Friday , November 22 2024

खेल

टीम इंडिया को ओवल टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद डिविलियर्स ने कही ये बड़ी बात…

टीम इंडिया को ओवल टेस्ट में मिली जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने फैन्स से अनुरोध किया है कि वे टीम चयन और बाकी बकवास को भूलकर खेल की प्रशंसा करें.

डिविलियर्स ने ट्वीट किया, ‘टेस्ट क्रिकेट के दर्शकों की तरह टीम चयन और अन्य बकवास के बारे में सोचना बंद करके प्रतिस्पर्धा, जुनून, कौशल और देशभक्ति की प्रशंसा करो जो आपकी आंखों के सामने है. आप एक अच्छे मैच से चूक रहे हैं.’

उन्होंने आरसीबी द्वारा जारी वीडियो में कहा, ‘वापसी करके बहुत अच्छा लग रहा है. फिर से सबसे मिलूंगा. कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड में हैं, लेकिन जल्दी ही आएंगे. हमारी शुरुआत अच्छी रही थी और वह लय कायम रखेंगे. मैं किसी बच्चे की तरह रोमांचित महसूस कर रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘शानदार प्रदर्शन भारत. शानदार कप्तानी विराट कोहली और कुछ खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया. जो रूट ने भी इंग्लैंड के लिए अच्छा खेला. क्रिकेट का अच्छा प्रचार. फाइनल के लिये रोमांचित हूं.’

 

 

IND vs ENG: टीम इंडिया को इस दिग्गज खिलाड़ी से मिला मैच जीतने का सबसे बड़ा सीक्रेट

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने बताया कि ओवल टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया डर के साये में मैदान पर उतरी थी. क्योंकि चौथे दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले हेड कोच रवि शास्त्री की कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव  आई थी.

इसे लेकर टीम थोड़ा विचलित थी. बीसीसीआई ने रविवार को यह जानकारी दी थी कि रवि शास्त्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद उनके संपर्क में आए टीम के बॉलिंग कोच भरत अरूण (Bharat Arun), फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को होटल में ही आइसोलेट कर दिया गया था.

आकाश चोपड़ा ने कहा कि रविंद्र जडेजा को विकेट चटकाने होंगे तभी टीम इंडिया मैच में वापसी कर पाएगी. मैच के आखिरी दिन अगर रविंद्र जडेजा तीन या उससे ज्यादा विकेट नहीं लेते हैं तो फिर भारत ये मुकाबला नहीं जीतेगा. इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए सभी 10 विकेट निकालना आसान नहीं हैं. ओवल की पिच बिल्कुल फ्लैट है और बल्लेबाजी के लिए काफी आसान है. मैच अभी भी भारत केपक्ष में है क्योंकि 291 रन बनाना आसान बात नहीं हैं.

जवाब में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं और पांचवे दिन का खेल अभी बाकी है. इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 291 रन बनाने हैं और उनके सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं. टीम इंडिया के गेंदबाजों को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली हैं. ऐसे में मैच के आखिरी दिन गेंदबाजों से काफी उम्मीदें हैं.

इंटरव्यू में जसप्रीत बुमराह ने किया बड़ा खुलासा, संजना गणेशन के साथ रिलेशन में आने से पहले हुआ था ये…

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह  ने इस साल मार्च में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से गोवा में शादी की थी. इन दोनों के रिश्तों के बारे में किसी को कानों-कान खबर नहीं हुईं.

बुमराह ने इस इंटरव्यू में खुलासा किया कि शुरुआत में उनके लिए संजना की इमेज बहुत अच्छी नहीं थी. उन्हें लगता था कि संजना घमंडी हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो और संजना दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे.

भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे बताया कि मैंने उन्हें कई बार देखा था.  2019 के विश्व कप के दौरान हमने पहली बार बातचीत शुरू की. तब वो टूर्नामेंट कवर करने के लिए इंग्लैंड आईं थीं.

बुमराह ने कहा कि संजना के साथ उनकी समझ शादी के बाद बढ़ी है. क्योंकि स्पोर्ट्स प्रजेंटेर होने के नाते वो समझती हैं कि एक खिलाड़ी खेल के उतार-चढ़ाव के दौरान कैसा महसूस करता है.

अंपायर के फैसले पर असहमति जताना क्रिकेटर केएल राहुल को पड़ा महंगा, ICC ने काटी 15% मैच फीस

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल पर शनिवार को अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने 15% मैच फीस का जुर्माना लगाया है। यह वाकया उस समय का है भारत की दूसरी पारी में रोहित और राहुल के बीच 83 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

यह घटना शनिवार को भारतीय पारी के 34वें ओवर में हुई जब डीआरएस रिव्यू के बाद उन्हें जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट करार दिया गया। उन्होंने इस तरह आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन किया। राहुल ने 101 गेंद में 46 रन बनाये थे।

आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, ”राहुल को आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरों के फैसले पर असहमति दिखाने से संबंधित है। ” इसके अलावा एक डिमैरिट अंक भी राहुल के अनुशासनात्मक रिकार्ड में जुड़ गया है जिनका 24 महीने में यह पहला उल्लंघन था।

यहां इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 34वें ओवर में केएल राहुल को 46 रन के स्कोर पर आउट किया। एंडरसन की गेंद पर राहुल का विकेट के पीछे जॉनी बेयरेस्टो ने कैच लिया। अंपायर ने इंग्लैंड की खिलाड़ियों की अपील पर उन्हें नॉटआउट करार दिया था। इसके बाद इंग्लैंड ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। इससे केएल राहुल नाखुश दिखे।

ओलिंपिक में पदक जीतकर IAS अफसर सुहास LY ने रौशन किया यूपी का नाम, CM योगी ने दी बधाई

ओलिंपिक खेलों में पदक जीतने वाले देश के पहले प्रशासनिक अधिकारी उत्तर प्रदेश कैडर के आइएएस अफसर सुहास एल वाइ (यतिराज) को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने पर गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाइ को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा कि आपने टोक्यो पैरालिंपिक में बैडमिंटन स्पर्धा में सिल्वर जीतकर भारत की खेल प्रतिभा को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित किया है।  आपको अनन्त शुभकामनाएं।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी और उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल यथिराज ने टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। वह आजमगढ़ में बैडमिंटन के एक टूर्नामेंट का उद्घाटन करने गए थे और उद्घाटन करने के बाद आयोजकों से बतौर खिलाड़ी प्रतिभाग करने का अनुरोध किया।

 

 

टोक्यो पैरालंपिक 2020: भारतीय खिलाड़ी कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

भारत के कृष्णा नागर ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल मुकाबले में हांगकांग के खिलाड़ी काई मैन चु को 2-1 से शिकस्त दी।

खिताबी मुकाबले में उन्हें फ्रांस के खिलाड़ी लुकास माजुर ने 2-1 से शिकस्त दी। दोनों खिलाड़ियों के बीच फाइनल में जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला।

बैडमिंटन की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा एसएल-3-एसयू-5 में खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में भारत के प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

बैडमिंटन की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा एसएल-3-एसयू-5 में खेले गए कांस्य पदक मुकाबले में भारत के प्रमोद भगत और पलक कोहली की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को जापान की अकीको सुगिनो और डाइसुके फुजीहारा की मिश्रित युगल जोड़ी ने 2-0 से हराया।

जापानी जोड़ी ने इस मैच में भारत को 23-21 और 21-19 से हराया।भारतीय जोड़ी को जापान की अकीको सुगिनो और डाइसुके फुजीहारा की मिश्रित युगल जोड़ी ने 2-0 से हराया। जापानी जोड़ी ने इस मैच में भारत को 23-21 और 21-19 से मात दी।

Tokyo Paralympics: मनीष नरवाल और सिंहराज अडाना को पीएम मोदी ने दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तोक्यो पैरालम्पिक में पदक जीतने के लिए मनीष नरवाल और सिंहराज अडाना को शनिवार को बधाई दी और कहा कि जारी खेलों में गौरवशाली क्षण लगातार आ रहे हैं। निशानेबाज मनीष नरवाल ने मौजूदा पैरालम्पिक खेलों में भारत की झोली में तीसरा स्वर्ण पदक डाला जबकि सिंहराज अडाना ने पी4 मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच 1 स्पर्धा में रजत पदक जीता।

