Saturday , November 23 2024

खेल

आईपीएल 2021: कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने किया बेहद खराब प्रदर्शन, कल के मैच में मिली हार

आईपीएल 2021 में कल कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के आगे विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और टीम 92 रनों के शर्मनाक स्कोर पर ढेर हो गई.

मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने खराब बल्लेबाजी को इस हार का दोषी बताते हुए कहा कि, हमें मैच में कुछ अच्छी साझेदारी बनाने की जरुरत थी.

आईपीएल के दूसरे फेज के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का एलान कर चुके कोहली ने कहा, “इस हार को लेकर हम कोई बहाना नहीं बना रहे हैं. एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आपसे उम्मीद की जाती है कि आप जल्द से जल्द हालात के साथ तालमेल बैठाएं और उसके मुताबिक अपने खेल को एडजस्ट करें. कई बार आपको टूर्नामेंट में लय पाने में एक मैच का वक्त लग जाता है,”

साथ ही कोहली ने बताया कि, “आज की हार से हम निराश जरुर हैं लेकिन ये खेल का हिस्सा है. हमें पेशेवर बने रहने की जरुरत है. अपनी ताकत पर काम करते हुए हमें आगे के मैचों में बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा. हमने आठ में से पांच मुकाबले जीते हैं. मुझे अपनी स्क्वॉड पर पूरा भरोसा है और हम अगले मैच में शानदार प्रदर्शन करेंगे.”

टी20 इंटरनेशनल के बाद विराट कोहली ने छोड़ी RCB की कप्तानी, क्या ये होगा आखरी सीजन ?

विराट कोहली ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी.

कोहली के इस फैसले के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि वह जल्द ही आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं, और आज उन्होंने कयासों को हकीकत में तब्दील कर दिया.

कोहली ने आरसीबी द्वारा जारी बयान में कहा, “यह आरसीबी के कप्तान के रूप में मेरा आखिरी आईपीएल होगा. मैं अपने अंतिम आईपीएल मैच तक आरसीबी का खिलाड़ी बना रहूंगा. मैं मेरे ऊपर विश्वास और मेरा समर्थन करने के लिए आरसीबी के प्रशंसकों को धन्यवाद देता हूं.”

उन्होंने कहा, “यह शानदार और प्रेरणादायी यात्रा रही. आरसीबी टीम के प्रतिभावान खिलाड़ियों के समूह की कप्तानी करना. मैं इस मौके पर आरसीबी प्रबंधन, कोच, सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों और पूरे आरसीबी परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं.”

आईपीएल 2021: चेन्नई सुपर किंग्स की धमाकेदार जीत के बाद कप्तान धोनी ने रायडू की चोट पर दिया ये बयान…

आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुबंई इंडियंस को हराकर जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया. धोनी ने इस जीत का श्रेय नाबाद 88 रनों की पारी खेलने वाले रुतुराज गायकवाड़ और गेंद व बल्ले दोनों से धमाल मचाने वाले ड्वेन ब्रावो को दिया.

चेन्नई की जीत के बाद कप्तान धोनी ने कहा, “अंबाती रायडू मुस्कुरा रहे थे. इसका मतलब है कि उनका हाथ (बाजू) टूटा नहीं है. उसके पास अभी चार दिन हैं और इससे उसे मदद मिलनी चाहिए.”

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की घातक बाउंसर से अंबाती रायडू चोटिल हो गए थे और उन्हें रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था.

चोटिल रायडू को देखने टीम के फिजियो आए, लेकिन उनकी चोट को देखते हुए उन्हें मैदान से बाहर जाने की सलाह दी गई. रायडू मैच के दूसरे ही ओवर में रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए.

चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने नाबाद 88 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए.

आईपीएल 2021: आज आमने सामने होगी कोहली की RCB व मॉर्गन की KKR, इतने बजे शुरू होगा मैच

आईपीएल के दूसरे फेज में आज विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और इयोन मॉर्गन की कोलकाता नाईट राइडर्स (केकेआर) के बीच भिड़ंत होगी. ये मुकाबला शाम 07:30 बजे से अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

दोनों ही टीमों के बीच आईपीएल के इतिहास में कई शानदार मैच देखने को मिले हैं और इस बार भी दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

हाल ही में टी 20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने का भी एलान कर चुके हैं. ये बात उन्हें इस मैच में और बेहतर करने के लिए प्रेरित कर सकती है.

साथ ही मध्यम गति के गेंदबाज हर्षल पटेल पहले फेज में टीम के लिए छुपे रुस्तम साबित हुए हैं. स्पिन डिपार्टमेंट में युजवेंद्र चहल टीम की मजबूत कड़ी हैं. वहीं श्रीलंका के उभरते गेंदबाज वनिंडु हसरंगा के आने से टीम को और मजबूती मिली है.

ओवरसीज प्लेयर्स की बात करें तो एडम जांपा, केन रिचर्डसन, फिन एलन और डेनियल सैम्स के आईपीएल के दूसरे फेज से हटने के बाद आरसीबी की टीम बैकफुट में नजर आ रही थी.

 

IPL 2021 CSK vs MI: क्या आज के मैच में Rohit Sharma की टीम CSK को चटाएगी धूल

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के दूसरे फेज का आगाज 19 सितंबर सेमें होने वाला है। यह 14वां सीजन इस साल इंडिया में ही अप्रैल-मई में खेला जाना था। इसके 29 मैच हो चुके थे।

टूर्नामेंट में अभी भी 31 मैच बाकी हैं, जो अबके 3 मैदानों में खेले जाएंगे। दूसरे फेज का आगाज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसमें पहला मैच 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान कीरोन पोलार्ड का बल्ला चेन्नई के खिलाफ हर बार जमकर चला है। यही कारण है कि चेन्नई के खिलाफ मुंबई के टॉप स्कोरर हैं।

उनके बाद चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का नाम है। ये मुंबई के लिए भी विकेटकीपिंग करते हैं। डिकॉक ने चेन्नई के खिलाफ 11 मैच में 25.70 की औसत से 257 रन बनाए हैं।

ओवरऑल देखा जाए तो चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली टॉप पर हैं। उन्होंने अब तक चेन्नई के खिलाफ 27 मुकाबलों में 40.68 की औसत से 895 रन बनाए।

आईपीएल 2021 के दूसरा फेज का आज से होगा आगाज, मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच होगा मुकाबला

आईपीएल 2021 का दूसरा फेज शुरू होने में अब चंद ही घंटे शेष रहे गए हैं. दूसरे चरण का पहला मैच मुंबई इंडियंस चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस की टीम अब तक पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, इस वक्‍त भी वहीं विजेता है. वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की टीम तीन बार आईपीएल जीत चुकी है.

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए रिप्लेसमेंट की अंतिम सूची शनिवार को जारी हुई जिसमें दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी-अपनी टीमों में बदलाव किया.

कुछ रिप्लेसमेंट की घोषणा पहले ही की जा चुकी है जबकि कुछ को टूर्नामेंट के फिर से शुरू होने से एक दिन पहले नामित किया गया. दिल्ली ने क्रिस वोक्स की जगह बेन ड्वारशुइस को शामिल किया है। फ्रेंचाइजी ने इसके अलावा तेज गेंदबाज एम सिद्धार्थ की जगह कुलवंत खेजरोलिया को लिया.

 

मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होते ही तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड बोले-“भारतीय क्रिकेटर घबराए हुए…”

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट से पहले भारतीय फिजियो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने खेलने से इनकार कर दिया था जिसके बाद सीरीज का अंतिम मैच रद्द करना पड़ा था।इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि वह पूरी तरह से समझते हैं कि मैनचेस्टर में पांचवें टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेटरों घबराए हुए क्यों थे।

लंदन के द ओवल में इंग्लैंड को हराकर विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम मैनचेस्टर में इतिहास रचने की दहलीज पर थी। हालांकि मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल के ओवल टेस्ट के दौरान कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे।

ब्रॉड ने कहा, हमने लंबे समय तक घर से दूर रहने के दबाव को देखा है। हाल ही में भारत ने अपने समूह के भीतर शून्य सकारात्मक कोविड परीक्षण किया, लेकिन वह अभी भी टेस्ट मैच नहीं खेलने के लिए काफी चिंतित हैं। हमने अन्य लोगों को नहीं देखा, हम परिवारों से दूर थे, वाई-फाई धीमा था और नेटफ्लिक्स को स्ट्रीम भी नहीं कर सकता था।

 

Pakistan Cricket Board के लिए आई बुरी खबर, इंग्लैंड और वेल्स पाकिस्तान का दौरा कर सकते हैं कैंसिल

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पाकिस्तान का दौरा कैंसिल करने के बाद पीसीबी की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड जल्द ही पाकिस्तान का दौरा कैंसिल करने का एलान कर सकता है.

ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, ”हमें इस बात की जानकारी मिली है कि सुरक्षा कारणों के मद्देनज़र न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया है. हमने पूरी स्थिति पर नज़र बना रखी है. हम सुरक्षा टीम से पाकिस्तान के हालात जानने की कोशिश कर रहे हैं.”

पाकिस्तान में सुरक्षा का जायजा लेने के लिए न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने एक ही सुरक्षा टीम से कॉन्ट्रैक्ट किया था. ईसीबी ने कहा, ”हमने दौरा रद्द करने पर अभी आखिरी फैसला नहीं लिया है. हम एक या दो दिन में आधिकारिक एलान करेंगे कि इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर जाएगी या नहीं.”

 

IPL 2021 के दूसरे चरण का कल से होगा आगाज़, इन दो टीमों के बीच होगा पहला मुकाबला

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है. मुंबई इंडियंस और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच दूसरे चरण का पहला मैच खेला जाएगा.
दिल्‍ली कैपिटल्‍स: दिल्‍ली की टीम ने 8 में से 6 मैच जीते हैं और 2 में हार का सामना करना पड़ा. कुल 12 अंकों के साथ दिल्‍ली टॉप पर है. उसकी नेट रन रेट 0.547 की है.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स: आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक एमएस धोनी की चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को 7 में से 5 मैचों में जीत मिली, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा. 10 अंकों के साथ सीएसके दूसरे स्‍थान पर है. सीएसके की नेट रन रेट 1.263 है.

पंजाब किंग्‍स: पंजाब किंग्‍स ने अपना नाम जरूर बदल दिया, मगर उसके प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा. 8 मैचों में उसे 3 में ही जीत मिली, जबकि 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. कुल 6 अंकों के साथ वह छठें स्‍थान पर है. पंजाब की रन रेट -0.368 है.

सनराइजर्स हैदराबाद: सनराइजर्स हैदराबाद 7 में से एक जीत के साथ पॉइंट टेबल में सबसे निचले स्‍थान पर है. हैदराबाद को 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उसके कुल 2 अंक है.

टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी नहीं आएगी नजर

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट में बहुत कुछ बदल जाएगा. 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस वर्ल्ड कप में आखिरी बार टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी एकसाथ दिखेगी.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उन्हें दिसंबर में भारत के प्रस्तावित दक्षिण अफ्रीका दौरे को देखते हुए उनके कार्यकाल में एक महीने का विस्तार देना चाहता था, लेकिन शास्त्री ने अपना अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला किया है.

शास्त्री के जाने से और कोहली का कप्तानी से हटने के बाद वर्ल्ड क्रिकेट की ये मशहूर जोड़ी भी टूट जाएगी. ये दोनों दिग्गज पिछले 4 साल से एकसाथ काम कर रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि शास्त्री पहली बार टीम इंडिया के साथ बतौर डायरेक्टर 2014 में जुड़े थे.

कोहली और शास्त्री की ये जोड़ी पिछले 4 साल में कामयाबी और नाकामी दोनों देखी है. इस दौरान टीम इंडिया 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंची.

लेकिन उनके पास टी20 वर्ल्ड कप के रूप में आखिरी मौका है, जहां दोनों की कोशिश होगी कि टीम इंडिया चैम्पियन बने और जीत के साथ उनकी विदाई हो.