Sunday , November 24 2024

खेल

चोटिल होने के बहाने पहले आईपीएल से हुए बाहर अब युजवेंद्र चहल की पत्नी संग एन्जॉय कर रहे पार्टी

भारतीय टीम के फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कुल 3 मुकाबलों में 8 विकेट हासिल कर टीम की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं.धनश्री की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ पार्टी में इंजॉय करती नजर आईं. उनकी ग्रुप फोटोज में टीम इंडिया के एक प्लेयर को देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.

हम टीम टीम इंडिया के स्टार बैटर श्रेयस अय्यर की बात कर रहे हैं. धनश्री के साथ श्रेयस की फोटोज इससे पहले भी देखी गईं हैं, जिसके बाद फैंस ने जमकर उनकी खिल्ली उड़ाई है.  धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पार्टी की कुछ फोटोज शेयर की, जिसमें श्रेयस पीछे खड़े नजर आ रहे हैं.

युजवेंद्र चहल की एक फोटो के साथ एक यूजर ने लिखा, ‘धीरे-धीरे सब समझ आ रहा है क्यों श्रेयस ने चोटिल होने का नाटक किया था.’ इसके अलावा श्रेयस और धनश्री के बीच तालमेल पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत में इस खिलाडी ने निभाई थी अहम भूमिका

क्रुणाल पांड्या ने  हरफनमौला प्रदर्शन कर लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत में अहम भूमिका निभाई। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में क्रुणाल ने पहले गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए,उन्होंने 34 रनों की शानदार पारी खेल टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इस प्रदर्शन के साथ बाएं हाथ के इस हरफनमौला का नाम हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे खास खिलाड़ियों की सूची में जुड़ गया है।

क्रुणाल पांड्या आईपीएल में 30 से अधिक रन के साथ 5 से कम की इकॉन्मी से 3 विकेट चटकाने वाले 8वें खिलाड़ी बने हैं। ये कारनामा सबसे पहले रोहित शर्मा ने 2009 में किया था।

बात मुकाबले की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 121 ही रन लगाए थे।

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज होगा मुकाबला, प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव

ईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।  आरआर के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के खेलने पर संदेह है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम हरफनमौला मिशेल मार्श की सेवाएं नहीं ले पाएगी।

ऐसे में आज के मुकाबले में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने की पूरी पूरी संभावनाएं हैं। बता दें, आरआर बनाम डीसी मुकाबला भारतीय समयानुसार 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

सबसे पहले बात जोस बटलर की करते हैं। जोस को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लगी थी। इस वजह से वह उस मैच में पारी का आगाज करने भी नहीं उतरे थे। राजस्थान रॉयल्स की मेडिकल टीम मैच से पहले यह तय करेगी कि बटलर आज के मैच में खेल सकते हैं या नहीं।

तो उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल को बतौर सलामी बल्लेबाज खेलने का मौका मिल सकता है। पडिक्कल ने इस सीजन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी की है, मगर वह बड़ा स्कोर नहीं कर पाए।

NZ vs SL : आखिरी टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका पर रोमांचक जीत की दर्ज

न्यूजीलैंड ने क्वीन्सटाउन में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में श्रीलंका पर रोमांचक जीत दर्ज कर तीन मैच की यह टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

इस स्कोर को मेजबानों ने 4 विकेट और 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। श्रीलंका इस हार के साथ इतिहास रचने से चूक गया। अगर वह यह मैच जीत लेता तो श्रीलंका पहली बार न्यूजीलैंड को उसी के घर टी20 सीरीज में मात देता।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिे कुसल मेंडिस ने 48 गेंदों पर 6 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 73 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उनके अलावा कुसल परेरा ने 33 रन बनाए।

183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को टिम सेफर्ट ने तूफानी शुरुआत दी। उन्होंने अपनी करियर बेस्ट पारी खेलते हुए 48 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 88 रन बनाए।

2 ओवर में न्यूजीलैंड को 17 रनों की दरकार थी। प्रमोद मदुषण ने 19वें ओवर में बिना कोई बाउंडी दिए मात्र 7 रन खर्च किए। आखिरी ओवर लेकर आए लाहिरू कुमारा की पहली गेंद पर चैपमैन ने छक्का लगाया, मगर अगली तीन गेंदों पर न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोए।

कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाडी की हर जगह हो रही चर्चा, जिसने डेब्यू मैच में सभी टीम की बैंड बजाई

कोलकाता नाइट राइडर्स को मिस्ट्री स्पिनर काफी रास आते हैं, यही वजह है कि उनके पास कभी भी इस तरह के गेंदबाजों की कमी नहीं रही। वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिनर सुनील नरेन पिछले लंबे अरसे से उनके लिए यह भूमिका अदा करते नजर आ रहे हैं,  पिछले 1-2 साल से वरुण चक्रवर्ती ने उनका साथ दिया है।

अब केकेआर ने सुयश शर्मा के रूप में नया ब्रह्मास्त्र अपने खेमे में जोड़ा है जिसने अपने डेब्यू मैच में ही विपक्षी टीम की बैंड बजा दी। सुयश शर्मा ने आरसीबी के खिलाफ बतौर इंपैक्ट प्लेयर डेब्यू किया और इस दौरान उन्हें तीन सफलताएं मिली।

नीलामी में सुयश शर्मा को खरीदने के बाद कहा था कि उन्होंने इस स्पिनर के लिए ज्यादा बजट तय किया था, मगर उन्हें वह 20 लाख रुपए के बेस प्राइज में ही मिल गए।

पहले ना तो उन्होंने कोई टी20 मैच खेला ता और ना ही कोई लिस्ट ए या फर्स्ट क्लास मुकाबला। वह दिल्ली की अंडर-25 टीम के लिए खेलते हैं जहां से केकेआर उन्हें ढूंढ कर आई है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। केकेआर की प्लेइंग इलेवन शीट में सुयश का नाम नहीं था।

