Friday , November 22 2024

खेल

IPL 2021: 9 साल बाद एक बार फिर इस धाकड़ टीम से होगा धोनी की CSK का सामना, लेकिन हुई ये बड़ी मुसीबत

आईपीएल 2021 की दो फाइनलिस्‍ट टीमें अब हमारे सामने हैं. आईपीएल 2021 के फाइनल में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली CSK का मुकाबला इयोन मोर्गन की कप्‍तानी वाली KKR के बीच होगा. आईपीएल 2021 का खिताब अब इन्‍हीं दो में से कोई एक टीम जीतेगी, ये पक्‍का हो गया है. जहां एक ओर एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स तीन बार खिताब जीत चुकी है, वहीं केकेआर दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

आईपीएल के 14 साल के इतिहास में ये दूसरी बार हो रहा है जब फाइनल में केकेआर सीएसके की टीमें आमने सामने होंगी. इससे पहले साल 2012 में इनके बीच आईपीएल का फाइनल हुआ था उस मैच में गौतम गंभीर की कप्‍तानी वाली केकेआर ने सीएसके ने हराकर मैच ट्रॉफी पर कब्‍जा किया था.

आईपीएल के इतिहास में केकेआर की टीम दो बार फाइनल में पहुंची है हर बार खिताब जीता ही है.  तब टीम के कप्‍तान गौतम गंभीर हुआ करते थे. वहीं अब टीम के कप्‍तान इयोन मोर्गन हैं.

आईपीएल 2021 के फाइनल की खास बात ये भी है कि दो विश्‍व विजेता कप्‍तान आमने सामने होने जा रहे हैं. साल 2011 में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली टीम इंडिया ने वन डे विश्‍व कप जीता था.

सीएसके की बात हो या फिर केकेआर की, दोनों टीमें अच्‍छा प्रदर्शन कर यहां तक पहुंची हैं ट्रॉफी से बस एक कदम की दूरी पर हैं. कोई भी टीम नहीं चाहेगी कि अब ट्रॉफी हाथ से फिसल जाए.

राशिद खान ने किया विश्व कप के शीर्ष पांच टी20 खिलाड़ियों के नाम का एलान, इन भारतीय खिलाडियों का नाम भी हैं शामिल

अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और आलराउंडर हार्दिक पंड्या को विश्व कप के शीर्ष पांच टी20 खिलाड़ियों में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों किसी भी तरह की परिस्थिति में अपनी टीम के लिये मैच जीतने की क्षमता रखते हैं।

राशिद ने कहा, ‘वास्तव में विकेट पर निर्भर नहीं करता, विकेट कैसा भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता, वह उन खिलाड़ियों में है जो अच्छा प्रदर्शन करेगा।’ कोहली अपने चौथे टी20 विश्व कप में भाग लेंगे। उन्हें पिछले दो विश्व कप में टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। वह विश्व कप के बाद टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ देंगे।

उन्होंने कहा, ‘ये दोनों मेरे लिए ऐसे प्रमुख बल्लेबाज होंगे जो आखिरी चार पांच ओवरों में 80-90 रन का लक्ष्य भी हासिल कर सकते हैं। वे ऐसे बल्लेबाज हैं जो आपके लिये आसानी से यह भूमिका निभा सकते हैं।’ राशिद ने विलियमसन को अपने शांतचित व्यवहार के कारण चुना जो टीम पर से दबाव हटाते हैं और स्वीकार किया कि डिविलियर्स को गेंदबाजी करना कभी आसान नहीं रहा।

उन्होंने कहा, ‘एक विस्फोटक बल्लेबाज जो किसी भी स्तर पर, किसी भी विकेट पर, किसी भी गेंदबाज के खिलाफ तेजी से रन बना सकता है एक कप्तान के रूप में आप हमेशा इस तरह के बल्लेबाज को अपनी टीम में रखना पसंद करेंगे।’

IPL 2021: आज आमने सामने होंगी दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर की टीम, देखें मैच अपडेट

आईपीएल (IPL 2021) में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर से होगा. जो भी टीम यह मैच जीतेगी, वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ फाइनल मैच खेलेगी. यहां पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम की निगाहें अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की ओर होंगी.

