Tuesday , November 26 2024

खेल

Tokyo Olympics: पुरुष तीरंदाज अतनु दास नहीं जीत पाए भारत के लिए मैडल, सोशल मीडिया पर कहा- ‘Sorry INDIA’

ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा में की झोली फिर खाली रही और तोक्यो में दीपिका कुमारी की बाद देश की आखिरी उम्मीद अतनु दास पुरूषों के व्यक्तिगत वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में जापान के ताकाहारू फुरूकावा से 4 . 6 से हार गए ।

भारत के पुरुष तीरंदाज अतनु दास को रेंज में उतरना था. प्री क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में अतनु से पूरे देश को उम्मीद थी कि वह पदक की रेस में भी आगे बढ़ेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

पिछले मैच में लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ओ जिन हयेक को हराने के बाद दास लंदन ओलंपिक रजत पदक विजेता और यहां टीम वर्ग का कांस्य जीत चुके जापानी तीरंदाज को नहीं हरा सके ।

पूरा देस अतनु की इस हार से निराश हैं. जापानी तीरंदाज ने यह मुकाबला 6-4 से जीता. इस हार के बाद अतनु ने ट्वीट कर माफी मांगी है.भारत के शीर्ष तीरंदाजों में शुमार अतनु ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ माफ करना भारत. मैं ओलिंपिक में अच्छा नहीं कर सका.”

लेकिन हमें जो सपोर्ट भारतीय खेल प्राधिकरण, भारतीय तीरंदाजी संघ और ओलिंपिक गोल्ड क्वेस्ट से अभी तक हमें जो सपोर्ट मिला है वो शानदार है. हमें लगातार आगे बढ़ते रहना है, और कुछ नहीं है कहने को. जय हिंद.’

महिलाओं के डिस्कस फाइनल में इनसे होगा कमलप्रीत कौर का मुकाबला, 2 पदों पर फाइनल के लिए किया क्वालीफाई

यूएसए डिस्कस थ्रोअर वालारी ऑलमैन 2021 टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के डिस्कस थ्रो में हीट में शीर्ष पर रही। वह हीट में हमेशा की तरह सर्वश्रेष्ठ थी और फाइनल में एक मजबूत पसंदीदा होगी।

कमलप्रीत कौर इस साल ड्रीम रन पर हैं। उन्होंने सीमा पुनिया द्वारा बनाए गए 12 साल पुराने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़कर साल की शुरुआत की। कौर ने 24वें नेशनल फेडरेशन कप में 65.06 मीटर का थ्रो रिकॉर्ड किया।

उसने पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 4 में अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर बनाया। अगर कौर फाइनल में भी ऐसा ही संयम बनाए रखती है और एक समान अंक दर्ज करती है, तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह ओलंपिक में फील्ड स्पर्धाओं में भारत को अपना पहला पदक दिला सकती है।

भारतीय प्रशंसकों के लिए भी बहुत खुशी की बात थी। घटना की अधिक आश्चर्यजनक खबर स्वचालित योग्यता चिह्न के माध्यम से फाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाला दूसरा एथलीट था। यह भारतीय डिस्कस थ्रोअर कमलप्रीत कौर थीं।

Tokyo Olympics: पीवी सिंधु और पूजा रानी क्या दिला पाएंगी भारत को गोल्ड मैडल, कुछ ही देर में शुरू होगा महामुकाबला

भारत ने टोक्यो में अब तक दो मेडल पक्के किए हैं. महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीता है जबकि महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल पक्का कर लिया है.

वंदना कटारिया ने तीन गोल किए। शनिवार को ही महिला हॉकी में ग्रेट ब्रिटेन और आयरलैंड का मुकाबला होगा। यदि आयरलैंड हार जाती है तो भारत क्वार्टर फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत ने अब तक एक पदक जीता है, लेकिन बैटमिंटन, बॉक्सिंग, हॉकी में पदक की उम्मीद बनी हुई है।

 भारत के अतनु दास हारकर बाहर हो गए हैं। जापान के ताकाहारू फुरुकावा ने अतनु दास को 6-4 से हराया और इसके साथ ही तीरंदाजी में भारत के पदक की उम्मीद यहीं खत्म हो गई।

कुछ देर में महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) और महिला बॉक्सर पूजा रानी (Pooja Rani) उतरने वाली हैं. दोनों खिलाड़ी अगर मुकाबला जीतने में जीतने में सफल रहीं तो दो और मेडल मिल जाएंगे.

इससे पहले 2016 रियो ओलंपिक में भी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था.रियो ओलंपिक की सिल्‍वर मेडलिस्‍ट सिंधु पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. उम्‍मीद की जा रही है कि वो इस बार अपने मेडल का रंग बदलेंगी.

 

टूट गया दीपिका कुमारी का तीरंदाजी में भारत के लिए मेडल जीतने का सपना, क्वार्टर फाइनल में मिली हार

 भारत की महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी का ओलंपिक मेडल जीतने का सपना लगातार तीसरी बार टूट गया, जब वह यहां क्वार्टर फाइनल में कोरिया की शीर्ष वरीयता प्राप्त अन सान से हार गईं.

वह रूसी ओलंपिक समिति ( ROC) की केन्सिया पेरोवा को हराकर क्वार्टर फइनल में पहुंची थीं और हार गईं। कोरियाई अन सान ने पहले दौर में शानदार शुरुआत की और उसने तीन 10s स्कोर किया, जबकि दीपिका ने 7-10-10 का स्कोर किया।

सान ने दूसरे दौर में भी लय बरकरार रखी और 9-10-7 का स्कोर किया। वहीं भारतीय तीरंदाज ने 10-7-7 का स्कोर किया।दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी ने तीसरे सेट में भी दबदबा जारी रखा और 26 स्कोर किया। वहीं दीपिका ने 24 स्कोर किया। मैच छह मिनट से भी कम समय में खत्म हो गया। इसके साथ सान अंतिम चार में अमेरिका के मैकेंजी ब्राउन या मैक्सिको के एलेजांद्रा वालेंसिया से भिड़ेंगी।

दीपिका कुमारी ने चार बार सात का स्कोर किया जबकि रैंकिंग दौर में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ शीर्ष पर रही अन सान ने छह मिनट के भीतर 6-0 से जीत दर्ज कर ली. दीपिका 2016 रियो ओलंपिक में प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी, जबकि लंदन ओलंपिक में भी वह पहले दौर से बाहर हो गईं थी.

Tokyo Olympics: भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन का गोल्ड मैडल जीतना तय, अभी से मिलने लगी बधाइयां

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत का महिला मुक्केबाजी में एक मेडल पक्का हो गया है. शुक्रवार को लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) वेल्टरवेट कैटेगरी (64-69 किग्रा) के सेमीफाइनल में पहुंच गई. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैम्पियन निएन चिन चेन (CHEN Nien-Chin) को 4-1 से हराया.

सेमीफाइनल में पहुंचते ही, लवलीना को बधाई मिलनी शुरू हो गई है, साथ ही लोग उन्हें आगे के मुकाबले जीतने की भी शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच बॉक्सर मनोज कुमार ने वो वीडियो अपने ट्विटर से शेयर किया है, जिसमें उन्हें विजयी घोषित किया गया, साथ ही उन्होंने लवलीना को बधाई शुभकामनाएं भी दी हैं.

आज के मुकाबले से पहले चेन को जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन लवलीना ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया पहले राउंड में 30-27 से विजय पायी दुसरे राउंड को एकमत से जीत लिया.

अंत में भारत की मुक्केबाज को स्प्लिट निर्णय से विजयी घोषित किया गया उन्होंने सेमिफाइनल में अपनी जगह बनायी.अब सेमीफाइनल में उनका मुकाबला तुर्की की 23 साल की बुसानेज सुरमेनेली (SURMENELI Busenaz) से होगा. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की एना लाइसेंको को हराया था.

Tokyo Olympics Live: पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में पहला गेम जीता, भारत को मिल सकता हैं गोल्ड मैडल

भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु यहां जारी ओलंपिक खेलों की बैडमिंटन स्पर्धा के महिला एकल मुकाबलों के क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागूची के खिलाफ खेल रही हैं. मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन अब सिंधु कम से कम कांस्य पदक से महज एक कदम दूर हैं लेकिन उसके लिए उन्हें जापान की अकाने यामागुची को हराना होगा.

