Saturday , November 23 2024

खेल

“विश्व कप टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को कुछ मैचों में दिया जाए आराम”: बीसीसीआई

टी-20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत होने में एक महीने से भी कम वक्त बचा है। आईपीएल में खेले रहे खिलाड़ियों की व्यस्तता को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी फ्रेंचाइजी को पत्र लिखा है।

बीसीसीआई का मुंबई इंडियंस अन्य फ्रेंचाइजी से अनुरोध था कि वह टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों की देखभाल करें।

बीसीसीआई द्वारा आईपीएल फ्रेंचाइजी को लिखे पत्र का असर साफ देखा जा रहा है। मुंबई इंडियंस ने पहले दो मैचों में अपने धांसू ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को आराम दिया।. जिसके चलते टीम को दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद मुंबई इंडियंस के गेदबाजी कोच शेन बॉन् ने कहा था, हमें भारतीय टीम की जरूरतों को भी देखना है और उसी हिसाब से तालमेल बिठाया जा रहा है, यह फ्रेंचाइजी अपने खिलाड़ियों का काफी ख्याल रखती है, हम ना केवल आईपीएल जीतना चाहते हैं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्लेयर्स को फिट भी रखना चाहते हैं।

आईपीएल 2021: तो सौरभ गांगुली की वजह से KKR के लिए ही खेलना चाहते थे धाकड़ खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी बेहतर रहा है। इस दौरान केकेआर दोनों मुकाबले जीतने में सफल रहा। वहीं टीम की इस जीत में युवा खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर का योगदान अहम रहा।

वेंकटेश ने खेले गए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। वेंकटेश ने इस मैच में 53 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

लेकिन मुंबई के खिलाफ अगले ही मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाकर धमाल मचा दिया साथ ही इसकी भरपाई कर दी। घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की तरफ से खेलने वाले अय्यर पहले 6 नंबर पर बल्लेबाजी करते थे।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो गांगुली की वजह से आईपीएल में केकेआर के लिए खेलना चाहते थे। इस दौरान वेंकटेश ने कहा सच कहूं तो केकेआर पहली फ्रेंचाइजी टीम थी, जिसके लिए मैं खेलना चाहता था और वो भी सौरव गांगुली की वजह से।वेंकटेश ने कहा, गांगुली केकेआर के कप्तान थे। इसलिए जब मेरा चयन इस फ्रैंचाइजी के लिए हुआ तो यह मेरे लिए सपना पूरा जैसा होना था।

 

IPL 2021: क्या आज के मैच में MI को हरा पाएगी KKR ? दोनों टीमों के आंकड़े बताते हैं ये…

मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऐसे में वह बुधवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम के खिलाफ मुकाबले से जीत के ट्रैक पर वापस लौटने की कोशिश करेगी. वह पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ यही प्रदर्शन जारी रखना चाहेगी.

अंकतालिका में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस चौथे स्‍थान पर है. उसने अबतक आठ मैच खेले हैं जिसमें से उसे चार मुकाबलों में जीत मिली है. कोलकाता नाइटराइडर्स आठ में से तीन मुकाबले ही जीत पाई है.

इस लीग के पहले फेज में दोनों टीमें आमने-सामने आई थी तो जीत मुंबई के नाम रही थी. सीजन के पांचवें मैच में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की थी. मुंबई ने कोलकाता को 153 रनों का लक्ष्य दिया था.

आईपीएल 14 के दूसरे फेज़ में खराब प्रदर्शन के कारण प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई ये टीम

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. टूर्नामेंट के इंडिया से यूएई शिफ्ट होने के बाद भी सनराइजर्स की किस्मत में कोई बदलाव नहीं हुआ.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है.सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक आईपीएल 14 में 8 मुकाबले खेले हैं. इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद को 7 में हार मिली है जबकि सिर्फ एक मैच में ही टीम के हिस्से जीत आई है.

उस मामले में नेट रन रेट बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत यहां भी साथ देते हुए दिखाई नहीं दे रही. सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट -0.689 है जो कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा खराब है.

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 14 के प्लेऑफ की रेस में बाहर होने वाली लगभग पहली टीम बन चुकी है. हैदराबाद के पास हालांकि अदूसरी टीमों का खेल बिगाड़ना का अच्छा मौका है.

 

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही बढ़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुसीबत, ये दिग्गज खिलाड़ी हुआ चोटिल

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस चोटिल हो गए. स्टोइनिस की चोट ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाडियों  की चिंता बढ़ा दी है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया स्टोइनिस की चोट पर अपडेट का इंतजार कर रहा है. स्टोइनिस आईपीएल के 14वें सीजन में दोबारा खेलते हुए नज़र आएंगे या नहीं इस पर भी स्थिति साफ नहीं हुई है.

स्टोइनिस की चोट कितनी गंभीर है यह स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. चूंकि टी20 वर्ल्ड कप सिर्फ एक महीने बाद यूएई में ही खेला जाना है इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम चिंता में आ गई है.

स्टोइनिस का चोटिल होना दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी अच्छी खबर नहीं है. दिल्ली कैपिटल्स भले ही प्लेऑफ में जगह बनाने से एक कदम दूर है लेकिन नॉकआउट के लिए स्टोइनिस टीम के अहम खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली ने इस वजह से पहले T-20 फिर आईपीएल की छोड़ी कप्तानी, सुनकर दंग रह जाएंगे आप

आधे सफर मे स्थगित हुआ आईपीएल अब यूएई मे शुरू हो चुका है. कोरोना काल मे आईपीएल आयोजित करने का यह दूसरा मौका है. पिछले साल लीग पूरी तरह यूएई मे आयोजित की गई.

यूएई मे आईपीएल कराने का फैसला इसलिए भी लिया गया की वहाँ ज्यादातर लोग कोरोना की वैक्सीन ले चुके हैं. सच कहा जाए तो आईपीएल की कामयाबी वर्ल्ड कप के लिए भी बेहद अहम होगी, क्योंकि जरा सी चूक सब कुछ गड़बड़ कर सकती है.

लीग के बाकी बचे मैच एक तरह से तमाम उपायों का पूर्वाभ्यास होंगे. इस लीग और वर्ल्ड कप का कामयाब आयोजन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वर्ल्ड क्रिकेट मुश्किल दौर से गुजर रहा है.

दुबई मे कल रात पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले के साथ ही सभी आठ टीमों ने 8-8 मैच खेल लिए हैं. दो विकेटकीपर कप्तानों की टीमें पहले चार की सबसे प्रबल दावेदार हैं.

बचे 6 मे से दो जीत, इन दोनों टीमों के लिए अगला दौर सुनिश्चित करेगी, जबकि 1 जीत की स्थिति मे भी इनकी संभावनाएं कायम रहेंगी. अगर यह दोनों टीमे अगले दौर के नजदीक हैं तो सनराइजर्स हैदराबाद को लीग से बाहर माना जा सकता है, यानि तीन टीमों की किस्मत तकरीबन तय हो चुकी है.

DC vs SRH: आज दिल्ली और हैदराबाद की टीम के बीच होगा रोमांचक मैच, कुछ ऐसी रहेगी प्लेइंग XI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के दूसरे चरण के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ये मुकाबला काफी अहम है, क्योंकि अगर यहां से हैदराबाद की टीम एक भी मैच हारती है तो फिर उसके प्लेआफ में पहुंचने के चांस कम होते जाएंगे।

दिल्ली कैपिटल्स चाहेगी कि जल्द से जल्द प्लेआफ की बर्थ को पक्का किया जाए। ऐसे में बुधवार को होने वाला ये दिलचस्प मुकाबला खास होगा और अगर आपको इस मुकाबले को लाइव देखना है तो इसके बारे में जान लीजिए।

IPL 2021 का 33वां मैच बुधवार 21 सितंबर 2021 को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा।दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2021 का 33वां मैच दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इसके अलावा जिओ के ग्राहकों के लिए जिओ टीवी पर इस मैच को लाइव देखने का मौका मिलेगा।

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2021 का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा, जहां आप कई भाषाओं में कमेंट्री का लुत्फ उठा सकते हैं।

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने कार्तिक त्यागी की शानदार गेंदबाजी के दम पर हासिल की जीत

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 32वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स  ने पंजाब किंग्स को रोमांचक मुकाबले में मात दी. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने छह विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए.

आईपीएल के लीग राउंड में सबसे अहम अंकतालिका ही होती है. यही अंकतालिका तय करती है कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ राउंड में पहुंचेगी. लीग राउंड के अंत में अंकतालिका में टॉप चार टीमों को प्लेऑफ में जाने का मौका मिलता है.

राजस्थान और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद अंकतालिका में कुछ बदलाव हुए हैं. अभी भी टॉप चार टीमें तो वहीं हैं लेकिन जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को अंकतालिका में एक स्थान का फायदा मिला है.

 

PBKS vs RR: पिछले मैच में लगे थे 24 छक्के, क्या इस बार बड़े बदलाव के साथ उतरेंगी दोनों टीमें

आईपीएल 2021 के 32वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का सामना पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) से होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे टॉस होगा और 7:30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा। दोनों ही टीमें आईपीएल के इस सीजन में जूझती नजर आई हैं।

दोनों टीमें यूएई में तीन बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इसमें से पंजाब ने एक और राजस्थान ने दो मुकाबले जीते हैं। यूएई में हुए आईपीएल 2020 के दोनों मुकाबले राजस्थान ने ही जीते थे। दोनों के बीच हुए पिछले पांच मैच में राजस्थान ने दो और पंजाब ने तीन मैच जीते हैं।

राजस्थान टीम की बात करें तो कुमार संगाकारा के कोच बनने के बाद भी टीम को कई खास बदलाव नहीं दिखा है। वहीं, पहले फेज की अपेक्षा इस फेज में टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे। इनमें जोस बटलर और बेन स्टोक्स शामिल हैं।

पंजाब को कम से कम पांच मैच जीतने होंगे वहीं, पंजाब टीम ने सीजन की शुरुआत जीत से की थी। इसके बाद वे लगातार तीन मैच हारे। इन तीनों मैचों में उन्होंने पहले बल्लेबाजी की थी। पहले फेज में कप्तान राहुल पेट पथरी की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे।

आईपीएल 2021: पंजाब और राजस्थान के बीच होगा धुआँधार मुकाबला, जानिए किसकी होगी जीत ?

आईपीएल 2021 में आज ‘सिक्स हिटिंग पॉवरहाउस’ पंजाब और राजस्थान की टीमें आमने-सामने होंगी. टूर्नामेंट का ये 32वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान की टीम के सामने बचे हुए मैचों में जीत हासिल कर प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना है.

राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच पिछले पांच मैचों में बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली है. वहीं यूएई में दोनों ही टीमों के बीच अब तक तीन मुकाबले हुए हैं जिनमें से दो में बाजी राजस्थान के हाथ लगी है जबकि एक बार पंजाब ने जीत दर्ज की है.

दोनों ही टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 22 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें से 12 में राजस्थान और 10 मैचों में पंजाब ने जीत दर्ज की है. राजस्थान के खिलाफ पंजाब का औसत स्कोर 169 रनों का है.

संजू ने पंजाब के खिलाफ अब तक कुल 525 रन स्कोर किए हैं. साथ ही में सैमसन ने पंजाब के विरुद्ध सबसे ज्यादा 9 कैच भी लपके हैं. वहीं अगर पंजाब की बात करें तो टीम के कप्तान केएल राहुल ने राजस्थान के खिलाफ सबसे ज्यादा 441 रन बनाए हैं.

पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने पिछले कुछ समय में टी20 में एक फिनिशर के तौर पर भी खुद की अलग पहचान बनाई है. राजस्थान के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान के खिलाफ राहुल का स्ट्राइक रेट बेहद जबर्दस्त रहा है.