Friday , November 22 2024

खेल

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आज होंगी आमने-सामने, ये होगी प्लेइंग इलेवन

आईपीएल 2021 के उतार-चढ़ाव वाले लीग स्टेज के बाद अब प्लेऑफ का दौर शुरू हो गया है। लीग स्टेज में अधिकतर समय चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टॉप पोजीशन हासिल करने की जंग देखने को मिली।

दोनों ने आखिर में टॉप दो टीमों में अपनी जगह पक्की की और आज पहले क्वालीफायर में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। पहले क्वालीफायर मैच के दौरान दोनों ही टीमों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

रविवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) की टीमें आमने-सामने होंगी। ये मुकाबला दुबई (Dubai) में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। साथ ही इस मुकाबले में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ अपनी ताकत झोंकेगी। वहीं जो भी टीम इस क्वालिफायर -1 में जीतेगी वो सीधे फाइनल का टिकट पक्का करेगी.

अब तक दोनों टीमों के बीच 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इस दौरान चेन्नई ने 15 में बाजी मारी, जबकि दिल्ली 10 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई है। वहीं मौजूदा आईपीएल के पहले हाफ में मुकाबलों में दिल्ली ने चेन्नई को 3 विकेट से हराया था। दोनों ने पिछले 5 मुकाबलों में दिल्ली को 4 मैचों में जीत मिली है, जबकि चेन्नई 8 बार फाइलन में जगह पक्की कर चुकी है।

CSK- एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिसि, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।

DC- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिपल पटेल, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे।

आईपीएल 2021: तो आखिर कौन संभालेगा RCB की कमान ? विराट कोहली ने रखा इस खिलाडी का नाम

आरसीबी (RCB) की टीम के लिए आईपीएल 2021 (IPL 2021) का अबतक का सफर अच्छा रहा है. टीम ने प्लेऑफ में जगह बना ली है और अब उसका लक्ष्य फाइनल में पहुंचना है. आरसीबी की टीम सालों से खिताब जीतने के लिए संघर्ष कर रही है लेकिन उसे अब तक सफलता नहीं मिली है.

विराट ने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा था, ‘यह मेरे लिए शानदार सफर रहा है. आरसीबी में कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कप्तानी करना शानदार अनुभव रहा है. यह आसान फैसला नहीं था मैंने पहले भी कहा है और फिर कहता हूं कि क्रिकेट से रिटायरमेंट तक मैं आरसीबी से ही खेलता रहूंगा.

विराट कोहली के फैसले के बाद से फैंस भी यह जानने के लिए बेताब है कि आरसीबी का अगला कप्तान कौन होगा. इस लिस्ट में सबसे ऊपर साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार और विराट के करीबी दोस्त एबी डिविलियर्स का नाम है. उनका मानना है कि टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल आरसीबी के नए कप्तान हो सकते हैं.

 

 

आईपीएल 2021: अगले सीजन से आईपीएल में नहीं नजर आएँगे महेंद्र सिंह धोनी, संन्यास की करी घोषणा

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल करियर अंतिम पड़ाव पर है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह इस सीजन या अगले सत्र के बाद इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास ले लेंगे। सीएसके के फैंस के जेहन में यह सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि उनके बाद चेन्नई सुपर किंग्स का लंबे समय तक कप्तान कौन होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स को महेंद्र सिंह धोनी के बाद उनके जैसे लंबे समय तक कप्तानी करने वाले खिलाड़ी की जरूरत है। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ सीएसके के लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ ने साल 2020 में आईपीएल डेब्यू करते हुए चेन्नई की तरफ से खेले। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाते हुए 204 रन बनाए। लेकिेन 2021 में जिस तरह से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है वह काबिलेतारीफ है। ऋतुराज अब सीएसके के भरोसेमंद खिलाड़ी बन चुके हैं।

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईपीएल के दूसरे सत्र में ऋतुराज का जलवा रहा। वह यूएई में दूसरे सत्र में सबसे अधिक 337 रन बनाने में सफल रहे हैं। इस सीजन में ऋतुराज चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

इंडियन वेल्स 2021 में नहीं चला ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी एमा रादुकानु का जादू, दूसरे दौर में मिली हार

बीते महीने अमेरिकी ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीतने वाली ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी एमा रादुकानु का विजयी अभियान इंडियन वेल्स बीएनपी परिबास ओपन में थम गया।

दुनिया की 100वेीं रैंक कि खिलाड़ी बेलारूस की सासनोविच बीते महीने यूएस ओपन के महिला डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। जबकि 18 वर्षीया रादुकानु ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था।

सासनोविच ने इस मुकाबले में पहला सेट आधे घंटे में अपने नाम किया। 3-1 की बढ़त लेने के बाद उन्हें सर्विस ब्रेक मिला जिसके बाद उन्होंने अपनी सर्विस गंवाए बिना 5-2 की बढ़त कर ली। सासनोविच ने पहला सेट 6-2 से जीता।

ब्रिटेन की खिलाड़ी रादुकानु ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए 4-2 की बढ़त बनाई। लेकिन सासनोविच ने पांचवीं बार उनकी सर्विस ब्रेक की और 5-4 की बढ़त बना ली। इसके बाद रादुकानु को वापसी करने का कोई मौका नहीं मिला।

आईपीएल 2021: ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हुआ मुंबई इंडियंस का सफर तो वीरेंद्र सहवाग ने कही ये बता…

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल 2021) में मुंबई इंडियंस का सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया। मुंबई इंडियंस आईपीएल के इस सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई। हालांकि उसने ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला जीत लिया। शुक्रवार को खेले गए मैच में उसने हैदराबाद को 42 रनों से हराया।

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेद्र सहवाग ने अगर तीन खिलाड़ियों को रिटेन रखने की इजाजत दी जाती है तो मुंबई इंडियंस को जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और इशान किशन को रिटेन करना चाहिए।

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा,’ अगर मझे मुंबई इंडियंस के लिए तीन खिलाड़ी रिटेन करने होंगे तो मैं जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और इशान शर्मा को रिटेन करूंगा।’

उन्होंने आगे कहा कि ईशान किशन ने जैसी पारी हैदराबाद के खिलाफ खेली है वो आने वाले समय में ऐसी कई पारियां खेलेंगे। उन्होंने इसकी वजह उनक टॉप ऑर्डर का बल्लेबाज होना बताया।

जिम्बाब्वे के इस पूर्व कप्तान को नियुक्त किया गया अफगानिस्तान टीम का सलाहकार, ACB ने दी सूचना

अफगानिस्तान ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज एंडी फ्लावर को अपनी क्रिकेट टीम का सलाहकार नियुक्त किया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. यूएई और ओमान में 15 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है.

ACB के चेयरमैन अजिजुल्लाह फजली ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा, “हमें ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि एंडी फ्लावर अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ सलाहकार के तौर पर जुड़ गए हैं. एंडी इस से पहले कई लीग क्रिकेट में अलग अलग फ़्रेंचाइजी के साथ काम कर चुके हैं. उनका अनुभव टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम के बेहद काम आएगा.”

बतौर प्लेयर एंडी फ्लावर का इंटरनेशनल करियर भी शानदार रहा है. उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 63 टेस्ट और 213 वनडे मुकाबले खेले थें. इसके अलावा वो आईपीएल, कैरेबियन प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग और हाल ही में खेले गए ‘द हंड्रेड’ के पहले सीजन में बतौर कोच काम कर चुके हैं.

T20 World Cup 2021 से पहले ही पकिस्तान ने कर दी ऐसी घिनौनी हरकत, जर्सी से हटाया भारत का नाम

टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के शुरू होने में अब गिनती के ही दिन बचे हैं. लेकिन, उससे पहले ही भारत-पाकिस्तान के बीच एक तरह की जंग की शुरुआत हो गई है और इसकी वजह बनी है पाकिस्तान टीम की टी20 विश्व कप की नई जर्सी. इस जर्सी की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के नियमों के मुताबिक, उन सभी टूर्नामेंट में, जो ICC के बैनर तले हो रहे हैं, उसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को अपने सीने के दाईं और टूर्नामेंट के नाम के साथ मेजबान देश का नाम और टूर्नामेंट के आयोजन का साल लिखना अनिवार्य है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर में, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को टी20 विश्व कप के लिए टीम की नई जर्सी पहने देखा जा सकता है. इस जर्सी में टूर्नामेंट के मेजबान के रूप में भारत की जगह यूएई का नाम लिखा हुआ है, जबकि अन्य सभी टीमों की जो जर्सी सामने आई है, उस पर भारत का नाम ही लिखा है.

ऐसे में यह देखना होगा कि पीसीबी यही जर्सी लॉन्च करता है या तय नियमों के तहत टीम की जर्सी पर भारत का नाम मेजबान के रूप में रखता है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो विवाद होने की पूरी आशंका है. फिलहाल, आईसीसी और बीसीसीआई की तरफ से भी कुछ नहीं कहा गया है.

IPL 2021 MI vs SRH: मुंबई को प्‍लेऑफ में पहुंचाने के लिए हैदराबाद को करनी पड़ेगी इतनी बड़ी कुर्बानी

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम और 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

पॉइंट टेबल में छठे पायदान पर मौजूद मुंबई को प्‍लेऑफ में पहुंचने के लिए शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को हर हाल में हराना होगा और वो भी 171 रन के बड़े अंतर से. अगर मुंबई की जीत का अंतर कम होता है तो फिर रन रेट के आधार पर चौथे पायदान पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स प्‍लेऑफ में पहुंच जाएगी.
टीमें:

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकूल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड , मार्को जॉनसन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा , श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, उरमान मलिक, बासिल थम्पी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय.

ई-ऑक्शन में डेढ़ करोड़ में बिका ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा का गोल्डन भाला, एक बार जरुर देखे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे में दी गई चीजों की नीलामी का समय पूरा हो गया है. वेबसाइट के जरिए से हुए ई-ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की लगी. भाले की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये लगाई गई है. ऑनलाइन स्टोर्स में इस तरह के भाले की कीमत सिर्फ 80 हजार ही है.

टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद विभिन्न खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जहां पर उन्होंने कई चीजें प्रधानमंत्री को बतौर तोहफे में दी थीं. पीएम मोदी ने इन्हें नीलाम करने की अनुमति भी ली थी, जिसके बाद अन्य मिले तोहफों के साथ पिछले दिनों इसकी नीलामी शुरू की गई थी. ई-ऑक्शन के दौरान लोगों ने पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स की जमकर बोलियां लगाईं.

संस्कृति मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”जनता ने उत्साहपूर्वक स्मृति चिन्हों के लिए बोली लगाई. इस दौरान कुल 8651 बोलियां प्राप्त हुईं. बोली के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे.” भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन द्वारा साइन किए गए ग्लव्स को भी नीलाम किया गया, जिसका बेस प्राइस 80 लाख रुपये रखा गया था. इसके जरिए से लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. ग्लव्स के लिए सबसे ऊंची बोली 91,06,800 रुपये लगी है.

IND vs AUS: अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की सीरीज में क्या भारतीय महिला टीम की होगी जीत, जानिए यहाँ

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करके इस दौरे का सकारात्मक अंत करने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया को कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के आने से ताकत मिली है.

हरमनप्रीत अंगूठे की चोट के कारण वनडे सीरीज और डे नाइट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाई थी लेकिन अब वह फिट हैं. इससे टीम इंडिया की बल्लेबाजी का आक्रामक पक्ष मजबूत हुआ है.  ऑस्ट्रेलियाई दौरे के आखिरी चरण के मैचों से पहले मांधना आत्मविश्वास से ओतप्रोत है.

हरमनप्रीत की वापसी टीम के लिए अच्छा संकेत है लेकिन सभी की निगाह युवा शेफाली पर टिकी रहेंगी जो आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिये जानी जाती है. इस दौरे के दौरान भारतीय टीम ने दिखाया कि वह कुछ समय के अंदर ही अलग-अलग फॉर्मेट से सांमजस्य बिठा सकती है. इससे वे गुलाबी गेंद से खेले गये टेस्ट में भी दबदबा बनाने में सफल रही.

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेफाली, मंधाना और हरमनप्रीत को निशाने पर रखेंगे जबकि युवा जेमिमा रॉड्रिग्स को अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए एक और मौका मिलेगा. उन्होंने राष्ट्रीय टीम की तरफ से हाल में भले ही अनुकूल प्रदर्शन नहीं किया लेकिन इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ में उन्होंने प्रभावशाली बल्लेबाजी की थी.