिडनी मॉर्निंग हेरॉल्ड न्यूज से बातचीत करते हुए फिंच ने यह बात कही है.

फिंच ने कहा है, ‘टॉस वाले फैक्टर को बिल्कुल दूर किया जा सकता है. अगर टूर्नामेंट में विजेता बनना है तो किसी न किसी पॉइंट पर आपको पहले बल्लेबाजी करते हुए भी जीतना होगा. सेमीफाइनल मैच के दौरान मैं टॉस हारने की उम्मीद कर रहा था क्यूंकि मैं पहले बल्लेबाजी कर एक स्कोर बोर्ड पर अच्छा टोटल खड़ा करना चाहता था.’

टॉस जीतने पर ज्यादातर कप्तानों ने पहले गेंदबाजी चुनी है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादातर निराशा ही हाथ लगी है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की विकेट शुरुआती ओवर्स में गेंदबाजों को ज्यादा मदद देती है और बाद में यह बल्लेबाजी के अनुकुल होती जाती है. ऐसे में फाइनल मुकाबले में भी टॉस की भूमिका पर नजर बनी हुई है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर हुए टीम इंडिया के ये स्टार खिलाड़ी, कोरोना वैक्सीन लेने से किया इंकार

भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय (Murli Vijay) ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Aly Trophy) में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. 37 साल के विजय तमिलनाडु की ओर से खेलते हैं.

हालांकि इस बार उन्हें मौका नहीं दिया गया है. सेलेक्टर्स ने टीम के चयन के लिए विजय के नाम पर विचार नहीं किया था. इस अनुभवी बल्लेबाज को मौका न देने का कारण मुरली विजय का फैसला ही है.

37 साल के मुरली विजय कोविड वैक्सीन नहीं लेना चाहते. इसके साथ ही वह बायो बबल का मुश्किल समय गुजारना नहीं चाहते है न ही वह बीसीसीआई (BCCI) के एसओपी मानने के लिए भी तैयार नहीं है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मुरली विजय के फैसले के बारे में तमिलनाडु बोर्ड के अधिकारी ने कहा, ‘मुरली विजय वैक्सीन नहीं लेना चाहते हैं और बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों का वैक्सीनेशन जरूरी है.

वहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर वह वैक्‍सीन लेने के लिए तैयार भी होते तो उन्‍हें टीम में जगह के लिए इस उम्र में एक बार फिर अपनी फिटनेस साबित करनी होती. मुरली विजय लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर है. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच साल 2018 में खेला था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर यह मैच खेला था. विजय चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा थे हालांकि इस सीजन में वह उनके लिए खेले थे.

 

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज में ये होगी भारत की प्‍लेइंग इलेवन

टी20 विश्‍व कप 2021 के बाद भारत न्‍यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. न्‍यूजीलैंड की टीम 14 नवंबर को टी20 विश्‍व कप 2021 का फाइनल खेलेगी. ये मैच ऑस्‍ट्रेलिया न्‍यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

इसके तुरंत बाद न्‍यूजीलैंड की टीम भारत आ जाएगी.  इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा की कप्‍तानी राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया पहली बार मैदान में उतरने जा रही है.

जहां तक सलामी बल्‍लेबाज की बात है तो रोहित शर्मा केएल राहुल की जोड़ी बतौर ओपनर उतरेगी, इसमें किसी को शक नहीं होना चाहिए. विराट कोहली चुंकि इस सीरीज में आराम कर रहे हैं, इसलिए तीसरे नंबर पर सूर्य कुमार यादव आएंगे. टी20 विश्‍व कप 2021 के आखिरी मैच में इसकी जानकारी लग गई थी. इसके बाद चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर आएंगे.

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर.अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल मो. सिराज.

 

डब्ल्यूटीए फाइनल्स: कैरोलिना प्लिस्कोवा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची एनेट कोंटावित

विश्व की आठवें नंबर की महिला टेनिस खिलाड़ी इस्टोनिया की एनेट कोंटावित मैक्सिको के ग्वादलजारा में खेली जा रही डब्ल्यूटीए फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

कोंटावित ने इस मुकाबले में प्लिस्कोवा को 6-4,6-0 से शिकस्त दी। वह डब्ल्यूटीए के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी हैं। यह कोंटावित की प्लिस्कोवा के खिलाफ चार मैचों में पहली जीत है।

