Saturday , November 23 2024

खेल

IND vs ENG: चौथे टेस्ट में इस वजह से काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के द ओवल में पांच मैचों की सीरीज़ का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी बाजू पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राष्ट्रीय गान के दौरान काली पट्टी बांधे भारतीय टीम की तस्वीर पोस्ट कर ट्वीट किया, “परांजपे के निधन पर भारतीय टीम काली पट्टी बांधकर उतरी.” भारतीय टीम के इस व्यहवार की उनके पुत्र जतिन परांजपे ने सराहना की. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “परांजपे परिवार इस भाव से बहुत प्रभावित है.”

ओवल टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन जारी है. केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन का पहला सेशन मेज़बान इंग्लैंड के नाम रहा. पहले सेशन में कुल 25 ओवर का खेल हुआ.

 

Tokyo Paralympics 2020: गोल्ड के बाद अब Avani Lekhara ने लगाया ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना

टोक्यो पैरालिंपिक्स (Tokyo Paralympics) में भारत ने 12वां मेडल जीत लिया है. ये मेडल उसे महिलाओं के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में मिला. भारत के लिए ये मेडल कांस्य पदक के तौर पर निशानेबाज अवनि लेखरा ने दिलाया. टोक्यो पैरालिंपिक्स में अवनि के निशाने से भारत को मिला ये दूसरा मेडल है.

शुक्रवार का दिन भारत के लिए बेहद अच्छा साबित हो रहा है। भारत की झोली में दिन का दूसरा मेडल आ गया है।अवनि लेखरा ने आज कमाल का प्रदर्शन करते हुए 50 मीटर एयर राइफल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यह टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में अवनी लेखरा का दूसरा मेडल है। अवनि लेखरा ने 50 मीटर एयर राइफल के 3P SH1 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

19 साल की अवनि ने 4 दिन पहले 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था.  अवनि लेखरा नीलिंग पोजीशन के बाद 149.5 अंक के साथ चौथे स्थान पर थीं. प्रोन राउंड के बाद वो सीधे छठे नंबर पर फिसल गई थीं. फिर स्टैंडिंग पोजीशन में उन्होंने कमाल की वापसी की और मुकाबले को तीसरे नंबर पर रहते हुए खत्म किया.

 

Ravi Shastri की तारीफ में ये क्या बोल गए Virat Kohli कहा, “रवि शास्त्री की मदद से ऐसी टीम तैयार हुई है जिसे…”

पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में बेहद शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में लगातार दो सीरीज हराकर इंडिया ने खुद को बेस्ट साबित किया है.

विराट कोहली ने कहा कि हम उस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने कहा, ”हमेशा यही हमारा लक्ष्य था और मुझे लगता है कि पूरी टीम के शानदार खेल से, हमारे पास जो प्रतिभा थी उसकी बदौलत हम इसे हासिल करने में सफल रहे हैं.”

भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ”हम एक ऐसी टीम के रूप में खड़े हैं जिसे दुनिया भर में हर जगह टीमें हराना चाहती है और यह हमारे लिए बेहद गर्व की बात है.”

रवि शास्त्री ने भी विराट कोहली की बात को सही ठहराया है. टीम इंडिया के कोच का कहना है कि जब कप्तान के साथ आपकी सोच मिलती हो तो टीम को आगे ले जाने का काम बेहद आसान हो जाता है.

 

तो इस वजह से शेन वॉर्न की टॉप टेन तेज गेंदबाजों की लिस्ट में भारतीय बॉलर को नहीं मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज शेन वॉर्न ने ऑलटाइम टॉप टेन तेज गेंदबाजों का चुनाव किया है। वॉर्न ने अपनी इस लिस्ट में वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा, डेल स्टेन जैसे गेंदबाजों को जगह दी है।  उनकी इस लिस्ट में किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज का नाम शामिल नहीं है।

भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे जेम्स एंडरसन को भी वॉर्न ने अपने टॉप टेन में शामिल किया है। शेन वॉर्न ने अपने दौर के सबसे खतरनाक गेंदबाज माने जाने वाले डेनिस लिली को अपनी टीम में रखा है, जबकि स्विंग के उस्ताद माने जाने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भी वॉर्न ने टॉप टेन लिस्ट में जगह दी है।

हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी शेन वॉर्न ने अपनी लिस्ट में रखा है। न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज रिचर्ड हैडली को भी वॉर्न ने अपने टॉप टेन ऑलटाइम फास्ट बॉलर्स में जगह दी है।

Tokyo Paralympics 2020: डीएम सुहास एलवाई ने कर दिखाया बड़ा कारनामा, जिसे देख लोग हुए हैरान

 टोक्यो पैरालंपिक में गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने बड़ा कारनामा किया है. डीएम सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में जर्मन खिलाड़ी को धूल चटा दी. सुहास एलवाई ने इस तरह अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की है.

सुहास देश के पहले आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने पैरालिंपिक खेलों में हिस्सा लिया है। कोरोनाकाल में उनके ऊपर काफी जिम्मेदारियां थी। इस दौरान उन्होंने अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए अपनी तैयारी के लिए भी समय निकाला और अब देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पहले सुहास ने ब्राजील ओपन (जनवरी 2020) और पेरू ओपन (फरवरी 2020) में हिस्सा लिया था।

यहां उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था और उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 3 हो गई थी। इसके बाद उन्होंने कोई टूर्नामेंट नहीं खेला, लेकिन वर्ल्ड रैंकिंग के आधारा पर उन्हें टोक्यों ओलंपिक में खेलने का मौका मिला।

डीएम सुहास एलवाई ने बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स के एसएल-4 मुकाबले में जर्मनी के खिलाड़ी निकलास जे पॉट 2-0 से सीधे सेटों में हराया. पहले मैच में ही सुहास एल यथिराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर तीन पर काबिज यथिराज ने जे पॉट को 21-9 और 21-3 से हराकर आसानी से अगले राउंड में जगह बनाई.

Tokyo Paralympics: क्या बैडमिंटन में भारत को गोल्ड मैडल दिला पाएंगी प्राची यादव, देखें यहाँ

भारत की प्राची यादव कैनो स्प्रिंट में शानदार शुरुआत करते हुए सेमीफाइनल में पहुंच गईं। बैडमिंटन में सुहास एलवाई ने अपना दबदबा कायम रखते हुए जर्मनी के खिलाड़ी को सीधे सेटों में 2-0 से मात दी। उनके अलावा तरुण ढिल्लन भी अपना मुकाबला 2-0 से जीतने में सफल रहे।  अलावा महिला एकल मुकाबले में भी पारुल की हार हुई। उन्हें चीन की खिलाड़ी चांग ने 2-0 से शिकस्त दी।

आज भारत के कई एथलीट अलग-अलग स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। इन सभी एथलीटों से पदक जीतने की उम्मीद रहेगी। नौवें दिन भारतीय खिलाड़ी निशानेबाजी, बैडमिंटन, कैनो स्प्रिंट, ताइक्वांडो और शॉटपुट स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगे।

महिलाओं की मिश्रित बैडमिंटन स्पर्धा में भारत के हाथ निराशा लगी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली और पारुल परमार को विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की जोड़ी हुईहुइ और चेंग ने सीधे सेटों में हरा दिया। चीन की खिलाड़ियों ने यह मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया। अब भारतीय जोड़ी अपना अगला ग्रुप मैच 3 सितंबर को खेलेगी।

IPL 2021: आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर नहीं आएँगे टीम में नजर ये खिलाड़ी इन्हें करेंगे रिप्लेस

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से से पहले आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे. आरसीबी ने सुंदर के स्थान पर बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप को टीम में जगह दी है.

वाशिंगटन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी एकादश के विरूद्ध खेले गए अभ्यास मैच के दौरान ऊंगली में चोट लगी थी. उन्हें तुरंत एक्स रे के लिए ले जाया गया था जिसमें फ्रेक्चर आया था. नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वॉशिंगटन सुंदर फिटनेस टेस्ट देने के लिए पहुंचे थे, लेकिन अब उसे पास नहीं कर पाए.

