Sunday , November 24 2024

खेल

गुजरात टाइटंस की पंजाबी शेरों से होगी कड़ी टक्कर, जानिए इसकी हो सकती हैं जीत

डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस रिंकू सिंह के आखिरी ओवर के तूफान से उबरकर गुरुवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में जीत की राह पर लौटना चाहेगी।

उस रोमांचक रात में जीटी के कई नायक थे, विजय शंकर और अफगानिस्तान के हैट्रिक खिलाड़ी राशिद खान शामिल थे, जिन्होंने अस्वस्थ हार्दिक पांड्या के स्थान पर टीम का नेतृत्व किया था लेकिन फिर मैदान पर रिंकू का तूफान आया और सबकुछ बदल गया।

गुजरात टाइटंस फिलहाल तीन मैचों में चार प्‍वॉइंट्स के साथ टेबल में चौथे स्थान पर है। उनके पास अभी भी चार्ट में टॉप पर रहने का एक शानदार मौका है, लेकिन इसके लिए उन्हें सामूहिक रूप से पीबीकेएस के खिलाफ एक साथ आना होगा।

जीटी धवन की फॉर्म से सावधान रहेंगे और हार्दिक को भी अच्छी तरह पता होगा कि दिल्ली के इस अनुभवी क्रिकेटर को एक बार फिर खुद को साबित करने की कितनी इच्छा होगी।

ICC T20I Ranking का हुआ एलान, भारतीय टीम के बल्लेबाज ने हासिल किया पहला स्थान

इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल  कर बुधवार को ताजा रैंकिंग का एलान करता है। इस बीच आज यानी 12 अप्रैल को ICC ने ताजा रैंकिग का एलान किया है। जिसमें कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला है।

भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव पहले नंबर पर बने हुए हैं। अब उनकी पहले नंबर के पोजीशन पर खतरा मंडरा रहा है।  पाकिस्तान टीम के टी20 सलामी बल्लेबाज बाबर आजम  और मोहम्मद रिजवान  पहले नंबर की कुर्सी पर पहुंचने में बहुत करीब हैं।

ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या भारत की तरफ से नंबर वन ऑलराउंडर बन गए हैं। हालांकि, अगर बात करें टी20I में नंबर वन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं।

वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप में डिंग लीरेन को यान नेपोमनिशी ने हराया

र्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप 2023 के दूसरे राउंड में एक रूस के यान नेपोमनिशी एक बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे है और चीन की डिंग लीरेन को सिर्फ दूसरे ही मुक़ाबले में हार को झेलना पड़ गया है।

दूसरे राउंड में सफ़ेद मोहोरो से खेल रहे डिंग नें अपने वजीर के प्यादे के दो घर चलकर खेल की शुरुआत की और खेल जल्द ही क्वीन्स इंडियन ओपनिंग की ओर बढ़ गया.

यहाँ पर खेल की चौंथी ही चाल में डिंग नें अपने हाथी के सामने के प्यादे को एक घर चलकर खेल को एक नयो स्थिति मे ले जाने का प्रयास भी किया की पर खेल की 13वीं चाल के उपरांत उन्हे यह अतिरिक्त चाल ही भारी पड़ गयी।

खेल की 20वीं चाल में नेपो के सटीक हाथी के बलिदान के उपरांत मात्र 26 चालों में डिंग को हार स्वीकार करना पड़ गया।  तीसरा राउंड एक दिन के विश्राम के बाद खेला जाने वाला है।  खिलाड़ी विजेता बन जाएगा और अब नेपोमनिशी 1.5-0.5 से आगे आ चुकी है।

WTC Final में जगह पक्की करने के बाद आज एनसीए में कोच राहुल द्रविड़ करेंगे मंथन

भारतीय क्रिकेट के शीर्ष सितारे इंडियन प्रीमियर लीग  व्यस्त हैं, लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी टीम जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप  फाइनल की तैयारियों के लिए मंगलवार को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में जुटेगी.

लंदन के द ओवल में सात से 11 जून तक खेले जानेवाले फाइनल में भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विदेशी सरजमीं पर भारत की कुछ यादगार जीत के नायक रहे विकेटकीपर रिषभ पंत जैसे सितारों की चोट ने टीम की परेशानी बढ़ा दी है. टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले इन खिलाड़ियों का विकल्प ढूंढ़ना होगा. इस साल के आखिर में होने वाले एकदिवसीय विश्व को देखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर भी ध्यान देना होगा.

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए जिन पांच गेंदबाजों को टीम में जगह मिलना लगभग तय है, उनमें मोहम्मद शमी , उमेश यादव , मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट का नाम शामिल हैं. यह सभी गेंदबाज आइपीएल खेल रहे हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस धाकड़ गेंदबाज ने आईपीएल करियर में पूरे किये 100 विकेट

भारत और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सोमवार को अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

इसी के साथ ही वह आईपीएल इतिहास में सबसे तेज 100 विकेट्स लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस 32 वर्षीय तेज गेंदबाज ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के घरेलू क्षेत्र में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ आईपीएल 2023 के मैच के दौरान इस मुकाम तक पहुंचे।

हर्षल ने अपने पहले दो ओवरों में 35 रन लुटाए जिसमें मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने उन पर हावी रहे। लेकिन अपने आखिरी दो ओवरों में दो विकेट लेकर और केवल 13 रन देकर वापसी की। उन्होंने 81 मैचों में 79 इनिंग्स में 23.23 की औसत और 8.52 की इकॉनमी रेट से 101 विकेट लिए हैं। आईपीएल में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 5/27 हैं।

सबसे तेज 100 आईपीएल विकेट्स के मामले में हर्षल ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 81 इनिंग्स में 100 विकेट्स अपने नाम किए थे। वहीं ओवर ऑल की बात करें तो हर्षल दूसरे नम्बर पर हैं।

शिखर धवन ने आईपीएल के इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक खेली

सनराइजर्स हैदराबाद ने हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल 2023 के अपने तीसरे मैच में पंजाब किंग्स पर 8 विकेट से जीत के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे से खुद को ऊपर उठा लिया।

पंजाब के कप्तान शिखर धवन के नाबाद 99 रनों की बदौलत मेजबान टीम को 144 रन का लक्ष्य मिला जिसे सनराइजर्स ने 17 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। राहुल त्रिपाठी ने 74 रन और कप्तान एडेन मार्कराम ने 37 रन और नाबाद 100 रन की साझेदारी की।

क्रिस गेल ने भी धवन के प्रदर्शन पर बात की और कहा, ‘शिखर अपनी टीम के लिए शानदार थे और जब आप अपने आसपास के विकेट खोते रहते हैं, तो यह कभी आसान नहीं होता है और स्थिर नसों को बनाए रखना और वास्तव में उस विशेष कुल तक पहुंचना और प्राप्त करना और मुझे लगा कि वह शतक का हकदार है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम कल मुंबई इंडियन्स के साथ करेगी भिडंत, देखें प्लेयिंग इलेवन

लगातार तीन हार से निराश दिल्ली कैपिटल्स की टीम मंगलवार को यहां जब मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उतरेगी तो दोनों ही टीमों की नजरें इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने अंकों का खाता खोलने पर टिकी होंगी।

दिल्ली ने अपने अभियान की शुरुआत जहां हार की हैट्रिक के साथ की है तो वहीं मुंबई इंडियन्स को भी शुरुआती दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है और वह हार की हैट्रिक से बचने की कोशिश करेगा।

दिल्ली ने अपनी एकादश में लगातार बदलाव किए हैं लेकिन टीम जीत की राह नहीं पकड़ पाई है। पंत कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

सरफराज तो घरेलू स्तर पर भी विकेटकीपिंग नहीं करते। कप्तान डेविड वार्नर (तीन मैच में 158 रन) अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं लेकिन वह अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं और अब तक सिर्फ 117 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं।

रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाके उडाए फैंस के होश

कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर तहलका मचा दिया है। केकेआर को जीत के लिए आखिरी पांच गेंदों पर 28 रन की दरकार थी.
 यह बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि रिंकू ने जिस गेंदबाज को पांच छक्के लगाए, वह उनके अच्छे दोस्त हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं यश दयाल। दिलचस्प बात तो यह है कि दोनों रणजी में उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा हैं। दो दिन पहले ही यश और रिंकू की इंस्टाग्राम चैट पर बातचीत हुई थी।
आरसीबी के खिलाफ कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रिंकू ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर 103 रन की साझेदारी निभाई थी।
रिंकू ने 33 गेंदों में दो चौके तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाए थे और कोलकाता को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी। आरसीबी के खिलाफ बैंगलोर ने 81 रन से जीत हासिल की थी

इसके कैप्शन में रिंकू ने लिखा था- यादगार जीत! हमारे सभी फैंस को भारी संख्या में आने और हमारा साथ देने के लिए विशेष शुक्रिया। इस पर यश दयाल ने कमेंट करते हुए लिखा था- बड़ा खिलाड़ी भाई। साथ ही दिल आर आग का इमोजी भी लगाया था।

अल्लू अर्जून से मिले पंजाब किंग्स के खिलाड़ी, सामने आई ये ख़ास तस्वीरें

आईपीएल 2023 में आज (9 अप्रैल) डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना पंजाब किंग्स से होगा.दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.

इस रोमांचक मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स के प्लेयर्स ने रविवार को साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से मुलाकात की.हैदराबाद में सनराइजर्स के खिलाफ अगला मुकाबला खेलने पहुंची पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों ने रविवार को साउथ इंडिया के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से मुलाकात की है.

पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी राहुल चाहर, हरप्रीत ब्रार ने अल्लू अर्जून के साथ एक पार्टी में नजर आएं. राहुल चाहर ने इसकी तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंस से शेयर भी की है.

इन दोनों मुकाबले में टीम को शानदार जीत मिली है. वहीं अब पंजाब किंग्स का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है. पंजाब किंग्स इस मुकाबले को जीतकर अपने विनिंग स्ट्रीक को बनाए रखना चाहेगी.

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का नाम डुबो रहे ये खिलाडी जिसकी धोनी से भी ज्यादा हैं रकम

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें संस्करण में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स तीन मैचों में दो जीत के बाद 4 अंक जुटा चुकी है। टीम के लिए रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला जहां लगातार रन उगल रहा है।

 मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़े मैच में अजिंक्य रहाणे ने 27 गेंदों पर 61 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं। रवींद्र जडेजा और मिचेल सैंटनर ने भी शानदार स्पिन गेंदबाजी कर विपक्षी बल्लेबाजों को चित कर दिया।

दीपक चाहर की जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ की भारी-भरकम रकम देकर खरीदा था। पर इंजरी इस गेंदबाज के करियर की हमेशा सबसे बड़ी समस्या रही।  इसके बाद वह गेंदबाजी करने ही नहीं आए।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े में दीपक चाहर गेंदबाजी करने आए और उन्होंने एक ओवर फेंका जिसमें 10 रन दिए। इसके बाद वह परेशानी में नजर आए और गेंदबाजी करने के लिए फिर नहीं उतरे।

खेलने और एक दो मैच खेलने के बाद ही टीम से बाहर हो जाते हैं और कारण होता है सिर्फ एक उनकी इंजरी।  पिछला पूरा सीजन वह खेले नहीं। इस सीजन उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। अब वह फिर से चोटिल भी हो गए हैं.