Friday , November 22 2024

खेल

कभी घर का खर्च चलाने के लिए सड़को पर चिकन बेचता था टीम इंडिया का ये गेम चेंजर खिलाड़ी

भारत देश में क्रिकेट खेल एक ऐसा विषय है जो हर समय चर्चाओं में बना रहता है. वहीं जब से साल 2020 में आईपीएल खत्म हुआ है तब से भारत में एक नये तेज गेंदबाज का नाम बड़ी तेजी से फैल गया है.

 टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिया है, लेकिन क्या आपको पता है टी नटराजन क्रिकेटर बनने से पहले सड़को पर चिकन बेचते थे.

टी नटराजन का जन्म साल 1991में तमिलनाडु में सलेम जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ था. वह एक बेहद ही गरीब परिवार में पैदा हुए थे, क्योंकि उनके पिता एक पावर लूम में एक छोटी सी नौकरी करते थे.

घर में टी नटराजन समेत 5 भाई बहन होने की वजह से कभी कभी तो सबको भूखे पेट ही सो जाना पड़ता था. आप खुद ही सोच सकते हैं कि इतनी में गरीबी में जीवन बिताने वाले नटराजन के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना कितना मुश्किल रहा होगा.

आपको बता दें उस समय उनके पास इतने पैसे भी नहीं हुआ करते थे, कि वो खुद के लिए जूते भी खरीद सकें. उनके हालातों का पता इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने क्रिकेट की लेदर की बॉल भी पहली बार 20 साल की उम्र में देखी थी.

T20 World Cup: जानिए आखिर कैसे AFG की जीत से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें रहेगी बरकरार

टी20 विश्व कप  अब आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. सोमवार को लीग स्टेज का आखिरी मैच भारत और नामीबिया के बीच खेला जाएगा.

लेकिन टीम इंडिया का विश्व कप में सफर आगे बढ़ेगा या नहीं, इसका फैसला अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड (AFG vs NZ T20 World cup) के बीच आज होने वाले मुकाबले के नतीजे से तय हो जाएगा.

भारत को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है, तो अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की तरह ही आखिरी लीग मैच में नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा. हालांकि, यह समीकरण तभी काम आएगा.

जब अफगानिस्तान आज होने वाले मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दे.अगर अफगानिस्तान आखिरी मैच में न्यूजीलैंड को शिकस्त देता है और भारत भी अपने आखिरी लीग मैच में नामीबिया पर बड़ी जीत दर्ज करता है, तब टीम इंडिया के अंक तो 6 ही होंगे. लेकिन अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से नेट रनरेट बेहतर होने के कारण भारत ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन जाएगा.

अफगानिस्तान उसी सूरत में विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, जब वो न्यूजीलैंड को हरा दे. हालांकि, अफगानिस्तान को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी.

T20 World Cup 2021: टी20 फॉर्मेट में Chris Gayle ने खेला अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच, ‘चुपचाप’ लिया संन्‍यास!

वेस्‍टइंडीज का टी20 वर्ल्‍ड कप 2021  में अब सफर खत्‍म समाप्त हो चुका है। इस आखिरी मैच में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों उसे 8 विकेट से करारी शिकस्‍त का सामना भी करना पड़ा।

मैच गंवाने के बाद कैरेबियाई विस्‍फोटक बल्‍लेबाज क्रिस गेल  जिस तरह से कल मैदान से बाहर आए, उन्‍हें देखकर लगा कि अब शायद उन्‍होंने टी20 फॉर्मेट में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच जैसे खेल लिया है।

जी दरअसल क्रिस गेल 15 रन बनाकर जिस समय आउट हुआ उस समय पवेलियन जाते समय उन्‍होंने बल्ला उठाकर दर्शकों का भरपूर अभिवादन किया।

जिसने 5 मैचों में सिर्फ एक जीत ही दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ ICCसे इस पर बात करते हुए उन्‍होंने कहा कि, ‘मैं तो अपने आखिरी मैच का लुत्‍फ उठाने की कोशिश कर रहा था। यह हमारे के लिए और मेरे लिए बहुत ही निराशजनक वर्ल्‍ड कप था। यह दुखद है कि यह मेरे करियर के आखिरी पड़ाव पर आया।

मैंने फिलहाल संन्‍यास का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अगर वे मुझे जमैका में मेरे घरेलू मैदान पर एक मैच खेलने का मौका देते हैं तो मैं कह सकता हूं कि आपका शुक्रिया। मैं यह अभी तो कम से कम नहीं कह सकता।’

 

टी20 वर्ल्ड कप 2021: सुपर-12 स्टेज के लिए इन आठ टीमों ने किया सीधे क्वालिफाई, डालिए एक नजर

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज का निराशाजनक सफर समाप्त हो गया.  अबु धाबी में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को आठ विकेट से शिकस्त दे दी.

वेस्टइंडीज की हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के लिए सीधे क्वालिफाई करने वाली आठ टीमों का निर्णय हो गया है.

आईसीसी के नियमानुसार मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप से सुपर-12 की आठ टीमें अगले संस्करण के लिए क्वालिफाई करेंगी. इन आठ टीमों में टी20 विश्व कप 2021 की विजेता और उपविजेता शामिल होंगी.

शनिवार को हुए मुकाबले के बाद टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया टॉप-6 में बरकरार रहेंगे. वहीं बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम भी निर्धारित कट ऑफ डेट तक टॉप-8 से बाहर नहीं हो सकती है.

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए क्वालिफिकेशन की तारीख 15 नवंबर रखी है. शनिवार को वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से स्पष्ट हो गया कि वे निर्धारित कट ऑफ डेट तक रैंकिंग में 10 वें स्थान पर रहेंगे.

 

टी20 विश्‍व कप: क्या आज के मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को हरा पाएगी बांग्‍लादेश की टीम ? देखें लाइव स्कोर

टी20 विश्‍व कप 2021 में आज दिवाली के दिन ऑस्‍ट्रेलिया और बांग्‍लादेश की टीमें आमने-सामने हैं. दुबई इंटरनेशन स्‍टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है.बांग्‍लादेश की टीम का ये टूर्नामेंट में आखिरी मैच है. जबकि ऑस्‍ट्रेलिया अपना चौथा मुकाबला खेल रहा है.

एरोन फिंच की कप्‍तानी वाली कंगारू टीम के लिए टी20 विश्‍व कप में आगे की डगर कठिन होती जा रही है. ऑस्‍ट्रेलिया के पास तीन मैचों में दो जीत के साथ चार अंक हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने चार मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक प्राप्‍त कर लिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम

एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, मिशेल मार्श, केन रिचर्डसन, मिशेल स्वेपसन, जोश इंगलिश

बांग्लादेश की टीम

लिटन दास (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नईम, सौम्य सरकार, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, शमीम हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, नूरुल हसन, रुबेल हुसैन

आईपीएल के अगले सीजन में धोनी की जगह ये खिलाड़ी हो सकता हैं CSK का कप्तान

टी20 के सबसे बड़ लीग के रुप में शुमार आईपीएल  में अगले सीजन से बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अगले सीजन से अहमदाबाद और लखनऊ दो टीम की एंट्री इस लीग में होने जा रही है.

वहीं, साल 2021 में सीएसके को खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी के बाद कौन कप्तान बनेगा इस पर चर्चा तेज हो गई है. इस रेस में दो खिलाड़ी सबसे आगे हैं.

ऋतुराज गायकवाड़ 

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में ऑरेंज कैप के विजेता ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपना स्थान न सिर्फ पक्का किया है बल्कि कप्तानी के लिए दावेदारी ठोक दी है. ऋतुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 2020 के सीजन में ही आईपीएल में डेब्यू किया था.

रविंद्र जडेजा 

टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर और सीएसके के लिए लगातार केलने वाले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को एमएस धोनी (MS Dhoni) के सन्यास लेने के बाद सीएसके (CSK) के कप्तान के लिए सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. जडेजा का आईपीएल में जबर्दस्त फॉर्म हैं और धोनी भी उनपर पूरा भरोसा करते हैं. पिछले आईपीएल में उन्होंने कई मैच जिताउ पारी खेला है.

