Friday , November 22 2024

खेल

KKR vs RR: ग्रुप स्टेज के अंतिम मुकाबले में बड़ी जीत के जरिए क्या प्लेऑफ में प्रवेश करेगी KKR

कोलकाता नाइट राइडर्स 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है. वह गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस से नेट रन रेट के हिसाब से आगे है.

दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) IPl 2021 में ग्रुप स्टेज के अपने अंतिम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने का प्रयास करेगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है.  फिर फैसला नेट रन रेट से होगा इसलिए ऑएन मॉर्गन की अगुआई वाली टीम (0.294) बढ़त बनाना चाहेगी क्योंकि इस समय उसका रन रेट ‘पॉजिटिव’ है जबकि मुंबई की टीम (-0.048) रन रेट ‘नेगेटिव’ है.

बल्लेबाजी विभाग में वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिए दूसरे चरण में स्टार खिलाड़ी रहे जबकि राहुल त्रिपाठी भी इस सत्र में काफी प्रभावशाली रहे. युवा शुभमन गिल ने केकेआर के पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जमाया जो टीम के लिये अच्छा संकेत है. बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर नितीश राणा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके लिये कप्तान मॉर्गन की फॉर्म चिंता का विषय है.

IPL 2021: तो इस वजह से SRH की हुई जीत व कोहली की RCB को फिर करना पड़ा हार का सामना

वो कहते हैं ना, तीन तिगाड़ा, काम बिगाड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. उसकी हार के जिम्मेदार 3 फैक्टर रहे, जिसमें से एक का जिक्र को खुद विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी मैच के बाद बढ़ चढ़कर किया. मुकाबले में हैदराबाद ने बैंगलोर के सामने जीत के लिए जब 142 रन का लक्ष्य रखा था. लगा था कि RCB ये मैच निकाल लेगी.

हैदराबाद ने पहले खेलते हुए मुकाबले में 20 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बनाए थे. जवाब में 142 रन का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 4 रन पहले ही थम गई. मैच हालांकि रोमांचक मोड़ पर आ गया था.

RCB का कोई बल्लेबाज जो इस सीजन सबसे अधिक फॉर्म में है, तो वो ग्लेन मैक्सवेल हैं. इसका अंदाजा आप उनके बनाए रनों की संख्या से लगा सकते हैं. उनके जमाए अर्धशतकों से लगा सकते हैं. IPL की पिच पर मैक्सवेल अब तक 11 अर्धशतक ठोक चुके हैं, जिसमें से 5 उन्होंने सिर्फ इस सीजन में जड़े हैं.इस बात से टीम के कप्तान विराट कोहली भी इत्तेफाक रखते हैं. मैच खत्म होने के बाद कप्तान कोहली ने माना कि मैक्सवेल का रनआउट होना मैच का टर्निंग पॉइंट रहा.

उम्मीद थी कि पडिक्कल जमे हैं तो आखिरी के ओवरों में अपनी पारी को रफ्तार देंगे. लेकिन, जब वो मौका आया वो चलते बने. 17वें ओवर में उनका विकेट गिरा. पडिक्कल का धीमा खेल टीम की विफलता की बड़ी वजह बना. उन्होंने 52 गेंदों पर सिर्फ 41 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 78.85 का रहा.

IPL 14: बैंगलोर vs हैदराबाद के बीच आज होगा मुकाबला, टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश करेगी कोहली की सेना

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन बैंगलोर के पास अब भी टॉप 2 में पहुंचने में मौका है. इसके अलावा सीएसए प्रांतीय टी20 कप में 2 मुकाबले खेले जाएंगे.

आपको बता दें, प्‍लेऑफ की टॉप-2 टीमों को एक मुकाबला हारने के बाद अतिरिक्‍त मौका मिलता है। गौरतलब है कि हैदराबाद पहले ही प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुका है। हैदराबाद ने अभी 12 में से दो ही मुकाबले जीते हैं। अगले दोनों मैच जीतने पर उनके पास आठ अंक हो जाएगे। केन विलियमसन की कप्‍तानी वाली टीम कागजों पर उतनी कमजोर नजर नहीं आती है जितना खराब प्रदर्शन इस टीम ने मौजूदा सीजन में किया है।

विलियसमन 2018 में अपनी कप्‍तानी में टीम को प्‍लेऑफ तक लेकर पहुंचे थे। वहीं, विराट कोहल एंड कंपनी पहले ही प्‍लेऑफ का टिकट कटा चुकी है। उनके लिए अगली बड़ी चुनौती पहले दो स्‍थानों में से एक में जगह बनाने की रहेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने की कोशिश करेगा. अपने पहले आईपीएल खिताब की कवायद में लगा आरसीबी अभी 12 मैचों में 16 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स 20 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (18) का नंबर आता है.

IPL 2021: जसप्रीत बुमराह की धमाकेदार गेंदबाजी ने मुंबई इंडियंस को दिलाई जीत तो रोहित शर्मा ने कहा ये…

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के लिए यह सीजन काफी संघर्षपूर्ण रहा है. टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही है. फिलहाल वह 13 मैचों में छह जीत के साथ पांचवें स्थान पर है.  मुंबई ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) पर बड़ी जीत के साथ अपने प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखा है.

हालांकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने इस लक्ष्य को 8.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था. टीम की इस जीत में गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का अहम रोल रहा था.रोहित ने जीत के बाद कहा ,’हम यहां पूरे दो अंक लेने ही उतरे थे और रनरेट भी बेहतर करना था. हमारी शुरूआत अच्छी हुई थी जिससे काम आसान हो गया.

वह मुंबई इंडियंस के लिए एक मैच में सबसे ज्यादा डॉटबॉल कराने वाले गेंदबाज बन गए. वहीं उनके सीजन के पहले लेग में अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर ने पंजाब किंग्स के खिलाफ और राजस्थान रॉयल्स की टीम के क्रिस मौरिस ने केकेआर के खिलाफ 18-18 डॉट गेंदे डाली है.

मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्य को 10 से भी कम ओवर में हराकर न केवल प्लेऑफ के लिए उम्मीदें बचा ली है, बल्कि अपना नेट रेट भी सुधार लिया है. एक और बचे मैच को ऐसे ही धमाकेदार तरीके से जीतकर मुंबई चौथे नंबर पर काबिज होना चाहेगा.

आईपीएल 2021: राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के गेंदबाजों के सामने टेके घुटने, ऐसा रहा कल का मैच

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एकतरफा जीत के हीरो रहे मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ नाथन कुल्टर-नाईल को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए और अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 90 रन बनाए.

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ कुल्टर-नाईल ने मैच के बाद कहा कि,’मैंने बस इसे सरल रखने की कोशिश की. बल्लेबाजी के लिए मुश्किल विकेट था. मैंने बस गति को थोड़ा बदलने की कोशिश की. जब मैं गेंदबाजी करता हूं तो मैं परेशान नहीं होता. हमारे टीम में विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और उम्मीद है कि वे कुछ और शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं और मेरा काम आसान हो जाएगा.’

वैसे तो राजस्थान को 90 रनों पर रोकने में मुंबई के सभी गेंदबाजों ने अहम योगदान दिया. लेकिन इसमें सबसे बड़ा योगदान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज कुल्टर-नाईल का था. मुंबई के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए.

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा ‘करो या मरो’ का मुकाबला, देखें मैच से जुडी अपडेट

पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ‘करो या मरो’ वाले मुकाबले में आमने-सामने होंगे।

आत्मविश्वास की बात करें तो पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को सात विकेट से हराने के बाद जहां राजस्थान रॉयल्स के हौसले बुलंद हैं, वहीं मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल्स से चार विकेट से हार कर आ रही है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ 28 सितंबर को खेले गए मैच में बेशक सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड ने अच्छी पारी खेली थी, लेकिन पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स जैसे घातक गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ उसकी बल्लेबाजी ध्वस्त हो गई थी।

संभावित प्लेइंग XI

राजस्थान रॉयल्सः एविन लुइस, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), शिवम दुबे, ग्लेन फिलिप्स, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।

मुंबई इंडियंसः रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जयंत यादव, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।

भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने Junior World C’ship में देश को दिलाया गोल्ड मेडल

युवा भारतीय निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के फाइनल में विश्व रिकॉर्ड बनाकर स्वर्ण पदक जीता. तोमर ने सोमवार को क्वालिफिकेशन में 1185 का स्कोर बनाकर जूनियर विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की थी.

इससे पहले भारत की 14 साल की निशानेबाज नाम्या कपूर ने हमवतन स्टार निशानेबाज मनु भाकर को पीछे छोड़कर महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता.

कपूर ने फाइनल में 36 अंक बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया. वह फ्रांस की कैमिली जेद्राजेवस्की (33) और 19 साल की ओलंपियन भाकर (31) से आगे रहीं. भाकर इस प्रतियोगिता में अब तक तीन स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं.

कपूर क्वालिफिकेशन में 580 अंक के साथ छठे स्थान पर रही थीं. इसमें भाकर (587) और सांगवान (586) ने शीर्ष दो स्थान हासिल किए थे. भारत आठ स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य सहित कुल 17 पदक लेकर तालिका में शीर्ष पर चल रहा है.

 

IPL 2021: धोनी के साथ मैच खेलने से पहले जमकर मस्ती करते नजर आए ऋषभ पंत, देखें ये विडियो

दिल्ली कैपिटल्स  के कप्तान ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 मैच नंबर 50 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी टीम का नेतृत्व कर रहे थे.टॉस के बाद उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी अभी उनके एक प्रतिद्वंद्वी (दुश्मन) है.

ऋषभ पंत ने समझाया कि उनकी टीम को उम्मीद है कि पिच जल्दी कुछ कर सकती है, इसलिए वे दुबई में पहले गेंदबाजी करेंगे. लीग में एक बार फिर धोनी का सामना करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर युवा खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने सीएसके के कप्तान से बहुत कुछ सीखा है, लेकिन इस समय वह धोनी को अपने प्रतिद्वंद्वी के अलावा कुछ नहीं मानते हैं.

धोनी और पंत आईपीएल के मैदान पर भले ही एक-दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन ऑफ द फील्ड दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. दिल्ली और चेन्नई मुकाबले को फैन्स ने शिक्षक बनाम छात्र मुकाबला भी कहा. टॉस के लिए मैदान पर आते वक्त दोनों खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की और बातचीत भी की. दोनों लंबे समय के बाद मिले भी थे और एक दूसरे को देखकर खुश भी हुए थे.

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों टीमें टॉप पर चल रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने 13 मैचों में से 10 में जीत हासिल कर 20 अंक हासिल कर लिए हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मैचों में 9 जीत है और उनके 18 अंक है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 मैचों में 8 जीत हासिल करके 16 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है.

महान भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने मारी Koo (कू) ऐप पर एंट्री

 

नेशनल, 4 अक्टूबर, 2021: क्रिकेट जगत के महान क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भारत का बहु भाषीय माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म Koo (कू) ज्वाइन किया। वे @VirenderSehwag हैंडल के नाम से ऐप पर मौजूद है।
सहवाग ने ऐप से जुड़ते ही कू किया “चेन्नई और दिल्ली ने प्लेऑफ में मारी एंट्री, और हमने भी कू के स्टेडियम में मार ली है एंट्री ।” सहवाग के जुड़ने से फैंस में भरी उत्साह देखा गया। अपने कू में उन्होंने #DejuViru का नाम लिया और बताया की आने वाले आईपीएल मैचेस का मज़ेदार रिव्यु वो खुद एक ऑनलाइन सीरीज के माध्यम से देंगे।
सहवाग के Koo (कू) पर आने से यूज़र्स को लाइव क्रिकेट एक्शन और मैच कमेंटरी का मज़ा भारतीय भाषाओं में मिलने लगेगा। यह टी 20 विश्व कप 2021 के साथ विशेष रूप से प्रासंगिक है, जो 17 अक्टूबर, 2021 से यूएई और ओमान में शुरू होने वाला है। क्रिकेट और ट्रेंडिंग मुद्दों पर अपनी हाज़िर जवाबी और मज़ाकिया टिप्पणियों के लिए जाने जाने वाले सहवाग ने Koo (कू) से जुड़ने के कुछ घंटो के भीतर ही यूज़र्स से ज़बरदस्त प्रतिक्रिया हासिल की।
सहवाग का मंच पर स्वागत करते हुए, Koo (कू) के प्रवक्ता ने कहा, “क्रिकेट केवल एक खेल नहीं है – यह एक भावना है जिसमें भारतीय जीते और सांस लेते हैं। यह एक ऐसी अभिव्यक्ति है जो हम सभी को एक साथ बांधती है, भले ही हमारी संस्कृति या भाषायें कितनी ही अलग हों। इसी तरह, Koo (कू) एक बहुभाषी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जो भारतीयों को अपनी मूल भाषाओं में खुद को अभिव्यक्त करने के लिए सशक्त बनाने के मिशन पर है। टी20 विश्व कप से पहले Koo (कू) ऐप पर वीरेंद्र सहवाग की एंट्री Koo (कू) पर यूज़र्स और क्रिकेट प्रशंसकों के लिए जबरदस्त उत्साह पैदा करेगी, जो अब अपनी मूल भाषाओं में उनके विचारों को फॉलो करने और उनकी शानदार हाज़िर जवाबी और मज़ेदार कमेंटरी के माध्यम से टूर्नामेंट का आनंद लेने में सक्षम होंगे।

 

Koo (कू) के बारे में:
Koo (कू) की स्थापना मार्च 2020 में भारतीय भाषाओं में एक बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में की गई थी। कई भारतीय भाषाओं में उपलब्ध, भारत के विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपनी मातृभाषा में खुद को व्यक्त कर सकते हैं। एक ऐसे देश में जहां भारत का सिर्फ 10% हिस्सा अंग्रेजी बोलता है, वहां एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की अत्यधिक आवश्यकता है जो भारतीय यूज़र्स को व्यापक भाषा अनुभव प्रदान कर सके और उन्हें कनेक्ट करने में मदद कर सके। कू उन भारतीयों की आवाज़ के लिए एक मंच प्रदान करता है जो भारतीय भाषाओं को पसंद करते हैं।

FIFA ने फुटबॉल खिलाड़ियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाने की दी सलाह, ये हैं बड़ी वजह

फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा (FIFA) ने पहली बार स्पष्ट बयान जारी करके खिलाड़ियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाने के लिये कहा है.

खिलाड़ियों को टीकाकरण में प्राथमिकता नहीं मिलनी चाहिए.” साथ ही फीफा ने कहा, “हम स्वीकार करते हैं कि यह निर्णय हर खिलाड़ी के लिये अनुकूल नहीं है और हम आगामी कार्यक्रम के लिए स्थिति को और बेहतर बनाने और इस पर चर्चा करने के लिये प्रतिबद्ध हैं.”

ब्रिटिश सरकार ने भी पूर्ण टीकाकरण करवाने वाले खिलाड़ियों के लिये पृथकवास के नियमों में ढिलाई देने पर सहमत दे दी हैं. हालांकि जो खिलाड़ी टीकाकरण नहीं करवाना चाहते हैं.

फीफा ने कहा, “हम ब्रिटिश सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. इसके बाद अब इंग्लिश प्रीमियर लीग में शामिल फुटबॉल प्लेयर्स को विश्व कप क्वॉलिफायर्स खेलने के लिए अपने देश ट्रेवल कारने में आसानी होगी.”