Tuesday , November 26 2024

खेल

सुनील गावस्कर और कपिल देव के साथ मस्ती करते नजर आए शोएब अख्तर, शेयर की ये तस्वीर

टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज आज से यूएई और ओमान में होने जा रहा है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मैच से करेगा। इस मैच का क्रिकेट के फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

इन तस्वीरों में वो भारत के पूर्व क्रिकेटरों सुनील गावस्कर और कपिल देव के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जहीर अब्बास भी नजर आ रहे हैं।

शोएब अख्तर ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा,’बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मजे कर रहा हूं। महान जहीर अब्बास, सुनील गावस्कर और कपिल देव। क्रिकेट के महामुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’

दो साल पहले 2019 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया था। भारत ने ये मैच अपने नाम किया था। पाकिस्तान भारत से टी-20 वर्ल्ड कप में आज तक कोई मुकाबला नहीं जीत पाया है। टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 5 बार भिड़ी हैं और पांचो बार टीम इंडिया को जीत मिली है। 24 अक्टूबर को दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है।

आज से होगा पाकिस्तान के खिलाफ T20 World Cup का आगाज़, यहाँ देखें मैच का पूरा SCHEDULE

आईपीएल (IPL 2021) के खत्म होने के बाद अब फैंस को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा. यूएई और ओमान में रविवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. वर्ल्ड को तीन चरण में बांटा गया है. सबसे पहले आठ टीमों के बीच क्वालिफाइंग राउंड खेला जाना है.

इस राउंड में दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी. सुपर 12 में भी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इसके बाद नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. भारत को सुपर 12 में डायरेक्ट एंट्री मिली है क्योंकि वह आईसीसी की रैंकिंग की टॉप आठ टीमों में शामिल है.

टीम इंडिया के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल

18 अक्टूबर, भारत बनाम ,इंग्लैंड पहला वॉर्म-अप मुकाबला
20 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वॉर्म-अप मैच

सुपर 12 का शेड्यूल

24 अक्टूबर (रविवार) – भारत बनाम पाकिस्तान – दुबई – शाम 07:30 बजे

31 अक्टूबर (रविवार) – भारत बनाम न्यूजीलैंड -दुबई – शाम 07:30 बजे

03 नवंबर (बुधवार) – भारत बनाम अफगानिस्तान – अबु धाबी – शाम 07:30 बजे

05 नवंबर (शुक्रवार) – भारत बनाम B1 (क्वालिफायर) – शाम 07:30 बजे

06 नवंबर (सोमवार) – भारत बनाम A2 (क्वालिफायर) – शाम 07:30 बजे

क्रिकेट फैंस के लिए आई बुरी खबर, भारत के पूर्व अंडर -19 कप्तान एवी बरोट का हुआ निधन

सौराष्ट्र के क्रिकेटर और भारत के पूर्व अंडर -19 कप्तान एवी बरोट (Avi Barot) का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। उनकी मृत्यु के समय उनकी उम्र 29 वर्ष थी। बरोट 2019-20 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) विजेता टीम का हिस्सा थे।

करियर में हरियाणा और गुजरात का भी प्रतिनिधित्व किया, का निधन हो गया। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि’सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (Saurashtra) में हर कोई (के) बहुत ही चौंकाने वाला, असामयिक और बेहद दुखद निधन, उल्लेखनीय और उल्लेखनीय क्रिकेटर अवि बरोट के निधन से दुखी है ‘।

SCA ने कहा कि “वह शाम को गंभीर हृदय गति रुकने के कारण स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गए।” बबरोट (Avi Barot) ने प्रथम श्रेणी मैचों में 1,547 रन, लिस्ट-ए खेलों में 1030 रन और 717 रन बनाए। वह रणजी ट्रॉफी जीतने वाली सौराष्ट्र (Saurashtra) टीम का हिस्सा थे जिसने बंगाल को शिखर संघर्ष में हराया था। सौराष्ट्र के लिए, बरोट ने 21 रणजी ट्रॉफी मैच, 17 लिस्ट ए मैच और 11 घरेलू टी 20 मैच खेले।

IPL Final: रिटारमेंट से पहले CSK के फैंस को धोनी ने दिया बड़ा तोहफा, सुनिए माही का पूरा बयान

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनाते रिटारमेंट से पहले ‘येलो आर्मी’ (Yellow Army) के फैंस को बड़ा तोहफा दिया है, लेकिन क्या माही आने वाले दिनों में क्रिकेट को अलविदा कह देंगे इसको लेकर उन्होंने बेहद अहम बात कही है.

अपनी टीम की परफॉरमेंस के बारे में बात करते हुए सीएसके कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि उन्होंने इस साल कई खिलाड़ियों को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया और उनकी टीम से कई मैच विनर सामने आए. उन्होंने कहा, ‘जो खिलाड़ी फॉर्म में थे उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि वो पूरे टूर्नामेंट में स्कोर करते रहें और बाकी लोगों ने योगदान दिया.’

जब हर्षा भोगले ने माही से पूछा कि क्या ये फाइनल खास रहा, इसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘हर फाइनल स्पेशल होता है. हां, आंकड़ों के हिसाब से हम सबसे कंसिस्टेंट टीम रहे हैं, लेकिन हमने कई फाइल्स भी हारे हैं, विरोधी टीम को हावी नहीं होने देना, इस पर हमने लगातार सुधार करने की ख्वाहिश की है.’ माही ने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया.

आईपीएल 2021 के फाइनल मैच में Chennai Super kings की हुई जबर्दस्त जीत व बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल 2021 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया. एक समय चेन्नई (CSK) के 192 रन के जवाब में कोलकाता मजबूत दिखाई दे रही थी. KKR ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 88 रन बना लिये थे और यहां से उन्हें जीत के लिए 105 रनों की दरकार थी.

चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के लिए पिछले साल बेहद निराशाजनक रहा था, सीएसके ने पिछले साल 14 में से महज 6 मुकाबले जीते थे और 12 अंकों के साथ वो प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर थी. ये पहला ऐसा सीजन था जब येलो आर्मी’ (Yellow Army) प्लेऑफ (Playoff) से बाहर थी.

एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने पिछले साल की नाकामी को भुलाकर इस सीजन लगातार शानदार प्रदर्शन किया और प्वाइंट्स टेबल में दूसरी पोजीशन हासिल की, फिर खिताब जीतकर अपने फैंस को बेहतरीन तोहफा दिया.

यहीं से मैच पलट गया और इसके बाद कोलकाता वापसी नहीं कर सका. कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेट इसके बाद लगातार गिरते रहे और उन्हें 27 रनों से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस जीत के साथ आईपीएल का चौथा टाइटल अपने नाम किया.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2011,2012,2018 और अब 2021 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.

Bio Bubble के बीच कुछ ऐसे होता हैं खेलों का आयोजन, विराट कोहली ने बयां किया क्रिकेटर्स का दर्द

कोरोना के आने के बाद से खेल जगत पर काफी असर हुआ है. बायो बबल  के बीच खेलों का आयोजन तो किया जा रहा है लेकिन यह बायो बबल खिलाड़ियों के लिए बड़ी चुनौती बन जाता है. एक लंबा समय कमरे में बंद रहकर बिताना और क्वारंटीन के बाद भी कुछ ही सीमित जगहों में रहना, इतनी बंदिश खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थय पर काफी असर डालती है.

विराट कोहली इन दिनों यूएई में ही है. उनकी टीम आरसीबी आईपीएल के प्लेऑफ के एलिमिनेटर में हार कर बाहर हो गई थी. टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात दी थी. आईपीएल से बाहर होने के कोहली फिलहाल यूएई में ही है. कुछ दिन बाद टीम इंडिया उनकी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप में उतरेगी. आईपीएल के बायो बबल से निकलकर खिलाड़ी अब टी20 वर्ल्ड कप के बायो में जाएंगे.

विराट कोहली ने एक फोटोशूट की तस्वीर शेयर करके अपनी हालत बयान करने की कोशिश की. तस्वीर में कोहली एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और रस्सी से बंधे हुए हैं. उनकी जीभ बाहर निकली हुई है. कोहली ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, ‘बबल्स में खेलने पर ऐसा महसूस होता है.’ .  सभी खिलाड़ी एक स्तर पर मानसिक रूप से मजबूत होंगे. कई बार आप बायो सिक्योर बबल से पूरी तरह ऊब जाते हैं और ऐसे में आप थोड़े बदलाव की उम्मीद करते हैं.’

क्वार्टर फाइनल में जापान से हारने के बाद उबेर कप से बाहर हुई भारतीय महिला बैडमिंटन टीम

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम उबेर कप से बाहर हो गयी. उसे क्वार्टर फाइनल में जापान ने शिकस्त दी. जबकि पुरूष टीम ने थॉमस कप में अपना ग्रुप चरण का अभियान चीन से हारकर समाप्त किया.

पहले ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर चुकी भारतीय पुरूष टीम अंतिम ग्रुप मैच में मजबूत चीन से 1-4 से पराजित हो गई और ग्रुप में दूसरे स्थान पर रही, जिससे शुक्रवार को अंतिम आठ में उसका सामना डेनमार्क से होगा.

समीर वर्मा ने तीसरे मैच में लु गुआंग जू के खिलाफ पूरी कोशिश की. लेकिन वह अंत में एक घंटे 23 मिनट तक चले एकल मैच में 21-14 9-21 22-24 से हार गये, जिससे भारत 1-2 से पिछड़ गया. एम आर अर्जुन और ध्रुव कपिला की युगल जोड़ी भी लियू चेंग और वांग यि ल्यू के खिलाफ 52 मिनट तक चुनौती पेश करने के बाद 24-26 19-21 से हार गयी.

अंत में किरण जार्ज को लि शि फेंग से 43 मिनट तक चले एकल मैच में 15-21 17-21 से शिकस्त मिली ग्रुप मैच में यह भारत की पहली हार थी. भारतीय पुरूष टीम ने नीदरलैंड और ताहिती पर 5-0 से जीत दर्ज कर 2010 के बाद पहली बार थॉमस कप क्वार्टरफाइनल के लिये क्वालीफाई किया था.

आईपीएल 2021: ट्रॉफी के लिए आज आपस में भिड़ेंगे चेन्नई-कोलकाता, देखिए आंकड़ों में कौन किस पर होगा भारी

आईपीएल का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को सीएसके केकेआर के बीच होगा. शाम 7:30 बजे शुरू यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो में से दो में जीत हासिल की है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स नौ बार फाइनल में पहुंची है, उनमें से वह तीन बार जीतने में सफल हुई है. आंकड़ों की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक कुल 26 बार एक-दूसरे का सामना किया है. जिनमें चेन्नई की टीम केकेआर पर हावी रही है.

अबू धाबी में इस साल चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में सीएसके 2 विकेट से यह मैच जीता था. इससे पहले इसी साल मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मैच में सीएसके ने 18 रन से मैच जीता था. साल 2020 में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में केकेआर ने चेन्नई से 10 रन से मैच जीता था. जबकि उसी साल दुबई में खेले गए मैच में सीएसके ने केकेआर को छह विकेट से मैच हराया था.

वहीं केकेआर को पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार जबकि बाद में बल्लेबाजी करते हुए 8 बार जीत मिली है. व्यक्तिगत स्कोर की बात करें तो सुरैश रैना ने नाबाद 109 रन सबसे उच्चतम स्कोर है जबकि केकेआर की ओर से मानवेंद्र बिसला का 92 रन का स्कोर है. वहीं सीएसके की ओर से बेस्ट बॉलिंग की उपाधि पवन नेगी के नाम पर है.

चैस सुपर लीग के दूसरे दिन ब्रूटल बिशप की टीम ड्रॉ खेलने मे कामयाब, ऐसा रहा पूरा मुकाबला

भारत की पहली शतरंज लीग क्वाइन डीसीएक्स चैस सुपर लीग के दूसरे दिन जोरदार वापसी के नाम रहा , पहले दिन हारने वाली तीनों टीमों किंग्सलेयर्स, क्विंटेसेंसियल क्वीन और रूथलेस रूक्स नें शानदार वापसी की जबकि पहले दिन जीतने वाली ब्रूटल बिशप की टीम दूसरे दिन ड्रॉ खेलने मे कामयाब रही ।सबसे ज्यादा चर्चे रहे किंग्सलेयर्स की वापसी के उन्होने पिवोटल पान टीम को 3.5-2.5 के अंतर से पराजित किया ।

तीसरे दिन हुए पहले मुक़ाबले मे भारत की हरिका द्रोणावल्ली की विश्व नंबर एक हाऊ ईफ़ान पर शानदार जीत के सहारे रुथलेस रूक्स नें एक रोमांचक मुक़ाबले मे क्विंटेसेंसियल क्वीन को 3.5-2.5 से हरा दिया । उनके अलावा मुरली कार्तिकेयन नें कोनेरु हम्पी को ,अन्ना मुजयचूक नें तानिया सचदेव को पराजित करते हुए जीत मे भूमिका निभाई ।

दिन के दूसरे मुक़ाबले मे टूर्नामेंट के पहले खिताब की दावेदार माने जा रही क्रेज़ी नाइट्स को द किंग्सलेयर्स से हार का सामना करना पड़ा, क्रेज़ी नाइटस की यह लगातार दूसरी हार है । किंग्सलेयर्स के लिए सेथुरमन एसपी नें कृष्णन शशिकिरण को ,नाना दगनिडजे नें मेरी गोम्स को तो अर्पिता मुखर्जी नें मृदुल देहांकर को मात देते हुए टीम को 4-2 की बड़ी जीत दिलाई ।

IPL2021: राहुल त्रिपाठी की बदौलत कोलकाता नाईट राइडर्स को नसीब हुई जीत व फाइनल में बनाई जगह

कोलकाता नाईट राइडर्स ने आखिरी ओवर में दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। राहुल त्रिपाठी ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर कोलकाता की टीम को फाइनल में जगह बनाई।

दिल्ली की टीम के लिए आखिरी ओवर अश्विन फेंकने आए। उन्होंने लगातार दो विकेट झटक कर दिल्ली की जीत की उम्मीदों को जिंदा कर दिया। आखिरी दो गेंदों पर कोलकाता की टीम को 6 रन की जरूरत थी।

भले ही उनकी पारी छोटी थी पर इसी पारी की बदौलत ही कोलकाता आईपीएल के फाइनल में प्रवेश करने में हासिल हो पाई है। दिल्ली की ओर से अश्विन, रबाडा और नॉर्त्जे ने 2-2 विकेट लिए। अब फाइनल में कोलकाता का मुकाबला 15 अक्टूबर को चेन्नई के साथ होगा। इस मैच के दौरान लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली।

उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। बदकिस्मती से अंत में केकेआर की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। हालांकि, कोलकाता की शुरुआत बेहतरीन रही। उसके ओपनर बल्लेबाजों शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने एक बार फिर अपना कमाल दिखाते हुए 96 रनों की साझेदारी की। वेंकटेश ने 41 गेंदों पर 55 रन बनाए।