Friday , September 20 2024

खेल

श्रेयस अय्यर ने चोट के कारण कहा केकेआर की टीम को अलविदा अब ये नए खिलाडी लेंगे इनकी जगह

ईपीएल में केकेआर के टीम की परेशानियाँ खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बाद एक उनके प्रमुख प्लेयर्स आईपीएल से बाहर हो रहे है। पहले कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण पुरे आईपीएल सीजन से बाहर हो चुके है और उनकी जगह नीतीश राणा को कप्तान बनाया गया है।

एक और प्रमुख खिलाड़ी ने इस पुरे आईपीएल सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल के 16वें सीजन में काफी निराशा हाथ लग रही है, सीजन शुरू होने पहले ही टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के कारण बाहर हो गए, इसके बाद सीजन का पहले मैच में पंजाब किंग्स से हार झेलनी पड़ी।

शाकिब ने केकेआर फ्रेंचाइजी को इस सीजन में अपनी अनुपलब्धता को लेकर जानकारी दे दी है। उनके इस सीजन से बाहर होने का कारण अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता और व्यक्तिगत मुद्दे को माना जा रहा है।

लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई के खिलाफ 12 रनों सेमिली करारी हार, ऐसा रहा मैच

 इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के अपने दूसरे मैच में भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स को चेन्नई के खिलाफ 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो। लेकिन इसके बावजूद टीम के बॉलिंग कोच और पूर्व गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल काइल मायर्स और मार्क वुड के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आ रहे हैं।

 वह दौड़ रहा है, वह 150 गेंदबाजी कर रहा है, इतनी आक्रामक लेंथ। वह हमारे लिए एक स्ट्राइक गेंदबाज है।’ उन्होंने आगे कहा कि – वुडी के बारे में एक बात यह है कि उसने विश्व कप जीता है, उसके पास बहुत अनुभव है, वह इंग्लैंड की टीम में वर्षों से खेला है जो सफलता का नुस्खा जानता है।’

मॉर्कल ने कहा कि ‘उसके लिए मेरी सलाह है कि वह अधिक न सोचें अब यह है कि वह आईपीएल में खेल रहा है। उसे एक कारण के लिए चुना गया है – वह गेंदबाजी की गति है, जितना संभव हो उतना सर्वश्रेष्ठ उपयोग करें।’

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ओपनर काइल मेयर्स शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक जड़ा है। उनके प्रदर्शन से मार्ने मार्कल भी काफी खुख नजर आए।

ऋषभ पंत आज दिल्ली कैपिटल्स को सपोर्ट करने के लिए आएँगे अरुण जेटली स्टेडियम

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मंगलवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का पहला घरेलू मैच देखने के लिए यहां अरुण जेटली स्टेडियम आएंगे।

डीडीसीए के निदेशक ने मंगलवार को कहा, ‘हां, ऋषभ (स्टेडियम में) आएंगे। उन्होंने कहा, ‘अगर एक गोल्फ कार्ट की जरूरत है, तो हमारे पास है। वह जहां भी जाना चाहता है, हम रास्ता सुगम बना देंगे, ताकि वह बिना किसी कठिनाई के पहुंच सके, क्योंकि श्री (रोहन) जेटली (डीडीसीए अध्यक्ष) खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं। मैं उनके लिए सबसे अच्छी सुविधाएं चाहता हूं। लोगों को उन्हें परेशान नहीं करना चाहिए।’

पिछले साल 30 दिसंबर को नई दिल्ली से उत्तराखंड में अपने गृहनगर रुड़की जाते समय एक भयानक कार दुर्घटना में चमत्कारिक रूप से जीवित रहने के बाद पंत की क्रिकेट स्टेडियम में यह पहली उपस्थिति होगी। अभी तक पंत चोटों से उबर नहीं पाए हैं।

बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में पीवी सिंधु को करना पड़ा हार का सामना, तुनजुंग ने नहीं जीतने दिया

भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु को खिताबी मुकाबले में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने रोका.

इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग और भारत की पीवी सिंधु के बीच यह आठवां मुकाबला था. पीवी सिंधु ने पहले सभी 7 मुकाबले जीते थे. लेकिन तुनजुंग ने आठवीं बार सिंधु की एक ना चलने दी.

मैड्रिड स्पेन मास्टर्स सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में सिंधु को 21-8, 21-8 से हराया. ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को यह मुकाबला जीतने में महज 29 मिनट लगे.

मारिस्का तुनजुंग ने इससे पहले सेमीफाइनल में पूर्व ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन को हराया था. पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में सिंगापुर की येओ जिया मिन को मात दी थी. सिंधु साल में पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं.

चेन्नई सुपर किंग्स की आज लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी भिडंत, देखें मैच से पहले लाइव अपडेट

चेन्नई सुपर किंग्स को आज अपने घर में लखनऊ सुपर जायंट्स की मेजबानी करनी है.आईपीएल-2023 के पहले मैच में उसे गुजरात टाइटंस ने हरा दिया था. लखनऊ को अपने घर में मात दे ये टीम इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल भी करना चाहेगी. इस मैच में सभी की नजरें एक बार फिर एमएस धोनी पर रहेंगी

आज के मैच में क्या हो सकती है कि ड्रीम इलेवन बताते हैं आपको. IPL 2023: बस 8 रन और चेपॉक में एमएस धोनी करेंगे खास रिकॉर्ड अपने नाम इन खिलाड़ियों पर लगा सकते हैं दांव इस टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हो सकते हैं.

निकोलस पूरन भी टीम में आ सकते हैं. जहां तक गेंदबाजों की बात है तो दीपक चाहर, राजवर्धन हंगरगेकर और मार्क वुड पर दांव खेला जा सकता है. ऐसे हैं हेड टू हेड आंकड़े लखनऊ ने पिछले सीजन ही आईपीएल डेब्यू किया था.

IPL 2023: फिल्डिंग में सुस्ती की वजह से हार गई दिल्ली कैपिटल्स, कोच रिकी पोंटिंग ने किया खुलासा

 मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि दिल्ली कैपिटल्स  फिल्डिंग में सुस्त थी जिसकी वजह से उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के अपने पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स  के खिलाफ शनिवार 1 अप्रैल को हार का सामना करना पड़ा।

पोंटिंग ने यह कहने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि काइल मेयर को जीवनदान देना महंगा पड़ा।  उससे कहीं ज्यादा रन बनाए। मुझे नहीं लगता कि हमने क्षेत्र में अपनी मदद की। पहले चार ओवरों के बाद हमारा क्षेत्ररक्षण वास्तव में लचर था; कुछ मौके फिसल गए, कुछ मिसफील्ड। एक मौका जो फिसल गया, मेयर्स उसके बाद थोड़ा रन बनाने लगे, जिसने हमें खेल से थोड़ा पीछे कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘हमने अपनी गेंदबाजी पारी में 16 छक्के खाए और इससे पता चलता है कि हम अपने प्रदर्शन से चूक गए। जब आप इतने सारे छक्के दे देते हैं, तो अपने आप को खेल में वापस खींचना मुश्किल होता है।  काफी ओस थी, अगर कुछ भी था, विकेट शायद हमारे लिए दूसरी बल्लेबाजी के लिए बेहतर था, इसलिए कुछ कारण हैं कि हम मैच क्यों हारे।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 का आगाज शानदार जीत के साथ किया, प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल देखें

 इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च को हो गया है. दो बड़े मुकाबले खेले गए, जहां पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स ने धूल चटाई तो दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 50 रनों से हराया.

इससे पहले ओपनिंग मैच में गुजरात ने चेन्नई को हराया था.  आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल में क्या है बाकि टीमों का हाल.लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2023 का आगाज शानदार जीत के साथ किया.

गेंदबाजी मार्क वुड ने 5 विकेट हासिल करने के साथ दिल्ली की टीम को 143 के स्कोर पर रोकने के साथ लखनऊ को 50 रनों से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. इस जीत के साथ लखनऊ टीम 2 अंकों और 2.500 नेट रनरेट के साथ टॉप पर पहुंच गई है.

