Saturday , November 23 2024

खेल

20 से कम गेंदों में 2 बार अर्धशतक लगाकर अपने बल्ले का कमाल दिखा चुके हैं ये धाकड़ खिलाड़ी

 टी-20 क्रिकेट यानी चौक्कों-छक्कों का क्रिकेट.तूफानी अंदाज में रन बनाना ही क्रिकेट के इस फॉर्मेट की खासियत है. फिलहाल टी-20 वर्ल्ड कप में तो चौक्कों-छक्कों की बरसात कम हो रही है लेकिन आईपीएल में यह अक्सर देखने को मिल जाती है.

कुछ खिलाड़ी तो अपनी तेज तर्रार पारियों के लिए ही पहचाने जाते हैं. यहां ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

1. केएल राहुल
2018 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज 14 गेंदों में फिफ्टी लगा दी थी. 2019 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी महज 19 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया था.

2. सुनील नरेन
वेस्टइंडीज के जादुई स्पिनर सुनील नरेन अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए वे 2 बार 20 से कम गेंदों में फिफ्टी मार चुके हैं.

3. डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने 2015 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 20 गेंदों में अर्धंशतक जमाया था. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी उन्होंने महज 20 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी.

 

T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बदलेगा भारत का कप्तान !

T20 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक बहुत अच्छी नहीं रहा है और बबल लाइफ के कारण खिलाड़ियों की थकान को ध्यान में रखते हुए कुछ सीनियर खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा।

विराट कोहली टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला कर चुके हैं। ऐसे में टीम इंडिया का अगला कप्तान होगा, इस पर भी बात होनी है। हालांकि, संभावना है कि केएल राहुल कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं।

एएनआइ से बात करते हुए एक सूत्र ने पुष्टि की कि केएल राहुल कप्तानी करने की दौड़ में सबसे आगे हैं, क्योंकि रोहित शर्मा को भी आराम दिया जाएगा। इस वक्त रोहित शर्मा टी20 टीम की कप्तानी के लिए सबसे आगे हैं, लेकिन उनको भी टी20 विश्व कप के बाद आराम दिया जाएगा।

टी20 विश्व  दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची में खेला जाएगा, जबकि तीसरा और आखिरी मैच 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा। वहीं, कानपुर में पहला टेस्ट 25 से 29 नवंबर को और दूसरा टेस्ट मुंबई में 3 से 7 दिसंबर को खेला जाएगा।

टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की चिंता के बीच टीम इंडिया के खिलाडियों को सता रहा इस बात का डर

टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की चिंता के बीच भारतीय खिलाड़ियों को इन दिनों एक और डर सता सकता है. आठ पुरानी आईपीएल टीमों को रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट इसी महीने देनी हैं. ये टीमें महज 4-4 खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती हैं. इनमें भारतीय खिलाड़ियों की अधिकतम संख्या 3 हो सकती है.

आईपीएल 2022 के लिए बीसीसीआई रिटेंशन नियम जारी कर चुका है. नियमों के मुताबिक आठ पुरानी टीमों को एक से 30 नवंबर के बीच खिलाड़ियों के रिटेंशन की लिस्ट जारी करनी होगी.

रिटेंशन के संबंध में अंतिम विकल्प खिलाड़ी के पास ही रहेगा. अगर खिलाड़ी नीलामी पूल में जाना चाहते हैं तो वे जा सकते हैं. जनवरी के पहले सप्ताह में आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है.

अगर कोई पुरानी आईपीएल टीम 4 खिलाड़ी रिटेन करती है तो उसके नीलामी पर्स से 42 करोड़ कटेंगे. 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने की स्थिति में यह राशि 33 करोड़, 2 खिलाड़ी के लिए 24 करोड़ व एक खिलाड़ी के लिए 14 करोड़ होगी.

T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की हार पर शोएब अख्तर ने दिया ये बड़ा बयान

टीम इंडिया (Team India) की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से सिर्फ भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश के दिग्गज खिलाड़ी भी निराश है. किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि भारतीय टीम इस तरह कीवी टीम के सामने घुटने टेक देगी.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को हर हाल में यह मैच जीतना था लेकिन वह आठ विकेट से यह मैच हार गई. टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही फ्लॉप दिखाई दिए.

टीम इंडिया की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को नसीहत दी कि वह इस बारे में सोचे कि उन्हें इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलना है या फिर मैदान पर. शोएब अख्तर के अलावा शाहिद अफरीदी ने भी टीम इंडिया की हार पर ट्वीट किया.

वह काफी ज्यादा दबाव में नजर आ रहे थे जिसको देखकर लग ही नहीं रहा था कि दो टीम खेल रही हैं, टीम इंडिया ने जिस तरह का खेल आज के मैच दिखाया उससे काफी दुखी हूं.’

भारत और न्यूजीलैंड के मैच के बाद शाहिद अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘भारत के पास अभी भी सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने का एक बाहरी मौका है, लेकिन इस इवेंट में उन्होंने अपने दो बड़े मैच कैसे खेले हैं, उन्हें क्वॉलीफाई करते देखना चमत्कार के अलावा कुछ नहीं होगा.

 

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया ने इस वजह से लिखा खेल मंत्री को पत्र

ओलंपिक पदक विजेताओं को अर्जुन अवार्ड की जगह देश के सर्वोच्च खेल सम्मान मेजर ध्यानचंद खेल रत्न दिए जाने का मामला तूल पकड़ गया है।

टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले पहलवान रवि कुमार दहिया ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को रोषपूर्ण पत्र लिखकर उन्हें अर्जुन अवार्ड दिए जाने की गुहार लगाई है।

रवि ने खेल मंत्री को यहां तक लिखा है कि उन्हें लगता है कि उन्होंने ओलंपिक पदक जीतकर अर्जुन अवार्ड को खो दिया है। अर्जुन नहीं बनने पर निराश रवि ने यहां तक लिख दिया है कि अगर ऐसा ही रहा तो निकट भविष्य में अर्जुन अवार्ड हासिल किए बिना कोई भी खिलाड़ी ओलंपिक पदक नहीं जीतेगा। उन्होंने खेल मंत्री से निवेदन किया है कि जिस अवार्ड के वह हकदार हैं वह उन्हें पहले दिया जाए।

उन्हें अर्जुन अवार्ड इस वजह से नहीं मिला क्यों कि उन्हें खेल रत्न दिया जा चुका था। सरकार के दिशानिर्देशों में यह कहीं नहीं लिखा है कि ओलंपिक पदक विजेता को अर्जुन अवार्ड नहीं मिलेगा। उन्होंने लिखा है कि अर्जुन अवार्ड जीतना हर एक खिलाड़ी सपन होता है।

एएफसी अंडर-23 एशियाई फुटबॉल क्वालिफायर में टीम इंडिया ने पेनाल्टी शूटआउट में किर्गिस्तान को दी शिकस्त

गोलकीपर धीरज सिंह के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने ग्रुप ई मुकाबले में पेनाल्टी शूटआउट में किर्गिस्तान को 4-2 से हराकर दूसरा स्थान हासिल किया। यह एएफसी अंडर-23 एशियाई फुटबॉल क्वालिफायर में टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

 मैच के ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीमों के ग्रुप में चार अंक रहे और साथ ही गोल अंतर भी समान (शून्य) था। दोनों टीमों ने सभी मैचों में समान दो गोल दागे।

ग्रुप ई में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम का फैसला करने के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। यूएई ने ओमान को 2-0 से हराया और ग्रुप ई में शीर्ष पर रहा।

पेनाल्टी शूटआउट में धीरज ने विरोधी टीम के खिलाड़ियों के दो शॉट रोके जबकि भारत की ओर से राहुल केपी, रोहित दानु, सुरेश सिंह और रहीम अली ने गोल दागे।

ICC टी20 विश्व कप से क्रिकेट प्रेमियों के लिए आई बुरी खबर, इस कप्तान ने लिया संन्यास का फैसला

यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप का खुमार इस समय पूरे क्रिकेट जगत पर छाया हुआ है। जहां एक से एक रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं, लेकिन इसी बीच एक दिग्गज कप्तान ने संन्यास का फैसला कर हर किसी को चौंका दिया है।

आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 का सफर जारी है इसी बीच अफगानिस्तान टीम के पूर्व कप्तान अस्गर अफगान ने अचानक ही संन्यास का ऐलान कर दिया है। अस्गर अफगान ने 33 साल की उम्र में ही क्रिकेट को अलविदा कहने का मन बना लिया है।

अफगानिस्तान की टीम के लिए लंबे समय तक कप्तानी करने वाले अस्गर अफगान ने टी20 विश्व कप के बीच अचानक ही शनिवार को एक ट्वीट के माध्यम से संन्यास की जानकारी दी।

जिसमें उन्होंने बताया कि वो रविवार को नामीबिया के खिलाफ होने वाले मैच में अपना अंतिम मुकाबला खेलेंगे।धोनी ने अपनी कप्तानी में जहां 41 मैच जीते हैं तो वहीं अफगान ने अफगानिस्तान को 52 में से 42 मैचों में जीत दिलाई है। साथ ही उन्होंने 59 वनडे मैचों में 34 मैच में अफगानिस्तान को अपनी कप्तानी में जीत दिलाई।

 

 

T-20 World Cup: भारत-न्यूजीलैंड के बीच आज होगा धुआंधार मैच, यहाँ देखिए लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

टी20 विश्व कप (T-20 World Cup) में आज भारत न्यूजीलैंड के बीच धुआंधार मैच होने वाला है. यह मैच ही ग्रुप बी में सेमीफाइनल के लिए जाने वाली टीम की तस्वीर काफी हद तक साफ कर देगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप के सुपर 12 का यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा, जबकि खेल शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में पिछले 18 साल से चली आ रही हार का सिलसिला खत्म करना चाहेगी. दूसरी तरफ केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड भी टी20 विश्व कप में पहली जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.

भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के हिंदी और अंग्रेजी चैनलों पर किया जाएगा. आप स्टार स्पोर्ट्स वन, स्टार स्पोर्ट्स वन एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्टार स्पोर्ट्स 3 एचडी पर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा.

 

टी20 वर्ल्‍ड कप 2021: आज अफगानिस्तान और नामीबिया के बीच होगी काटे की टक्कर, यहाँ देखें लाइव स्कोर

अफगानिस्तान और नामीबिया (AFG vs NAM) के बीच रविवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का 27वां मैच खेला जा रहा है. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

नामीबिया की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. पाकिस्‍तान के खिलाफ पिछले मुकाबले में अफगान टीम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह ऐसी टीम नहीं है जिसे हल्के में लिया जाए.

इस टीम में पास राशिद खान (Rashid khan) सहित वर्ल्‍ड क्‍लास स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है. राशिद के अलावा मुजीब उर रहमान और कप्तान मोहम्मद नबी ने दुनिया भर के अलग – अलग टी20 लीग टूर्नामेंटों में खेलकर अपने कौशल को शानदार तरीके से निखारा है.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

अफगानिस्तान की प्लेइंग 11: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमानुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), गुलबदीन नईब, राशिद खान, करीम जनत, हामिद हसन और नवीन उल हक.

नामीबिया की प्लेइंग 11: क्रेग विलियम्स, माइकल वैन लिंगेन, जेन ग्रीन (विकेटकीपर), गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), डेविड वीज, जेजे स्मिट, जेन फ्रीलिंक, पिक्की या फ्रांस, जेन निकोल लोफी-ईटन, रुबेन ट्रम्पेलमैन और बर्नार्ड सोल्ट्ज.

 

महत्वपूर्ण सूचना
आप सभी सम्मानित पाठकों को यह सूचित किया जाता है की तकनीकी खराबी के कारण नवीनतम् खबरों का प्रसारण आज शाम तक बधित रहेगा । आप सभी को हुई परेशानी के लिए खेद है।
संपादक
रामनरेश यादव