Saturday , November 23 2024

खेल

World cup 2021: न्यूज़ीलैंड की टीम का ये बॉलर क्या इस बार भी टीम इंडिया के लिए पड़ेगा भारी ?

वर्ल्ड कप (World cup 2021) में भारत का कल मुकाबला न्यूज़ीलैंड से होगा. जिसकी चर्चा खूब हो रही है. भारत के लिए करो या मरो का ये मैच होने वाला है. मतलब हर हाल में उसे ये मैच जीतना है.

लेकिन भारत के लिए ये सफर फूलों से भरा नहीं होने वाला. कई सारी वजह हैं. पहले तो न्यूज़ीलैंड की टीम हमेशा वर्ल्ड कप के मुकाबले में भारत पर भारी पड़ती है.

हालांकि आईपीएल के दूसरे फेज में कुछ ज्यादा खास एडम मिल्न (Adam Milne) नहीं कर पाए थे. लेकिन UAE की पिचों का एडम मिल्न को अच्छा खासा अनुभव है.

हालांकि एडम मिल्न पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेले थे. केन विलियमसन उन्हें खिलाना चाहते थे लेकिन ICC ने उनको क्लीयरेंस नहीं दी थी. जिससे वो काफी निराश भी हुए थे. ये बात ठीक भी है कि अगर क्लीयरेंस पहले मिल जाती तो रिजल्ट कुछ ही होता। क्योंकि डेथ ओवर्स में एडम अच्छी गेंदबाजी करते हैं.

एडम के करियर की बात करें तो एडम इंजरी से काफी परेशान रहे हैं. 2010 में एडम ने अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन फिर वही इंजरी की वजह से वो लगातार मैच नहीं खेल पाए. 23 T20 खेले हैं इन 11 सालों में एडम ने. जिसमें उन्होंने 28 विकेट अपने नाम किये हैं. खैर अब एडम का पूरा फोकस इंडिया वाले मैच पर है।

T20 World Cup: कल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जंग के लिए उतरेगी टीम इंडिया, लेकिन कोहली को सता रहा इस बात का डर!

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में रविवार को विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम न्यूज़ीलैंड (Ind Vs NZ) के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. ये मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो की लड़ाई है.

भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ ये मैच दुबई के मैदान पर ही खेलना है. ये वहीं मैदान है जहां टीम इंडिया पाकिस्तान ने हराया था. और यहां टॉस का अहम फैक्टर रहने वाला है. दरअसल यहां चेज़ करने वाली टीम को लगातार जीत मिल रही है. यहां टी-20 वर्ल्ड कप में इस बार अब तक 10 मैच खेले गए हैं और हर बार चेज़ करने वाली टीम को जीत मिली है.

फिर केन विलियमसन जो भी टॉस जीतेंगे वो बाद में बैटिंग करना पसंद करेंगे. टॉस किस्मत का खेल है. पता नहीं सिक्का कब किस तरफ पलट जाए. लेकिन एक बात तो तय है कि टॉस के मोर्चे पर विराट की किस्मत अच्छी नहीं है. अगर रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टी-20, वनडे और टेस्ट के पिछले 15 मैचों में से 14 बार वो टॉस हारे है. मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी विराट टॉस हार गए थे. और फिर पाकिस्तान के खिलाफ भी यहीं हाल रहा.

याद रहे टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक एक बार भी न्यूज़ीलैंड से नहीं जीत सकी है. इसके अलावा बड़े मुकाबले में भी टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. जिसमें 2019 वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल और इस साल टेस्ट चैंपियनशिप का फ़ाइनल शामिल है.

टी-20 विश्व कप 2021: वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराया, ऐसा रहा पूरा मैच

 आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) में सुपर 12 स्टेज के ग्रुप-1 में गत विजेता टीम वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश (Bangladesh) को शिकस्त दी.

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए. इसके जवाब में 143 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश 139 रन ही बना सकी. कप्तान महमुदूल्लाह का आखिरी ओवरों किया गया प्रयास टीम को जीत नहीं दिला सकी. 143 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बांग्लादेश को पावरप्ले के अंदर ही दो झटके लग गए.

बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक 44 रन लिट्टन दास ने बनाए. वहीं, कप्तान महमूदुल्लाह रियाद ने 24 गेंदो में दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 31 रनों की पारी संघर्ष भरी पारी खेली लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई. वहीं मोहम्मद नईम 17, शाकिब अल हसन 9, सौम्या सरकार 17 और मुशफिकुर रहीम 8 रन बनाए.

