Saturday , November 23 2024

खेल

T20 World Cup: जानिए आखिर कौन हैं वो तीन खिलाड़ी जो 2007 के फाइनल के बाद भी हैं टीम का हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का इस साल ये सातवां एडिशन (7th Edition) खेला जा रहा है. BCCI की मेजबानी में इस साल यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में ये टूर्नामेंट खेला जा रहा है.

दुबई में आज भारत और पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा. 2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था.

उस साल खेले गए फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारत (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को धूल चटाते हुए खिताब अपने नाम किया था. दोनों देश इस बार Super 12 के एंकाउंटर में एक बार फिर आज आमने-सामने होंगे.

पाकिस्तान के शोएब मलिक आज टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं. साल 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी मलिक प्लेइंग इलेवन में शामिल थें. इस साल पाकिस्तान की स्क्वॉड में पहले मलिक का नाम नहीं शामिल था. हालांकि बाद में एक खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद मलिक को एक बार फिर स्क्वॉड में जगह दी गई है.

2007 से लेकर आज 2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज का सफर भी बेहद लंबा है. 2007 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो हफीज ने बतौर ओपनर उस मैच में शिरकत की थी. हालांकि बल्लेबाजी में हफीज कुछ खास नहीं कर पाए और महज एक रन के स्कोर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आरपी सिंह का शिकार बने.

तो इस वजह से ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स से अपना नाम लिया वापस

विश्व की नंबर वन महिला टेनिस खिलाड़ी और मौजूदा विंबलडन चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने डब्ल्यूटीए फाइनल्स से अपना नाम वापस ले लिया है।

उनके इस निर्णय के बाद बार्टी के लिए 2021 टेनिस सत्र समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने इस दौरान घर पर रहने और अगले सत्र की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करने का विकल्प चुना है।

विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त एश्ले बार्टी ने बयान में कहा, मैं सभी को बताना चाहती थी कि मैं 2021 में मैक्सिको में डब्ल्यूटीए फाइनल्स सहित किसी भी अन्य टूर्नामेंट में भाग नहीं लूंगी। उन्होंने आगे कहा, यह एक कठिन निर्णय था, लेकिन मेरी प्राथमिकता अपने शरीर को रिकवरी देने की है, इसके अलावा आगामी सत्र को देखते हुए उस पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, वह अगले महीने मैक्सिको में डब्ल्यूटीए फाइनल्स खेलने की किसी भी उम्मीद को समाप्त करते हुए फिर से जाने के लिए तैयार नहीं थी। बार्टी अब ऑस्टेलियन ओपन पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगी।

टी20 विश्व कप: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले में आखिर किसे मिलेगी जीत, जानिए यहाँ

टी20 विश्व कप में 24 अक्तूबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें पांच साल बाद आमने-सामने होंगी। इससे पहले 2016 विश्व कप में भिड़ंत हुई थी जिसमें भारत छह विकेट से जीता था। चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच हमेशा रोमांचक भिड़ंत होती है और टी20 विश्व कप में दोनों के बीच पहली भिड़ंत ही रोमांच के शिखर पर पहुंची थी तब भारत ने टाईब्रेकर के रूप में बॉल आउट में मैच 3-0 से जीता था।

इसमें गेंदबाज को स्टंप को हिट करना था। भारत के लिए हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग और रॉबिन उथप्पा ने स्टंप हिट किया जबकि पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, उमर गुल और यासिर अराफात ने स्टंप मिस किया। भारत ने बॉल आउट 3-0 से जीता।

गौतम गंभीर (75) और रोहित शर्मा (30*) की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 157 रन बनाए। पाकिस्तान मिस्बाह की मदद से लक्ष्य की ओर बढ़ता नजर आ रहा था। अंतिम ओवर में पाकिस्तान को छह गेंदों पर 13 रन चाहिए थे।

दर्शक सांस रोककर मैच देख रहे थे, मिस्बाह ने स्कूप शॉट लगाया और शॉर्ट फाइन लेग पर श्रीसंत ने कैच पकड़कर भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी। भारतीय टीम 5 रन से जीतने में सफल रही और धोनी की कप्तानी में भारत पहली बार में ही टी20 का बादशाह बन गया।

India vs Pakistan: क्या विराट कोहली भारतीय टीम के नाम दर्ज़ इस रिकॉर्ड को रख पाएंगे बरक़रार

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीम टी20 वर्ल्ड कप में 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) की खिताबी जंग में भारत पर भरोसा जताया जा रहा है

इस रिकॉर्ड को विराट कोहली (Virat Kohli) बरकरार रखना चाहेंगे. भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगा. टीम इंडिया ने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं. भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.

टी-20 मुकाबलों की बात करें तो केएल राहुल के 45 पारियों में 142.19 के स्ट्राइक रेट से 1557 रन और रोहित शर्मा ने 103 पारी में 138.96 के स्ट्राइक रेट से 2864 रन बनाए हैं.

हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय टीम का ताकत इसके हर खिलाड़ी का फॉर्म में होना है. इस बीच पाकिस्तान के बैटिंग कोच मैथ्यू हेडन ने इस हाईवोल्टेज मैच से पहले बड़ा बयान दिया है.

यह खतरा तब और भी ज्यादा बढ़ जाता हैं जब सामने बुमराह जैसा गेंदबाज़ हो. कहा जाता है कि बुमराह की गंदबाजी पर रन बनाना एवरेस्ट में फतेह हासिल करना जितना मुश्किल होता है. बुमराह की एक-एक गेंद पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की कलई खोलने के लिए काफी है.

IND vs PAK: “भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में डॉमिनेट किया है”: मोहम्मद कैफ

टी-20 विश्व कप 2021 की शुरुआत भले ही हो चुकी हो, लेकिन तमाम क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार 24 अक्टूबर का है। इसी तारीख को भारत का सामना अपने चिर प्रतिद्धंद्धी पाकिस्तान से होना है।

भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का भी यही मानना है कि टीम इंडिया बिना किसी परेशानी के बाबर आजम की टीम को पटखनी देने में सफल रहेगी। कैफ ने कहा कि अगर पाकिस्तान भारत को हराने में कामयाब हो जाता है तो उनको काफी हैरानी होगी।

बातचीत करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा, ‘भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में डॉमिनेट किया है, यह रिकॉर्ड पेपर पर है। हालांकि, मैं रिकॉर्ड्स का बहुत बड़ा फैन नहीं हूं और मुझे भरोसा है कि भारतीय टीम भी नहीं है और वह देखना चाहेंगे कि उस दिन पिच पर क्या होता है।

भारत और पाकिस्तान की टीमें अबतक टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर चुकी हैं और पांचों दफा जीत भारत के हाथ लगी है। यानी आजतक फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में पड़ोसी मुल्क को टीम इंडिया के खिलाफ जीत नसीब नहीं हुई है।

भारत में आयोजित होने वाले हॉकी विश्व कप से पहले विदेशी टीमों के लिए आई एक बड़ी खबर !

एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के लिए भारत आने वाली विदेशी टीमों को पृथकवास से छूट दी गई है. उन्हें अपने प्रवास के दौरान केवल कोविड-19 के लक्षणों के लिए खुद पर निगरानी रखने की जरूरत होगी.

जूनियर हॉकी विश्व कप में पोलैंड को इंग्लैंड की जगह शामिल किया गया है, जो कोविड-19 से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों के कारण टूर्नामेंट से हट गया था. एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 25 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच खेला जाएगा. मेजबान भारत अभी इस टूर्नामेंट में मौजूदा चैम्पियन है.

भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में कोरिया, मलेशिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, स्पेन, अमेरिका, कनाडा, चिली, अर्जेंटीना और पोलैंड की टीमें भाग लेंगी.

पत्र में आगे कहा गया है कि यदि भारतीय प्रवास के दौरान किसी भागीदार में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उसका आरटी-पीसीआर परीक्षण किया जाएगा और उसके संपर्क में रहने वाले लोगों को भी खेल विभाग को पृथकवास पर भेजना होगा.

IND vs PAK: मैच से पहले टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी, नंबर-4 की पोजीशन पर आखिर किस खिलाड़ी को मिलेगी जगह ?

