Friday , November 22 2024

खेल

कही फिर न टीम इंडिया को देखना पड़े हार का मुँह, सेलेक्टर्स ने इन 3 धुरंधर खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता

टीम इंडिया को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. सेलेक्टर्स ने इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है.

 3 खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाना कई सवाल भी खड़े करता है. ये 3 खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने इन्हें पूछा तक नहीं.

टीम इंडिया के गब्बर और विस्फोटक ओपनर शिखर धवन के साथ सेलेक्टर्स ने सौतेला बर्ताव करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं दिया. टी20 वर्ल्ड कप में भी सेलेक्टर्स ने शिखर धवन को नहीं सेलेक्ट किया था, जिस कारण भारत ग्रुप मैचों में ही हारकर बाहर हो गया. शिखर धवन को एक बार फिर नजरअंदाज करते हुए सेलेक्टर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भाव नहीं दिया.

संजू सैमसन विकेटकीपिंग के साथ-साथ अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं, लेकिन ईशान किशन और ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया गया. वहीं, सैमसन जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को एक बार फिर से चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया. आखिरी बार उन्हें श्रीलंका दौरे पर जाने का मौका मिला था. इसके बाद से वो टीम से लगातार बाहर हैं.

टीम इंडिया (Team India) के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को चयनकर्ता लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. जिस तरह से कुलदीप यादव को हर सीरीज से बाहर रखा जा रहा है, उसे देख ऐसा लगता है कि लगभग उनका करियर टीम इंडिया में खत्म हो चुका है. एक वक्त था जब कुलदीप और युजवेंद्र की जोड़ी टीम इंडिया की सबसे घातक गेंदबाजी जोड़ी में शुमार थी.

14 साल में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगा न्यूजीलैंड, इस खिलाडी की वजह से मिली जीत

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेला गया.इस रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया.

इस जीत की बदौलत न्यूजीलैंड अब 14 साल में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल खेलेगा. किवी टीम की इस ऐतिहासिक जीत के नायक रहे हैं डेरेल मिचेल.

मिचेल ने 47 गेदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली. उनकी यह पारी ऐसे समय पर आई जब टीम को इसकी बहुत ज्यादा जरूरत थी. 167 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड ने अपने 2 खास बल्लेबाजों को महज 13 रन के स्कोर पर ही खो दिया था.

मिचेल मध्यक्रम के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज हैं. हालांकि टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में विलियम्सन ने उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा. कप्तान का यह प्रयोग सफल भी रहा. इसके अलावा मिचेल ने टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

इनमें 58 की औसत से उनके नाम 232 रन दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट में एक शतक भी ठोका है. वहीं उन्होंने अभी तक न्यूजीलैंड की ओर से 3 एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 114.28 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए हैं. यहां भी उनके नाम एक शतक दर्ज है.

BCCI आज करेगा Rahul Dravid के सपोर्ट स्टाफ की घोषणा, फील्डिंग कोच के पद को संभालेंगे ये दिग्गज

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के नए कोच नियुक्त हो गए हैं. उनके सपोर्ट स्टाफ की भी जल्दी घोषणा हो सकती है.  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) गुरुवार को टीम के सपोर्ट स्टाफ का ऐलान कर सकता है.

मौजूदा बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर अपने पद पर कायम रह सकते हैं. ऐसे में टीम इंडिया को अपने अगले गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच का इंतजार है. अभी तक रवि शास्त्री के मुख्य कोच रहते भरत अरुण गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा रहे थे और आर.

बायो बबल की थकान को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शिकायत की थी. बीसीसीआई इसे लेकर गंभीर नजर आ रही है. बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए खिलाड़ियों के इकट्ठा होने से पहले दो दिन का ब्रेक का प्रस्ताव रखा है.

