Saturday , November 23 2024

खेल

आईपीएल 2021: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की जंग में आखिर कौन हैं वो दो खिलाड़ी जो मारेंगे बाज़ी

आईपीएल के हर एक मैच के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव होना लाजमी है. ऐसा ही कुछ आज के डबल धमाके में दोनों मुकाबलें के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. शाम में हुए दुसरे मुकाबलें में विराट कोहली की रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों के भारी अंतर से हरा दिया.

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने पारी की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर शानदार शुरुआत की और 51 रनों की शानदार पारी खेली. इसी के साथ विराट के नाम अब इस टूर्नामेंट में 10 मुकाबलों में कुल 307 रन हो गए है, और वो ऑरेंज कैप की लिस्ट में 9वे स्थान पर पहुंच गए हैं.

कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच हुए मैच में वैसे तो दोनों टीमों को मिलाकर कुल 14 विकेट गिरे. लेकिन कोई भी गेंदबाज पर्पल कैप की टॉप 5 के लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया.

तो फिर इस सीजन के पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल कहाँ पीछे रहने वाले थे. हर्शल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में हैट्रिक समेत कुल 4 विकेट हासिल किये. इसी के साथ उनके नाम अब कुल 23 विकेट हो गए हैं, और वो दुसरे स्थान पर मोजूद आवेश खान से 8 विकेट आगे निकल गए हैं.

IPL 2021: आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मुकाबला, यहाँ देखें UPDATES

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 40वें मुकाबले में सोमवार को राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने सामने होगी. हैदराबाद पहले ही प्‍लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है, मगर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की उम्‍मीदें अभी जिंदा है. सनराइजर्स हैदराबाद को 9 मैचों में सिर्फ एक सफलता मिली है.

हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 40वां मैच 27 सितंबर को खेला जाएगा।सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 40वां मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला आईपीएल 2021 का 40वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस 7 बजे होगा।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, ऋद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी नटराजन, बासिल थंपी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जेसन रॉय.

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रेयान पराग, राहुल तेवतिया, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, मयंक मार्कंडे, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, महिपाल लोमरोर.

IPL 14: आरसीबी ने मुंबई को 54 रनों से मात देकर अपने हार के हैट्रिक को तोड़ा, हासिल की बड़ी जीत

आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 14) के 39वें मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई ( RCB vs MI) को 54 रनों से मात देकर अपने लगातार हार की हैट्रिक को तोड़ दिया है।

दुबई (Dubai) में खेले गए इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस तो हार गया लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।

विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल सबसे पहले ओपनर के तौर पर मैदान में उतरे। पडिक्कल खाता खोले बिना ही पारी के दूसरे ओवर में पवेलियन लौट गए। जबकि विराट ने श्रीकर भरत के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

इन सब के बावजूद मुंबई की तरफ से एक खिलाड़ी ने काफी निराश किया। कई समय से फॉर्म से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्य दूसरे चरण का पहला मुकाबला खेले और महज 3 रन बनाकर आउट हो गए।

उसके बाद कायरन पोलार्ड भी सिर्फ 5 रन बना सके। इसी के साथ ही हर्षल पटेल ने पंड्या, पोलार्ड और राहुल चाहर को 17नें ओवर की पहली तीन बॉलों पर हैट्रिक पूरी की। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए।

राजस्थान की टीम की बढ़ी मुश्किलें, टीम के कप्तान ने 2 दो मुकाबलो में दोहराई ये गलती लग सकता हैं बैन

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के दूसरे चरण के मुकाबलों में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार खेल दिखाया है। इस वक्त टीम अंक तालिका में टाप पर काबिज है।

प्लेआफ में स्थान पक्का करने की कोशिश में जुटी राजस्थान की टीम को इस मैच में हार से बड़ा झटका लगा। वैसे टीम को इससे भी बड़ा झटका लग सकता है अगर उनकी कप्तान संजू सैमसम ने अपनी गलतियों में सुधार नहीं किया।

दिल्ली के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम को 33 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टास जीतकर राजस्थान के कप्तान सैमसन ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।

दिल्ली के खिलाफ भी टीम के गेंदबाजों ने यही गलती दोहराई है। लगातार दो मुकाबलो में ऐसा लगती करने की वजह से कप्तान पर एक मैच के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है।

गेंदबाजों को नियंत्रण करना कप्तान का काम होता है और अगर नियम के मुताबिक तय समय से ज्यादा कोई टीम गेंदबाजी में समय लगाती है कि फिर उस पर जुर्माना लगाया जाता है।

 

SRH vs PBKS: हैदराबाद के जेसन होल्डर बने मैन ऑफ द मैच, लेकिन फिर भी नहीं जीता पाए टीम

आईपीएल के 37वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिला. मैच में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए हैदराबाद के जेसन होल्डर को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच हुए इस लो स्कोरिंग मुकाबले में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. पहले गेंदबाजी करते हुए होल्डर ने पॉवरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की और पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (21) और मयंक अग्रवाल (5) को पवेलियन भेजा.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक समय बेहद मुश्किल में नज़र आ रही थी, लेकिन होल्डर ने निचले क्रम में आकर कुछ बड़े बड़े शॉट्स खेले और टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्हें टीम से किसी भी अन्य बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला और हैराबाद को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा.

‘यह एक कठिन हार थी. पहली पारी तक हम पूरी तरह से मैच में पकड़ बनाए हुए थे. गेंद के साथ अच्छी शुरुआत करना बढ़िया अनुभव था. मैं बस खुद को एक मौका देना चाहता था और अच्छी तरह से गेम को आगे बढ़ाना चाहता था.