आरसीबी ने आकाश दीप के टीम के साथ जुड़ने की पुष्टि की है. आरसीबी ने बयान जारी कर कहा, “टीम के ऑलराउंडर वाशिंगटन चोट के कारण आईपीएल 2021 से बाहर रहेंगे. बंगाल राज्य के क्रिकेटर आकाश दीप को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है.”

 

महिला रेसलर विनेश फोगाट की फिर बढ़ी मुश्किलें, बीच में छोड़ना पड़ा वर्ल्ड चैम्पियनशिप का ट्रॉयल

भारत की नंबर एक महिला रेसलर विनेश फोगाट की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. विनेश फोगाट ने कुश्ती विश्व चैम्पियनशिप के लिये ट्रायल बीच में ही छोड़ दिया.

विनेश फोगाट को टोक्यो ओलंपिक के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ से निलंबन का सामना करना पड़ा था. विनेश का निलंबन हालांकि चेतावनी देकर वापस ले लिया गया.

उन्होंने जूनियर विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता संजू देवी को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया और फिर मनीषा को 9-5 से मात दी. मुकाबले के दौरान बजरंग कोच कॉर्नर पर खड़े थे.

संगीता घुटने के आपरेशन के कारण 2018 विश्व चैम्पियनशिप नहीं खेल सकी थीं. फिर 2019 में उनके बायें घुटने का भी आपरेशन हुआ. संगीता ने कहा, ”मेरे पिता महावीर फोगाट ने मुझे कुश्ती सिखाई और अब बजरंग प्रेरित करने के साथ सलाह देते रहते हैं.”

टोक्यो पैरालंपिक 2020: 100 मीटर बेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में भारत को मैडल दिला सकते हैं सुयश जाधव

टोक्यो पैरालंपिक में भारत को सुयश जाधव पुरुषों की 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में चुनौती पेश कर रहे हैं। उनसे इस स्पर्धा में पदक की उम्मीद रहेगी।

भारतीय खिलाड़ी स्विमिंग, बैटमिंटन, एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेंगे। बीते सातवें दिन भारतीय खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहे और तीन पदक अपनी झोली में डाले।

टोक्यो पैरालंपिक में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के हाथ निराशा लगी। सिद्धार्थ बाबू, दीपक सैनी और अवनि लेखरा वाली भारतीय निशानेबाजी टीम फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई।

छठी सीरीज में भारत की तरफ से अवनि लेखरा ने 10.496 अंक अर्जित किए और वह 27वें नंबर रहीं। सिद्धार्थ 10.425 अंक हासिल कर 40वें नंबर रहे। जबकि, दीपक सैनी 10.451 अंकों के साथ 43वें स्थान पर रहे। इस तरह तीनों भारतीय निशानेबाज बाहर हो गए।

हिमाचल प्रदेश की महिला बॉक्सर स्नेहा नेगी ने यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर की युवा बॉक्सर स्नेहा नेगी ने यूथ एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. 66 किलोग्राम भार वर्ग में स्नेहा ने गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाला.

स्नेहा के बॉक्सिंग कोच उपेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नेहा ने इससे पूर्व गुवाहाटी में खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता है और स्नेहा ने अन्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी प्रदेश का नाम रोशन किया है।

स्नेहा बहुत ही मेहनती बॉक्सिंग खिलाड़ी है और इस बार स्नेहा ने यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप दुबई में देश प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिसके लिए उन्होंने सभी देश प्रदेशवासियों समेत जिला के लोगो को भी शुभकामनाएं दी है।

स्नेहा ने असम के गुवाहाटी में आयोजित ‘खेलो इंडिया-खेलो बॉक्सिंग’ चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. वहीं, 2019 में स्नेहा ने स्पेन में अंतरराष्ट्रीय यूथ व वूमेन जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. खेलो इंडिया में भी स्नेहा ने हिमाचल के लिए गोल्ड हासिल किया था.