Saturday , November 23 2024

खेल

Ind vs Aus: डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सब्र का इम्तिहान ले रही भारतीय महिला टीम

पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम  ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सब्र का इम्तिहान ले रही है. मैच के दूसरे दिन दिन स्मृति मांधना  और पूनम राउत  ने आउट होने से पहले मेजबान टीम के गेंदबाजों को काफी परेशान किया.

पूनम राउत मैच के पहले दिन शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आईं थी. उन्होंने अपनी पारी में 165 गेंदे खेली और महज 36 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट महज 21.82 रहा.

भारत की बल्लेबाजी के 80वें ओवर की है. सॉफी मोलीन्यूक्स यह ओवर करने आई. गेंद बाहर की ओर से ओर जा रही थी, पूनम राउत ने स्ट्रेच करके गेंद को खेलने की कोशिश की लेकिन वह विकेटकीपर हीली के हाथों में चली गई.

अंपायर के फैसले के बावजूद उन्होंने पवेलियन जाने का फैसला किया. डगआउट में बैठी भारतीय टीम ने भी खड़े होकर उनके इस फैसले का सम्मान किया. इस दौरान कमेंटेटर ने भी इसे बड़ा और बहादुरी का फैसला बताया.

भारतीय टीम में विवाद की अटकलों पर ये क्या बोल गए बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने भारतीय टीम में विवाद की खबरों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में खिलाड़ियों के बीच कोई विवाद नहीं है और किसी भी खिलाड़ी ने मौखिक या लिखित तौर पर कोई शिकायत नहीं कि है।

रिपोर्ट में क्या था, जिससे अरुण धूमल को सफाई देनी पड़ी मंगलवार को सामने आई रिपोर्ट में कहा गया था कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम की हार के बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को ड्रेसिंग रूम में बुलाया था।

इसके बाद कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर भी अश्विन को मौका नहीं दिया, जबकि शास्त्री उन्हें खिलाना चाहते थे। टी-20 वर्ल्डकप में भी कोहली अश्विन की जगह चहल को टीम इंडिया में लेना चाह रहे थे। इससे बचने के लिए और सब कुछ ठीक करने के लिए धोनी को बतौर मेंटर भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

टी-20 की कप्तानी छोड़ रहे हैं कोहली कुछ दिन पहले ही विराट के कप्तानी छोड़ने की खबरें सामने आई थी और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इन खबरों को गलत बताया था। हालांकि इसके कुछ दिन बाद ही विराट ने भारतीय टी-20 टीम और आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया हैं।

IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगी काटे की टक्कर, देखे पिच रिपोर्ट

सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 44वां मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। सीएसके आईपीएल 2021 में सबसे मजबूत टीम बनकर सामने आई है जबकि सनराइजर्स का इस बार का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी मैच की बात करें तो हैदराबाद ने 171 रन बनाए थे जिसके जवाब में सीएसके ने 3 विकेट के नुकसान पर 18.3 ओवर में 173 रन बनाते हुए 7 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया था। ये मैच भारत में दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान (अब अरुण जेतली स्टेडियम) में खेला गया था।

प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद : जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड

IND vs AUS: पिंक बॉल टेस्ट में 15 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में एक दूसरे का सामना करेंगी दोनों टीम

भारत महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम डे नाइट टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कैरारा में यह मुकाबला खेला जा रहा है और पिंक बॉल टेस्ट का पहला दिन है.

टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता था और बॉलिंग चुनी थी. भारत ने इससे पहले कभी पिंक बॉल टेस्ट मैच नहीं खेला है. वहीं दोनों टीमें 15 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में एक दूसरे का सामना करेंगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक नौ टेस्ट मैच खेले गए हैं.

डे नाइट टेस्ट के लिए भारत ने दो नए चेहरे उतारे हैं. इसके तहत बल्लेबाज यस्तिका भाटिया और तेज गेंदबाज मेघना सिंह ने टेस्ट डेब्यू किया है. ऑस्ट्रेलिया ने चार नए चेहरों को मौका दिया है.

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत की ओर से तेज गेंदबाज मेघना सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज यस्तिका भाटिया आज अपना डेब्यू करने वाली हैं.

मैच का पहला चौका स्मृति मांधना के बल्ले से निकला. उन्होंने डार्सी ब्राउन की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. स्मृति मांधना के साथ शेफाली वर्मा भारत के लिए ओपनिंग कर रही है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी ने बॉलिंग की शुरुआत की.

प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कीरोन पोलार्ड बोले-“मेरे पास विकेट लेने के लिए थोड़ा…”

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड मैच जिताने वाले स्पेल से उत्साहित हैं, जिसके लिए उन्हें मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। पोलार्ड ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से मिली जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 1 ओवर में 2 विकेट लिए।

पोलार्ड ने कहा, “मेरे लिए, यह सिर्फ अभ्यास करने की कोशिश करने के बारे में है और यह स्थिति के अनुसार अभ्यास और बल्लेबाजी करने के बारे में है। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बराबरी पर हैं, लेकिन अपने नेट रन रेट के कारण एक स्थान पीछे हैं।

कभी भी अपनी बॉलिंग के लिए नहीं पहचाने जाने वाले पोलार्ड खुद खुश थे कि उन्होंने एक ही ओवर में क्रिस गेल और केएल राहुल के विकेट हासिल कर पहले हाफ में पंजाब की प्रगति पर ब्रेक लगाया।

गेंदबाजी को थोड़ा कम आंका गया है! जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूं। अगर जरूरत होती, तो रोहित मेरे लिए एक और ओवर रख देते हैं, लेकिन कभी-कभी आप बस छोड़ देते हैं जब आप आगे हैं।

 

रोहित शर्मा ने दिए मुंबई इंडियंस की टीम में ईशान किशन की वापसी के संकेत, कहा ये…

 यूएई में लगातार तीन हार के बाद मुंबई इंडियंस की टीम जीत की राह पर वापस लौट आई है. मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मात देकर प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना को जिंदा रखा. रोहित शर्मा ने हालांकि ईशान किशन की टीम में वापसी के संकेत दिए.

