Saturday , November 23 2024

खेल

कोहनी की चोट की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर होने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा ये…

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने यह स्वीकार किया है कि बार-बार कोहनी की चोट की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर होना मायूस करने वाला है.  ऐसे में उनके पास टेस्ट क्रिकेट में वापसी का पूरा मौका है.

आर्चर कोहनी की सर्जरी के कारण 2021 क्रिकेट सीज़न से बाहर हो गए हैं. भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के अलावा आर्चर एशेज और टी20 वर्ल्ड कप  में भी नहीं खेल पाएंगे.

लेकिन मैं कोई वादा नहीं कर सकता हूं. जल्द ही मैं विशेषज्ञ से इस पर सलाह लूंगा. बता दें कि इंग्लैंड को 2022 में 3 टेस्ट की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है.

26 साल के इस तेज गेंदबाज ने आगे लिखा कि मैंने पहले भी कई बार कहा है कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण फॉर्मेट है और इसे लेकर मेरी सोच बिल्कुल नहीं बदली है. भारत के खिलाफ एक अहम सीरीज से बाहर बैठना निराशाजनक है. साथ ही एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा ना कर पाना भी दुखदायी है.

 

Tokyo Paralympics: टेबल टेनिस में भारत को मिली हार, पहले मैच में भाविनाबेन और सोनलबेन पटेल हारी

टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत टेबल टेनिस से की। व्यक्तिगत सी3 में सोनलबेहान पटेल चीन की ली कियान के खिलाफ मुकाबला हार गई हैं। वहीं भाविनाबेन पटेल को भी चीन की झोउ यिंग से हार का सामना करना पड़ा है। इसी के साथ ही भारत की आज की चुनौती समाप्त हो गई है।

महिलाओं की क्लास 3 वर्ग में भाग ले रहीं सोनलबेन पहले तीन गेम के बाद बढ़त पर थीं, लेकिन इसके बाद उनकी लय गड़बड़ा गई और वे दुनिया में चौथे नंबर की चीनी खिलाड़ी और रियो पैरालंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ली कुआन से 11-9, 3-11, 17-15, 7-11 4-11 से हार गईं।

दूसरी तरफ भाविनाबेन चीन की वर्ल्ड नंबर एक झोउ यिंग के सामने खास चुनौती पेश नहीं कर पाईं। उन्हें क्लास 4 के ग्रुप ए के वुमन सिंगल्स मुकाबले में 3-11, 9-11, 2-11 से हार झेलनी पड़ी। क्लास 3 में वे खिलाड़ी आते हैं, जिनका अपने शरीर के ऊपरी हिस्से पर नियंत्रण नहीं होता है।

महिला व्यक्तिगत टेबल टेनिस सी4 में भारत की भाविनाबेन पटेल अपने पहले दौर के मैच में चीन की यिंग झोउ 0-3 (3-11, 9-11, 2-11) से हार गईं। इसी साथ ही आज के लिए पैरालिंपिक खेल में भारतीय एक्शन का समापन हो गया है। भाविनाबेन एक शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ थीं।

Ind Vs Eng: 19 साल बाद टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में आमने सामने होंगे भारत और इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच आज टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में शुरू होने जा रहा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

भारतीय टीम के लीड्स में टेस्ट रिकॉर्ड को देखें तो उसे यहां पर पिछले 54 सालों जीत ही मिली है। इसके साथ ही आखिरी बार भारत को 1967 में यहां हार का मुंह देखना पड़ा। उस दौरान इंग्लैंड ने उसे 6 विकेट से शिकस्त दी थी।

भारत ने लीड्स में कुल 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में से उसे हार तो 2 में जीत हासिल हुई है। जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। वहीं भारतीय टीम ने 2002 के बाद से लीड्स में कोई टेस्ट नहीं खेला है। लेकिन 22 से 26 अगस्त के बीच उस टेस्ट मुकाबले में भारन ने इंग्लैंड को 46 रनों से मात दी थी।

इस सीरीज के अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत 1-0 की अजेय बढ़त बना रखी है। तीसरा मैच रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमें हरहाल में जीत हासिल करना चाहेंगी। मैच दोपहर 3: 30 बजे से खेला जाएगा।

 

यूएस ओपन जीतने के बावजूद इन स्टार खिलाड़ियों को होगा भारी नुकसान, जरुर देखें

इस साल का आखिर ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन मंगलवार से शुरू हो रहा है. इस बार यह टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ियों को नुकसान होने वाला है.  पिछले साल कोरोना से प्रभावित होने के बाद अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट के इस साल के सिंगल वर्ग के खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि में कटौती की गई हैं

