Thursday , November 21 2024

खेल

आईसीसी यू-टयूब पेज पर रोहित शर्मा का ये धाकड़ विडियो खूब देखा गया, जानिए वजह

भारतीय टीम के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा का बल्ला विरोधी टीमों के खिलाफ अक्सर हल्ला बोलता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी रोहित शर्मा टीम को तेज शुरुआत दिलाने में सफल रहे थे।

वर्ल्ड कप मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार टीम को साल 2021 के दौरान दुबई के मैदान पर हार का सामना करना पड़ा। 2019 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने 140 रन की यादगार पारी खेली थी।

इतिहास में पहली बार आईसीसी यू-ट्यूब पर अपलोड किसी वीडियो को 100 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। आईसीसी ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के 140 रनों की पारी को फैंस ने सबसे अधिक बार देखा है।

इस मैच में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ने 77 रन और केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन बनाए थे। इसके बाद 337 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 212 रन ही बना सकी और डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक 89 रन से मैच हार गई थी।

शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान को पहली बार टी20 सीरीज में पाक को हारने पर दी बधाई

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अफगानिस्तान को पहली बार टी20 सीरीज में पाकिस्तान को हराने पर बधाई दी है। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि पठानों और बंगालियों में अतिवाद है।अख्तर ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। अगर पठान और बंगाली अपनी ऊर्जा को सही दिशा दें तो वे दुनिया के अग्रणी टीम बन सकते हैं।  अगर परिपक्वता के साथ सकारात्मक रूप से दिशा दी जा सके तो वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बन सकते हैं। मैं बहुत खुश हूं कि हमारे पठान भाई जीत गए।’

अफगानिस्तान की सराहना करते हुए कहा कि वे एक मजबूत टीम हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस साल के अंत में भारत में होने वाले आगामी एकदिवसीय विश्व कप में अफगानिस्तान चमकेगा। उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान एक दुर्जेय पक्ष है। उनके स्पिनर शानदार हैं। मोहम्मद नबी ने अच्छी गेंदबाजी की।इन मिस्ट्री स्पिनरों के साथ, अफगानिस्तान भारत में होने वाले विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक होने वाली है।’

शोएब अख्तर के पास पाकिस्तान के स्टैंड-इन कप्तान शादाब खान के लिए भी सलाह थी। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘एक मजबूत वापसी करें। सुनिश्चित करें कि आप अफगानिस्तान को कड़ी टक्कर देते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस कैंप से जुड़े विराट कोहली, जानिए क्रिकेटर के शरीर पर बने 11 टैटूज का राज

 आईपीएल 2023 की शुरूआत सप्ताह भर में होने वाली है और टीमों के खिलाड़ी अपने-अपने फ्रेंचाइजी कैंप से जुड़ने लगे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कैंप से विराट कोहली भी जुड़ चुके हैं।

इस बार आरसीबी अपना पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगा और इसमें विराट कोहली की भूमिका महत्वपूर्ण होने वाली है। आरसीबी कैंप से जुड़ने के बाद विराट कोहली ने अपना नया टैटू भी दिखाया क्योंकि सोशल मीडिया पर विराट के टैटू को लेकर फैंस की बेसब्री बढ़ती जा रही थी।

1 अप्रैल 2023 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का पहला मुकाबला है और इससे पहले विराट कोहली कैंप से जुड़ गए हैं। विराट कोहली अपनी टीम के साथ थोड़ा लेट जुड़े हैं । इसके बाद विराट कोहली ने इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर्स कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उनके साथ वाइफ अनुष्का शर्मा भी थीं। विराट कोहली इस बार बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं और आरसीबी के फैंस को उम्मीद है कि वे टाइटल जीत सकते हैं। आरसीबी की कप्तानी फॉफ डू प्लेसिस कर रहे हैं।

 

 

हरमनप्रीत कौर ने की दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा की तारीफ

 मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दिल्ली कैपिटल्स की सलामी बल्लेबाज मेग लैनिंग और शैफाली वर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके पास महिला प्रीमियर लीग में सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग संयोजन है।

