Tuesday , December 3 2024

खेल

घरेलू टी20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने की राष्ट्रीय टीम की घोषणा

 पाकिस्तान ने  न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 अप्रैल से शुरू हो रही पांच मैचों की घरेलू टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम की घोषणा कर दी है।

जिन्हें आखिरी बार नवंबर 2022 में आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था, ने घुटने की चोट से सफलतापूर्वक उबरने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के लिए टी20 और एकदिनी दोनों टीमों में वापसी की है।

अफरीदी ने लाहौर कलंदर्स को पाकिस्तान सुपर लीग पीएसएल में जीत दिलाई। बल्ले और गेंद दोनों से उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने168.35 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए और 19 विकेट लिए।

टी20 टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी , शान मसूद और जमान खान।

मुबंई सिटी एफसी ने जमदेशपुर एफसी को 3-1 के स्कोर से हराया

केरल के मंजेरी के पय्यानाड स्टेडियम में अपने क्लब प्लेआफ संघर्ष में मुबंई सिटी एफसी ने जमदेशपुर एफसी को 3-1 के स्कोर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुबंई एफसी ने एएफसी चैपियंस लीग 2023-24 के ग्रुप चरण के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं।

मुंबई के लिए अहमद जौह (52वें), अल्बर्टो नोगुएरा (70वें) और विक्रम प्रताप सिंह (90+4वें) ने गोल दागे, वहीं जमशेदपुर एफसी के लिए एली साबिया (80वें) ने गोल किया लेकिन उनका गोल कुछ खास काम नहीं आया।

जमशेदपुर के पास भी बढ़त लेने के कुछ मौके थे। लेकिन टीम की किस्मत ने साथ नहीं दिया। मुंबई एफसी की टीम ने अपना पूरा जोर लगाते हुए इस जीत को अपने नाम कर लिया। हालाकि दोनों ही ब्रेक से पहले एक भी गोल करने में विफल रही थी। ब्रेक के बाद मुंबई एफसी ने वापसी की और मैच को रोचक तरीके से जीत लिया।

KKR ने इस धाकड़ इंग्लिश बल्लेबाज को अपनी टीम में किया शामिल

खिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय को टीम में शामिल कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, केकेआर ने जेसन रॉय को उनकी बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये से ज्यादा 2.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है।

बता दें कि, पीठ की चोट के कारण श्रेयस अय्यर आईपीएल से बाहर हो गए थे जिसके बाद केकेआर को बड़ा झटका लगा। फिलहाल अय्यर अब लंदन में अपनी सर्जरी करवाएंगे। उनके अलावा बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब भी आईपीएल 2023 के कई मैच नहीं खेल पाएंगे।

जेसन रॉय, जिन्होंने पहले 2017 और 2018 सीज़न में हिस्सा लिया था, आखिरी बार सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 2021 सीज़न में खेलते नजर आए थे. साल 2021 में उन्होंने पांच मैच खेले.

जिसमें एक अर्धशतक सहित 150 रन बनाए. 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इंग्लैंड के लिए 64 T20I खेले हैं, जिसमें 8 अर्द्धशतक के साथ 137.61 के स्ट्राइक रेट से 1522 रन बनाए हैं.

 

श्रेयस अय्यर ने चोट के कारण कहा केकेआर की टीम को अलविदा अब ये नए खिलाडी लेंगे इनकी जगह

ईपीएल में केकेआर के टीम की परेशानियाँ खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बाद एक उनके प्रमुख प्लेयर्स आईपीएल से बाहर हो रहे है। पहले कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पुरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके है और उनकी जगह नीतीश राणा को कप्तान बनाया गया है।

एक और प्रमुख खिलाड़ी ने इस पुरे आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल के 16वें सीजन में काफी निराशा हाथ लग रही है, सीजन शुरू होने पहले ही टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए, इसके बाद सीजन का पहले मैच में पंजाब किंग्स से हार झेलनी पड़ी।

शाकिब ने केकेआर फ्रेंचाइजी को इस सीजन में अपनी अनुपलब्धता को लेकर जानकारी दे दी है। उनके इस सीजन से बाहर होने का कारण अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता और व्यक्तिगत मुद्दे को माना जा रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई के खिलाफ 12 रनों सेमिली करारी हार, ऐसा रहा मैच

 इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अपने दूसरे मैच में भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन इसके बावजूद टीम के बॉलिंग कोच और पूर्व गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल काइल मायर्स और मार्क वुड के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

 वह दौड़ रहा है, वह 150 गेंदबाजी कर रहा है, इतनी आक्रामक लेंथ। वह हमारे लिए एक स्ट्राइक गेंदबाज है।’ उन्होंने आगे कहा कि – वुडी के बारे में एक बात यह है कि उसने विश्व कप जीता है, उसके पास बहुत अनुभव है, वह इंग्लैंड की टीम में वर्षों से खेला है जो सफलता का नुस्खा जानता है।’

मॉर्कल ने कहा कि ‘उसके लिए मेरी सलाह है कि वह अधिक न सोचें अब यह है कि वह आईपीएल में खेल रहा है। उसे एक कारण के लिए चुना गया है – वह गेंदबाजी की गति है, जितना संभव हो उतना सर्वश्रेष्ठ उपयोग करें।’