धावक अविनाश साबले तीन हजार पुरुषों की स्टीपलचेज स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना पाए, जबकि निशानेबाज मनु भाकर महिलाओं की 25 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं। बॉक्सर सिमरनजीत कौर 60 किग्रा महिला भार वर्ग के अंतिम 16 मुकाबले में हार गईं। उन्हें थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी 5-0 से हराया।

एथलीट एमपी जबीर पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ के पहले राउंड हीट 5 में आखिरी स्थान पर रहे। हॉकी में भारत की महिला टीम ने आयरलैंड को हरा दिया। महिला एथलीट दुती चंद सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूकीं। बैडमिंटन में भारतीय महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु ​का एकल क्वार्टर फाइनल में जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ मुकबाला शुरू हो चुका है।

इसके अलावा बैडमिंटन महिला क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु अपनी चुनौती पेश करेंगी। जबकि पुरुष हॉकी टीम जापान से भिड़ेगी। टोक्यो ओलंपिक में बीता सातवां दिन भारत के लिए शानदार रहा। अगर मैरी कॉम का मुकाबला छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी भारतीय एथलीटों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Tokyo Olympic: शानदार प्रदर्शन के कारण USA खिलाड़ी को मात देकर तीसरे दौर में पहुंची दीपिका कुमारी

भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अपने शानदार प्रदर्शन से टोक्यो ओलंपिक के तीसरे राउंड यानि प्री क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी जेनिफर फर्नांडेज को 6-4 से मात देते पदक जीतने के लिए अपनी जगह बचा ली है।

अतानु और दीपिका दोनों व्यक्तिगत स्पर्धाओं के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना चुके हैं और प्रतियोगिता में भारत की ओर से तीरंदाजी में सिर्फ इन्हीं दोनों की चुनौती बरकरार है. अतानु ने जीत दर्ज करने के बाद ‘मिक्सड जोन’ (जहां खिलाड़ी मीडिया से बात करते हैं) में कहा कि मैं हर समय उनकी बात सुन रहा था.

मेरा हौसला बढ़ा रही थीं, कह रही थी कि अपने ऊपर भरोसा रखो, तुम कर सकते हो, धैर्य रखो और स्थिति का सामना करो. उन्होंने कहा कि वह दुनिया की नंबर एक तीरंदाज है और मेरी खुशकिस्मती है कि इस प्रतियोगिता में मेरी पत्नी मेरे साथ है. यह मेरे लिए बहुत बड़ा समर्थन और प्रेरणा है.

बता दें कि दीपिका पहला सेट हार गई थीं लेकिन लगातार दो सेट से उन्होंने जीत वापसी की। इसके बाद वो चौथा सेट हार गईं लेकिन पांचवें सेट में दीपिका ने जीत हासिल करते हुए मुकाबला अपने नाम किया।

Tokyo Olympics: PV Sindhu भारत को दिला सकती हैं पहला गोल्ड मैडल, क्वार्टर फाइनल में बनाई अपनी जगह

टोक्यो ओलंपिक में 29 जुलाई को स्टार शटलर पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ राउंड ऑफ 16 मुकाबला 21-15, 21-13 से जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है. 12वें नंबर की खिलाड़ी ब्लिचफेल्ट के खिलाफ सिंधु की छह मैचों में यह पांचवीं जीत रही.