ईशान के स्थान पर सौरभ तिवारी को चुना गया और उन्होंने 45 रन की पारी खेलकर अपने सिलेक्शन को सही साबित किया. कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाबले से युवा बल्लेबाज ईशान किशन को बाहर रखने के फैसले को बेहद मुश्किल करार दिया. रोहित शर्मा ने कहा, ”ईशान को बाहर रखना मुश्किल फैसला था लेकिन हमें ऐसा लगा कि टीम को बदलाव की जरूरत है. वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं और उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं.”

ईशान हालांकि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के सबसे कप्तान बल्लेबाज साबित हुए थे. ईशान किशन ने आईपीएल 2020 में करीब 57 के औसत से 516 रन बनाए थे. अपने इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ईशान किशन को टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिला.

आईपीएल 2021: केकेआर ने तीन विकेट से अपने नाम किया कल का मैच, ऐसा रहा मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया, जिसे केकेआर ने तीन विकेट से अपने नाम किया।

इस मैच के दौरान एक समय ऐसा आया, जब ऋषभ पंत के एक शॉट के चक्कर में केकेआर के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को चोट लगते-लगते रह गई। बचने के चक्कर में वहीं जमीम पर गिर पड़े।

इसके बाद मैदान पर मौजूद लगभग सभी खिलाड़ी हंसने लगे और साथ ही कमेंटेटर्स भी जोर-जोर से हंसने लगे। दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत इसके बाद आपस में हंसी मजाक करते नजर आए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।

कप्तान ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ ने 39-39 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शिखर धवन ने 24 रनों का योगदान दिया। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और लॉकी फर्गसुन ने दो-दो विकेट लिए।

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स के नाम हुई एक और हार, रियान पराग ने MEME शेयर कर कहा ये…

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के 60 रन कप्तान केन विलियम्सन के नाबाद 51 रन की शानदार अर्धशतकों की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के 40वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया. राजस्थान रॉयल्‍स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया.

रियान पराग ने ट्विटर पर मीम शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘साला ये दुख काहे खतम नहीं होता है बे?’ रियान पराग इस मैच में गोल्डन डक का शिकार बने। आईपीएल 2021 के पहले फेज में शानदार फॉर्म में दिखे रियान पराग दूसरे फेज में अच्छी फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। सनराइजर्स हैदाराबाद के खिलाफ सिद्धार्थ कौल की गेंद पर वह पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को कैच थमा बैठे।

राजस्थान रॉयल्‍स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में विकेट पर 164 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने जेसन रॉय के 42 गेंदों पर आठ चौकों एक छक्के के मदद से 60 केन विलियम्सन के 41 गेंदों पर पांच चौकों एक छक्के के मदद से नाबाद 51 रनों की पारी के दम पर 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 167 रन बनाकर मैच जीता.

 

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगी काटे की टक्कर

आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मंगलवार को डबल हेडल मुकाबले खेले जाने है. दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच शारजाह में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास यहां जीत हासिल करके प्लेऑफ में जगह पक्की करने का मौका होगा.

श्रेयर अय्यर की मौजूदगी से नोर्ट्जे को अंतिम एकादश में मौका मिला है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टीम के अपने साथी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा के साथ मिलकर आईपीएल के सबसे मजबूत गेंदबाजी आक्रमण में से एक बनाया है.

केकेआर के लिए बुरी खबर यह है कि बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को घुटने में गंभीर चोट लगी है और यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग के बीच से लौटने के बाद उनके अधिकांश घरेलू सत्र से भी बाहर रहने की संभावना है.

पहला आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश में जुटी दिल्ली ने इस सत्र में आक्रामक खेल दिखाया है और उसकी नजरें सिर्फ प्लेआफ में जगह बनाने पर नहीं बल्कि पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करने पर है.

T20 World Cup: BCCI ने तैयार की अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट, इशान और सूर्यकुमार के फॉर्म ने बढ़ाई चिंता

T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान IPL के दूसरे हाफ के शुरू होने से पहले ही हो चुका है. BCCI ने अपने 15 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ICC को सौंप दी है.

खिलाड़ियों के प्रदर्शन ने BCCI और सेलेक्टर्स की मुश्किलें बढ़ा दी है. फिलहाल इन सभी खिलाड़ियों के परफॉर्मेन्स पर निगाह जमीं है और ऐसे भी कयास लग रहे हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को चांस दिया जा सकता है.

IPL में इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक ये तीनों मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं. IPL के पिछले सीजन की चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों ने सेलेक्टर्स पर खूब छाप छोड़ी. T20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने से पहले इशान और सूर्यकुमार भारत के लिए T20 और वनडे में डेब्यू कर चुके हैं.

BCCI सूत्रों ने सोमवार को InsideSport से बताया कि इशान किशन के विकल्प के तौर पर श्रेयस अय्यर पर नजर रखी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, “हां, यह थोड़ी चिंता की बात है लेकिन IPL में अभी भी कुछ मैच बाकी हैं जहां हम उन्हें फॉर्म में वापसी करते देख सकते हैं. उम्मीद है ”