 

टी20 वर्ल्ड कप: AFG के खिलाफ हुए मैच में जबर्दस्त फॉर्म में दिखे रोहित शर्मा, सुपरहिट पारी खेलकर किया लोगों को हैरान

टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दो मैच में फ्लॉप रहने के बाद हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला को अफगानिस्तान के खिलाफ चल निकला। रोहित शर्मा ने अबूधाबी में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 47 गेंद में 74 रन की धमाकेदार पारी खेली।

रोहित और केएल राहुल ने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दी और 14.4 ओवर में 140 रन की साझेदारी की। पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित करीम जनत की गेंद पर मोहम्मद नबी के हाथों लपके गए।

रोहित शर्मा को 47 गेंद पर 74 रन की धमाकेदार मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। करियर में ये 11वीं बार रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय टी20 में मैन ऑफ द मैच चुने गए हैं।

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में शिरकत कर रहे पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज और पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी 11-11 बार करियर में मैन ऑफ द मैच चुने गए। बुधवार को हिटमैन रोहित शर्मा ने इन दो खिलाड़ियों की बराबरी कर ली।

ICC T20 International की रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म बने नंबर वन बल्लेबाज़

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 इंटरनेशनल (T20 International) में बल्लेबाज़ों की ताज़ा रैंकिंग (Rankings) जारी की है. आईसीसी की ताजा रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार दो अर्धशतक जमाने के कारण ताजा बल्लेबाजी सूची में इंग्लैंड के डेविड मलान की जगह नंबर एक बल्लेबाज बन गये हैं. वह अपने करियर में छठी बार शीर्ष पर पहुंचे हैं. वह अभी वनडे में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं.

इंग्लैंड के खिलाड़ियों का टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन का असर रैंकिंग में भी देखने को मिला. जोस बटलर आठ पायदान ऊपर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नौवीं रैकिंग पर पहुंच गये जबकि जेसन राय पांच पायदान चढ़कर 14वें स्थान पर काबिज हो गये हैं.

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन विकेट लेने के कारण श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा अपने करियर में पहली बार गेंदबाजों की सूची में नंबर एक पर काबिज हुए हैं.

ऑलराउंडरों की सूची में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के समान 271 रेटिंग अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गये हैं. हसरंगा इस सूची में चौथे स्थान पर हैं.

ICC T20 World Cup में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सबको चौकाने वाली पाक टीम को लेकर आई ये बड़ी खबर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम  और उसके खिलाड़ियों के लिए लगातार अच्छी खबरें सामने आ रही हैं. पाकिस्तान टीम से आईसीसी टी20 विश्व कप-2021 में जिस प्रदर्शन की उम्मीद थी टीम ने उससे बेहतर किया.

पाकिस्तान ने नामीबिया को मात देने के बाद सेमीफाइनल में जगह पक्की की और वह इस विश्व कप में अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है.

ये पूरे पाकिस्तान के लिए बड़ी खुश खबरी थी और अब उसे एक और बड़ी खबर मिली है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टी20 की बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. उन्होंने इंग्लैंड के डेविड मलान (David Malan) को इस स्थान से हटाया है.

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच को भी इस रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह तीन स्थान आगे बढ़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीका के एडेन माक्ररम को तीन स्थान का नुकसान हुआ है.

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया को सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए किसी भी हाल में अफगानिस्तान को पड़ेगा हराना

T20 World Cup 2021 का 33वां मुकाबला 3 नवंबर को यूएई के शेख जायद स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेला जाएगा.

सेमीफाइनल के लिहाज से भारत और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद अहम हैं.भारतीय टीम इस टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलने के बाद मैदान पर उतरेगी तो अफगानिस्तान अपने तीन में से दो मुकाबले जीतकर उत्साहित है और उसके प्रतियोगिता में चार अंक हैं.

भारतीय टीम के सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहती है तो उसे अफगानिस्तान को एक बड़े अंतर से हराना होगा. हालांकि भारत सेमीफाइनल में अब तक भी पहुंच सकता है यदि न्यूजीलैंड अपना एक मैच हार जाती है और मामला नेट रन रेट पर आता है.

भारत और अफगानिस्तान के बीच T-20 में head-to-head रिकॉर्ड की बात करें तो इसमें पलड़ा भारत का ही भारी है. दोनों टीमें अब तक सिर्फ दो बार T20 में आमने सामने आई हैं.