कोरोना वायरस महामारी के कारण स्टेडियम में दर्शकों पर पूर्ण प्रतिबंध और राजस्व के नुकसान के कारण इनामी राशि में कटौती के बाद अमेरिकी टेनिस संघ ने घोषणा की कि वह कुल इनामी राशि को बढ़ाकर पांच करोड़ 75 लाख डॉलर कर रही है जो 2019 के पांच करोड़ 72 लाख डॉलर से कुछ अधिक है.

चोट के कारण 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता को पिछले हफ्ते सिनसिनाटी मास्टर्स और कैनेडियन ओपन से बाहर होना पड़ा था. गत चैंपियन डोमिनिक थिएम और पांच बार के विजेता रोजर फेडरर भी इस साल के यूएस ओपन से हट गए हैं.

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने दिया ये बड़ा बयान…

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में कल से पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. लॉर्डस टेस्ट में एतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के हौसलें बुलंदी पर हैं और इंग्लैंड की टीम के लिए उसका मुकाबला करना आसान नहीं होगा.

पनेसर ने कहा कि, “हेडिंग्ले का ये मैदान जो रूट और जॉनी बेयरिस्टो का होम ग्राउंड है. अगर भारत ने इस टेस्ट मैच में भी पिछले दो टेस्ट की तरह ही गेंदबाजी की तो वो ये मैच और सीरीज आसानी से अपने नाम कर सकते हैं.”

पनेसर के अनुसार भारत की जीत के बीच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक बहुत बड़ी दीवार हैं. उन्होंने कहा, “हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की टीम को फेवरेट माना जा रहा है. हालांकि यहां जीत के लिए उन्हें रूट को जल्द आउट करना होगा.”

नोकझोंक को लेकर पनेसर ने कहा, “विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम हेडिंग्ले में भी इंग्लैंड के खिलाफ आक्रामक रवैया बनाए रखेंगे. वो इसी अप्रोच के साथ मैदान पर उतरेंगे.”

Tokyo Paralympics से अभी अभी आई बुरी खबर, जापान में कोरोना से बिगड़े हालात

टोक्यो पैरालंपिक का आज शाम ओपनिंग सेरेमनी के साथ औपचारिक उद्धाटन हो जाएगा. जापान के सम्राट नारुहितो समारोह में मौजूद रहेंगे.

पैरालंपिक खेलों (Tokyo Paralympics) की ओपनिंग सेरेमनी से पहले जापान में कोरोना को लेकर हालात तेजी से बदले हैं. यहां बीते कुछ हफ्तों से रोजाना कोरोना के 25 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या कम है. फिर भी, जिस तेजी से डेल्टा वेरिएंट यहां पैर पसार रहा है. उससे कड़े प्रतिबंध लगाना जरूरी हो गए हैं. खासतौर पर पैरालंपिक खेलों को सुरक्षित बनाए रखने के लिए यह जरूरी है.

इसी कारण से पैरालंपिक खेलों की ओयाजन समिति ने दर्शकों के स्टेडियम में आने पर पूरी तरह रोक लगाई है. इतना ही नहीं, इन खेलों में हिस्सा ले रहे पैरा एथलीट्स को कड़े कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना है.

वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 17 साल की शैली सिंह ने रचा इतिहास दर्ज़ किया ये बड़ा रिकॉर्ड

वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 17 साल की शैली सिंह ने इतिहास रच दिया है। शैली सिंह ने 6.59 मीटर की छलांग के साथ सिल्वर मेडल जीता। शैली सिंह लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल जीतने से एक सेंटीमीटर से चूक गई। 17 साल की शैली का 6.59 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास गोल्ड के लिए काफी नहीं था।

माजा अस्काग ने 6.60 मीटर की छलांग लगाई। यूक्रेन की मारिया होरिलोवा को ब्रॉन्ज मेडल मिला। शैली तीसरे राउंड तक आगे चल रही थी, लेकिन 18 साल की माजा असकाग ने चौथे राउंड में उन्हें पीछे छोड़ दिया।

उसके अगले दो प्रयास फाउल हुए और वो अपनी अंतिम छलांग में 6.60 मीटर से आगे नहीं बढ़ सकी और युवा खिलाड़ी एक गोल्ड और इतिहास रचने का मौका गंवाने से व्याकुल लग रही थी। भारतीय एथलेटिक्स में उभरते सितारों में से एक माने जाने वाले शैली ने शुक्रवार को क्वालीफिकेशन राउंड में 6.40 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर शीर्ष स्थान हासिल किया था।

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में नहीं नजर आएँगे ये धाकड़ खिलाड़ी, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का मंच एक बार फिर यूएई में सजने जा रहा है. आईपीएल का पहला फेज भारत में ही खेला जा रहा था, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण इसे टाल दिया गया था. अब एक बार फिर से 19 सितंबर से यूएई में आईपीएल के बचे हुए मैच होंगे.

जो खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, उनके रिप्‍लेसमेंट भी टीमें ले रही हैं. हालांकि इससे टीमों पर असर तो पड़ेगा, लेकिन इसकी भरपाई करने के लिए टीमें नए खिलाड़ियों को भी अपने साथ जोड़ रही हैं.

जो खिलाड़ी आईपीएल फेज टू में नहीं दिखेंगे, उसमें सबसे पहला बड़ा नाम ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस का है. जब आईपीएल खेला जा रहा होगा, उसी वक्‍त पैट कमिंस पिता बनेंगे, इसलिए वे इसमें शामिल नहीं होंगे. पैट कमिंस केकेआर के लिए आईपीएल खेलते हैं. आईपीएल के तुरंत बाद ही यूएई में टी20 विश्‍व कप होना है, बताया जाता है कि पैट कमिंस इसमें खेलते हुए नजर आएंगे.

आरसीबी के लिए ही खेलने वाले ऑस्‍ट्रेलिया गेंदबाज केन रिचर्डसन भी इस बार दिखाई नहीं देंगे. उन्‍होंने अपना नाम वापस ले लिया है. हालांकि हो सकता है कि वे टी20 विश्‍व कप में खेलते हुए दिखाई दें. ऑस्‍ट्रेलिया के ही एक तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ ने भी आईपीएल खेलने से इन्‍कार कर दिया है.

 

IND vs ENG: जहीर खान-“ग़ुस्सा आने के बाद बुमराह ने जिस तरह से दूसरे टेस्ट में प्रदर्शन किया वो देखने लायक था”

भारत ने इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में आखिरी बार 2007 में मात दी थी. इस जीत में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का अहम योगदान रहा था जिन्होंने सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए थे.

जहीर ने कहा है कि, दूसरे टेस्ट में बुमराह से उलझना इंग्लैंड को बहुत महंगा पड़ा और अगर गुस्सा आने पर बुमराह ऐसा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें आगे के मैचों में भी ऐसा करते रहना चाहिए.

साथ ही जहीर ने कहा, “भारत की बल्लेबाजी के दौरान जिस तरह से इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने बुमराह के खिलाफ लगातार बाउन्सर का इस्तेमाल किया, और उनके साथ नोकझोंक की. इन सब बातों ने बुमराह को मोटिवेट किया, और उन्होंने अपने ग़ुस्से का सही तरीके से इस्तेमाल किया. जिस अंदाज में उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी की वो देखने लायक था.”इंग्लैंड को दूसरी पारी में जहीर के ग़ुस्से का सामना करना पड़ा और तेज गेंदबाज ने 75 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए थे.

IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स की टीम में होंगे कई बदलाव, इस खिलाड़ी की टीम में हुई एंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से के लिए रॉयल चैलेंजर्स की टीम में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. आरसीबी ने 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए दुनिया भर की लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले टिम डेविड को साइन किया है.

बीबीएल में वह होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेल चुके हैं. उन्होंने हाल ही में सरे के लिए रॉयल लंदन कप में दो लिस्ट ए शतक बनाए थे, जिसमें वार्विकशर के खिलाफ करियर की सर्वश्रेष्ठ 140 रन की पारी भी शामिल है. डेविड सिंगापुर के नागरिक है लेकिन उनका परिवार वापस ऑस्ट्रेलिया चला गया और वह पर्थ में बड़े हुए है.

डेविड आईसीसी के किसी सहयोगी देश से आईपीएल में खेलने वाले पहले क्रिकेटर नहीं हैं. उनसे पहले नीदरलैंड के रेयान टेन डोएशेट और डिर्क नानेस आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल 14 के बाकी बचे मैच 19 सितंबर से यूएई में शुरू होंगे.