वहीं, केकेआर की टीम शुरू में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी लेकिन अब लगातार पलटवार करते हुए प्लेआफ में पहुंच गई. पिछले कुछ मैचों को देखें तो केकेआर का प्रदर्शन लगातार निखरता जा रहा है.

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा कोलकाता के गेंदबाजों ने इन दोनों ही मैचों में एक भी छक्का नहीं खाया है. बेंगलुरु के खिलाफ मैच में नरेन ने चार विकेट झटके 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर मैच बेंगलुरु से दूर कर दिया. ऐसी स्थिति में दिल्ली सुनील नरेन के खिलाफ विशेष रणनीति बना रही होगी.

बेंगलुरु के खिलाफ भी उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन दिए थे शानदार ओपनिंग करने वाली बेंगलुरु को कम स्कोर पर रोक दिया था. केकेआर की ओपनिंग जोड़ी दिल्ली की तीसरी सबसे बड़ी चिंता होगी. शुभमन गिल वेंकटेश अय्यर में से एक न एक बल्लेबाज हर मैच में चलता है, जो उनकी बैटिंग को मजबूती देता है.

विराट कोहली के बाद आखिर कौन होगा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का अगला कप्तान ? माइकल वॉन ने किया खुलासा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB New Captain) के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद नया कप्तान चुनना आसान नहीं होगा.

फ्रेंचाइजी को इसके लिए ऐसे खिलाड़ी की तलाश करनी होगी, जिसके पास अपने नए लीडर के रूप में जिम्मेदारी संभालने के लिए सही कौशल हो और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि वो कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी का नेृतत्व कर सके.

वॉन ने क्रिकबज से कहा कि आरसीबी में विराट का कप्तान बनने वाले खिलाड़ी में सबसे बड़ी खूबी यह होनी चाहिए कि उसे अपने खेल के बारे में पता हो. साथ ही वो टी20 क्रिकेट की बारीकी को समझता हो और लोगों को मैनेज करना जानता हो. खासतौर पर विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी को.

वॉन के मुताबिक, बटलर ऑयन मॉर्गन की कप्तानी में लंबे वक्त तक खेले हैं. वो चालाक खिलाड़ी हैं. मुझे यह नहीं पता कि राजस्थान रॉयल्स का उनको लेकर क्या प्लान है. लेकिन मैं अगर आरसीबी के टीम मैनेजमेंट में होता तो जरूर बटलर को बेंगलोर लेकर आता और उन्हें टीम की कप्तानी सौंपता.

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ये 3 खिलाड़ी जल्द काट सकते हैं पत्ता

टीम इंडिया में लगातार कॉम्पिटिशन बढ़ रहा है, जिससे आने वाले दिनों में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. रोहित शर्मा फिलहाल 34 साल के हैं, युवाओं के रहते और 2023 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप ज्यादा दूर नहीं है, जिसके लिए टीम इंडिया को अभी से ही तैयारी करने की जरूरत होगी. 2023 वनडे वर्ल्ड कप भारत में है, जिसके लिए टीम इंडिया पूरा दम लगा देगी.

तूफानी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं. पृथ्वी शॉ का बल्ला इन दिनों खूब आग उगल रहा था. भारतीय क्रिकेट टीम में पृथ्वी शॉ को ओपनर के तौर पर मजबूत दावेदार माना जा रहा है, जो रोहित शर्मा की जगह को भर सकते हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. पृथ्वी शॉ को सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बिनेशन माना जाता है, जिनके पास एक से बढ़कर एक शॉट्स मौजूद हैं.

युवा खिलाड़ी ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं. पिछले दिनों मुंबई को IPL प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत की जरूरत थी, जिसमें ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 84 रन कूट डाले.

टीम इंडिया को इससे सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि ऋषभ पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो ओपनिंग में किसी भी विरोधी टीम के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं. ऋषभ पंत टीम इंडिया के ओपनर बन गए तो लंबे समय तक वह इस जगह पर तूफान मचा सकते हैं. ऋषभ पंत कप्तानी में भी माहिर हैं. आने वाले दिनों में वह ओपनिंग के साथ-साथ कप्तानी में भी रोहित शर्मा को टक्कर देंगे. ऋषभ पंत में भी धोनी जैसा ही दम नजर आता है.

अगले साल पंजाब किंग्स का हिस्सा नहीं होंगे केएल राहुल, इस टीम में बतौर कप्तान लेंगे एंट्री

आईपीएल 2021 में भी पंजाब किंग्स (PBKS) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. हालांकि टीम के कप्तान केएल राहुल ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. राहुल ने 13 मुकाबलों में 62.60 की औसत से 626 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक शामिल रहे.

29 साल के राहुल 2018 में पंजाब की टीम से जुड़े थे और तब से हरेक सीजन में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम के लिए पिछले चार साल में लगातार 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि राहुल खुद को पंजाब टीम से अलग करना चाहते हैं.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अभी तक मेगा ऑक्शन के रिटेंशन नियमों का ऐलान नहीं किया है. इसलिए फ्रेंचाइजियों के लिए उपलब्ध होने वाले रिटेंशन और राइट टू मैच (RTM) कार्ड की संख्या के बारे में संशय बरकरार है.

केएल राहुल आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इस मामले में वह शॉन मार्श को पीछे छोड़ चुके हैं. राहुल के नाम पर पंजाब के लिए 55 टी20 मैचों में 56.62 की औसत से 2548 रन दर्ज हैं.

आरसीबी को आखरी मैच नहीं जीता पाए कप्तान कोहली, ट्वीटर पर छलका दर्द व कही ये बड़ी बात…

सोमवार को हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए जिसमें कप्तान विराट ने ही सबसे ज्यादा 39 रन का योगदान दिया। वहीं कोलकाता ने लक्ष्य 2 गेंद शेष रहते 6 विकेट खोकर हासिल किया। प्लेयर ऑफ द मैच रहे सुनील नरेन ने 21 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके बाद बल्ले से भी कमाल दिखाया और 15 गेंदों पर 3 छक्कों की बदौलत 26 रन बनाए।

जैसा आप जानते हैं कि विराट कोहली एक बार भी टीम को खिताब नहीं जीता सके. हां, उस खिताब को जीतने के करीब जरूर पहुंचे लेकिन हासिल नहीं कर पाए. अगर पिछले 2 सीजन की ही बात करें तो आरसीबी आईपीएल प्लेऑफ में खेलती नजर आई है. लेकिन इससे आगे नहीं जा सके। आरसीबी के साथ बतौर कप्तान विराट कोहली आईपीएल के फाइनल तक का सफर तय कर चुके हैं.

खैर, हम बात कर रहे हैं कप्तान कोहली के उस खेल की, जो वहीं से शुरू हुआ जहां खत्म हुआ। यह खेल कप्तान के रूप में विराट कोहली के लिए खेले गए मैचों से संबंधित है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का पहला मैच आखिरी मैच आईपीएल की पिच पर। इन दोनों मैचों में काफी समानता है। , इन समानताओं को संयोग का ही नाम दिया जा सकता है।

कोहली ने पहले ही घोषणा की थी कि वो इस सीजन के बाद आईपीएल की कप्तानी नहीं संभालेंगे। कोहली की कप्तानी में आरसीबी ने आईपीएल में 140 मैच खेले और 66 में जीत दर्ज की जबकि 70 में हार झेलनी पड़ी।

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत से उदास हुए ऋषभ पंत, जानिए क्या कुछ कहा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) पहुंच चुका है और दिल्ली कैपिटल्स का इंतजार और बढ़ गया है। दिल्ली कैपिटल्स को अब फाइनल में पहुंचने के लिए एक और क्वॉलिफायर मैच खेलना होगा और उसको जीतना होगा। पहले क्वॉलिफायर में सीएसके ने चार विकेट से जीत दर्ज की।

पंत ने मैच के बाद कहा, ‘यह बहुत ही ज्यादा निराशाजनक है। हम इस समय किस तरह महसूस कर रहे हैं, इसको शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। इस समय हम एक ही चीज कर सकते हैं और वह यह कि अपनी गलतियों को दूर करें और अगले मैच पर ध्यान दें। मुझे लगा था कि टॉम करन ने पूरे मैच में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन आखिरी ओवर में उन्होंने दुर्भाग्य से रन खर्च डाले।

उन्होंने आगे कहा, ‘पावरप्ले में हमने ज्यादा रन दिए और विकेट नहीं लिए और मुझे लगता है कि यही सबसे बड़ा अंतर साबित हुआ। क्रिकेटर के तौर पर हम अपनी गलती सुधारेंगे, इस मैच की गलतियों से सबक लेंगे, उम्मीद करते हैं कि हम अगला मैच जीतेंगे और फाइनल खेल पाएंगे।’

आईपीएल 2021: तो इस वजह से विराट कोहली ने लिया RCB की कप्तानी छोड़ने का फैसला…

विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे फेज से पहले ऐलान किया कि कप्तान के तौर पर इस फ्रेंचाइजी टीम के लिए यह उनका आखिरी सीजन होगा।

विराट 2008 से ही इस फ्रेंचाइजी टीम से जुड़े हुए हैं और 2013 में कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी गई थी। विराट ने एलिमिनेटर मैच से पहले बताया कि क्यों उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया।

लीग राउंड में तीसरे नंबर पर रहकर आरसीबी इस बार प्लेऑफ में पहुंचा है और एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से भिड़ेगा। स्टार स्पोर्ट्स पर इनसाइड आरसीबी शो पर विराट ने दो ऐसे कारण बताए,विराट इस क्लिप में कहते हैं, ‘दो चीजें थीं, एक तो वर्कलोड सबसे बड़ा फैक्टर था और दूसरा ये कि मैं अपनी जिम्मेदारियों से ईमानदार रहना चाहता हूं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे जो जिम्मेदारी मिली है और अगर मैं उसमें अपना 120 फीसदी नहीं दे सकता, तो मैं उस एक चीज को बस पकड़कर बैठने वाला इंसान नहीं रहा हूं। मुझे किसी चीज से अटैचमेंट नहीं है, तो ये मेरे दिमाग में हमेशा से बहुत क्लियर है।’ आरसीबी और केकेआर के बीच एलिमिनेटर मैच 11 अक्टूबर को खेला जाना है।

राष्ट्रीय स्तर के इस दिग्गज निशानेबाज ने अपनी ही राइफल से खुद को मारी गोली, इस चीज़ से था परेशान

पंजाब के अमृतसर जिले में राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज हुनर सिंह ने  अपनी राइफल से खुद को गोली मार ली. मौके पर ही उसकी मौत (Death) हो गई. घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Postmortem) करवा दिया है.

चोट से वह काफी उबर चुका था. लेकिन दर्द को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था.हुनर के पिता भूपिंदर सिंह कानूनगो के पद से रिटायर हो चुके हैं और उसकी माता अध्यापिका के पद से रिटायर हो चुकी हैं.

उन्होंने बताया कि तीन महीने पहले हुनर सिंह के हाथ पर चोट लग गई थी. हालांकि चोट से वह काफी उबर चुका था, लेकिन दर्द को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था.

घटना के बारे में पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर स्वजनों को सौंप दिया. एएसआइ कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है.