आईपीएल-2021 में हिस्सा लिया और फिर टी20 विश्व कप खेला. विराट कोहली और रवि शास्त्री ने बायो बबल की थकान को लेकर अपनी बातें रखी थीं इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल, यहाँ देखें लाइव अपडेट

2021 टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.यह मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

पिछले कुछ सालों में कई बार तमाम टूर्नामेंट में नॉकआउट मुकाबले खेलने के बाद, दोनों कप्तान अपने कामों को बेहतर जानते हैं, इसलिए अपनी टीमों को फाइनल में पहुंचाने के लिए यहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. जहां तक आज के मैच का सवाल है तो यह 2019 विश्व कप क्रिकेट फाइनल या 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से भी ज्यादा टक्कर वाला मैच हो सकता है.

टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हेड टू हेड में इंग्लैंड का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 21 टी20 इंटरनेशनलमुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान इंग्लैंड को 13 मैचों में जीत मिली है. वहीं कीवी टीम ने सिर्फ सात मैच जीते हैं जबकि एक मैच का कोई रिज़ल्ट नहीं निकला था.

पहली बार वर्ल्ड कप की पूर्व रनरअप ब्राजील का सामना करेगी भारतीय महिला फुटबॉल टीम, ये होगा ख़ास

भारतीय महिला फुटबॉल टीम  पहली बार वर्ल्ड कप की पूर्व रनरअप ब्राजील का सामना करने वाली है. ब्राजील अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसमें भारत, वेनेजुएला और चिली की टीमें हिस्सा लेंगी.

 आज तक ब्राजील ने भारत का सामना नहीं किया है. ब्राजील की अगुवाई स्टार फुटबॉलर मार्ता वियरा डा सिल्वा करेगी जिन्हें महिला फुटबॉल की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘यह पहला अवसर है जब भारत की सीनियर राष्ट्रीय टीम ब्राजील, चिली और वेनेजुएला का सामना करेगी.’ यह दौरा भारतीय महिला टीम की एएफसी महिला एशिया कप की तैयारियों का हिस्सा है.

भारत के खिलाफ ब्राजील का यह मुकाबला सात फुटबॉल विश्व कप में हिस्सा लेने वाली ब्राजील की 43 साल की मिडफील्डर फोर्गिमा का आखिरी मैच होगा. यह मैच 25 नवंबर को मनाउस में खेला जाएगा. ब्राजील सॉकर फेडरेशन ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

T20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद खत्म हुआ कोच रवि शास्त्री का सफर

भारतीय क्रिकेट टीम ने नामीबिया को आखिरी ग्रुप मुकाबले में हराकर टी-20 वर्ल्ड कप 2021 का अपना सफर समाप्त किया। इस विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया 9 साल में पहली बार वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने में नाकाम रही।

बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में रवि टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ जोशीले अंदाज में बात करते दिखे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यह टीम दुनिया के बेहतरीन टीमों में से एक है।’

उन्होंने कहा, ‘एक टीम के रूप में आप लोगों ने जिस तरह से खेला है, वह मेरी उम्मीदों से अधिक है। पिछले कुछ वर्षों में, आप दुनिया भर में सभी प्रारूपों में खेले और सभी को मात दी। यह आपको उन महान टीमों में से एक बनाता है जिन्होंने यह खेल खेला है। न केवल एक महान भारतीय क्रिकेट टीम। यह उन महान टीमों में से एक के रूप में गिनी जाएगी, जिन्होंने सभी प्रारूपों में पांच-छह वर्षों में खेला है और परिणाम देखने को भी मिल रहे हैं।’

टीम की तारीफ करते हुए रवि ने कहा, जीवन यह नहीं है कि आप क्या हासिल करते हैं, यह इस बारे में है कि आपने क्या हासिल किया है। इसलिए पिछले दो सालों में आप जिस चीज से गुजरे हैं और कोविड की बाधाओं को पार किया, वह खास है।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के आखिरी मैच में बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रच दिया ये बड़ा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने नामिबिया के खिलाफ खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 के आखिरी मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद एक खास उपलब्धि हासिल की है।

उन्होंने इस शतक के साथ टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले भारत के दूसरे और विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है।

रोहित शर्मा ने साल 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम में अपना डेब्यू किया था। हिटमैन का शुरुआती प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कुछ खास नहीं रहा। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने खेले गए 116 मुकाबलों में 3000 रन पूरे करने कि ये खास उपलब्धि हासिल की है।

रोहित शर्मा से पहले विश्व के दो टी20 बल्लेबाज क्रिकेट में 3 हजार रन का आंकड़ा छू सके हैं। विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, तो वही कोहली ने अपने 94 मैचों में 3227 बनाए थे।

खेल जगत के इन सभी खिलाडियों को मिला साल 2021 का पद्म पुरस्कार, पीवी सिंधू का नाम भी हैं शामिल

देश की हस्तियों का उस पल गर्व से सीना चौड़ा हो गया, जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हे पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 73 दिग्गजों को पद्म पुरस्कार प्रदान किए जिनमें से चार पद्म विभूषण, आठ पद्म भूषण और 61 पद्म श्री शामिल थे।

ओलिंपिक खेलों में दो पदक और विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल के साथ-साथ अब तक पांच पदक अपने नाम कर चुकीं पीवी सिंधू को देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार यानी पद्म भूषण अवार्ड से नवाजा गया।

इस लिस्ट में महिला हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का नाम भी शामिल था। रानी रामपाल वर्ल्ड गेम्स एथलीट ऑफ द ईयर 2019 से भी नवाजी गयी है। इससे पहले उन्हे मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवार्ड (पूर्व में राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड), अर्जुन अवार्ड भी मि चुका है।

‘भारतीय फुटबॉल की दुर्गा’ ओइनम बेमबेम देवी भी पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला फुटबॉलर और कुल सातवीं महिला बन गईं हैं। साल 2020 और 2021 के लिए दो पद्म पुरस्कार समारोहों का आयोजन सुबह और शाम में किया गया ।

 

 

इन 3 खिलाडियों को टीम में जगह न देने की वजह से भारत हुआ T20 वर्ल्ड कप से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को न्यूजीलैंड ने भारत का सपना तोड़ दिया. न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई.

इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को 3 ऐसे खिलाड़ियों की कमी खली, जिनको सेलेक्टर्स ने दूध में से मक्खी की तरह निकाल बाहर किया था. आइए नजर डालते हैं इन 3 खिलाड़ियों पर:

1. पृथ्वी शॉ

ऋषभ पंत की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्टर्स ने नहीं चुना. टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ को ओपनर के तौर पर मौका दे सकते थे. पृथ्वी शॉ का बल्ला इन दिनों खूब आग उगल रहा था.

2. युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं. RCB में भी दोनों साथ खेलते हैं, तो उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग है, लेकिन इसके बावजूद सेलेक्टर्स ने युजवेंद्र चहल को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

3. मोहम्मद सिराज

सेलेक्टर्स ने टी20 फॉर्मेट में खतरनाक तेज गेंदबाज माने जाने वाले मोहम्मद सिराज को टी20 वर्ल्ड कप की टीम से ड्रॉप कर दिया था. मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सबसे करीबी खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं.  टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई

टी-20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड बना टीम इंडिया के लिए सरदर्द, तीसरी बार लगा सफर पर फुल स्टॉप

टी-20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के सफर पर फुल स्टॉप लग चुका है। भारतीय फैन्स को अफगानिस्तान से न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े उलटफेर की उम्मीद थी, लेकिन केन विलियमसन की टीम ने इन सभी अरमानों पर पानी फेर दिया।

अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराने के साथ ही कीवी टीम ने सेमीफाइनल का अपना टिकट कटाया। लगातार तीसरी बार विलियमसन ने कोहली के विराट सपने को चकनाचूर किया है।