इस मैच में वेस्टइंडीज ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ ओपनिंग के लिए एविन लुईस और क्रिस गेल को मैदान पर भेजा. पिछले मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले लुईस इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके. लुईस महज 6 और क्रिस गेल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

करो या मरो: बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच होगा 23वां मैच, आंकड़ों में जानें कौन किस पर पड़ेगा भारी

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप का 23वां मैच आज बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल की दौर में बने रहने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला है।

ऐसे में जो टीम बेहतर नेट रन रेट से जीत दर्ज करेगी उसके सेंमीफाइनल में जाने के चांस बन सकते हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए टी-20 मैचों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली है। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं जिनमें वेस्टइंडीज ने छह और बांग्लादेश ने पांच मैच जीते। जबकि, एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका। इन आंकड़ों से पता चलता है कि आज खेला जाने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होगा।

वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच खेले गए टी-20 विश्व कप मैचों में भी जबरदस्त जंग देखने को मिली है। वर्ल्ड के दरम्यान दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए जिनमें एक मुकाबला बांग्लादेश ने जीता जबकि एक मैच कैरेबियन टीम के नाम रहा।

बांग्लादेश- महमूदुल्लाह (कप्तान) मोहम्मद नईम, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, अफीफ हुसैन, नुरुल हसन, मेहदी हसन, शोरिफुल इस्लाम, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।

वेस्टइंडीज- कीरोन पोलार्ड, एविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, अकील हुसैन, रवि रामपॉल।

टी-20 वर्ल्ड कप क्या इस बार न्यूजीलैंड की टीम को हरा पाएगी टीम इंडिया ? जानिए क्या कहते हैं आकडे

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को टूर्नामेंट का 28 मैच खेला जाना है, जिसमें दोनों टीमों के लिए जीत बेहद अहम रहेगी. भारत के अलावा न्यूजीलैंड को भी पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. ये टीमें ग्रुप-2 में हैं.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप से लेकर इस साल हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक ICC इवेंट्स के कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें 6 में कीवी टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है.

2007 के टी-20 WC में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रन और 2016 के टी-20 WC में 47 रनों से हराया था. टीम इंडिया भले ही 2007 टी20 वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही थी, लेकिन न्यूजीलैंड एकलौटी ऐसी टीम थी जिसे धोनी के धुरंधर पार नहीं पा सके थे. क्या धोनी का ये अधूरा सपना विराट कोहली एंड कंपनी पूरा कर पाएंगे?

2003 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने आखिरी बार न्यूजीलैंड को ICC के टूर्नामेंट में हराया था. इस मैच को भारत ने 7 विकेट से जीता था. उस समय बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली इंडियन टीम के कप्तान थे. इसके बाद भारत कभी भी बड़े टूर्नामेंट्स में कीवी टीम को नहीं हरा सका. 2019 के वनडे वर्ल्ड के सेमीफाइनल में भी वो न्यूजीलैंड की टीम ही थी.

PAK vs AFG: आज शाम पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होगा महामुकबला, यहाँ देखें अपडेट

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें यह मैच जीतकर दूसरे ग्रुप में टॉप पर पहुंचने की कोशिश करेंगी। हालांकि, अफगानिस्तान टीम छोटी टीमों में गिनी जाती है, लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अफगानिस्तान किसी भी बड़ी टीम से कमतर नहीं है।

टू-20 वर्ल्डकप में दूसरे ग्रुप की बात करें तो अभी अफगानिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर है और पाकिस्तान पहले नंबर पर है। ये दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं हारी हैं। पाकिस्तान ने भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अहम मैच जीते हैं तो पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड को 130 रनों के बड़े अंतर से हराया था और उसका रन रेट +6.50 का है।

कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ 137 रन ही बना पाए थे, लेकिन इस साल इस टीम के बल्लेबाज अच्छी लय में हैं और बड़ा स्कोर बना सकते हैं। वहीं पाकिस्तान के गेंदबाजों ने 2013 में 137 रनों के स्कोर में ही मैच फंसा दिया था और पाकिस्तान को आखिरी ओवर में जीत मिली थी। ऐसे में अफगान टीम इस साल इतिहास बदल सकती है।

अफगानिस्तान ने एकमात्र मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की थी और दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। अफगानिस्तान यह मैच जीतती है तो बेहतर रन रेट के आधार पर वह पहले स्थान पर आ जाएगी।

T20 World Cup: आज जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीम, यहाँ देखें अपडेट

टी20 विश्व कप में आज दुबई में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (T20 World Cup AUS vs SL) के बीच ग्रुप-1 में अहम मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला देर शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों ही टीमें सुपर-12 के अपने ओपनिंग मैच जीत चुकी हैं.

दोनों टीमों की कोशिश होगी कि इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने के अपने दावे को और मजबूत कर लें. श्रीलंका ग्रुप में इंग्लैंड के बाद दूसरे. जबकि ऑस्ट्रेलिया तीसरे पायदान पर है. दोनों ही टीमों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने-अपने ओपनिंग मैच जीते हैं.

इस मैच का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है. दुबई में आज बारिश की आशंका नहीं है. हालांकि, मौसम शुष्क और गर्म रहेगा. हवा की रफ्तार 16 किमी प्रति घंटा रह सकती है. मैच फ्लड लाइट्स में खेला जाना है. ऐसे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कम से कम तेज गर्मी से तो राहत मिलेगी.

भारत के खिलाफ दुबई में हुए मुकाबले में भी पाकिस्तान ने लक्ष्य का पीछा करते हुए ही 10 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में टॉस के वक्त दोनों देशों के कप्तान में जहन में यह बात जरूर रहेगी. दुबई में ओस का असर भी नजर आ सकता है.

अबु धाबी और शारजाह के मुकाबले कम होगा. श्रीलंका के पास भी महीश थीक्षना (Maheesh Theekshana) और वानिंदु हसरंगा जैसे अच्छे स्पिनर हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की राह आसान नहीं होगी.

टी-20 विश्व कप : न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में क्या टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में होगा कोई बदलाव ?

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी की विराट कोहली की टीम इंडिया वर्ल्ड कप में शानदार आगाज करेगी.

विश्व कप मैचों में कीवियों के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला भारत के खिलाफ करो या मरो वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मैच 31 अक्तूबर को खेला जाएगा।

इस अहम मैच को देखते हुए टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है। भारतीय टीम को प्रैक्टिस करते हुए बीसीसीआई ने कुछ फोटो शेयर की हैं। जिनके आधार पर कहा जा सकता की आगामी मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है।इस फोटो में सभी खिलाड़ी चार-चार के ग्रुप में प्रैक्टिस कर रहे हैं। विराट कोहली, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती एक ग्रुप में नजर आ रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या की छुट्टी तय है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भुवी लय में नहीं दिखे और उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 54 रन लुटाए।

 

करो या मरो: ओबेड मैकॉय के रिप्लेसमेंट से वेस्टइंडीज की टीम को मिली मजबूती, ये खिलाड़ी होंगे शामिल

वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी मैच के लिए कमर कस ली है। विंडीज टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो वाला होगा। इससे पहले उसे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ खेले मैच में हार का सामना करना पड़ा।

इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए मैच में कैरेबियन टीम के ओबेड मैकॉय चोटिल हो गए थे और वह विश्व कप टीम से बाहर हो गए हैं। मैकॉय के रिप्लेसमेंट के तौर पर जेसन होल्डर को टीम में शामिल किया गया है। उनके शामिल होने से वेस्टइंडीज की टीम को मजबूती मिलेगी।

वह पहले से ही वेस्टइंडीज की विश्व कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शामिल थे। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए वह चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। उनके आने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी क्योंकि होल्डर के अंदर गेंद और बल्लेबाजी से करने की क्षमता है।

कैरेबियन टीम ने टी-20 विश्व कप में अपना पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले जिसमें वह 55 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले को इंग्लैंड ने छह विकेट से जीता। इसके का बाद कैरेबियाई टीम का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से हुआ जिसमें उसे 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

SCO vs NAM: आज आमने सामने होंगी स्कॉटलैंड और नामीबिया की टीम, यहाँ देखें मैच का लाइव स्कोर

टी-20 वर्ल्डकप 2021 में आज दूसरा मैच स्कॉटलैंड और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के लिहाज से यह मैच ज्यादा अहमियत नहीं रखता है, लेकिन इन दोनों टीमों के लिए वर्लडकप में हर जीत मायने रखती है।

यह मैच अबू धाबी के मैदान में शाम के समय खेला जाएगा और दूसरी पारी में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस का सामना करना पडे़गा। इस वजह से टॉस की अहमियत बहुत ज्यादा है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।

इस मैदान में खेले गए पिछले पांच मैचों में चार मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। जो भी इस मैच में टॉस जीतेगी, वह शुरुआत से ही मैच में थोड़ा आगे हो जाएगी।

नामीबिया की टीम अब तक स्कॉटलैंड के खिलाफ कोई भी टी-20 मैच नहीं हारी है। इन दोनों टीमों के बीच कुल दो टी-20 मैच खेले गए हैं और दोनों बार नामीबिया की टीम ने बाजी मारी है। स्कॉटलैंड को पिछले ही मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस वजह से इस मैच में नामीबिया का पलड़ा भारी लग रहा है।
इस टी-20 वर्ल्डकप में स्कॉटलैंड की टीम स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करती नजर आई है। स्कॉटलैंड ने इस टूर्नामेंट में कुल 30 विकेट गंवाए हैं और इनमें से 15 विकेट स्पिन गेंदबाजों के नाम रहे हैं।