आईपीएल 2023: आरसीबी केकेआर के खिलाफ घुटने टेकते हुए नजर आई, हुआ ये…

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर जो कुछ भी देखने को मिला। आईपीएल 2023 में अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस की बैंड बजाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ घुटने टेकते हुए नजर आई।

केकेआर की इस जीत के सबसे बड़े हीरो रहे शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने 29 गेंदों पर 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 57 रनों की पारी खेली,  केकेआर की ओर से रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 46 रन बनाए।

उनकी पारी ने मैच का रुख ही पलट डाला। आप इस तरह की पारी की उम्मीद आंद्रे रसेल, नीतीश राणा या मनदीप सिंह से कर सकते हैं। शार्दुल ने जिस तरह से अपना बीस्ट मोड दिखाया, वह एकदम हटकर था। विराट कोहली, फैफ डु प्लेसी, माइकल ब्रेसवेल और डेविड विली के अलावा कोई बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया।

आईपीएल 2023: सुनील नरेन ने एक दमदार रिकॉर्ड किया अपने नाम, फैंस हुए हैरान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया।

सुयष शर्मा, वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने मिलकर आरसीबी के नौ बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। सुनील नरेन ने दो विकेट लिए, जिसमें विराट कोहली और शाहबाज अहमद के विकेट शामिल थे। इस दौरान नरेन ने आईपीएल के इतिहास में एक दमदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले स्पिन गेंदबाज अब सुनील नरेन बन गए हैं।  इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 35 बार बल्लेबाजों को बोल्ड किया है। वहीं चौथे नंबर पर रविंद्र जडेजा हैं, जिन्होंने भी 35 बार ही बल्लेबाजों को बोल्ड किया है।

मैच की बात करें तो केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन बनाए। जिसमें शार्दुल ठाकुर के 68 रनों की पारी शामिल थी। जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 17.4 ओवर में 123 रनों पर ऑलआउट हो गई।

IPL 2023:विराट कोहली ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया, ऐसा रूप देख हर कोई हुआ हैरान

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले विराट कोहली ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. इस खिलाड़ी ने गजब के शॉट्स खेले. उन्होंने ना स्पिनर्स को बख्शा ना तेज गेंदबाज विराट से बचे. सभी गेंदबाजों की गेंदों को उन्होंने बाउंड्री के दर्शन कराए.

आईपीएल की वेबसाइट पर पोस्ट हुए वीडियो में आरसीबी के कप्तान साहब भी झन्नाटेदार शॉट्स खेलते दिखे. ड्राइव, हवाई फायर…आरसीबी के कप्तान ने सबकुछ किया.

विराट-डुप्लेसी रंग में हैं विराट कोहली और डुप्लेसी की प्रैक्टिस का ये वीडियो इस बात की तस्दीक करता है कि दोनों की फॉर्म बेहद कमाल है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ दोनों ने जो कारनामा किया था अब उसे कोलकाता में भी दोहराने की तैयारी हो चुकी है.

आरसीबी ने अपना पहला मैच एकतरफा अंदाज में जीता था. मुंबई इंडियंस के खिलाफ 172 रनों के लक्ष्य को आरसीबी ने 2 विकेट खोकर 16.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था. विराट-डुप्लेसी ने किया था कमाल विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने मुंबई के खिलाफ रनों से रंग जमा दिया था.

दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. कप्तान डुप्लेसी ने 43 गेंदों में 73 रन बनाए और विराट कोहली तो 82 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. विराट कोहली के बल्ले से 5 छक्के निकले और डुप्लेसी ने 6 छक्के जड़े.

IPL 2023: लखनऊ सुपर जाइंट्स से आज भिड़ेंगे सनराइजर्स हैदराबाद, देखें लाइव अपडेट

पहले मैच में करारी हार झेलने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम नए कप्तान एडन मार्कराम सहित दक्षिण अफ्रीका के अपने खिलाड़ियों की वापसी के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ शुक्रवार को यहां होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में नए सिरे से शुरुआत करने के लिए उतरेगी।

मार्कराम की अनुपस्थिति में पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में सनराइजर्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 72 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी लेकिन अब अपने कप्तान सहित मार्को जॉनसेन और हेनरिक क्लासेन के टीम से जुड़ने से उसे मजबूती मिली है।

सनराइजर्स 2021 में अंतिम और पिछले साल 10 टीमों के बीच आठवें स्थान पर रहा था। इस सत्र में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उसका दारोमदार मार्कराम के नेतृत्व कौशल पर टिका है। लेकिन पहले मैच में उसने निराशाजनक प्रदर्शन किया।

पिछले मैच में टी नटराजन को छोड़कर उसका कोई भी गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। अफगानिस्तान के फजलहक फारुकी ने दो विकेट लिए लेकिन इसके लिए उन्होंने 41 रन दिए। भुवनेश्वर कुमार भी अनुभवी होने के बावजूद प्रभावित नहीं कर पाए जबकि उमरान मलिक महंगे साबित हुए।

घरेलू टी20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने की राष्ट्रीय टीम की घोषणा

 पाकिस्तान ने  न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से शुरू हो रही पांच मैचों की घरेलू टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है।

जिन्हें आखिरी बार नवंबर 2022 में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, ने घुटने की चोट से सफलतापूर्वक उबरने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए टी20 और एकदिनी दोनों टीमों में वापसी की है।

अफरीदी ने लाहौर कलंदर्स को पाकिस्तान सुपर लीग पीएसएल में जीत दिलाई। बल्ले और गेंद दोनों से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने168.35 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए और 19 विकेट लिए।

टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी , शान मसूद और जमान खान।