हरियाणा सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल को 6 करोड़ रुपये और रजत पदक विजेता सिंहराज अधाना को 4 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है। दोनों विजेताओं की भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत हुई। दोनों एथलीटों ने प्रधानमंत्री द्व्रारा पैरा-एथलीटों को बार-बार प्रोत्साहन की सराहना की और उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद दिया।

अब खिलाड़ियों के घर लोगों की भीड़ जुट रही है। मनीष नरवाल के पैतृक गांव में (साहूपुरा गांव) उसके पिता ने नृत्य कर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, बेटे को प्रधानमंत्री ने कॉल करके उन्हें स्वर्ण जीतने पर बधाई दी है। इसी प्रकार, जब सिंहराज ने शूटिंग में रजत पदक जीता तो बल्लभगढ़ में उनके घर पर खुशियां मनाईं गईं।

 

 

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड () के बीच ओवल टेस्ट  ड्रॉ रहा. टीम इंडिया  ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले चौथे टेस्ट मैच को जीतने की बहुत कोशिश की पर वो कामयाब नहीं हो सकी.

भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल पर ये टेस्ट मैच साल 1979 में खेला गया था. 30 अगस्त से ओवल पर शुरू हुआ सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 4 सितंबर को अपने आखिरी मुकाम पर पहुंचा था. इस मैच का नतीजा ड्रॉ रहा था.

438 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से सुनील गावस्कर ने कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने भारत की दूसरी पारी में 490 मिनट तक बैटिंग की और 443 गेंदों का सामना करते हुए 221 रन बनाए.

उन्होंने दिलीप वेंगसरकर के साथ दूसरे विकेट लिए 153 रन की साझेदारी भी की. एक वक्त लग रहा था कि भारत ये मैच जीत लेगा. भारतीय बल्लेबाज सिर्फ 6 रन ही जोड़ सके. इस तरह जीत 9 रन दूर रह गई और मैच ड्रॉ हो गया.

IND VS ENG: हिटमैन रोहित शर्मा ने 20 रन बनाते ही कर दिखाया ये बड़ा कारनामा, देखते रह गए फैंस

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो रोमांचक दिशा की ओर बढ़ता दिख रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने इंग्लैंड के 99 रन की बढ़त के जवाब में 43 रन बना लिए हैं।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 20 और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने 20 रन बनाते ही बड़ा कारनामा कर दिया है।

रोहित शर्मा ने 397वीं पारी में 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये। वो इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। विराट कोहली ने महज 333 पारियों में 15 हजार रन पूरे किये थे। वही सचिन को कुल 356 पारियां लगी थी।

साल 2013 में जब रोहित शर्मा ओपनर बने थे तो उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर 3 दोहरे शतक ठोके। अब रोहित शर्मा जब से टेस्ट ओपनर बने हैं उन्होंने इस फॉर्मेट में भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब विराट कोहली को भी पछाड़ चुके हैं।

कृष्णा नागर ने फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए बढ़ाई पदक जीतने की उम्मीद, बैडमिंटन में पक्का हुआ तीसरा मेडल

टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में बैडमिंटन खिलाड़ियों ने उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए इन खेलों में हल्ला बोल दिया है. एक के बाद एक मेडल पक्के होते जा रहे हैं.

SH6 कैटेगरी में वह खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनकी लंबाई नहीं बढ़ती. कृष्णा को इस बारे में तब पता चला वह महज दो साल के थे. उन्होंने खुद को पूरी तरह खेल को समर्पित कर दिया.

प्रमोद भगत और वाईएल सुहास ने देश के लिए सिल्वर मेडल पक्का किया वहीं इसके बाद कृष्णा नागर ने फाइनल में पहुंचकर इस संख्या को तीन कर दिया.

सेमीफाइनल में उनके सामने वर्ल्ड नंबर पांच की चुनौती थी. उन्होंने अपने क्रोस कोर्ट खेल के साथ ब्रिटेन के खिलाड़ी को काफी परेशान किया. उन्होंने पहला गेम 21-10, और दूसरा गेम 21-11 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई.