Saturday , November 23 2024

खेल

पति विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के फैसले पर पत्नी अनुष्का शर्मा ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 कप्तानी छोड़ने की बात से बहुत लोग चौंक सकते हैं, लेकिन इसकी तैयार कई महीनों से चल रही थी. कोहली ने वर्कलोड मैनेजमेंट की बात कहकर टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने की बात कही.

लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के बाद से ही उनके खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को देखते हुए टी20 की कप्तानी छोड़ने की बात सामने आ रही थी. वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होने हैं.

विराट कोहली के इस फैसले से उनके फैंस थोड़े निराश है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी अपने पति के इस फैसले पर अपना रिएक्शन दिया है। अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में विराट कोहली का लेटर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी भी बनाकर विराट के फैसले का खुले दिल से समर्थन किया है।

बता दें कि विराट ने अपने लेटर में लिखा है, मैं न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के लिए भाग्यशाली रहा हूं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मेरे सफर में मेरा साथ दिया। मैं उनके बिना यह नहीं कर सकता था।

 

T20 World Cup में भारतीय टीम से कटा स्पिनर युजवेंद्र चहल का पत्ता, बताई जा रही ये बड़ी वजह

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम में पांच स्पिनरों की जगह मिली है लेकिन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का पत्ता कट गया. चहल को नहीं चुने जाने पर कई लोगों को हैरानी हुई क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

टीम चुने जाने के बाद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने कहा था कि चयनकर्ताओं ने राहुल चाहर को टीम के मुख्य लेग स्पिनर के रूप में बेहतर विकल्प माना. उन्होंने कहा था, “हमें ऐसा लेग स्पिनर चाहिए था, जो अधिक गति से गेंद फेंक सके. हाल ही में हमने चाहर को अच्छी गति के साथ गेंदबाजी करते देखा था. .”

चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, “आईपीएल 2020 के पहले 30 मैचों में से कुछ चीजें पता चली, लगता है कि इस बार भी अधिकांश चीजें वहीं होंगी. 1. टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करें, 2. मध्‍यम तेज गति गेंदबाजों के बजाय तेज गेंदबाजों को चुनें, 3. पावरप्‍ले ओवरों में संभलकर बल्‍लेबाजी करें, 4. तेज स्पिनर्स प्रभाव बना सकते हैं. सहमत हैं?”

न्यूजीलैंड टीम को लगा झटका, टॉम ब्लंडेल पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से हुए बाहर

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर डेरिल मिशेल जो शुरू में टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम में शामिल हो रहे थे अब एकदिवसीय टीम के साथ शामिल होंगे।

ब्लंडेल के बांग्लादेश के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में चोट लग गई थी और ब्लैककैप्स के फिजियो निशिल शाह ने समझाया कि चोट से उभरने के लिए केंद्रित अवधि की आवश्यकता है।

कीवी कोच ग्लेन पॉकनॉल ने कहा कि चोट एकदिवसीय श्रृंखला से पहले एक झटका के रूप में आई है। पॉकनेल ने कहा, जाहिर है कि टॉम के लिए हर कोई निराश है, वह एक विविध कौशल वाला एक बेहतरीन खिलाड़ी है।

उन्होंने कहा, हम भाग्यशाली हैं कि डेरिल की गुणवत्ता वाला कोई व्यक्ति हमारे साथ एकदिवसीय मैचों के लिए जल्दी जुड़ गया। उन्होंने कहा, उन्होंने पिछली गर्मियों में दिखाया कि वह कितने विनाशकारी बल्लेबाज हैं जबकि एक और उपयोगी गेंदबाजी विकल्प भी पेश करते हैं।

IND vs NZ: भारतीय टीम का न्यूजीलैंड दौरा हुआ रद्द, सामने आई ये बड़ी वजह

भारतीय क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर जाना है। इस दौरे पर भारत को दो टेस्ट मैच और तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं, टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस दौरे को फिलहाल स्थगित कर दिया है.

नवंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह दौरा शेड्यूल किया जा सकता है। न्यूजीलैंड में कोविड-19 को लेकर सख्त क्वारंटाइन के नियम हैं।

एफटीपी के मुताबिक बांग्लादेश को न्यूजीलैंड में दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है, इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट और तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है।

IPL 2021: फेज 2 में देखने को मिलेगी सख्ती, कुछ ऐसा होगा सभी टीमों के लिए बायो-बबल

आईपीएल 2021 का फेज 2 शुरू होने में अब चंद ही दिन शेष रह गए हैं. 19 सितंबर को दूसरे चरण का पहला मैच खेला जाएगा, जब एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं, जहां आईपीएल का दूसरा चरण खेला जाएगा.

आईपीएल के दूसरे फेज में 31 मैच ही होने हैं. लेकिन बायो-बबल में कोरोना की एंट्री (IPL 2021 Bio-Bubble Protocol) ना हो. इसके लिए सख्त इंतजाम किए गए हैं. सभी आठों टीमों के खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों के यूएई पहुंचने से पहले ही दुबई और अबु धाबी की उन 14 होटलों और रिसोर्ट में जहां टीमें ठहरेंगी, वहां के स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ है. यह सभी पहले से ही बायो-बबल में हैं. उन्हें बाहर निकलने की इजाजत नहीं हैं.

केवल कैरेबियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ी ही अभी तक यूएई नहीं पहुंचे हैं, जो आज शाम तक या फिर शुक्रवार तक यूएई पहुंच जाएंगे. इस बीच मैच शुरू होने से ठीक पहले आईपीएल फैंस के लिए अच्‍छी खबर है. खबर ये है कि आईपीएल में करीब दो साल बाद एक बार फिर दर्शकों की एंट्री होने वाली है.

टेस्ट सीरीज में इस खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देख Sunil Gavaskar ने कह दी ये बड़ी बात…

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के जिस तरह के अंत की उम्मीद थी वैसा हो नहीं सका. पाचवां टेस्ट मैच शुरू होने से दो घंटे पहले ही रद्द कर दिया गया क्योंकि भारतीय टीम के खेमे में कोरोनावायरस के मामले आए थे .

बुमराह ने लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में बल्ले से भी बेहतरीन योगदान दिया था और मोहम्मद शमी के साथ 89 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला था. बुमराह के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर उनके मुरीद हो गए हैं.

गावस्कर ने कहा है कि बुमराह बेहद चतुर गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा, “वह बेहद चुतर गेंदबाज हैं. वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो अपने आप को आज, कल से बेहतर होते देखना चाहते हैं, चाहे गेंदबाजी में हो या बल्लेबाजी में. आप देखिए उन्होंने अपने आप को किस तरह से लागू किया है और जब बल्लेबाजी करने आए तो भारत के लिए किस तरह से रन बनाए हैं. वह एक बेहतर फील्डर भी हैं. ”

गावस्कर ने कहा, “आप उन्हें सफेद गेंद से सीमित ओवरों में गेंदबाजी करते हुए देखते हैं. आप देखते हैं कि वह आईपीएल में कैसा करते हैं और 50 ओवरों में कैसा करते हैं, इस तरह के कुछ ही मास्टर्स होते हैं. जब लाल गेंद की बाद आती है तो यह आसान हो जाता है. ”

6 साल बाद बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, क्रिकेट फैंस के लिए आई बड़ी खबर…

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 6 साल बाद बांग्लादेश का दौरा करने जा रही है. इस दौरान दोनों देशों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इन मुकाबलों का आयोजन नवंबर-दिसंबर के बीच ढाका और चटगांव में होगा.

पाकिस्तान ने इससे पहले साल 2015 में बांग्लादेश का दौरा किया था. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच 22 अप्रैल को अंतिम वनडे मुकाबला खेला गया, जिसमें बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. वहीं 24 अप्रैल को इकलौता टी20 मैच बांग्लादेश ने 7 विकेट से अपने नाम किया.

टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेला जाना है. पाकिस्तान की टीम 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है, जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.

 

लसिथ मलिंग के क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद रोहित शर्मा ने कहा ये…

श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंग ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा की। मलिंगा के सन्यास के बाद भारत के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने मलिंगा को ‘चैंपियन क्रिकेटर’ करार दिया है।

रोहित ने ट्वीट किया, माली, आप एक चैंपियन क्रिकेटर रहे हैं। आपके शानदार करियर के लिए शुभकामनाएं। रोहित और मलिंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए ड्रेसिंग रूम साझा किया था।

मलिंगा ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा, संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे टी20 करियर में मेरा समर्थन किया और मुझे आशीर्वाद दिया।

टेस्ट में पदार्पण के 16 दिन बाद, मलिंगा ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना पहला मैच खेला। अपनी यॉर्कर के लिए जाने जाने वाले मलिंगा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लिए हैं।

विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लिया दिल को छू लेने वाला फैसला, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

कोरोना के चलते स्थगित हुए आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है.  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने दिल को छू लेने वाला फैसला किया है.

आरसीबी ने ट्वीट किया, ‘हम ब्लू किट में सम्मानित महसूस कर रहे हैं- जो फ्रंटलाइन योद्धाओं के पीपीई किट के रंग से मिलता है, ताकि कोविड महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने के दौरान उनकी अमूल्य सेवा को सम्मान दिया जा सके.’

आरसीबी ने साथ ही एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी ब्लू जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. साथ ही वीडियो में टीम मेम्बर्स ने इसे लेकर अपने विचार भी व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं.

टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने कहा, ‘इस साल हम केकेआर के खिलाफ 20 सितंबर को एक स्पेशल ब्लू जर्सी में खेलेंगे. यह कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करने वाले फ्रंटलाइन वर्कर्स को समर्पित है.’

 

CSK के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर ने खोले टीम के प्रैक्टिस सत्र के कई राज, धोनी को लेकर कहा ये…

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप  के लिए टीम इंडिया के नवनियुक्त मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी  इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात में छक्के लगाने में बिजी हैं. धोनी चेन्नई सुपर किंग्स कैंप में इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के लिए अपनी तैयारी जारी रखे हुए हैं.

आईपीएल 2021 के पहले चरण में दीपक चाहर की तेज गेंदबाजी से सीएसके ने काफी शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी जमकर सराहना भी की गई. नेट्स में महेंद्र सिंह धोनी की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए दीपक चाहर ने खुलासा किया कि सीएसके के तेज गेंदबाजों को बल्लेबाजों ने दबाव में रखा है.

चाहर ने कहा कि सीएसके के कप्तान ने प्रैक्टिस के दौरान बड़े-बड़े छक्के लगाए. उन्होंने कहा, ”माही भाई ने लंबे-लंबे छक्के लगाए. सिर्फ माही भाई ही नहीं, बल्कि हर कोई लंबे छक्के जड़ रहा है. सभी गेंदबाज प्रेशर में हैं.”

यूएई और ओमान में टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के शिविर में शामिल होने से पहले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2021 में सीएसके फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे.