Friday , November 22 2024

खेल

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी युद्धवीर सिंह चरक की शानदार फील्डिंग के मुरीद हुए फैंस, देखें वायरल विडियो

यूएई में आईपीएल के दूसरे फेज की शुरुआत 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच से होगी. वीडियो में मुंबई के युवा खिलाड़ी युद्धवीर सिंह चरक की शानदार फील्डिंग स्किल्स को देखकर हर कोई हैरान है.

19 सितंबर को होने वाले मैच से पहले मुंबई की टीम इसकी तैयारी को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. सोमवार को टीम के ट्रेनिंग सेशन में फील्डिंग कोच जेम्स पाम्मेंट  युद्धवीर सिंह समेत टीम के अन्य खिलाड़ियों को कैचिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे.

इसी दौरान युद्धवीर ने एक सनसनीखेज कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया. वीडियो के कैप्शन में टीम ने लिखा, “ये क्या हुआ? युद्धवीर सिंह चरक ये क्या है?” आप भी यहां इस वीडियो को देख सकते हैं.

डाइव लगाने के साथ ही बॉल बीच हवा में युद्धवीर के हाथों से छिटक जाती है. जिसके बाद ये युवा क्रिकेटर अपने शानदार रिफ़्लेक्स दिखाता है और बीच हवा में ही गेंद को दोबारा अपने राइट हैंड से लपक लेता है.

विराट कोहली ने इस वजह से टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने की जताई इच्छा

क्या आगामी टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा लिमिटेड ओवर क्रिकेट (वनडे और टी20) में विराट की जगह टीम इंडिया के कप्तान होंगे? इस बात को लेकर चर्चा का दौर शुरू हो गया है.

बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मैट में टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिमिटेड ओवर क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने की इच्छा जताई है.

बीसीसीआई सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि, कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी को शेयर करने के बारे में सोच लिया है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद उनकी जगह रोहित को वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया जा सकता है.

बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, “हमें पता है कि लोग इस मामले को बेवजह तूल दे सकते हैं इसलिए हम पहले से ही तैयार हैं. अंत में हम इतना ही कह सकते हैं कि ये कोई विवाद की बात नहीं है. विराट और रोहित इस बात को लेकर आपस में भी सहमत हैं.”

 

आज रात डिनर में बनाए टेस्टी शाही पनीर, देखें इसकी सरल रेसिपी

शाही पनीर बनाने के लिए चाहिए यह सामग्री-
पनीर-टुकड़े में कटा और 250 ग्राम
खरबूजे के बीज-1/3 कप
मक्खन-2 चम्मच
जीरा-1 चम्मच
अदरक पेस्ट-1 चम्मच
टमाटर प्यूरी- 1 कप
हल्दी-1 चम्मच
धनिया पाउडर-1 चम्मच
नमक- स्वादानुसार
लाल मिर्च पाउडर-1 चम्मच
हरी मिर्च-3
हरा धनिया – कटा हुआ

 

शाही पनीर बनाने की विधि-
1. शाही पनीर बनाने के लिए सबसे पहले खरबूज के बीज लें और उसे 30 मिनट के लिए पानी में भिगोकर रख दें.
2. बाद में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें.
3. अब एक पैन लें और उसमें घी डालें और गर्म कर लें.
4. अब गर्म घी में जीरा डालें और उसे चटकने दें.
5. फिर इसमें अदरक का पेस्ट डालें और थोड़ी देर पकाएं.
6. अब इसमें टमाटर प्यूरी डालें और 5 मिनट पकाएं जब तक कि यह तेल न छोड़ दें.
7. इसमे बाद इसमें हल्दी, धनिया, नमक, लाल मिर्च और हरी मिर्च डालें और पकाएं.
8. अब इसे तब तक पकाएं जब तक सारे मसाले तेल न छोड़ दें.
9. अब इसमें पानी डालें और पनीर के टुकड़े डालकर ग्रेवी पकाएं.
10 आखिरी में इसमें मक्खन और हरा धनिया डालकर गार्निश करें.
11. आपका गर्मागर्म शाही पनीर तैयार है. इसे रोटी या नान के साथ सर्व करें.

जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का किया एलान

जिम्बाब्वे के स्टार खिलाड़ी और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने रविवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. टेलर आज आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेंगे.

टेलर ने इस से पहले 2015 में भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था. ब्रेंडन टेलर ने लिखा, “बेहद ही भारी मन से मुझे कहना पड़ रहा है कि कल मैं अपने प्यारे देश के लिए अपना आख़िरी गेम खेलुंगा. ये 17 साल बेहद ही उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं.”

साथ ही टेलर ने कहा, “2004 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत से ही मैंने कोशिश की है कि मैं अपनी टीम को बेहतर से बेहतर पोजिशन में ला सकूं. उम्मीद करता हूं कि मैं इसमें सफल रहा हूं.”

टेलर ने 2004 में जिम्बाब्वे के लिए डेब्यू मैच खेला था. तब से ही वो अपनी टीम की रीढ़ रहे हैं. अब तक खेले अपने 204 वनडे मुकाबलों में टेलर ने 6677 रन बनाए हैं.  इसके अलावा उन्होंने 24 टेस्ट में 2320 रन और 45 टी20 मैचों में जिम्बाब्वे के लिए 934 रन बनाए.

ब्रिटेन की एमा राडुकानू ने जीता US Open 2021 का खिताब, बनी ऐसा करने वाली पहली महिला

ब्रिटेन की एमा राडुकानू ने कनाडा की 19 साल के लेयला फर्नांडीज (Leylah Fernandez) को 6-4, 6-3 से हरा कर यूएस ओपन  महिला चैंपियनशिप जीत अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा किया। राडुकानू 40 से सालों में ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला हैं।

ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ ने राडुकानू को यूएस ओपन जीतने की “उल्लेखनीय उपलब्धि” पर बधाई देने के लिए एक संदेश भेजा है। शाही परिवार की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए महारानी के निजी संदेश में कहा गया है, “यूनाइटेड स्टेट्स ओपन टेनिस चैंपियनशिप जीतने में आपकी सफलता के लिए मैं आपको बधाई देती हूं।”

साल 2014 में सेरेना विलियम्स के बाद से एक भी सेट गंवाए बिना यूएस ओपन जीतने वाली पहली महिला हैं। रूस की मारिया शारापोवा ने 17 साल की उम्र में 2004 का विंबलडन जीता था, इसके बाद राडुकानू सबसे कम उम्र की ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं।

एमा ने क्वालीफायर के बाद का विमान का टिकट बुक कराया था जिससे कि अगर वह मुख्य ड्रॉ में प्रवेश नहीं करती हैं तो वापस लौट सकें। शनिवार को हालांकि आर्थर ऐश स्टेडियम में फाइनल में वह 19 साल की लेला को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर क्वालीफायर से चैंपियन बनने का अभूतपूर्व सफर तय करने में सफल रही।

एमा ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘महिला टेनिस का भविष्य और फिलहाल खेल की गहराई शानदार है। मुझे लगता है कि महिला ड्रॉ में शामिल प्रत्येक खिलाड़ी के पास टूर्नामेंट जीतने का मौका था।’

 

 

IPL 2021: टीम इंडिया का हिस्सा रहे दिल्ली कैपिटल्स के सभी खिलाड़ी पहुंचे यूएई

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी राहत मिली है. इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा रहे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी यूएई पहुंच गए हैं.

यूएई पहुंचने वाले खिलाड़ियों में ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और उमेश यादव शामिल रहे. क्वारंटीन के दौरान हर दूसरे दिन खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट होगा.

दिल्ली कैपिटल्स के बाकी खिलाड़ी हालांकि पहले ही यूएई पहुंचकर अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर चुके हैं और इन खिलाड़ियों ने अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है और उसका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है. पिछले साल दिल्ली की टीम आईपीएल में उप विजेता रही थी. उसे फाइनल में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

 

प्रोफेशनल क्रिकेट से नेदरलैंड्स के इस क्रिकेटर ने लिया संन्यास लेने का फैसला, 2 बार जीत चुके हैं IPL

नेदरलैंड्स के क्रिकेटर रयान डेन डसखाटे (Ryan Ten Doeschate) ने प्रोफेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वे साल 2021 के आखिरी में क्रिकेट छोड़ देंगे. अभी वे नेदरलैंड्स की ओर से टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे.

41 साल के रयान टेन डसखाटे नेदरलैंड्स के सबसे कामयाब क्रिकेटर्स में हैं. वे अभी इंग्लैंड की काउंटी टीम एसेक्स के लिए भी खेलते हैं. साथ ही दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेल चुके हैं. इनमें आईपीएल भी शामिल हैं. वे 2011 में कोलकाता नाइटराइडर्स से जुड़े थे.

रयान टेन डसखाटे वनडे में सबसे ज्यादा औसत वाले बल्लेबाज हैं. कम से कम 1000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों में 67 की औसत के साथ वे सबसे आगे हैं. वनडे क्रिकेट में भारत के कप्तान विराट कोहली की रन बनाने की औसत 59.07 की है और वे तीसरे नंबर पर हैं.

इंग्लैंड के काउंटी क्लब एसेक्स के लिए डसखाटे लंबे समय के लिए खेले. इस क्लब के साथ वे 2003 में जुड़े थे और अभी तक खेल रहे हैं. इसके लिए 19 सीजन में कुल मिलाकर उन्होंने 554 मैच खेले और 17406 रन बनाने के साथ ही 348 विकेट लिए.

अफ्रीकी बॉलर केशव महाराज ने अपने पहले डेब्यू मैच में बना दिया ये अनोखा रिकॉर्ड

नए कप्तान केशव महाराज की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज की नाकामी को पीछे छोड़ते हुए मेजबान श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 28 रनों से जीत दर्ज की।  उन्होंने इस मैच में पहली ही गेंद पर विकेट झटक लिया और अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।

महाराज टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर टीम की कप्तानी करते हुए पहली गेंद पर विकेट लेने वाले मात्र दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में श्रीलंका के भानुका राजपक्षे को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन की राह दिखाई।

श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए एडम मार्करम (48) और रिजा हेंड्रिक्स और क्विंटन डिकॉक की जोरदार पारियों की बदौलत निर्धारित ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान टीम 6 विकेट गंवाकर 135 रन ही बना सकी और यह मैच 28 रनों से हार गई।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इस वजह से हुआ रद्द

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रद होने के बाद विवादों में है। बीसीसीआइ ने जानकारी दी है कि सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच फिलहाल के लिए रद किया गया है जिसे बाद में खेला जाएगा।

ईसीबी के सीईओ टाम हैरिसन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह अलग तरीके के हालात है। हमें कुछ अन्य विकल्प दिए गए हैं जिन पर गौर किया जाएगा। यह मैच कोरोना वायरस के खौफ के कारण नहीं बल्कि इससे ‘क्या हो सकता है’ की सोच के चलते रद करना पड़ा।

हैरिसन की माने तो उन्होंने कोरोना वायरस को समझने वाले विशेषज्ञों से भी टीम इंडिया का सेशन करवाया मगर वे मैच नहीं खेलना का मन बना चुके थे।  एक बार जब ड्रेसिंग रूम में टेंशन घुस जाती है तो उसे निकालना बेहद मुश्किल होता है।

पांचवें मैच के रद होने के बाद बीसीसीआइ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि दोनों बोर्ड किसी और समय मैच को फिर से करने की कोशिश करेंगे। है

ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा ने पूरा किया एक और सपना, देखें यहाँ

देश को टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में गोल्ड मेडल ( Gold Medal) दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ( neeraj Chopra) का एक और सपना पूरा हो गया है। दरअसल उन्होंने पहली बार अपने माता-पिता को हवाई यात्रा कराई। इतिहास रचने वाले नीरज ने अपने ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें शेयर करते हुए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी। तस्वीरों में नीरज अपने माता-पिता के साथ फ्लाइट में बैठकर बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं।

नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो इवेंट का गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने 87.58 मीटर का थ्रो करते हुए भारत को पहली बार एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल दिलाया. भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल 7 मेडल जीते थे, जो उसका अब तक का ओलिंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज स्टार बन चुके हैं. उनका सम्मान किया जा रहा है. हाल में नीरज चोपड़ा के नाम पर पुणे में नवनिर्मित स्टेडियम का नामकरण किया गया. इस पर नीरज के कोच और साथियों ने खुशी जाहिर की. उनका कहना है कि कभी नीरज को अभ्यास करने के लिए समतल मैदान नसीब नहीं होता था, लेकिन आज पुणे में उसके नाम पर स्टेडियम है. यह पानीपत और हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है.