Saturday , November 23 2024

खेल

Ind vs Eng: टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को लॉर्ड्स टेस्‍ट में 151 रन से दी करारी शिकस्‍त, यहाँ देखें पूरा मैच

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने मेजबान इंग्‍लैंड को लॉर्ड्स टेस्‍ट में 151 रन से करारी शिकस्‍त दी. भारत ने मेजबान के सामने जीत के लिए 272 रन का लक्ष्‍य रखा था, जवाब में इंग्‍लैंड की 120 रन पर ही सिमट गई.

विदेशी सरजमीं पर टॉस हारने के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने के मामले में विराट कोहली अब पहले नंबर पर आ गए हैं. टॉस हारने के बाद कप्तान कोहली ने 6 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज कर ली हैं.

इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम था जिन्होंने टॉस हारकर विदेशी धरती पर 5 टेस्ट मैच जीते हैं. इसके साथ ही, विराट कोहली लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद टेस्ट मैच जीतने वाले तीसरे कप्तान बनें हैं.

मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह दोनों ने अपनी गेंदबाजी के साथ साथ 89 रन की अटूट साझेदारी के दम पर भारत की जीत की नींव रख दी थी.  उन्‍होंने स्वीकार किया कि भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनसे रणनीति गलती हुई और उन्होंने भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों को हल्‍के में लिया.

ICC ने आज जारी किया टी-20 विश्व कप 2021 का पूरा शेड्यूल, यहाँ देखिए कब-कहाँ होंगे मैच

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज टी-20 विश्व कप 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया। आईसीसी द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 17 अक्तूबर को ओमान और पपुआ न्यूगिनी के बीच खेला जाएगा।

भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है। टूर्नामेंट का पहला दौर 17 अक्टूबर को ओमान में शुरू होगा, जिसमें शुरुआती मैच में ओमान का सामना पापुआ न्यू गिनी जबकि बांग्लादेश का मुकाबला स्कॉटलैंड से होगा।

सुपर 12 चरण को भी दो समूहों में बांटा गया है। यह टूर्नामेंट का दूसरा दौर होगा जो 23 अक्टूबर से शुरू होगा। इसका आगाज अबू धाबी में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मैच से होगा। इसी दिन दुबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टीम मैदान में उतरेगी।

इसी दिन दूसरा मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच होगा। जबकि भारत टी-20 विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 24 अक्तूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा। टी-20 विश्व कप 2021 का आयोजन पहले भारत में प्रस्तावित था। लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसे यूएई और ओमान में स्थानांतरित कर दिया।

Paraolympic 2021: 54 भारतीय एथलीटों का पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला व दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों को संबोधित कर रहे हैं। टोक्यो में आयोजित होने वाले पैरालंपिक खेलों में भारत का 54 सदस्यीय दल भाग ले रहा है।  पैरालंपिक खेलों का आयोजन 24 अगस्त से 5 सितंबर 2021 के बीच होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सभी से बात करके मेरा विश्वास बढ़ गया है कि भारत इस बार पैरालंपिक खेलों में भी नया इतिहास बनाने जा रहा है। मैं सभी खिलाड़ियों और सभी कोच को सफलता के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं देता हूं। मैं देख रहा हूं कि आपका आत्मबल और कुछ हासिल करके दिखाने की आपकी इच्छाशक्ति असीम है।

प्रधानमंत्री ने दिव्यांग खिलाड़ियों के जीवन में आई चुनौतियों के बारे में पूछा, उनके परिवार के योगदान को सराहा और तोक्यो में अच्छे प्रदर्शन के लिये खिलाड़ियों पर से दबाव कम करने की कोशिश भी की। ‘यस वी विल डू इट , वी कैन डू इट’ को आपने चरितार्थ करके दिखाया।

इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने देश भर के एथलीटों को अपना समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। खेल मंत्री ने कहा, आपका प्रोत्साहन युवाओं को खेलों को अपनाने और इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा।

विवादों में घिरी पहलवान विनेश फोगट को मिला नीरज चोपड़ा का समर्थन कहा, “‘मैं इस मुश्किल समय में…”

टोक्यो ओलंपिक में भारत के स्वर्ण पदक विजेता, नीरज चोपड़ा महिला पहलवान विनेश फोगट के पूर्ण समर्थन में आए। विनेश, जिन्हें टोक्यो में अनुशासन तोड़ने का आरोप लगने के बाद आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, को नीरज चोपड़ा का समर्थन मिला है। चोपड़ा ने अपने करियर के आगामी चरण के लिए भारतीय महिला पहलवान का समर्थन किया।

विनेश फोगाट टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए मेडल की सबसे बड़ी दावेदारों में से एक थीं। लेकिन विनेश को क्वार्टर फाइनल मैच में ही हार का सामना करना पड़ा। टोक्यो ओलंपिक के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश फोगाट पर अनुशासन तोड़ने के आरोप लगाए और उनके किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी।

लेकिन भारत के लिए एथलेटिक्स में पहला गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने साफ कर दिया है कि वह विनेश फोगाट का साथ देंगे। नीरज चोपड़ा ने कहा, ”हर खिलाड़ी अपने देश के तिरंगे को ऊंचा करने के मकसद से फील्ड पर उतरता है। विनेश फोगाट भारत की बेस्ट एथलीटों में से एक हैं जिन्होंने कई मौकों पर देश का नाम रोशन किया है। ”

रेसलर विनेश फोगट ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से माफी मांगी है। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) अब विनेश के मामले पर अंतिम विवेक रखता है जिस पर अधिकारियों द्वारा 16 अगस्त को विचार-विमर्श किया जाएगा।

टोक्यो ओलंपिक 2021 में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों संग PM मोदी ने की ब्रेकफास्ट पार्टी, देखें कुछ तस्वीरे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से भारतीय खिलाड़ियों के तोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन की सराहना करने के बाद सोमवार को अपने आवास पर भारत के ओलंपिक दल से नाश्ते पर मुलाकात की ।

ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक खास कार्यक्रम रखा गया था जिसमें पीएम ने खुद खिलाड़ियों के साथ नाश्ता किया और फोटो खिंचवाई तथा उनके अनुभवों को जाना।

वहीं टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की बैडमिंटन स्पर्धा में पदक जीतने वाली पीवी सिंधु को पीएम मोदी ने आइस्क्रीम खिलाई। बता दें कि ओलंपिक इतिहास में पीवी सिंधु बैडमिंटन में दो पदक जीतने वाले देश की इकलौती खिलाड़ी हैं।

ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में आज प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर एक खास कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के साथ नाश्ता किया। इस दौरान पीएम मोदी ने टोक्यो से गोल्ड जीतकर लौटे नीरज चोपड़ा के साथ कुछ बातें भी की। साथ ही पीएम ने बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु से भी बातचीत की।

इस दौरान पीएम मोदी ने महिला हॉकी खिलाड़ियों के भी बात की तथा उनकी जमकर प्रशंसा की। 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम ने पीएम मोदी को ऑटोग्राफ की गई हॉकी स्टिक भेंट की।

भारतीय खिलाड़ियों ने तोक्यो ओलंपिक में एक स्वर्ण समेत सात पदक जीते जो अब तक ओलंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । नीरज चोपड़ा ने भालाफेंक में पीला तमगा जीता जो एथलेटिक्स में भारत का पहला पदक है ।

 

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे से बढ़ी BCCI की मुसीबत, IPL 2021 में खिलाड़ियों के खेलने पर संशय

अफगानिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच एक नई स्थिति मोड़ ले सकती है। इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले उनके शीर्ष क्रिकेटरों में शामिल राशिद खान और मोहम्मद नबी के भाग लेने पर अनिश्चितता बरकरार है।

मोहम्मद नबी और राशिद खान आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं। इस दौरान बीसीसीआई के अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करने की उम्मीद है।

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के कार्यक्रम के अनुसार इस महीने अफगानिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलने के लिए वहां के दौरे पर जाना है।  दोनों देशों के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज का अभी कार्यक्रम तय नहीं किया गया है।

जहां तक राशिद खान की बात है तो वह अफगानिस्तान के टी-20 कप्तान हैं। राशिद के अलावा मोहम्मद नबी और मुजीब जादरान ऐसे क्रिकेटर हैं जो आईपीएल टीमों का नियमित हिस्सा हैं।

राशिद और नबी ने अफगानिस्तान के हालात पर दुनिया के नेताओं से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया था। क्योंकि अफगानिस्तान बीते दो दशक से सामाजिक और राजनीतिक दंश झेल रहा है।

फुटबॉल प्रशंसकों की याद में आज पश्चिम बंगाल में मनाया जाएगा ‘खेला होबे’ दिवस, जरुर देखें

पश्चिम बंगाल में आज ‘खेला होबे दिवस’ मनाया जाएगा. टीएमसी सरकार आज उन फुटबॉल प्रशंसकों की याद में ‘खेला होबे’ दिवस मना रही है जो साल 1980 में एक मैच के दौरान मची भगदड़ में मारे गए थे.

पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने टीएमसी की इस योजना पर कड़ी आपत्ति जताई है. बीजेपी ने कहा कि मुस्लिम लीग ने 1946 में इसी दिन प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस मनाने की घोषणा की थी, जिसके परिणाम भारी हिंसा के रूप में सामने आई थी.