अपने नाम करते हुए भारतीय स्टार ने महिला सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर पदक की तरफ एक कदम और बढ़ाया। दमदार खेल दिखाते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाला सिंधु ने आज के मैच में और भी ज्यादा आक्रामक खेल दिखाया। महिला सिंगल्स के अंतिम 8 खिलाड़ियों में जगह बनाने उतरी सिंधु ने डेनमार्क की खिलाड़ी पर शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा।

अपने ताकतवर स्मैश और कंट्रोल के दम पर सिंधु ने 11-6 से बढ़त बनाई। इसके बाद डेनमार्क की मिया ने भी वापसी की कोशिश की और सिंधु के खिलाफ अंक हासिल कर स्कोर 14-12 पहुंचा दिया। यहां से मैच का पूरा कंट्रोल भारतीय खिलाड़ी ने अपने हाथ में लिया और आखिरी में 21-15 से पहला सेट अपने नाम लिया।

भारतीय खिलाड़ी को मिया के खिलाफ एकमात्र हार का सामना इसी साल थाईलैंड ओपन में करना पड़ा था. वहीं भारत की पुरुष हॉकी टीम ने अर्जेंटीना के खिलाफ पूल ए मैच 3-1 से अपने नाम किया. इसी के साथ भारतीय टीम पूल में दूसरे स्थान पर रही. बात अगर तीरंदाजी की करें, तो पुरुष वर्ग (1/16 Eliminations) में अतनु दास ने साउथ कोरिया के दिग्गज खिलाड़ी ओह जिन-हयेक (Oh Jin-Hyek) को शूटऑफ में शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

Tokyo Olympics 2020: आयरलैंड को हराकर क्या क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर पाएगी भारतीय महिला टीम ?

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने अब तक के अपने प्रदर्शन से निराश किया है. लगातार तीन हार के बाद भारतीय टीम पर ओलंपिक से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

भारतीय टीम के लिए अपने से ऊंचे पायदान सातवीं रैंकिंग वाली आयरलैंड की टीम को हराना आसान नहीं होगा.भारत के तीन हार के साथ एक भी अंक नहीं हैं और वो पूल ए में पांचवें स्थान पर है.

आयरलैंड एक जीत और दो हार के बाद चौथे स्थान पर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अभी खाता नहीं खोला है. साथ ही उन्हें दुआ करनी होगी कि शनिवार को ब्रिटेन की टीम आयरलैंड को हरा दे. वैसे ये सब जोड़ घटाव तभी होगा जब भारत कल आयरलैंड को हरा पाता है.

भारतीय टीम के कोच शोर्ड मारिन को इस मैच में अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी. भारतीय टीम रियो ओलंपिक में 12वें स्थान पर रही थी और टोक्यो में भी खराब प्रदर्शन से उसका ग्राफ ऊपर जाता नहीं दिख रहा.

टोक्यो ओलंपिक: हांगकांग की चेउंग गान यी को हराकर नॉकआउट स्टेज में पहुंचीं पीवी सिंधु

भारत की पीवी सिंधु ने यहां चल रहे टोक्यो ओलंपिक में बैडमिंटन महिला एकल इवेंट के ग्रुप जे मुकाबले में हांगकांग की चेउंग गान यी को एकतरफा अंदाज में 2-0 से हरा दिया है. इसी के साथ सिंधु ने नॉकआउट चरण में जगह बना ली है.

दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में ग्रुप आई में शीर्ष पर रहने वाली डेनमार्क की दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ेंगी. सिंधु का ब्लिचफेल्ट के खिलाफ जीत-हार का रिकॉर्ड 4-1 है. डेनमार्क की खिलाड़ी ने सिंधु के खिलाफ एकमात्र जीत इस साल थाईलैंड ओपन में दर्ज की थी.

हैदराबाद की छठी वरीय खिलाड़ी सिंधु ने अपने पहले मैच में इजराइल की सेनिया पोलिकार्पोवा को हराया था. सिंधु ने अपने विविध शॉट और गति में परिवर्तन करने की काबिलियत से चियुंग को पूरे कोर्ट पर दौड़ाकर परेशान किया. चियुंग ने अपने क्रॉस कोर्ट रिटर्न ने कुछ अंक हासिल किए लेकिन हांगकांग की खिलाड़ी ने काफी सहज गल्तियां की जिससे वह सिंधु पर दबाव बनाने में विफल रही.

सिंधु ने 35 मिनट तक चले इस मुकाबले में विश्व रैंकिंग में 34 वें नंबर पर मौजूद चेउंग को 21-9, 21-16 से हराया. इसके साथ ही सिंधु ने ग्रुप चरण के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए. सिंधु ने इस जीत के बाद नॉकआउट चरण में जगह पक्की कर ली है.