दो अभ्यास मैचों के बाद 15 सदस्यीय भारतीय टीम पाकिस्तान का सामना करने के लिए तैयार है। यह मुकाबला 24 अक्तूबर को दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी दो मजबूत टीमों के खिलाफ वार्म अप मैच जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास बढ़ा होगा और पाकिस्तान के खिलाफ यह काम आ सकता है।

दो अभ्यास मैचों में टीम मैनेजमेंट ने लगभग सभी खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन भारत को अभी भी रविवार से पहले अपनी प्लेइंग इलेवन के मसले को सुलझाना होगा।

आईपीएल के आखिरी कुछ मैचों में ईशान ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मैच में भी ईशान ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने सबसे ज्यादा 46 गेंदों पर 70 रन बनाए थे। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने आठ रन बनाए।

भले ही उन्हें एक बैकअप ओपनर के रूप में विश्व कप के लिए लाया गया था, लेकिन लगातार तीन अर्धशतकों ने उन्हें सूर्यकुमार से ऊपर पहुंचा दिया है। वहीं, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को लेकर भी काफी दुविधा है। स्पिनर्स को लेकर भी विराट मुश्किल में होंगे।

सुपर-12 की लिस्ट में जगह बनाने के बावजूद आखिर क्यों परेशान हैं श्रीलंकाई कप्तान ? जानिए यहाँ

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में आयरलैंड को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में श्रीलंका ने 70 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला जीतकर भले ही श्रीलंका की टीम सुपर-12 में पहुंच गई हो लेकिन कप्तान दासुन शनाका अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं।

श्रीलंका टी-20 विश्व कप के सुपर-12 में पहुंचने वाली पहली टीम है। इस टीम ने अब तक अपने दोनों अपने क्वालीफाई मुकाबले जीते हैं। टीम की इस सफलता के बावजूद कप्तान दासुन शनाका खुश नहीं हैं। वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी को लेकर काफी चिंतित हैं। आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा खाता भी नहीं खोल पाए।

मैच के बाद बातचीत के दौरान कप्तान दासुन शनाका ने टीम की फील्डिंग पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि हमें शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के अलावा फील्डिंग में सुधार करने करने की जरूरत है। कप्तान के मुताबिक, टीम में तेज गेंदबाजी को होना काफी अच्छा है, वे एकदम सटीक गेंदबाजी करते हैं, जिसका श्रेय कोच को जाता है, हमें शीर्ष क्रम में और अपने क्षेत्ररक्षण में भी सुधार करने की जरूरत है।

अभ्यास मैच में टीम इंडिया के प्रदर्शन को देख पहली बार माइकल वॉन ने कहा ये….

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को अक्सर भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर तल्ख टिप्पणी करने के लिए जाना जाता है। लेकिन बीते दो अभ्यास मैच में टीम इंडिया ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उससे माइकल वॉन भी काफी खुश हैं।

वार्म-अप मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हराने के बाद विराट कोहली की सेना ने 20 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया की टीम को भी पटखनी दी। भारत की तरफ से केएल राहुल, रोहित शर्मा और ईशान किशन के बल्ले से जमकर रन निकले। इनके अलावा गेंदबाजी में आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने कमाल किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली जीत के बाद गदगद हुए माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, ‘जिस तरह से भारतीय टीम वॉर्मअप मैच खेल रही है उसको देखते हुए भारतीय टीम अब टी-20 विश्व कप को जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है।

यह अभ्साय मैचों में भारत की लगातार दूसरी जीत थी। भारत आईसीसी टी-20 विश्व कप में 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में अपने अभियान की शुरुआत करेगा।

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इस वजह से दिखाई इंडियन प्रीमियर लीग में टीम खरीदने में दिलचस्पी…

इंग्लैंड के जाने-माने फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिकों ने इंडियन प्रीमियर लीग में टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। यह कारण हो सकता है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सूचना दी कि वह आईपीएल टीमों के लिए निविदा प्रक्रिया के लिए तारीख बढ़ा रहा है।

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने  कहा, मैनचेस्टर यूनाइटेड के मालिकों ने आईपीएल में टीम खरीदने की दिलचस्पी दिखाई है। सूत्र पुष्टि करते हुए कहा, हां यह सही है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड आईपीएल टीम खरीदने का इच्छुक है, यही एक वजह हो सकती है कि बीसीसीआई ने टेंडर खरीदने की तारीख आगे बढ़ाई है।

10 अक्तूबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा था कि आईपीएल टीम खरीदने में शामिल इच्छुक पार्टियों ने बोर्ड से टेंडर खरीदने की तारीख बढ़ाने के लिए कहा था। गवर्निंग काउंसिल के मुताबिक आईटीटी के लिए इच्छुक पार्टियों को 10 लाख रुपये नॉन रिफंडेबल टेंडर फीस के तौर पर और उस पर लगने वाला टैक्स जमा करना होगा।