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनर काइल मेयर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक जड़ा है। उनके प्रदर्शन से मार्ने मार्कल भी काफी खुख नजर आए।

ऋषभ पंत आज दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने के लिए आएँगे अरुण जेटली स्टेडियम

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का पहला घरेलू मैच देखने के लिए यहां अरुण जेटली स्टेडियम आएंगे।

डीडीसीए के निदेशक ने मंगलवार को कहा, ‘हां, ऋषभ (स्टेडियम में) आएंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर एक गोल्फ कार्ट की जरूरत है, तो हमारे पास है। वह जहां भी जाना चाहता है, हम रास्ता सुगम बना देंगे, ताकि वह बिना किसी कठिनाई के पहुंच सके, क्योंकि श्री (रोहन) जेटली (डीडीसीए अध्यक्ष) खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। मैं उनके लिए सबसे अच्छी सुविधाएं चाहता हूं। लोगों को उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए।’

पिछले साल 30 दिसंबर को नई दिल्ली से उत्तराखंड में अपने गृहनगर रुड़की जाते समय एक भयानक कार दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से जीवित रहने के बाद पंत की क्रिकेट स्टेडियम में यह पहली उपस्थिति होगी। अभी तक पंत चोटों से उबर नहीं पाए हैं।

बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पीवी सिंधु को करना पड़ा हार का सामना, तुनजुंग ने नहीं जीतने दिया

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु को खिताबी मुकाबले में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने रोका.

इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग और भारत की पीवी सिंधु के बीच यह आठवां मुकाबला था. पीवी सिंधु ने पहले सभी 7 मुकाबले जीते थे. लेकिन तुनजुंग ने आठवीं बार सिंधु की एक ना चलने दी.

मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधु को 21-8, 21-8 से हराया. ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को यह मुकाबला जीतने में महज 29 मिनट लगे.

मारिस्का तुनजुंग ने इससे पहले सेमीफाइनल में पूर्व ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन को हराया था. पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में सिंगापुर की येओ जिया मिन को मात दी थी. सिंधु साल में पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं.

चेन्नई सुपर किंग्स की आज लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी भिडंत, देखें मैच से पहले लाइव अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स को आज अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स की मेजबानी करनी है.आईपीएल-2023 के पहले मैच में उसे गुजरात टाइटंस ने हरा दिया था. लखनऊ को अपने घर में मात दे ये टीम इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल भी करना चाहेगी. इस मैच में सभी की नजरें एक बार फिर एमएस धोनी पर रहेंगी

आज के मैच में क्या हो सकती है कि ड्रीम इलेवन बताते हैं आपको. IPL 2023: बस 8 रन और चेपॉक में एमएस धोनी करेंगे खास रिकॉर्ड अपने नाम इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हो सकते हैं.

निकोलस पूरन भी टीम में आ सकते हैं. जहां तक गेंदबाजों की बात है तो दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर और मार्क वुड पर दांव खेला जा सकता है. ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़े लखनऊ ने पिछले सीजन ही आईपीएल डेब्यू किया था.

IPL 2023: फिल्डिंग में सुस्ती की वजह से हार गई दिल्ली कैपिटल्स, कोच रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा

 मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स  फिल्डिंग में सुस्त थी जिसकी वजह से उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स  के खिलाफ शनिवार 1 अप्रैल को हार का सामना करना पड़ा।

पोंटिंग ने यह कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि काइल मेयर को जीवनदान देना महंगा पड़ा।  उससे कहीं ज्यादा रन बनाए। मुझे नहीं लगता कि हमने क्षेत्र में अपनी मदद की। पहले चार ओवरों के बाद हमारा क्षेत्ररक्षण वास्तव में लचर था; कुछ मौके फिसल गए, कुछ मिसफील्ड। एक मौका जो फिसल गया, मेयर्स उसके बाद थोड़ा रन बनाने लगे, जिसने हमें खेल से थोड़ा पीछे कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी गेंदबाजी पारी में 16 छक्के खाए और इससे पता चलता है कि हम अपने प्रदर्शन से चूक गए। जब आप इतने सारे छक्के दे देते हैं, तो अपने आप को खेल में वापस खींचना मुश्किल होता है।  काफी ओस थी, अगर कुछ भी था, विकेट शायद हमारे लिए दूसरी बल्लेबाजी के लिए बेहतर था, इसलिए कुछ कारण हैं कि हम मैच क्यों हारे।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 का आगाज शानदार जीत के साथ किया, प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल देखें

 इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को हो गया है. दो बड़े मुकाबले खेले गए, जहां पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स ने धूल चटाई तो दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया.

इससे पहले ओपनिंग मैच में गुजरात ने चेन्नई को हराया था.  आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में क्या है बाकि टीमों का हाल.लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 का आगाज शानदार जीत के साथ किया.

गेंदबाजी मार्क वुड ने 5 विकेट हासिल करने के साथ दिल्ली की टीम को 143 के स्कोर पर रोकने के साथ लखनऊ को 50 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ लखनऊ टीम 2 अंकों और 2.500 नेट रनरेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है.

पंजाब और कोलकाता के बीच में खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रनों से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर अपना खाता खोला. प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. टीम का नेट रनरेट 0.425 का है.