लैनिंग वर्तमान में आठ मैचों में 310 रन के साथ टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर हैं जबकि शैफाली ने 182.57 की अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए हैं।  हरमनप्रीत ने कहा, ‘उनका संयोजन पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ है और उन्होंने हमारे खिलाफ पिछले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। हम जानते हैं कि वे क्या कर सकते हैं और वे कितने खतरनाक हो सकते हैं। हमारे पास अपनी योजनाएं हैं और उम्मीद है कि हम उन्हें क्रियान्वित करने में सक्षम हैं।’

हरमनप्रीत ने कहा कि उनकी टीम में राष्ट्रीय कप्तान और उप-कप्तान हैं जो एक महान टीम वातावरण बनाता है। उन्होंने कहा, ‘हमारे शिविर में कई नेता हैं जिन्होंने अपनी टीम की कप्तानी की है और उप-कप्तान भी रहे हैं। अमनजोत (कौर) जैसी कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन किया। यह एक महान टीम वातावरण बनाता है।’

न्यूजीलैंड ने पहले ही मैच में 198 रन से जीत हासिल कर सीरीज में ली 1-0 की बढ़त, श्रीलंका रही फ्लॉप

टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद श्रीलंका वनडे में फ्लॉप नजर आ रही हैं।  न्यूजीलैंड पहुंची श्रीलंका को अब तक एक भी मुकाबले में जीत नहीं मिल पाई हैं। कल श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को करारी शिकस्त दी।

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसमें न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 274 रन बनाई। इसमें ओपनर बल्लेबाज फिन एलन ने 49 गेंदों पर 51 रन, डेरेल मिशेल 58 गेंदों पर 47 रन, ग्लेन फिलिप्स 42 गेंदों पर 39 रन, रचिन रविंद्र ने 49 रन की अहम पारी खेली।

275 रन के आसान लक्ष्य के सामने श्रीलंका पहली गेंद से बेबस नजर आई। इस टीम ने 100 का आंकड़ा भी नहीं पार कर पाई और मात्र 76 रन पर अपना सारा विकेट गवांकर 198 रन से मुकाबला हार गई। कोई भी बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना सके। वहीं मेजबान टीम न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी शिप्ले ने अपने 7 ओवर में 31 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा डेरेल मिशेल और टिकनर को 2-2 विकेट हाथ लगे।

रवि शास्त्री ने किया आलोचकों का मुंह बंद, बताया टीम इंडिया का ये खास प्लान

भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि अगर भारत इस साल विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और विश्व कप जीतने में सफल रहा तो आलोचकों का मुंह बंद हो जाएगा। शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में वनडे सीरीज हारने के बाद रोहित शर्मा और भारतीय टीम को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
भारत ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई बड़ी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। 2014 में टीम इंडिया टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन श्रीलंका ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।  2019 में वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी।

रवि शास्त्री ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा “यह टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप दोनों जीत सकती है। और अगर ऐसा हुआ तो फिर बोलती बंद।” तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हैं, जबकि श्रेयस अय्यर भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं। ऋषभ पंत भी सड़क हादसे का शिकार होने के बाद लंब समय के लिए मैदान से दूर हो गए हैं। शक्तिराज सिंह

बीटीआर में हुए 4वें एशियाई खो-खो चैंपियनशिप का खिताब भारतीय टीम ने जीता

भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने हाल ही में तमुलपुर के बक्सा जिले के बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) में हुए 4वें एशियाई खो-खो चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है।

फाइनल में, भारतीय पुरुष टीम नेपाल को 6 अंकों और एक पारी से हराया जबकि भारतीय महिला टीम ने भी नेपाल को ही 33 अंकों और एक पारी से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पहले सेमीफाइनल में, भारतीय पुरुष टीम ने श्रीलंकाई टीम को 45 अंकों से हराया था, जबकि नेपाल ने बांग्लादेश को 12 अंकों से हराया।

दूसरे सेमीफाइनल में, नेपाल ने श्रीलंका को 59 अंकों और एक पारी से हराकर आसान जीत दर्ज की। पुरुषों और महिलाओं के श्रेणियों में, श्रीलंका और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान साझा किया।

खिताबी जीत पर भारतीय पुरुष टीम के कप्तान अक्षय भांगरे ने कहा है कि वे इस चैंपियनशिप को जीतकर बहुत उत्साहित और खुश हैं, जो इस खेल के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रतिफल है।

लियोनेल मेसी ने अपने करियर का 800वां गोल दागा, बने ऐसा करने वाले सबसे तेज फुटबॉलर

 अर्जेंटीना और पनामा के बीच खेले गए मुकाबले में लियोनेल मेसी ने एक गोल कर इतिहास रच दिया। मेसी के करियर का यह 800वां गोल था और वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज फुटबॉलर बन गए हैं।

मेसी से पहले यह कारनामा सिर्फ पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किया था, मगर यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने मेसी से ज्यादा मैच लिए। रोनाल्डो ने 1095वें मैच में 800वां गोल दागा था.

मेसी ने उनसे 77 मैच कम में यह कारनामा किया। पनामा के खिलाफ मेसी ने अपने करियर का 1018वां मैच खेला। इसके अलावा उन्होंने अपने पूर्व क्लब बार्सिलोना के लिए सर्वाधिक 672 गोल दागे थे, वहीं पीएसजी के लिए वह अभी तक 29 गोल कर चुके हैं।

पनामा के खिलाफ मेसी के गोल की बात करें तो, 89वें मिनट में फ्री किक की मदद से उन्होंने यह गोल किया। उनके इस गोल के बाद पूरा स्टेडियम मेसी-मेसी की आवाज से गूंज उठा। इस मैच को अर्जेंटीना ने 2-0 से अंतर से जीता ब्यूनोस आयर्स के ‘दी मॉन्यूमेंटल स्टेडियम’ में दर्शक खचा-खच भरे हुए थे। बताया जा रहा है कि 84000 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम फुल था।

महिला प्रीमियर लीग: मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच धमाकेदार मुकाबला, देखें लाइव मैच

हिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का पड़ाव प्लेऑफ तक पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मैच शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच है। दोनों टीमें यह मैच जीतकर फाइनल में दिल्ली से भिड़ना चाहेंगी।
मुंबई ने इस लीग के शुरुआती पांच मुकाबले जीते थे, लेकिन आखिरी तीन में से दो मैच हारकर यह टीम सीधे फाइनल में जगह बनाने से चूक गई। यूपी ने खराब प्रदर्शन से उबरते हुए तीसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जगह बनाई।

दिल्ली ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया और अंकतालिका में रहकर सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। पिछले कुछ मैचों में मुंबई का शीर्षक्रम फॉर्म में नहीं है, लेकिन कप्तान हरमनप्रीत और मुंबई के गेंदबाज कमाल कर रहे हैं।मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच 24 मार्च यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।

मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स के बीच मैच मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।मुंबई इंडियंस विमेन और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम सात बजे होगा।

आईएसएसएफ पिस्टल: भारत ने राइफल विश्व कप में रजत और एक कांस्य पदक जीता

भारत ने गुरूवार को यहां आईएसएसएफ पिस्टल/राइफल विश्व कप में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता। इससे भारत के टूर्नामेंट में पदकों की संख्या चार हो गयी है जिसमें एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक हैं।

भारत के लिए वरूण तोमर और रिदम सांगवान की एयर पिस्टल मिश्रित टीम जोड़ी ने दूसरा स्थान जबकि रूद्रांक्ष पाटिल और आर नर्मदा नितिन ने एयर राइफल स्पर्धा में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

चीन ने टूर्नामेंट में दिन के दोनों स्वर्ण पदक जीते।  चीन की कियान वेई और लियू जिनयाओ की जोड़ी को कड़ी टक्कर दी लेकिन एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्वर्ण पदक दौर में 11-17 से हार गयी।  दिव्या टीएस और सरबजोत सिंह की दूसरी भारतीय टीम एक अंक से कांस्य पदक से चूक गई और 574 के स्कोर से पांचवें स्थान पर रही।

पिछले महीने काहिरा में आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली रूद्रांक्ष और आर नर्मदा की जोड़ी घरेलू सरजमीं पर वही जादू नहीं दिखा सकी और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस स्पर्धा में हृदय हजारिका और तिलोत्मा सेन की दूसरी भारतीय जोड़ी नौंवे स्थान पर रही।