बीजेपी ने कहा कि 16 अगस्त को खेला होबे दिवस के रूप में चुनकर टीएमसी अन्याय और अत्याचारों के उस दौर को वापस लाना चाहती है. वहीं बीजेपी ने खेला होबे दिवस को लेकर कई और भी आरोप लगाए हैं.

हाल ही में संपन्न हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी प्रचंड बहुमत से जीतकर फिर से सत्ता में लौटी है जबकि राज्य में बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है.

WI Vs PAK: बाबर आजम की धमाकेदार पारी ने पाकिस्तान की टीम को दिलाई 124 रन की बढ़त

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 160 रन बना लिए हैं.

पाकिस्तान के पास अब 124 रन की बढ़त है और उसके पांच विकेट बाकी हैं. पाकिस्तान की वापसी में कप्तान बाबर आजम ने अहम भूमिका निभाई है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बाबर 54 रन और फहीम अशरफ 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे.

बाबर ने 117 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फहीम अब तक 12 रन के लिये 79 गेंदों का सामना कर चुके हैं. वेस्टइंडीज ने इस दौरान फहीम को आउट करने का मौका गंवाया जो जब चार रन पर थे तो कायेल मेयर्स की गेंद पर जर्मेन ब्लैकवुड ने उनका कैच छोड़ दिया था

वेस्टइंडीज पहली पारी में केवल दो रन ही जोड़ सकी थी जिसने आठ विकेट पर 251 रन पर खेलना शुरू किया था.पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 217 रन बनाए थे.

73 वर्षीय मुलायम सिंह यादव ने मैराथन में युवाओं को पछाड़ा, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान

आजादी के अमृत महोत्सव में देश के युवा बुजुर्ग बच्चे सभी बढ़-चढ़कर इस जश्न को मना रहे हैं. आज ग्रीन पार्क स्टेडियम में बच्चों के लिए क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन किया गया.

पिछले 60 साल से मुलायम सिंह यादव को कभी भी कोई बीमारी नहीं हुई. वह दावे से कहते हैं कि, उनको आज तक सिरदर्द की शिकायत भी नहीं हुई है. कोरोना जैसी महामारी की विभीषिका के बीच भी वह अपने आप को फिट रखने में और बीमारियों से दूर रखने में बेहद सफल रहे हैं.

एलआईसी से रिटायर मुलायम सिंह यादव की माने तो वह मूलत: इटावा के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले काफी वर्षों से कानपुर में रह रहे हैं. उनका शौक दौड़ना है और वह इस दौड़ को अभी तक उम्र के इस पड़ाव में जारी रखे हुए हैं.

क्रॉस कंट्री रेस में शामिल होने आए युवाओं की माने तो मुलायम सिंह यादव जैसे बुजुर्ग उनको वाकई प्रेरणा देते हैं और यह सिखाते हैं कि, जीवन के किसी भी पड़ाव पर हार नहीं माननी चाहिए और चुनौतियों को भी स्वीकार करना चाहिए.

 

आर या पार: क्या विराट कोहली की टीम इंडिया लॉर्ड्स में इंग्लैंड से जीत पाएगी जंग, जरुर देखें

भारत और इंग्लैंड (India vs England 2nd Test) के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट भी ऐसे ही मोड़ पर है, जहां कोई नहीं जानता कि मैच किस ओर जा रहा है. दोनों ही टीमें उम्मीद से हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) को उम्मीद होगी कि टीम इंडिया (Team India) 16 अगस्त को लॉर्ड्स में झंडा गाड़ देगी.

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर कुल 17 नो बॉल (No Ball) डाले. इनमें 13 अकेले जसप्रीत बुमराह ने फेंके. इससे पहले एक इनिंग में सबसे ज्यादा 13 नो बॉल ज़हीर खान ने साल 2002 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले टेस्ट में फेंके थे.

लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में फेंके 13 नो बॉल में से बुमराह ने 4 नो बॉल तो एक ही ओवर में डाले. बुमराह का ये ओवर 15 मिनट तक चला. हालांकि, इसकी वजह सिर्फ बुमराह का नो बॉल डालना ही नहीं रहा बल्कि जेम्स एंडरसन का कनकशन भी रहा. ये इंग्लैंड की पारी का 126वां ओवर रहा.

अंग्रेज कप्तान जो रूट (Joe Root) की टीम तो पहली दो पारियों के बाद 27 रन की लीड में है. ऐसे में उनका भरोसा तो कम होने से रहा. वैसे, लॉर्ड्स की इस लड़ाई में 16 अगस्त से ज्यादा अहम 15 अगस्त (15th August) है क्योंकि यह तय है कि जीतेगी वही टीम, जो आज ज्यादा अच्छा खेलेगी.