पंजाब और कोलकाता के बीच में खेले गए मुकाबले में पंजाब की टीम ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रनों से जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल पर अपना खाता खोला. प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. टीम का नेट रनरेट 0.425 का है.

आईपीएल 2023: CSK के ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रन की ताबड़तोड़ पारी से किया सबको हैरान

गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़  ने 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.  सीएसके को इस मैच में हार मिली, लेकिन गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या ने उनकी जबर्दस्त तारीफ करते हुए कहा कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए आने वाले समय में कमाल करेगा.

गायकवाड़ ने 50 गेंद की पारी में 4 चौके और 9 छक्के लगाए. यानी 70 रन तो उन्होंने सिर्फ बाउंड्री से बनाए. मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 178 रन तक बनाए. जवाब में टाइटंस ने 4 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया.

अगर ऐसे ही खेलता रहा, तो भारतीय क्रिकेट के लिए कमाल करेगा. समय आने पर भारतीय क्रिकेट टीम उसके साथ होगी.’ जुलाई 2021 में डेब्यू के बाद से गायकवाड़ ने 9 टी20 इंटरनेशनल मैच में 135 रन बनाए हैं. हालांकि यह प्रदर्शन औसत ही रहा है. पंड्या का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि इस साल घर में ही अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जाने हैं.

हमें उसे गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी. मुझे तो लग रहा था कि हम उसे आउट ही नहीं कर सकेंगे. टीम के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे और शुभमन गिल के विकेट गिरने के बाद हम परेशानी में आ गए थे, राशिद गेंद और बल्ले दोनों से टीम की ओर से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

आईपीएल 2023: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महामुकाबला, केकेआर के जीता टॉस

आईपीएल 2023 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें आमने-सामने हैं। दोनों ही टीमों के कप्तान नए हैं। पंजाब की बागडोर शिखर धवन के हाथों में है तो केकेआर की कप्तानी नितीश राणा को सौंपी गई है।

 शिखर धवन (कप्तान),शाहरुख खान,प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राजअंगद बावा,ऋषि धवन, लायम लिविंग्स्टन,अथर्व तायडे,अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा,हरप्रीत बरा़ड़,राहुल चाहर,सैम करन,सिकंदर रजा,हरप्रीत भाटिया,विद्वत कविराप्पा, शिवम सिंह,मोहित राठे और मैक्यू शार्ट ।

कोलकाता नाइटराइडर्स टीम– नीतीश राणा (कप्तान),वैभव अरोड़ा, वेंकटेश अय्यर, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुयश शर्मा, आंद्रे रसेल, डेविड विसे, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लाकी फर्ग्यूसन,टिम साउदी,हर्षित राणा,वरुण चक्रवर्ती,अनुकुल राय,रिंकू सिंह,कुलवंत खेज्रोलिया,शाकिब अल हसन,मनदीप सिंह और लिट्टन दास।

कब है आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी और कौन कौन से बॉलीवुड स्टार्स इवेंट में आएँगे नजर ?

 आईपीएल 2023 का आगाज यानि 31 मार्च शुक्रवार से होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहले मुकाबले में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी।

यह मैच भारतीय समयानुसार 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं टॉस 7 बजे होगा। मगर इस रोमांचक मैच से पहले फिल्मी सितारे क्रिकेट के मैदान पर तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।

2018 में फैंस ने टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह का लुत्फ उठाया था। 2019 में पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद करने के लिए बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं किया था और इसके बाद कोरोना रोड़ा बना था।

आईपीएल उद्घाटन समारोह 31 मार्च, 2023 को आयोजित किया जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी भारतीय समयानुसार शाम 6:00 बजे शुरू होगी।आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।

बॉलिवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह के साथ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना भी आईपीएल 2023 के उद्घाटन समारोह फैंस का मनोरंजन करती हुईं नजर आएंगी।