Saturday , November 23 2024

खेल

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से बाहर हुए इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर, बताई ये बड़ी वजह

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के दूसरे चरण से बाहर हो गए हैं। उन्होंने पारिवारिक कारणों की वजह से खुद को इस लीग से खुद को दूर रखा है।

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण से हटने के बाद बटलर ने कहा कि वे भारत के साथ अभी चल रही टेस्ट सीरीज से भी हट सकते हैं।  बटलर ने कहा कि, ‘मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि मुझे वहां काम करना है, जहां मैं यह नहीं कह सकता कि मैं नहीं कर सकता हूं।

इंग्लैंड के खिलाड़ी इस समय यह आश्वासन मांग रहे हैं कि उनके परिवार के सदस्यों को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके साथ जाने की परमिशन दी जाए। इसके मद्देनजर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ बातचीत कर रहा है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस समय कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए अपने बॉर्डर बंद कर दिए हैं। इसी वजह से देश में लिमिटेड फ्लाइट्स ही चल रही हैं, साथ ही देश में लौटने वाले यात्रियों के लिए 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करना जरूरी है।

ला लीगा: बार्सिलोना की तरफ से Memphis Depay ने दागा पहला गोल, यहाँ देखें पूरा मुकाबला

नीदरलैंड के स्ट्राइकर मेम्फिस डीपे ने कोच रोनाल्ड कोमैन की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए बार्सिलोना की तरफ से पहला गोल दागा, जिससे उनकी टीम लियोनेल मेसी  के जाने के बाद स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में पहली हार से बच गई.

कोरोना महामारी के बाद पहली बार सैन मेमेस स्टेडियम में कुछ दर्शक भी पहुंचे थे जिन्होंने डीपे के 75वें मिनट में किए गए गोल से कुछ राहत की सांस ली. बिलबाओ को इनिगो मार्टिनेज ने 50वें मिनट में बढ़त दिलाई थी.

दिग्गज फुटबॉलर मेसी के पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) से जुड़ने के बाद बार्सिलोना ने अपने पहले मैच में रियाल सोसिडाड को 4-2 से हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उसे अर्जेंटीना के सुपरस्टार की कमी खली. ला लीगा के अन्य मैचों में वेलेंसिया ने कार्लोस सोलर के 88वें मिनट में पेनल्टी पर किए गोल से ग्रेनाडा को 1-1 से ड्रॉ पर रोका जबकि मालोर्का ने फर निनो के गोल से अलावेस को 1-0 से हराया.

मैनपुरी पुलिस ने चलाया सघन वाहन चैकिंग अभियान

 

पंकज शाक्य
बिछवां/मैनपुरी- त्योहार को देखते हुये थाना पुलिस सक्रिय दिखाई दे रही है। पुलिस द्बारा जगह जगह वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अचानक चैकिंग होंने से वाहन चालकों में हड़कम्प मच गया।
बिछवां क्षेत्र में थाना पुलिस द्बारा सघन वाहन चैकिंग शनिवार को चलाया गया। जिसमें फर्राटा भरने बाली बाइकों पर बिशेष नजर रखी जा रही है। काली नदी भनऊ पुल, बड़ेश्वर घाट पुल, फर्दपुर, करीमगंज आदि जगहों पर वाहनों की चैकिंग की गयी। वहीं दोपहर में हन्नूखेड़ा काली नदी पुल पर पहुंच कर थानाध्यक्ष विदेश कुमार त्यागी ने वाहनों की चैकिंग की। उन्होंने बताया कि इसी तरह प्रतिदिन वाहनों की चैकिंग की जायेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर सकते है ये ऐलान, स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम…

टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए इकलौता स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा का स्वदेश में स्वागत-सत्कार का दौर जारी है। देश को ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाने वाले नीरज को लगातार सम्मान और इनाम दिया जा रहा है। उनके नाम पर जल्दी ही एक स्टेडियम हो सकता है।

 

देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 23 अगस्त को पुणे का दौरा करने वाले हैं और इस दौरान वह एक स्टेडियम को नीरज के नाम पर रख सकते हैं। सिंह पुणे स्थित डिफेंस इंस्टिट्यूट ऑफ़ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट का दौरा करेंगे।

डिफेंस पीआरओ की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रक्षा मंत्री अपने दौरे के दौरान आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के परिसर में स्टेडियम का नाम ‘नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट, पुणे छावनी’ रखने की संभावना है। विज्ञप्ति के मुताबिक, सिंह सर्विसेज के 16 ओलंपियन्स को भी सम्मानित करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी ने प्रत्येक खिलाड़ी को दिए इतने करोड़ रुपये और किया ये ऐलान

राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरस्कृत किया। प्रदेश सरकार की तरफ से जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये की इनामी राशि व पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया। समारोह में प्रदेश भर के 75 जिलों से जिलेवार 75-75 खिलाड़ी शामिल हुए।

– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि प्रदेश सरकार मेरठ में मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर एक खेल विश्वविद्यालय बनाएगी। इसके अलावा, प्रदेश दो खेलों को गोद लेगी जिनका अगले 10 वर्षों तक वित्त पोषण किया जाएगा। इसमें एक कुश्ती है और दूसरा कोई अन्य खेल होगा। लखनऊ में एक कुश्ती अकादमी की भी स्थापना की जाएगी।

– समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यह हमारे लिए गर्व करने का मौका है जब हम ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान कर रहे हैं। यह पहला मौका है जब भारत ने ओलंपिक के अब तक के इतिहास में सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि जो भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करता है उसका सम्मान किया जाना चाहिए।

– कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ियों को चेक देकर सम्मानित किया गया। पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को एक-एक करोड़ रुपये देकर सम्मानित किया गया। वहीं, महिला हॉकी की प्रत्येक खिलाड़ी को 50-50 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

– खिलाड़ियों ने सम्मान के लिए प्रदेश सरकार का आभार जाया। हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल ने कहा कि इससे बाकी खेलों के खिलाड़ी भी उत्साहित होंगे। यह खेलों को प्रोत्साहन देने का अच्छा प्रयास है। उन्होंने हॉकी इंडिया को भी धन्यवाद दिया।

– मुक्केबाज लवलीना ने भी समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास था कि गोल्ड मेडल जीतें पर इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई। उन्होंने अन्य खिलाड़ियों के लिए कहा कि खुद पर भरोसा हो तो कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है।

– वहीं, पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने कहा कि हमें ऐसा सम्मान पहले किसी राज्य ने नहीं दिया। यूपी का धन्यवाद।

-राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नीरज चोपड़ा व अन्य खिलाड़ी मंच पर पहुंचे। समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा तमाम अन्य हस्तियां मौजूद हैं। खिलाड़ियों का स्वागत बैंड की प्रस्तुति के साथ किया गया।

– मंच पर दाहिनी ओर पुरुष हॉकी टीम और बाई और महिला हॉकी टीम मौजूद है। कार्यक्रम की शुरुआत यूपी सांग से की गई।

– खिलाड़ियों को दी गई पुरस्कार राशि
खिलाड़ी — पुरस्कार राशि
नीरज चोपड़ा — दो करोड़
रवि कुमार दहिया — डेढ़ करोड़
मीराबाई चानू — डेढ़ करोड़
पीवी सिंधू — एक करोड़
बजरंग पूनिया —  एक करोड़
लवलीना — एक करोड़
पुरुष हॉकी टीम — एक करोड़ प्रति खिलाड़ी
महिला हॉकी टीम — 50 लाख प्रति खिलाड़ी
दीपक पूनिया — 50 लाख
अदिति अशोक — 50 लाख
हॉकी टीम स्टाफ     — 10 लाख प्रति सदस्य
विजय शर्मा (मीराबाई कोच) — 10 लाख

उन्नाव  टोक्यो ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागियों के सम्मान समारोह हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवाना

उन्नाव  टोक्यो ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागियों के सम्मान समारोह हेतु हरी झण्डी दिखाकर रवान

प्रमोद अवस्थी

उन्नाव  मुख्यमंत्री की मंशा के अनरूप जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग एवं खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में टोक्यो ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागियों के सम्मान समारोह में जनपद के युवा प्रतिभागियों की सहभागिता हेतु आज जनपद उन्नाव के नोडल अधिकारी राकेश कुमार अपर जिलाधिकारी द्वारा लखनऊ बाईपास स्थित पं0दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम से 125 प्रतिभागियों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में जनपद युवक/महिला मंगल दल, सदस्यों जिसमें 50 प्रतिभागी ( 25 पुरूष एवं 25 महिला) एवं 75 खिलाड़ियों (50 युवक एवं 25 महिला) इकाना स्टेडियम लखनऊ में प्रतिभाग करेगें। इस कार्यक्रम हेतु प्रतिभागियों को शासन द्वारा ट्रैक सूट एवं जिला प्रशासन द्वारा जलपान एवं भोजन आदि की व्यवस्था के साथ विशेष सुरक्षा व्यवस्था में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु भेजा गया।
इस अवसर पर जनपद के जिला युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी अनिल कुमार तिवारी, जिलाक्रीड़ाधिकारी अनीता कनौजिया, अखिलेश सिंह चैहान, पायल कुमारी क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0अधिकारी, डा0आर0डी0पाल उपक्रीड़ाधिकारी एवं खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

 मथुरा बैंच प्रैस पावर लिफ्टिंग में इकरा बानो ने जीता गोल्ड*

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा की आयरन किंगडम फिटनेस जिम में आयोजित हुई मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में गोवर्धन के गाँव नीमगाँव की अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी इकरा बानो ने 57 किग्रा भार में गोल्ड मेडल जीतकर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
विदित हो कि इकरा जापान में भी जाकर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं,उन्होंने इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच अस्मा अल्वी खान को दियाहै। इस मौके पर गोवर्धन क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी चौ.प्रीतम सिंह ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह व प्रधान डॉ देवेंद्र सिंह ने इकरा बानो को बधाई देते हुए कहा कि इकरा बहुत मेहनती हैं और मैंने उनकी मेहनत को बहुत करीब से देखा है और इसमें कोई शक नहीं वे क्षेत्र का नाम विश्व पटल पर भी करेंगी।इस दैरान पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन आगरा के अध्यक्ष डॉ. गिरीश दिवाकर,उपाध्यक्ष खुश्बू रानी,सचिव प्रदीप शर्मा,सदस्य हेमन्त और इकरा के कोच अश्मा खान मौजूद रहे।

टेस्ट मैच में जीत के बाद पत्नी के साथ टाइम स्पेंड करते नजर आए रोहित शर्मा, शेयर की ये फोटो

इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (ENG vs IND) में भारत की रोमांचक जीत के बाद, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा मंगलवार को अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ एक डेट पर गए।

रोहित शर्मा ने एक फोटो शेयर की। जिसमें वह अपनी वाइफ के साथ एक रेस्तरां में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में दोनों स्माइल करते काफी क्यूट लग रहे हैं।

फोटो को शेयर कर रोहित ने लिखा- ‘दुनिया में अभी जो कुछ भी हो रहा है, इस समय बस उन लोगों को कस कर पकड़ना चाहता है जिन्हें हम प्यार करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि इस ग्रह पर हमारा समय शांति और हर जीवित चीज के लिए प्यार का स्थान पाए।’ इस फोटो को पोस्ट किए जाने के बाद लोग इसपर खूब लाइक और कमेंट कर रहे हैं।

16 अगस्त को ही भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 151 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा ने पहली पारी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया जहां उन्होंने 83 रन बनाए और केएल राहुल के साथ पहले विकेट के लिए 126 रनों की पार्टनरशिप की।

कभी जिस स्कूल से की थी पढ़ाई आज उन्हीं के नाम पर पड़ा स्कूल नाम, ऐसी हैं ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया की कहानी

दिल्ली के आदर्श नगर स्थित विद्यालय को अब स्कूल के ही पूर्व छात्र और ओलंपिक पदक विजेता रवि दहिया के नाम से जाना जाएगा। दिल्ली सरकार ने टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक विजेता रवि दहिया को सम्मानित करते हुए आदर्श नगर स्थित राजकीय बाल विद्यालय का नाम बदलकर रवि दहिया बाल विद्यालय कर दिया है।

रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक में पहली बार शिरकत की और कुश्ती में रजत पदक हासिल किया। वह दूसरे भारतीय हैं जिन्होंने ओलंपिक में कुश्ती प्रतियोगिता का रजत पदक जीता है।

रवि दहिया ने यह भी कहा कि कोरोना के समय जब सब जगह लॉकडाउन लगा था, तब भी दिल्ली सरकार ने मेरी ट्रेनिंग नहीं रुकने दी. दिल्ली सरकार ने मिशन एक्सिलेंस के तहत रवि दहिया को उनकी ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनिंग, कोच और अन्य स्पोर्ट्स इक्विपमेंट्स के लिए सहायता दी थी.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे स्कूल से पढ़कर निकला एक बच्चा देश के लिए ओलंपिक पदक जीतकर आ रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्कूल में रवि दहिया का एक बड़ा पोट्रेट भी लगाया जाएगा। वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग देकर खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा।

ENG vs IND: विराट ब्रिगेड ने एक बार फिर पेश की एकता की मिसाल, 11 हीरो की टीम ने यूँ रचा इतिहास

इंग्लैंड में लगातार दूसरे टेस्ट के लिए स्पिनरों पर एक विकेट के लिए भी निर्भर नहीं रहने वाली भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने सोमवार को लॉर्डस स्टेडियम में टीम को शानदार टेस्ट जीत दिलाने में मदद की। यह सब नई आक्रामक विकेट लेने वाली गेंदबाजी के कारण संभव हुआ। लॉर्डस में दूसरे टेस्ट में जीत इस साल विदेश में पांच टेस्ट में से भारत की तीसरी जीत थी। इनमें से दो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, जबकि एक इंग्लैंड में आई है।

गावस्कर-तेंदुलकर-द्रविड़ से आगे निकलकर यह सिलसिला विराट कोहली तक पहुंचता है. लेकिन अब नया भारत है. भारतीय टीम वनमैन आर्मी की अपनी छवि तोड़कर बाहर आ गई है. अब विराट ब्रिगेड में हर खिलाड़ी मैच विनर है. हर खिलाड़ी हीरो है.

साल 2021 में हमने एक-दो नहीं, कई बार देखा कि जब भारत के सितारा खिलाड़ी किसी वजह से टीम से बाहर थे या आउट हो गए थे, तो युवा और कम नाम वाले खिलाड़ियों ने मोर्चा संभाला. साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया हमारी इस खूबी का शिकार हुआ. भारतीय टीम ने सिडनी में कंगारुओं से लगभग तय जीत छीनी और फिर ब्रिस्बेन में पटकनी भी दी.