Saturday , November 23 2024

खेल

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए आई बुरी खबर, 31 अक्टूबर को होने वाले मैच से बाहर होंगे ये धाकड़ खिलाड़ी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम टी20 विश्व कप का अपना दूसरा मैच 31 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेगी। विराट कोहली की टीम खिलाफ इस बड़े मुकाबले में कीवी टीम को अपने स्टार ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के बिना मैदान में उतरना पड़ सकता है।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मैच के अंत में गप्टिल असहज दिख रहे थे और यह देखने में करीब 48 घंटे लग सकते हैं कि यहां से चीजें कैसे चलती हैं।

स्टीड ने गुप्टिल की चोट पर कहा, हम देखेंगे कि वह रात भर कैसे रहता है। वह खेल के अंत में थोड़ा असहज लग रहा था और यह देखने में 24 से 48 घंटे लग सकते हैं कि वह कैसा है।

मार्टिन गप्टिल टी20 प्रारूप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं और उन्होंने 32.13 के औसत और 136.34 के शानदार स्ट्राइक रेट से 2956 रन बनाए हैं।

पाकिस्तान की ओर से इस लक्ष्य को 5 विकेट और 1.2 ओवर शेष रहते प्राप्त कर लिया गया। मार्टिन गप्टिल ने पाकिस्तान की ओर से न्यूजीलैंड के लिए शीर्ष क्रम में 20 गेंदों में 17 रन बनाए जिसमें 3 चौके भी शामिल थे।

T20 World Cup 2021: इस एक खिलाडी के दम पर न्यूजीलैंड को हरा सकती हैं टीम इंडिया

भारत के लिए T20 World Cup 2021 की शुरुआत बेहद भयानक रही और पहले ही मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.

भारत को अगर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच जीतना है, तो एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाना होगा, क्योंकि ये खिलाड़ी हार का कारण भी बन सकता है.

अगर इस मैच में भी टीम इंडिया को हार मिलती है, तो उस पर टूर्नामेंट से बाहर होने का संकट भी आ सकता है. ऐसे में टीम इंडिया कोई चांस नहीं लेना चाहेगी.

भुवनेश्वर कुमार का स्लॉग ओवरों में तो बुरा हाल रहा है. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के प्रदर्शन में काफी गिरावट देखने को मिली है. भुवनेश्वर कुमार की गति भी कम हुई है.

लेकिन सेलेक्टरों ने उन पर भरोसा जताया. भुवनेश्वर 11 मैचों में फेंके 42 ओवरों में सिर्फ छह ही विकेट ले सके. उनका इकॉनमी रेट 7.97 का रहा और ये दोनों ही बातें उनके स्तर से बिल्कुल भी मेल नहीं खातीं.

टी20 वर्ल्ड कप में भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों को चुना गया है. भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं बनती. भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी में न तो कोई रफ्तार है और न ही वह अपनी गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों में डर पैदा कर सकते हैं.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021: ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया महाराष्ट्र की टीम का कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को 2021 में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए महाराष्ट्र की टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं, नौशाद शेख उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ऋतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुप किंग्स को खिताब जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आईपीएल के 14वें सत्र में ऋतुराज ने 16 मैचों में 635 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा।

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी रियाज बागबान कहा, भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज केदार जाधव को भी महाराष्ट्र की टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा आक्रामक सलामी बल्लेबाज यश नाहर को भी टीम में जगह मिली है।

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), नौशाद शेख (उप-कप्तान), केदार जाधव, यश नाहर, अजीम काजी, रंजीत निकम, सत्यजीत बाछव, तरनजीत सिंह ढिल्लों, मुकेश चौधरी, आशे पालकर, मनोज इंगले, प्रदीप दाधे, शमशुजामा काजी, स्वप्निल फूलपागर, दिव्यांग हिंगानेकर, सुनील यादव, धनराजसिंह परदेशी, स्वप्निल गुगाले, पवन शाह और जगदीश जोप

IPL 2022 के लिए आखिर कौन होगा लखनऊ और अहमदाबाद की टीम का मालिक, जानिए यहाँ

BCCI ने IPL 2022 के सीजन के लिए दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है. मंगलवार 25 अक्टूबर को यह घोषणा हुई, जिसके बाद अब आईपीएल में खेलने वाली कुल टीमें आठ नहीं दस हो जाएंगी.दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद की होगी. अब इन नई टीमों का मालिक कौन है? कैसे खिलाड़ियों का चयन होगा? कितने मैच होंगे?

लखनऊ फ्रेंचाइजी संजीव गोयनका की आरपीएसजी (RPSG Ventures Ltd.) के पास होगी. संजीव इससे पहले 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के मालिक भी रह चुके हैं. उनकी सट्टेबाजी में संलिप्तता पाई जाने के बाद निलंबित कर दिया गया था.

RPSG Ventures Ltd. ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के राइट्स 7,090 करोड़ रुपयों में हासिल किए हैं, जबकि CVC कैपिटल पार्टनर्स ने अहमदाबाद की टीम को 5,625 करोड़ रुपयों में खरीदा है.

लखनऊ और अहमदाबाद बड़े खिलाड़ियों को कैसे मैदान में उतारेंगे, जबकि करीब हर खिलाड़ी पहले से ही अपनी सेट फ्रेंचाइजी के साथ खेल रहे हैं? साल के आखिर में नीलामी होने वाली है जिसका मतलब है कि मौजूदा आठ फ्रेंचाइजी के सभी खिलाड़ी नीलामी पूल में वापस आ जाएंगे.

 

एटीपी रैंकिंग में टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हुए पूर्व विश्व चैंपियन रोजर फेडरर, देखिए यहाँ

पूर्व विश्व चैंपियन रोजर फेडरर एटीपी रैंकिंग में नीचे फिसल गए हैं। पिछले हफ्ते ही वह टॉप-10 से बाहर हुए थे। एटीपी की ताजा रैंकिंग में फेडरर 15वें रैंक पर पहुंच गए हैं।

इस वजह से वह 2020 में एक भी टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। वहीं, 2021 में उन्होंने फ्रेंच ओपन और विम्बलडन खेला था। जुलाई सात को विम्बलडन के क्वार्टरफाइनल में उन्हें पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

एटीपी रैंकिंग:

1. नोवाक जोकोविच (सर्बिया) 11430 अंक

2. डेनियल मेदवेदेव (रूस) 9630

3. स्टेफानोस सितसिपास (ग्रीस) 7930

4. अलेक्जेंडर ज्वेरेव (जर्मनी) 6680

5. राफेल नडाल (स्पेन) 5635

6. आंद्रे रुबलेव (रूस) 5560

7. मातिओ बैरेतिनी (इटली) 4688

8. कैस्पर रूड (नॉर्वे) 3615 (+1)

9. डोमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया) 3405 (-1)

10. ह्यूबर्ट हर्काज़ (पौलेंड) 3378

इसके अलावा इटली के जेनिक सिनर ने लंबी छलांग लगाई और करियर बेस्ट 11वें स्थान पर पहुंच गए। रविवार को उन्होंने एंटवर्प में जीत हासिल की थी। यह इस सीजन उनका चौथा टाइटल रहा।

29 साल के इतिहास में पहली बार पकिस्तान ने टी-20 विश्व कप में भारत को दी शिकस्त, ऐसा रहा मैच

टी-20 विश्व कप में भारत की खराब शुरुआत हुई है। पहले मुकाबले में टीम इंडिया के पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए।

जवाब में पाकिस्तान ने 13 गेंद शेष रहते ही यह मैच अपने नाम कर लिया। पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी भारत के 11 खिलाड़ियों पर भारी रहे। 29 साल के विश्व कप के इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार भारत को शर्मनाक तरीके से हराया है।

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच विश्व कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तबसे भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये सिलसिला आज टूट गया।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 30 गेदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली। पंत और विराट कोहली के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रन की अर्धशतकीय साझेदारी हुई।

वनडे और टी-20 विश्व कप मिलाकर टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 13 मैच खेले हैं। टी-20 विश्व कप में दोनों के बीच छह मैच हुए हैं। इसमें से पांच भारत और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है। वनडे विश्व कप में दोनों टीमें सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन सभी में भारत ने जीत दर्ज की है।

T20 World Cup 2021: अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच आज होगा महामुकाबला, देखें मैच अपडेट

T20 वर्ल्ड कप 2021  में आज एक ही मुकाबला खेला जाना है. सुपर 12 स्टेज पर ये मुकाबला अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड  के बीच शारजाह में खेला जाएगा. अफगानिस्तान की टीम पहले से ही सुपर 12 में थी.

दरअसल, अब तक 6 बार अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड की टीम T20 इंटरनेशनल में टकराईं है. और, उन सभी मौकों पर अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड को पटकनी दी है. T20I में आज 5 साल बाद दोनों टीमें आमने सामने होंगी. इस दरम्यान काफी कुछ बदल चुका है.

स्कॉटलैंड ने T20 वर्ल्ड कप 2021 के राउंड वन मुकाबले में अपने तीनों मैच जीतते हुए सुपर 12 में स्थान पक्का किया था. इस दौरान उन्होंने ओमान, पपुआ न्यू गिनी और नीदरलैंड्स की टीमों को हराया.

पहले इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के अपने खिलाफ 5-0 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए जीत दर्ज की. फिर पाकिस्तान ने खुद के खिलाफ भारत के 5-0 के रिकॉर्ड में सेंध लगाई. अगर यही ट्रेंड आज भी बरकरार रहता है तो अफगानिस्तान की मुश्किलें बढ़ने वाली है.

IPL 2022: आज से दो नई टीमों की नीलामी प्रक्रिया होगी शुरू, BCCI को 10,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को सोमवार से आईपीएल की दो नई टीमों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रत्येक फ्रेंचाइजी से 7000 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये तक मिलने की उम्मीद है।

ऐसी 22 कंपनियां हैं, जिन्होंने 10 लाख रुपये के निविदा (टेंडर) दस्तावेज लिए हैं। नई टीमों के लिए आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये रखा गया है। ऐसे में केवल पांच से छह गंभीर बोली लगाने वालों के होने की उम्मीद है।

गौतम अदाणी और उनके अदाणी समूह से अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने की उम्मीद है। अदाणी समूह अगर बोली लगाता है तो उसके नई फ्रेंचाइजी के मालिक बनने की संभावना अधिक होगी। इसी तरह, संजीव गोयनका केआरपीएसजी समूह को भी एक नई फ्रेंचाइजी के लिए गंभीर बोली लगाने वाला माना जा रहा है।

जहां तक शहरों का सवाल है तो अहमदाबाद और लखनऊ का दावा मजबूत नजर आ रहा है। अहमदाबाद के पास मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की क्षमता 100,000 से अधिक है जबकि लखनऊ के इकाना स्टेडियम की क्षमता लगभग 70,000 है। इस दौड़ में हालांकि इंदौर, गुवाहाटी, कटक, धर्मशाला और पुणे जैसे बेहतर क्रिकेट स्टेडियम वाले शहर भी शामिल हैं।

पाकिस्तान के इस पूर्व गेंदबाज ने विराट कोहली पर कसा तंज़ कहा,”दबाव महसूस कर रहे हैं विराट”

भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप में महामुकाबला शुरू होने में कुछ घंटे बाकी हैं। ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने विराट कोहली को लेकर बयान दिया है।

उनका कहना है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले दबाव में होंगे, यहां तक कि कप्तान ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह किसी अन्य मैच से अलग नहीं होगा। कोहली टीम इंडिया बाबर आजम की कप्ताना वाली पाकिस्तान टीम से भिड़ेगी।

प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरा्न विराट कोहली ने कहा था कि टीम की तैयारी और मानसिकता अलग नहीं है और हमारा दृष्टिकोण अन्य मैच की तरह रहता है। विराट ने आगे कहा, मेरे लिए यह क्रिकेट के किसी भी अन्य मैच से अलग नहीं है जो हम खेलते हैं, हां स्टेडियम में माहौल अलग है लेकिन हमारी मानसिकता अलग नहीं है, हमारी तैयारियां अलग नहीं हैं.

विराट के मुताबिक, हमने टीम के भीतर इस पर कभी चर्चा नहीं की कि हमारा रिकॉर्ड क्या है, या हमने पहले क्या हासिल किया है, महत्वपूर्ण यह है कि आप विपक्षी की परवाह किए बिना उस दिन कैसे तैयारी करते हैं और कैसा प्रदर्शन करते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप: तो इस वजह से आज तक भारत को नहीं हरा पाया Pakistan व अधूरा रह गया ये सपना

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. भारत आज तक पाकिस्तान के खिलाफ टी20 या वनडे वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला नहीं हारा है.

आज के मैच में भी टीम इंडिया अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है. इस से पहले 2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप से लेकर 2016 में खेले गए इसके पिछले एडिशन तक भारत और पाकिस्तान के बीच पांच बार आमना-सामना हुआ है.

भारत और पाकिस्तान के बीच 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले ग़्रुप डी के मुकाबले में भिड़ंत हुई थी. डरबन के मैदान पर 14 सितंबर को ये मुकाबला खेला गया था. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया

स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसे 4 विकेट जल्दी आउट हो गये. लेकिन मिस्बाह-उल-हक ने अंत तक पारी को संभाले रखा. पाकिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिये 12 रनों की जरूरत थी, लेकिन मिस्बाह के दो चौकों के बावजूद टीम इस ओवर में 11 रन ही जुटा पाई और मैच टाई हो गया था. जिसके बाद इस मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ.

टी20 वर्ल्ड कप 2007 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच जोहान्सबर्ग में खेला गया था. कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने पांच रनों से जीत दर्ज की थी. भारत ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की.  इसके साथ ही भारत ने पांच रनों से मैच और टी20 वर्ल्ड कप का पहला खिताब अपने नाम कर लिया.