दुनिया के आठवें नंबर की खिलाड़ी कोंटावित राउंड-रॉबिन स्टेज मैच में हावी रहीं और तीसरे गेम में तीन ब्रेक पॉइंट बचाकर प्लिस्कोवा की सर्विस तोड़ी।
लेकिन अनुभवी प्लिस्कोवा इस्टोनियाई खिलाड़ी से पार नहीं पा सकीं। एनेट कोंटावित ने पहला सेट 6-4 के अंतर से अपने नाम किय। इसके बाद कोंटावित ने दूसरे सेट प्लिस्कोवा को टिकने नहीं दिया। कोंटावित दूसरा सेट 6-0 से जीतने में सफल रहीं।
वह अपने टेनिस करियर में लगातार 11 मैच जीत चुकी हैं। यह साल कोंटावित के लिए सफलताओं से भरा रहा है। इस वर्ष उन्होंने कई खिताब अपने नाम किए हैं। वह बीते 30 मैचों में से 28 में जीत दर्ज कर चुकी हैं।

प्रमोद भगत सहित इन सभी खिलाड़ियों को ‘सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी’ के लिए किया गया नामित

पैरा बैडमिंटन में भारत के प्रमोद भगत उन छह खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने वैश्विक संस्था ने ‘वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी’ के लिए नामित किया गया है।

मौजूदा विश्व चैंपियन भगत ने सितंबर में टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की एकल एसएल3 क्लास में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता था और उन्हें मनोज सरकार के साथ वर्ष की सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन जोड़ी पुरस्कार के लिए पांच अन्य नामांकित के साथ शामिल किया गया है।

तैंतीस साल के भगत को चार साल की उम्र में पोलियो हो गया था और अपने पड़ोसी को खेलते हुए देखकर ही वह इस खेल में आए थे। शुरू में उन्होंने सक्षम खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा की थी। भगत इस समय दुनिया के नंबर एक और एसएल3 में एशियाई चैम्पियन हैं।

महिला एकल वर्ग में चीन की टोक्यो ओलंपिक की चैंपियन चेन यु फेई, स्पेन की कैरालिना मारिन, ताइपे की ताई जु यिंग और जापान की अकाने यामागुची को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लिए नामांकित किया गया है।

टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल में प्रवेश करते ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कही ये बड़ी बात

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को लगभग हारी हुई बाजी जिताई.

पाकिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने छह गेंद पहले ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. एक समय ऐसा लग रहा था कि मानो पाकिस्तान यह मुकाबला एक तरफा जीत लेगा, वेड ने 17 गेंदो में नाबाद 41 और मार्कस स्टोइनिस ने 31 गेंदो में नाबाद 40 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी.

पाकिस्तान से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में कप्तान आरोन फिंच खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद डेविड वॉर्नर पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े और रनों की गति तेज रखी. उन्होंने 30 गेंदो में 49 रन बनाए.

इससे पहले पाकिस्तान ने फखर ज़मान और मोहम्मद रिजवान के अर्धशतकों की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाए थे. रिजवान ने 52 गेंदो में तीन चौकों और चार छक्कों की बदौलत 67 रन बनाए.

वनडे और टी20 प्रारूप में इन खिलाड़ियों को आजतक छक्का लगाते हुए नहीं देख पाए दर्शक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई बड़े नाम हुए हैं और कई गेंदबाजों ने अपने फील्ड में अच्छा किया है। बल्लेबाजों ने कई बार गेंदबाजी में अपने हाथ दिखाए हैं, तो गेंदबाजों ने भी कई बार अपनी बल्लेबाजी का कौशल मैदान पर दिखाया है।

भारतीय टीम में हर खिलाड़ी के बल्ले से छक्के निकलते हुए देखे गए हैं लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि अभी कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने सीमित क्रिकेट में एक बार भी छक्का नहीं लगाया है। वनडे और टी20 प्रारूप में इन खिलाड़ियों को छक्का लगाते हुए नहीं देखा गया है।

युजवेंद्र चहल

इस लेग स्पिनर ने भारत के लिए 2016 में वनडे क्रिकेट से डेब्यू किया था। वहां से लेकर अब तक चहल को जितनी भी गेंद बल्लेबाजी के लिए मिली है, वे छक्का नहीं जड़ पाए हैं। टी20 क्रिकेट में उन्होंने अब तक 11 गेंद खेली है तथा वनडे में 90 गेंद का सामना किया है लेकिन उनके बल्ले से छक्का आने का इंतजार अभी भी है।

कुलदीप यादव

इस चायनामैन गेंदबाज ने भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट खेला है। टेस्ट क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले कुलदीप यादव ने अभी तक एक भी छक्का नहीं जड़ा है। टेस्ट में उन्होंने 185 गेंदों का सामना किया है। वनडे में 188 और टी20 क्रिकेट में 48 गेंद खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अभी तक छक्का नहीं लगाया है।

इशांत शर्मा

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2400 गेंद अभी तक खेली है। वनडे में 203 और टी20 में 9 गेंद खेलने वाले इशांत शर्मा के फैन्स उम्मीद कर रहे होंगे कि वे अपने सीमित ओवर क्रिकेट में एक बार छक्का जरुर लगाए लेकिन ऐसा शायद नहीं होगा। टेस्ट में उनके नाम एक अर्धशतक भी है।