IPL 2021: 11वीं बार प्लेऑफ में प्रवेश कर रिकॉर्ड बनाएगी CSK, क्या आज के मैच में KKR को दे पाएगी मात ?

आईपीएल 2021 के 38वें मैच में आज तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स आमने-सामने होगी। इस मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

चेन्नई की टीम फिलहाल नौ मैचों में सात जीत और 14 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, कोलकाता के नौ मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हैं। अगर चेन्नई की टीम कोलकाता के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब होती है, तो वह रिकॉर्ड 11वीं बार प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

आंकड़ों में चेन्नई सुपरकिंग्स मजबूत आंकड़ों की बात करें, तो दोनों के बीच अब तक कुल 26 मुकाबले हुए हैं। इसमें चेन्नई ने 16 और कोलकाता ने नौ मैच जीते हैं। एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला। यूएई में दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से एक केकेआर और एक सीएसके ने जीता है।

ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में चेन्नई टीम की बात करें, तो युवा ऋतुराज गायकवाड़ शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 58 गेंद में नाबाद 88 रन की मैच विजयी पारी खेली थी। इसके बाद बैंगलोर के खिलाफ 38 रन बनाए थे। यह उनकी टीम से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर था। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चाहेंगे कि ऋतुराज इसी लय को बरकरार रखें।

आईपीएल 2021 में दूसरी बार हारने के बाद धोनी को कुछ इस तरह विराट कोहली ने किया सपोर्ट

शुक्रवार को आईपीएल 2021 के यूएई लेग में एमएस धोनी और विराट कोहली आमने सामने थे. इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा कर आसन जीत दर्ज की. मैच खत्म होने के बाद मैदान के बीच एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने सभी का दिल जीत लिया.

मैच खत्म होने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली एमएस धोनी के पास गए और उन्हें पीछे से पकड़ लिया. इसका एक विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी और कोहली की बॉन्डिंग साफतौर पर देखी जा सकती है.

इस मुकाबले की बात करें तो, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने अपने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए. चेन्नई की ओर से तेज़ गेंदबाज़ ड्वेन ब्रावो ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने दो बड़े विकेट चटकाए. जवाब में चेन्नई ने 157 रनों के लक्ष्य को 18.1 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

IPL 2021: आज दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, लेकिन…

 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज (25 सितंबर) को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच होगा। यह मैच राजस्थान की टीम के लिए बेहद अहम है, जिसे जीतकर वह प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखना चाहेगी। मौजूदा समय में RR अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है। वहीं, दिल्ली शीर्ष पर कायम है।

आईपीएल 2021 के पहले हाफ में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने हारी हुई बाज़ी जीती थी। दिल्ली ने उस मैच में पहले खेलने के बाद 147 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान ने 42 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद भी दो गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया था। इस मैच में क्रिस मॉरिस और डेविड मिलर ने धमाल मचाया था।

दिल्ली कैपिटल्स:

ऋषभ पंत (कप्तान), श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, बेन ड्वारशुईस, एनरिक नॉर्टजे, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, कुलजंत खेजरोलिया, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद

राजस्थान रॉयल्स:

संजू सैमसन, आकाश सिंह, अनुज रावत, केसी करियप्पा, शिवम दुबे, श्रेयस गोपाल, यशस्वी जायसवाल, कार्तिक त्यागी, इविन लुइस, लियम लिविंग्सटोन, महिलपाल लोमरोर, मयंक मरकांडे, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, मुस्तफिजुर रहमान, रेयान प्राग,

आईपीएल 2021: पहली बार गौतम गंभीर ने धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर कहा-“CKS के प्लेऑफ…”

यूनाइटेड अरब अमीरात में आईपीएल का दूसरा चरण चल रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर शीर्ष स्थान हासिल किया। इस जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर खुलकर बात की है।

गंभीर ने कहा, एमएस धोनी को सीएसके के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, भले ही आप पहले पीछा कर रहे हों या बल्लेबाजी कर रहे हों ताकि आप बीच में समय बिता सकें।

यहां तक ​​कि सीएसके के आरसीबी के खिलाफ आखिरी गेम में भी वह फाइन टच में दिखे और एक चौका भी लगाया। गंभीर ने कहा, आपका नंबर 3 और नंबर 4 हमेशा रन नहीं बना पाएगा।

आप प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि जिम्मेदारी आप पर आ जाए, आप जल्दी विकेट खो देते हैं और आपको आकर रन बनाने होते हैं।

आईपीएल 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज होगा धमाकेदार मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 35वां मैच आज शाम 7.30 बजे शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले कुछ अहम बातों पर डालें एक नजर –

प्वाइंट टेबल :

आरसीबी : कुल मैच – 8, जीते – 5, हारे – 2, नेट रन रेट – -0.706, अंक – 10

सीएसके : कुल मैच – 8, जीते – 7, हारे – 2, नेट रन रेट – +1.223, अंक – 12

पिच रिपोर्ट :

यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी विकेटों में से एक है। मैदान के दोनों ओर की सीमाएं बहुत छोटी हैं। इस मैदान पर 200 से अधिक के स्कोर को भी डिफेंड करना मुश्किल है, ऐसे में पहले गेंदबाजी करना अच्छा विकल्प है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, टिम डेविड/वानिंदु हसरंगा, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी

चेन्नई सुपर किंग्स : संभावित एकादश: फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो/सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड