Saturday , November 23 2024

खेल

टीम और वर्ल्ड कप में हिस्सा ना लेने का इस खिलाड़ी ने बनाया मन, टीम को लगा बड़ा झटका !

खराब फॉर्म से गुजर रहे इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि वो टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में अपनी टीम के आड़े नहीं आएंगे। अगर उनकी खराब फॉर्म जारी रही तो वो प्लेइंग इलेवन से खुद को अलग कर सकते हैं। इंग्लैंड को एकमात्र वर्ल्ड कप जिताने वाले मोर्गन ने सोमवार को भारत के खिलाफ वार्म-अप मैच में हिस्सा नहीं लिया।

मोर्गन ने बीबीसी ने कहा, ‘मैं वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के आड़े नहीं आऊंगा। मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं लेकिन मेरी कप्तानी काफी अच्छी रही है।’ ये पूछे जाने पर कि क्या वो खुद को बाहर रखने के लिए तैयार होंगे, तो मोर्गन ने कहा, ‘ये हमेशा एक विकल्प होता है।’ वर्ल्ड कप 2019 के बाद से मोर्गन के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं।

मोर्गन ने आगे कहा,’ मैं यहां खड़ा नहीं होता अगर मैं खराब फॉर्म से बाहर नहीं निकलता, जो मैंने कभी किया है। टी-20 क्रिकेट में जहां पर मैं खेलने आता हूं, मुझे काफी जोखिम लेने होते हैं।’ इंग्लैंड वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज शनिवार को दुबई में वेस्टइंडीज के साथ मुकाबले से करेगी।

T20 World Cup: राजनीतिक तनाव के बीच रद्द होना चाहिए Ind vs Pak का मैच ? जानें क्‍या बोले प्रकाश पादुकोण

पूर्व भारतीय बैडमिंटन दिग्गज प्रकाश पादुकोण  का मानना ​​है कि भारत और पाकिस्तानके बीच राजनीतिक तनाव के बाद भी टी20 विश्व कप  के मैच का आयोजन होना चाहिए. दोनों टीमें 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से टी20 विश्व कप में अपने अभियान को शुरू करेंगी.

पादुकोण ने ‘नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया’ में आयोजित एक कार्यक्रम के इतर कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि खेलों को राजनीति के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए और इस मैच के साथ आगे बढ़ना चाहिए. यह मेरी निजी राय है और ऐसा होता है या नहीं, इस पर टिप्पणी करने का मैं कोई अधिकार नहीं रखता हूं.

उन्होंने कहा कि लेकिन अगर आप मेरी निजी राय पूछ रहे है तो मुझे लगता है कि मैच का आयोजन होना चाहिये. वे पहले भी कई बार खेल चुके हैं, इसलिए यह अलग नहीं है. दरअसल पिछले दिनों कश्‍मीर में आंतकवादियों ने वहां कई नागरिकों की हत्‍या कर दी, जिसके बाद भारत पाकिस्‍तान मैच को रद्द करने की मांग उठने लगी थी.

 

T20 World Cup: स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 17 रन से दी मात व बांग्लादेश ने ओमान को 26 रन से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर राउंड में मंगलवार को दो मुकाबले हुए। यह दोनों मुकाबले ग्रुप-बी के रहे। पहले मैच में स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को 17 रन से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबान ओमान को 26 रन से हरा दिया। स्कॉटलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद बांग्लादेश के लिए यह मैच करो या मरो जैसा था।

हारने पर टीम विश्व कप से बाहर हो जाती। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। अब ग्रुप-बी में सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई करने की लड़ाई दिलचस्प हो चली है। इसमें से टॉप रहने वाली टीम भारत के ग्रुप में रहेगी। फिलहाल स्कॉटलैंड रेस में सबसे आगे है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 153 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर मोहम्मद नईम ने 50 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली।

154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान ने अच्छी शुरुआत की। एक समय टीम का स्कोर 12 ओवर तक तीन विकेट पर 82 रन था। जतिंदर सिंह ने 33 गेंदों पर 40 रन बनाए।

सुपर-12 में जगह बनाने के लिए फिलहाल स्कॉटलैंड, ओमान और बांग्लादेश के बीच दिलचस्प रेस देखने को मिल रही है। इस ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी। स्कॉटलैंड फिलहाल चार अंकों के साथ टॉप पर चल रहा है।

टी-20 विश्व कप: श्रीलंकाई टीम ने एकतरफा जीत दर्ज कर नामीबिया को सात विकेट से हराया

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप का चौथा मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया। मैच के बाद कप्तान दासुन शनाका ने टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा, उनकी टीम शुरुआती दौर के तीनों मैच जीतकर मुख्य टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियों को बेहतर करना चाहेगी।

उन्होंने कहा महीश रहस्यमयस्पिनर अजंता मेंडिस के साथ प्रैक्टिस करते हैं जिसके लाभ उन्हें मिला है। अपना दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे महीश ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे। कप्तान ने आगे कहा, महीश का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, वह अजंता के साथ अभ्यास करते हैं और आने वाले समय में उनसे काफी उम्मीदें हैं।

बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई और उसके बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते रहे। नामीबिया की टीम निर्धारित 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और पूरी टीम 19.3 ओवर में महज 96 रनों पर ढेर हो गई। 97 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 13.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया।

टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के खिलाफ इस दिन टीम इंडिया खेलेगी पहला मैच लेकिन आई ये बुरी खबर !

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इससे पहले टीम इंडिया ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला, जिसमें विराट एंड कंपनी ने सात विकेट से जीत दर्ज की। भारत ने भले ही जीत दर्ज की हो, लेकिन पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने दो ऐसे एरिया बताए हैं, जिसने टीम इंडिया की चिंता बढ़ा दी है।

पार्थिव का मानना है कि बिना गेंदबाजी के हार्दिक का प्लेइंग XI में बने रहना थोड़ा मुश्किल है और पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली प्लेइंग XI में शार्दुल ठाकुर के साथ उतर सकते हैं। मैच के दौरान हुए इंटरव्यू में पार्थिव पटेल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पहले कुछ मैचों में हार्दिक गेंदबाजी करेंगे, विराट ने महज पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। मैं भुवनेश्वर कुमार को लेकर चिंतित हूं, वह वैसी ही लय में दिखे, जैसी कि आईपीएल के दौरान थे, जहां उन्होंने महज छह विकेट लिए। हम अगले मैच में शार्दुल को देख सकते हैं। यह कॉम्बिनेशन हम शायद देख सकते हैं।’

हार्दिक ने भले ही गेंदबाजी नहीं की लेकिन बैटिंग के दौरान 10 गेंद पर नॉटआउट 12 रन बनाए। भारत ने 19 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीता। ऋषभ पंत ने छक्के के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई। राहुल ने 51 और इशान किशन ने 70 रनों की पारी खेली।

T20 World Cup: टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने IND vs PAK मुकाबले को लेकर कही बड़ी बात

टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है और करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को 24 अक्टूबर, रविवार का इंतजार है, जब पाकिस्तान का मुकाबला भारत से होगा ।  टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने IND vs PAK मुकाबले को लेकर बड़ी बात कही है।  रवि शास्त्री, हम यह देखने की कोशिश करेंगे कि आसपास कितनी ओस है और उसी के अनुसार पहले बल्लेबाजी/गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे।

भारत को अपने सभी मैच शाम को खेलने हैं जब ओस एक प्रमुख कारक बन जाती है। ओस जितनी अधिक होगी, स्पिनरों के लिए गेंद को पकड़ना उतना ही मुश्किल होगा, जिससे बल्लेबाजों के लिए स्ट्रोक खेलना आसान हो जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले अभ्यास मैच में भारत ने बाद में बल्लेबाजी की।

टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में यह रवि शास्त्री का आखिरी टूर्नामेंट है। शास्त्री ने कहा, खिलाड़ी पिछले दो महीने से आईपीएल खेल रहे हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें ज्यादा तैयारी की जरूरत है। अभ्यास मैच का लाभ यह है कि सभी खिलाड़ी एक साथ खेल सकते हैं और हम देश सकते हैं कि कौन खिलाड़ी लय में है और कौन नहीं।

T-20 World Cup: भारत-इंग्लैंड के बीच आज खेला जाएगा वार्म-अप मैच, यहाँ देखें लाइव अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में भारतीय टीम के सितारों को देखने के बाद अब समय आ गया है कि उनका एक्शन नीली जर्सी में देखने को मिले। टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया अपना अभियान शुरू करने से पहले आज इयोन मॉर्गन की टीम इंग्लैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच खेलेगी। हालांकि इस मैच को आधिकारिक दर्जा नहीं दिया गया है।

बता दें कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) यूएई में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप से पहले मेंटॉर के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो गए हैं. दुबई में नेट सत्र के दौरान धोनी को मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर के साथ बातचीत करते देखा गया.

विश्व कप 2021 में सुपर 12 चरण में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान आमने- सामने होगी. एक तरफ विराट सेना तो दूसरी तरफ बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान. इस मुकाबले का क्रिकेट फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इन दोनों टीम के बीच मैच का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोलता है.

यह मैच उन भारतीय खिलाड़ियों के लिेए फायदेमंद होगा जिन्होंने हाल ही में आईपीएल के दौरान संघर्ष कर रहे थे। दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला भले ही अभ्यास मैच हो लेकिन इसे जीतने लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने किया खुलासा कहा-“टी20 वर्ल्ड कप मेरे करियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी”

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप को बतौर फिनिशर अपने करियर की सबसे बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं। उनका मानना है कि उनके ‘लाइफ कोच और भाई’ महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी लाइनअप में गैर मौजूदगी में सबकुछ उनके कंधों पर है। हार्दिक ने साथ ही यह भी बताया कि बैन के समय धोनी ने किस तरह से उनकी मदद की थी।

हार्दिक ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘एमएस उन लोगों में से हैं, जिन्होंने शुरू से ही मुझे समझा: मैं किस तरह का व्यक्ति हूं, मैं कैसे काम करता हूं, उन्हें पता है कि मैं किस तरह का इंसान हूं। ऐसी कौन सी चीजें हैं जो मुझे पसंद नहीं हैं, सब कुछ। वो अकेले ऐसे शख्स हैं जो मुझे शांत कर सकते हैं। वो मुझे गहराई से जानते हैं। मैं उनके बेहद करीब हूं। वह​ मेरे भाई हैं।’

धोनी के 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से भारत का य​ह पहला विश्व कप अभियान होगा और टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ​होने वाले मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। उससे पहले टीम इंडिया को दो वार्म-अप मैच भी खेलने हैं। भारतीय टीम को अपना पहला अभ्यास मैच आज इंग्लैंड से और दूसरा बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से खेलना है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर बनाया गया है।

T20 World Cup: विराट कोहली ने शिखर धवन स्टाइल में की बल्लेबाजी, वायरल हो रहा ये विडियो

विराट कोहली (Virat Kohli) की कमान में टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अपने अभियान का आगाज 24 अक्टूबर से करेगी. लेकिन, उससे पहले उसके वार्म अप मुकाबलों की आज से शुरुआत हो रही है. भारत का पहला वार्म अप मैच आज यानी कि 18 अक्टूबर की शाम इंग्लैंड से है. इस मुकाबले से पहले विराट कोहली ने एक वीडियो शेयर किया है.

T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जिन 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, शिखर धवन उसमें शामिल नहीं किए गए. शेयर किए वीडियो में विराट कोहली ने शिखर धवन को फनी कहा है. उन्होंने कहा कि उनके होने पर ड्रेसिंग रूम का माहौल शानदार होता है. T20 वर्ल्ड कप में भारत आज अपना पहला वार्म मैच इंग्लैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगा. इसके बाद वो अपना दूसरा वार्म अप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को खेलेगा. जबकि अभियान का असली आगाज टीम इंडिया 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी.

T20 वर्ल् कप के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने शिखर धवन को नजरअंदाज कर ओपनिंग में रोहित शर्मा के जोड़ीदार के तौर पर केएल राहुल को टीम में जगह दी है. इसके अलावा इशान किशन का सेलेक्शन टीम के तीसरे ओपनर के तौर पर किया गया है. ICC टूर्नामेंट में शानदार रिकॉर्ड रखने के बावजूद शिखर धवन को T20 वर्ल्ड कप की टीम में नहीं चुना गया है.

Sourav Ganguly ने टी20 वर्ल्ड कप में इस बार टीम इंडिया की जीत पर दिया बड़ा बयान…

यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में आज से टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की शुरुआत हो रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली  ने टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है. गांगुली का मानना है कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया इस साल इस खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शनिवार को कहा, “आप इतनी आसानी से चैंपियन नहीं बनते हैं. केवल टूर्नामेंट में शामिल होकर ही आप विजेट नहीं बन जाते हैं, इसके लिए आपको एक पूरी प्रोसेस से गुजरना पड़ता है.

दादा के नाम से मशहूर गांगुली ने कहा कि “टीम इंडिया को शुरुआत से ही टाइटल के बारे में नहीं सोचना चाहिए, बल्कि एक बार में एक ही मैच पर फोकस करना चाहिए. टाइटल आप तभी जीतते हो जब फाइनल में पहुंचते हो. इसके लिए आपको लीग राउंड में बहुत सा क्रिकेट खेलना होता है. इसलिए मेरा मानना है कि फिलहाल टीम इंडिया को एक बार में एक ही मैच पर ध्यान देना चाहिए.”

आईपीएल की शुरुआत इस साल भी भारत में ही हुई थी. हालांकि कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान बायो बबल में कोरोना के मामले सामने आने के बाद इसे स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद इसका दूसरा फेज यूएई में खेला गया.